*डीएम की अध्यक्षता में 10 दिवसीय स्वदेशी मेले की तैयारियों की बैठक संपन्न*
बलरामपुर। 07 अक्टूबर 2025 देश को विकसित राष्ट्र बनाए जाने हेतु देश के प्रधानमंत्री के स्वदेशी उत्पादों को अपनाए जाने के आह्वान एवं प्रदेश को विकसित बनाए जाने हेतु मुख्यमंत्री के प्रेरणा एवं मार्गदर्शन के क्रम में स्वदेशी उत्पादों को बढ़ावा देने हेतु शासन के दिशानिर्देश पर जनपद 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर तक स्वदेशी मेला का आयोजन बड़ा परेड ग्राउंड में होगा।
स्वदेशी मेला की तैयारियों के संबंध में बैठक डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में कैंप कार्यालय पर संपन्न हुई।डीएम ने कहा की जिले में निर्मित स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादों की खरीदारी के स्वदेशी मेला बड़ा प्लेटफार्म होगा, उन्होंने स्वदेशी मेले में स्थानीय उत्पादों एवं स्वदेशी उत्पादों की बिक्री हेतु 50 स्टॉल लगाए जाने के निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि स्वदेशी मेले में जिले में निर्मित उत्पादों को प्राथमिकता दी जाएगी , दीपावली की खरीदे जाने वाले उत्पाद भी मेले में होगे , मेले में थारू जनजाति द्वारा निर्मित उत्पाद विशेष रौनक होगें।स्वदेशी मेले में स्कूली बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होगे।
स्वदेशी मेले को भव्य रूप में आयोजित किए जाने को डीएम ने बड़ा परेड ग्राउंड का भौतिक निरीक्षण किया, इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु गुप्ता एवं अन्य संबंधित अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
उन्होंने स्वदेशी मेले हेतु स्टॉल एवं स्टेज के संबध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया।
इस दौरान एसडीएम बलरामपुर सदर, परियोजना निदेशक ग्राम्य विकास विभाग, जिला विकास अधिकारी, उपायुक्त उद्योग, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।
Oct 07 2025, 18:53