राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष पर भगवतीगंज बस्ती में निकाला गया पथ संचलन
बलरामपुर 7 अक्टूबर मंगलवार को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में नगर के बस्ती भगवतीगंज में भव्य पथ संचलन का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ आदर्श विद्यालय धर्मपुर के प्रांगण में संघ प्रार्थना और ध्वज वंदन के साथ हुआ इस अवसर पर विभाग संघ चालक सौम्य अग्रवाल ने अध्यक्षता की,जबकि क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पूर्वी उ.प्र.) सुभाष जी मुख्य वक्ता रहे कार्यक्रम में जिला संघ चालक अभिमन्यु,नगर संघ चालक देव प्रकाश,विभाग प्रचारक प्रवीण तथा,जिला प्रचारक जितेंद्र कुमार उपस्थित रहे अतिथियों ने भारत माता,डॉ.हेडगेवार एवं भगवा ध्वज को पुष्प अर्पित कर नमन किया इसके बाद सैकड़ों स्वयंसेवक पारंपरिक गणवेश में अनुशासित रूप से नगर भ्रमण के लिए निकले पथ संचलन भगवती आदर्श विद्यालय धर्मपुर के प्रांगण से शुरू होकर भगवतीगंज चौराहा,गौशाला रोड,पुलिस चौकी,बलरामपुर स्टेशन होते हुए पुनःधर्मपुर के प्रांगण में संपन्न हुआ इस दौरान जगह-जगह पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का स्वागत किया गया इससे पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्र प्रचार प्रमुख (पूर्वी उ.प्र.) सुभाष ने कहा कि संघ का शताब्दी वर्ष केवल उत्सव नहीं,बल्कि समाज निर्माण और आत्मचिंतन का अवसर है संघ पंच परिवर्तन के माध्यम से जीवन,समाज,परिवार पर्यावरण और संगठन में सकारात्मक बदलाव का संकल्प लेकर कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि प्रत्येक स्वयंसेवक राष्ट्र निर्माण में अपनी सक्रिय भूमिका निभाए पथ संचलन में स्वयंसेवकों ने देशभक्ति और अनुशासन की मिसाल पेश करते हुए राष्ट्रसेवा का संकल्प दोहराया इस दौरान अमित कुमार विभाग कार्यवाह गोंडा विभाग,नगर प्रचारक रणवीर, किरीण मणि जिला कार्यवाह,सदर विधायक पलटू राम, प्रमोद चौधरी,बीडी जायसवाल सेवा भारती विभाग महामंत्री गोंडा विभाग,अजय वीर सिंह,रुपेश मिश्रा,रविंद्र गुप्ता कमलापुरी जिलाध्यक्ष एकल विद्यालय युवा,सुंदर बाबू सिंह, संजय यादव,राघवेंद्र सिंह शिवाजी,राजेंद्र माहेश्वरी,प्रवीण सिंह,अभिषेक सिंह,भानु तिवारी, रजत गुप्ता,सौरभ तुलस्यान,व श्रीमती झूमा सिंह,सुनीता सिंह,गुड़िया गुप्ता कमलापुरी आदि काफी संख्या में लोग पथ संचलन कार्यक्रम मे शामिल हुए
Oct 08 2025, 13:08