पुलिस आयुक्त ने सुनीं जन समास्याएं, दिए निर्देश

संजय द्विवेदी

प्रयागराज। आज बुधवार को पुलिस आयुक्त प्रयागराज जोगेन्द्र कुमार ने पुलिस कार्यालय में जनसुनवाई कर आए हुए फरियादियो की समस्याओ को सुनकर सम्बंधित को आवश्यक कार्रवाई हेतु दिशा निर्देश। इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त मुख्यालय पंकज कुमार एवं पुलिस आयुक्त पी०आर०ओ० सुशील कुमार द्विवेदी उपस्थित रहे।

*महिला सशक्तिकरण गोष्ठी में सम्मानित हुईं ग्राम पंचायत अधिकारी और सहायिकाएं*

संजय द्विवेदी

प्रयागराज। पंचायती राज विभाग प्रयागराज द्वारा मिशन शक्ति फेज-5 के अन्तर्गत विकास भवन सरस केंद्र में विशेष महिला सशक्तिकरण गोष्ठी आयोजित की गई। इसमें जनपद से लेकर ग्राम पंचायत स्तर तक कार्यरत महिला ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायिकाओं ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

मुख्य विकास अधिकारी हार्षिका सिंह ने कहा कि महिलाओं की सक्रिय भागीदारी ही सशक्त समाज की नींव है। उन्होंने ग्रामीण महिलाओं को अन्य महिलाओं और बच्चियों के लिए रोल मॉडल बताते हुए समाज में जागरूकता फैलाने की अपील की। किसी भी असुरक्षा की स्थिति में महिला हेल्पलाइन नंबर 1090 पर तुरंत संपर्क करने की जानकारी दी।

कार्यक्रम में उपस्थित महिला ग्राम पंचायत अधिकारी ग्राम विकास अधिकारी और पंचायत सहायिकाओं के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने महिलाओं के योगदान की प्रशंसा की। पुलिस विभाग की महिला अधिकारियों ने महिला सुरक्षा आत्मनिर्भरता और अधिकारों के विषय में जागरूक किया और हेल्पलाइन नंबर 1090, 181, 112 तथा मुख्यमंत्री हेल्पलाइन की जानकारी साझा की।

जिला पंचायत राज अधिकारी रवि शंकर द्विवेदी ने कहा कि मिशन शक्ति महिलाओं की क्षमता आत्मविश्वास और नेतृत्व को सम्मान देने का सशक्त माध्यम है। कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओ के बहुआयामी योगदान को मान्यता देना और उन्हें शासन के हर स्तर पर आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करना था।

*कीचड़ युक्त रास्ते पर चलने को लोग मजबूर, राहगीरों में भारी आक्रोश*

संजय द्विवेदी

प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत तहसील मेजा के पटेल चौराहे से लेकर मेजा रोड फाटक तक सिरसा मार्ग पर लगभग 500 मीटर लम्बी सड़क जो मात्र छह महीने पहले ही बनाई गई थी। अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं डामर की परत उखड़ चुकी है और यातायात के दौरान धूल व कीचड़ की समस्या से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।

स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह सड़क कुछ ही महीनों में खराब हो गई। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो गई है। हल्की बारिश में ही पूरी सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग अब खतरे से खाली नही है। सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि यह मार्ग सिरसा और मेजा के बीच संपर्क का प्रमुख रास्ता है। इसी मार्ग से रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारी व्यापारी और ग्रामीण गुजरते हैं। सड़क की दुर्दशा के कारण न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके है।

ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क निर्माण हुआ था तब क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने कहा था कि यह सड़क वर्षों तक टिकेगी, लेकिन छह महीने के भीतर ही पूरी सड़क टूटकर अपनी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है।

प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र से रेलवे स्टेशनो पर यात्रियो को सस्ती दवाओ की सुविधा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक महत्वपूर्ण पहल के तहत देशभर के प्रमुख रेलवे स्टेशनो पर प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र (PMBJK) स्थापित किए जा रहे है।इस पहल का उद्देश्य है यात्रियों और आम नागरिकों को सस्ती गुणवत्तापूर्ण और विश्वसनीय जेनेरिक दवाओ की सुविधा उपलब्ध कराना है।प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना भारत सरकार की राष्ट्रव्यापी परियोजना है जो रेलवे के साथ मिलकर स्वास्थ्य सेवाओं को यात्रियो के और करीब ला रही है।प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि योजना का उद्देश्य है“सस्ती दवा-सबके लिए सुविधा”और रेलवे इस जनकल्याणकारी मिशन में सहभागी बनकर एक बार फिर यह साबित कर रहा है कि वह केवल यात्रा नही बल्कि सेवा सुरक्षा और संवेदना का प्रतीक है।वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबन्धक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में प्रयागराज मंडल में प्रयागराज जंक्शन एवं अलीगढ़ जंक्शन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र यात्रियों एवं जनता को सेवाएँ प्रदान कर रहे हैं एवं मिर्ज़ापुर स्टेशन पर प्रधानमंत्री जन औषधि केन्द्र शुरू करने की करी योजना प्रगति पर है।रेलवे प्रशासन द्वारा तेजी से बिकने वाले जन औषधि उत्पादों की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए उनकी नियमित निगरानी की जाती है। यह केंद्र न केवल रोजगार का अवसर है बल्कि समाज की सेवा करने का एक सशक्त माध्यम भी है।हम यात्रियों और स्थानीय समुदाय को सर्वोत्तम संभव सेवा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।यह केंद्र आम जनता को सस्ती और बेहतर दवाएं प्रदान करने में महत्वपूर्ण योगदान देगा और क्षेत्र के स्वास्थ्य सेवा में सुधार लाएगा।

प्रयागराज जंक्शन पर चेकिंग अभियान में 150 किलोग्राम एवं मिर्ज़ापुर में 500 किलोग्राम अनबुक्ड माल पकड़ा गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अपने सभी यात्रियों को उत्कृष्ट सुविधाएं प्रदान करने के लिए वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक/कोचिंग हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में विविध चेकिंग अभियान चलाये जाते है। प्रयागराज मण्डल सभी यात्रियों को उत्तम भोजन शुद्ध पेय जल स्वच्छ शौचालयों की सुविधा उपलब्ध कराने के साथ टिकट रहित और अनियमित यात्रा एवं अनबुक्ड लगेज पर अंकुश लगाने के लिए स्टेशनों एवं गाड़िंयों में चेकिंग अभियान चलाये जाते है।दिनांक 07.10.2025 को मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रियरंजन कुमार के नेतृत्व में मुख्य वाणिज्य निरीक्षक विवेक सिंह;मुख्य टिकट निरीक्षक शशांक कुमार एवं उप मुख्य टिकट निरीक्षक अशोक कुशवाहा के द्वारा स्पेशल चेकिंग अभियान चलाया गया।इस अभियान में प्रयागराज जंक्शन पर गाड़ी संख्या 12418 प्रयागराज एक्सप्रेस 22582 नई दिल्ली-बलिया सुपरफास्ट एक्सप्रेस 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस एवं 12428 रीवा एक्सप्रेस में औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त गाड़ियों में 160 किलोग्राम बिना बुक किया हुआ माल पकड़ा गया। इस बिना बुक किए माल पर 2,860/-रुपए जुर्माना वसूल किया गया।प्रयागराज जंक्शन पर बिना बुक किए सामान की जाँच के दौरान गाड़ी संख्या 20802 नई दिल्ली-इस्लामपुर, मगध एक्सप्रेस के एस-4 कोच में बिना बुक किया हुआ 15 बोरी लहसुन पाया गया जिसका अनुमानित वजन 500 किलोग्राम था।गाड़ी प्रयागराज जंक्शन से चल चुकी थी अतः समान उतारा नहीं जा सका। इस संबंध में उचित कार्यवाई के लिए मुख्य वाणिज्य निरीक्षक प्रियरंजन कुमार के द्वारा मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/मिर्ज़ापुर एस के अकेला को सूचित किया गया।मुख्य वाणिज्य निरीक्षक/मिर्ज़ापुर द्वारा त्वरित कार्यवाई करते हुये उक्त समान को चेक करने पर सामान का मालिक नही मिला।अतः15 बोरी लहसुन मिर्ज़ापुर स्टेशन पर उतारकर दिए गए और एलपीओ को सौप दिया गया।रेल प्रशासन अपने सभी यात्रियों से अनुरोध करता है कि रेलगाड़ी तथा रेल परिसर में गन्दगी न फैलाएं कूड़ा कूड़ेदांन में ही डाले तथा वैध टिकट के साथ यात्रा करे।रेलवे अपने सभी यात्रियों का सम्मान करती है और उनकी सुखद यात्रा की कामना करती है।

स्नातक चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की बैठक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत के नगर पंचायत कोराव मे समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता जिला उपाध्यक्ष ललन सिंह पटेल के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी के वरिष्ट पदाधिकारियो के साथ की बैठक।जिसमे आगामी स्नातक एमएलसी चूनाव को लेकर चर्चा हुई जिसमें पीडीए एक जूट कर एमएलसी मान सिंह को जिताने के लिए जोर दिया गया तथा अधिक से अधिक लोगों को मतदाता सूची में नाम जोडवाने के लिए कार्यकर्ताओं को कहा गया।पटेल ने कहा कि हम सब एक जुट होकर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को जिताने का काम करे।सपा नेता मजदूर सभा के प्रदेश सचिव राधे श्याम यादव ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश अखिलेश यादव ने हम सब और हर वर्ग के नेता है।इस लिए हम सब कि जिम्मेदारी है कि उनके विचारो को गांव और गली तक पहुंचाया जाए पड़ा।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजेश पाण्डेय ने नौजवानों से आह्वान करते हुए कहा कि आज नौजवान बेरोजगार होता चला जा रहा है लेकिन मान सिंह यादव लगातार नौजवानो के सम्मान के लिए सदन मे आवाज उठा रहे है इस लिए हम सब कि जिम्मेदारी है कि मतदाता सूची में नाम जोडकर भारी मतो से जिताने का काम करे।वही विनय सोनकर ने कहा कि आज हम सब को मतदाता सूची में जुडकर अखिलेश यादव के हाथो को मजबूत करना है इस अवसर पर मजदूर सभा के राष्ट्रीय सचिव शफात अली ने कहा कि अखिलेश यादव व मान सिंह यादव ने सदैव शिक्षा विभाग को सूधार के लिए सदन में आवाज उठाया है जबकि मौजूदा सरकार शिक्षा विभाग को उद्योग पतियों के हवाले करने की तैयारी कर लिया था यहां तक कि कुछ प्राथमिक विद्यालय बंद भी कर दिया गया है।

इस मौके पर शिवदानी पाल पूर्व प्रधान संत पाल ने भी मतदाता सूची में नाम जोडवाने के लिए बल दिया चन्द्र बलि पाल नरेन्द्र देव मिश्रा मंगला कोल राजू शूक्ला के साथ अन्य नेता मौजूद रहे।

जीएसटी ने देश के 130 करोड़ लोगों को एक समान कर प्रणाली का उपहार दिया-नीरज त्रिपाठी।

जीएसटी सम्मेलन में मोदी सरकार की सराहना गरीबों के हित में ऐतिहासिक निर्णय।

कोरांव में भाजपा का नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी सम्मेलन सम्पन्न कार्यकर्ताओं व्यापारियों में दिखा उत्साह।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।भारतीय जनता पार्टी प्रयागराज यमुनापार की ओर से कोरांव विधान सभा में आयोजित।नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी विधान सभा सम्मेलन में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व अपर महाधिवक्ता एवं लोकसभा प्रत्याशी रहे नीरज त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लालकिले से जो बदलाव की घोषणा की थी वह आज धरातल पर साकार दिखाई दे रही है।उन्होंने कहा कि जीएसटी ने देश के 130 करोड़ लोगों को एक समान कर प्रणाली का उपहार दिया है। खाद्य शिक्षा और स्वास्थ्य पर टैक्स शून्य कर गरीबो और मध्यम वर्गीय परिवारो को बड़ी राहत दी गई है।यह सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास की नीति का सशक्त उदाहरण है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार ने कर व्यवस्था को सरल और पारदर्शी बनाकर आम नागरिक को राहत दी है।जीएसटी से व्यापारियो का जीवन आसान हुआ है और देश की अर्थ व्यवस्था मजबूत हुई है।विशिष्ट अतिथि विधायक राजमणि कोल ने कहा कि मोदी सरकार ने गरीबों के जीवन में खुशहाली लाने के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं लागू की है।

जीएसटी सुधार उसी दिशा में एक मील का पत्थर साबित हुआ है।भाजपा जिला मीडिया प्रभारी दिलीप कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि सम्मेलन में ब्लॉक प्रमुख मुकेश कोल चेयरमैन कोरांव ओमप्रकाश केशरी महामंत्री पुष्पराज सिंह पटेल अजीत प्रताप सिंह कमलेश त्रिपाठी आनंद तिवारी हरिकृष्ण द्विवेदी समेत बड़ी संख्या में पदाधिकारी कार्यकर्ता और व्यापारीगण उपस्थित रहे।

गुरु तेग बहादुर साहिब की 350 वर्षीय शहीदी दिवस को समर्पित यात्रा का भव्य स्वागत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जागृति यात्रा गुरु तेग बहादुर की 350वीं शहादत की स्मृति में यात्रा तख्त हरमंदिर साहिब पटना साहिब से 17 सितम्बर 2025 से आरम्भ हुई और आनन्दपुर साहिब तक जाएगी।अलोपी बाग गुरुद्वारा प्रमुख सेवादार परमजीत सिंह बग्गा ने कहा की यह यात्रा विभिन्न राज्य और नगरो से होकर गुजरते हुए यह गुरु साहब के उद्देश्यो और त्याग साहब एवं मानवता के संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही है।भारतीय जनता पार्टी अल्पसंख्यक मोर्चा काशी क्षेत्र उपाध्यक्ष सरदार पतविन्दर सिंह ने कहा की इस यात्रा का उद्देश्य लोगो में गुरु तेग बहादुर जी द्वारा दिखाए गए सत्य शांति और धार्मिक स्वतंत्रता के आदर्शो के प्रति जागरूकता फैलाना है।यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल है।यह यात्रा विभिन्न राज्यो से होते हुए 7अक्टूबर को सायं काल बालसन चौराहा प्रयागराज पहुंची यात्रा के आगमन पर सिख संगत अलोपीबाग प्रयागराज की संगत के द्वारा बालसन चौराहा प्रयागराज पर स्वागत किया।परमजीत सिंह बग्गा सरदार पतविंदर सिंह परमिंदर सिंह बंटी हरजीत सिंह मलकीयत सिंह सुरेन्द्र सिंह पुरी दीप सिंह लखविंदर सिंह बलजीत सिंह कोहली साहित बड़ी संख्या में महिलाऐं बच्चे पुरुष उपस्थित रहे।

नीबी लोहागरा में भगवान भागवत कथा का भव्य आयोजन 8 से 16 अक्टूबर तक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत तहसील बारा क्षेत्र के ग्राम सभा नीबी लोहागरा में श्रद्धा और भक्ति का माहौल चरम पर है।स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित जंगीराम दुबे के वंशजों की ओर से भगवान भागवत कथा कलश यात्रा और भव्य भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।इस सात दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान में आमजनमानस एवं मीडिया बन्धुओं को भी आमंत्रित किया गया है,ताकि समाज में आस्था और एकता का संदेश फैल सके।भारतीय किसान संघ के शंकरगढ़ ब्लॉक मंत्री अमिय शंकर दुबे ने बताया कि यह धार्मिक आयोजन 08 अक्टूबर 2025 से 16 अक्टूबर 2025 तक चलेगा।

कार्यक्रम का शुभारम्भ 08 अक्टूबर(बुधवार) को सुबह 9 बजे कलश यात्रा/शोभा यात्रा के साथ किया जाएगा।इसके बाद 08 से 14 अक्टूबर तक प्रतिदिन दोपहर 2 बजे से सायं 5 बजे तक भागवत कथा की अमृतवर्षा होगी।15 अक्टूबर को हवन कार्यक्रम और 16 अक्टूबर को महाप्रसाद वितरण का आयोजन किया गया है। आयोजकों ने इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं के शामिल होने की अपील की है।नीबी लोहागरा बाजार स्थित रुक्मिणी भवन में आयोजित यह कथा प्रसिद्ध कथा व्यास पंडित निर्मल कुमार शुक्ल के ओजस्वी वाणी से सम्पन्न होगी।

इस कथा के मुख्य यजमान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी समाजसेवी एवं रण जीत पंडित इंटर कॉलेज लोहागरा तथा जंगीराम स्मारक रामलीला लोहागरा के संस्थापक रहे स्वर्गीय जंगीराम दुबे के पुत्र अमरनाथ दुबे एवं कान्ति दुबे होंगे।पंडित जंगीराम दुबे जो स्वतंत्रता संग्राम के दौरान तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वर्गीय हेमवती नंदन बहुगुणा के अत्यंत करीबी रहे, उनके परिवार द्वारा किया जा रहा यह आयोजन समाज में धर्म संस्कृति और आदर्शों के संवर्धन का प्रतीक माना जा रहा है।बारा क्षेत्र के सभी मीडिया प्रतिनिधियों से इस कथा के हर कार्यक्रम में उपस्थित होकर समाज में सकारात्मक संदेश प्रसारित करने का विशेष आग्रह किया गया है।

मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत महिला सशक्तिकरण नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन का सन्देश देते हुए महिलाओ को किया जागरूक

संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त एवं पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन में तथा सहायक पुलिस आयुक्त कौधियारा के कुशल पर्यवेक्षण में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु चलाये जा रहे अभियान मिशन शक्ति 5.0"के तहत थाना घूरपुर की मिशन शक्ति/एंटी रोमियो टीम द्वारा थाना घूरपुर क्षेत्रान्तर्गत घूरपुर कस्बा बाजार में लगे दशहरा मेला के दौरान महिला सशक्तिकरण पर केंद्रित झांकी का प्रस्तुति करण किया गया।

जिसके माध्यम से बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण तथा केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे-सुकन्या समृद्धि योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना उज्ज्वला योजना सामूहिक विवाह योजना चिकित्सा सम्बन्धी आयुष्मान योजना व हेल्पलाइन नंबर जैसे-वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर 1090,महिला हेल्पलाइन नंबर 181,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112,फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101आदि के बारे में जानकारी दी गई इसके साथ ही साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में जागरूक किया गया इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक दिनेश सिंह.उपनिरीक्षक भइयाराम विश्वकर्मा. उपनिरीक्षक अमित यादव.महिला उपनिरीक्षक छाया यादव.महिला उपनिरीक्षक निशा.महिला उप निरीक्षक आकांक्षा गुप्ता. महिला कांस्टेबल वन्दना यादव.महिला कांस्टेबल निशा यादव.महिला कांस्टेबल रेनू यादव आदि।