*कीचड़ युक्त रास्ते पर चलने को लोग मजबूर, राहगीरों में भारी आक्रोश*
![]()
संजय द्विवेदी
प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत तहसील मेजा के पटेल चौराहे से लेकर मेजा रोड फाटक तक सिरसा मार्ग पर लगभग 500 मीटर लम्बी सड़क जो मात्र छह महीने पहले ही बनाई गई थी। अब पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गए हैं डामर की परत उखड़ चुकी है और यातायात के दौरान धूल व कीचड़ की समस्या से लोगों का चलना-फिरना मुश्किल हो गया है।
स्थानीय निवासियों का कहना है कि सड़क निर्माण कार्य के दौरान घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया था, जिससे यह सड़क कुछ ही महीनों में खराब हो गई। बरसात के मौसम में स्थिति और भी बदतर हो गई है। हल्की बारिश में ही पूरी सड़क पर पानी भर जाता है। जिससे राहगीरों व वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विशेष रूप से दोपहिया वाहन चालकों के लिए यह मार्ग अब खतरे से खाली नही है। सड़क के किनारे रहने वाले लोगों ने बताया कि यह मार्ग सिरसा और मेजा के बीच संपर्क का प्रमुख रास्ता है। इसी मार्ग से रोजाना स्कूल जाने वाले बच्चे, कार्यालय आने-जाने वाले कर्मचारी व्यापारी और ग्रामीण गुजरते हैं। सड़क की दुर्दशा के कारण न केवल आवागमन बाधित हो रहा है बल्कि कई बार लोग गिरकर घायल भी हो चुके है।
ग्रामीणों ने बताया कि जब सड़क निर्माण हुआ था तब क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों ने कहा था कि यह सड़क वर्षों तक टिकेगी, लेकिन छह महीने के भीतर ही पूरी सड़क टूटकर अपनी गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर रही है। स्थानीय नागरिकों ने निर्माण कार्य में लापरवाही और भ्रष्टाचार की जांच की मांग की है।लोगों ने प्रशासन से तत्काल इस सड़क की मरम्मत कराने की अपील की है।
Oct 08 2025, 18:54