डीएम की अध्यक्षता में उ० प्र० लोक सेवा आयोग की पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु बैठक संपन्न

बलरामपुर।06 अक्टूबर 2025 उ० प्र० लोक सेवा आयोग प्रयागराज द्वारा 12 अक्टूबर को सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक तथा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा को सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई।

जनपद में सम्मिलित राज्य / प्रवर अधीनस्थ सेवा प्रारंभिक तथा सहायक वन संरक्षक प्रारंभिक परीक्षा हेतु 04 परीक्षा केंद्र एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक ए कला संकाय , एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक ब वाणिज्य संकाय,एमएलके पीजी कॉलेज ब्लॉक सी विज्ञान संकाय तथा एमपीपी इंटर कॉलेज

बनाए गए हैं ,जिसमें 1824 परीक्षार्थी सम्मिलित होगे।

बैठक में डीएम ने कहा कि सभी परीक्षा केंद्रों पर आयोग के दिशानिर्देश के अनुसार सभी मानक पूर्ण कर लें , सभी परीक्षा केंद्र के केंद्र व्यवस्थाको को आयोग के दिशानिर्देशों पर ट्रेनिंग कराए जाने के निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी / केंद्र व्यवस्थापक आयोग के दिशानिर्देश का अक्षरशः अनुपालन करते हुए सकुशल एवं सूचितापूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न कराएंगे।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय, समस्त एसडीएम, एसटीओ, प्रधानाचार्य चंदन पांडे , सभी केंद्रों के सेक्टर मजिस्ट्रेट , स्टैटिक मेजिस्ट्रेट , केंद्र व्यवस्थापक व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

लहर नदी से कभी कुछ कहा था, ना तुम जान पाया ना मैं जान पाया - मंजुल

बलरामपुर।तुलसीपुर नगर में समग्र आवाज समाचार पत्र के बैनर तले राष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन एमडीएस रॉयल होटल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके किया गया, इस मौके पर कार्यक्रम आयोजक रमेश चंद्र गुप्ता संपादक, रूपचंद गुप्ता स्थानीय संपादक संजू गुप्ता ने आए हुए अतिथियों, कवि अतिथियों के स्वागत करने की श्रृंखला में माल्यार्पण करते हुए बैच लगाकर स्वागत किया अंग वस्त्र और श्री रामचरितमानस की पुस्तक भेंट की गई।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉक्टर राम नरेश सिंह मंजुल, विशिष्ट अतिथि आशीष प्रताप सिंह प्रशासनिक प्रबंधन चीनी मिल तुलसीपुर विशिष्ट अतिथि अनिल कुमार लाट,जिलाअध्यक्ष उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, विशिष्ट अतिथि राजकुमार जायसवाल प्रबंधक मॉडर्न पब्लिक स्कूल, संरक्षक संरक्षक सत्यनारायण मिश्रा पूर्व ब्लाक प्रमुख, श्याम बिहारी अग्रहरि नगर अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल, पप्पू चौरसिया, मीना किन्नर सभासद नगर पंचायत जिला अध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ, अक्षत पांडे, महेश गोयल, सुशील कुमार सिंह, को भी आयोजन मंडल द्वारा सम्मानित किया गया।

अतिथियों के सम्मान कार्यक्रम के बाद काव्य पाठ हेतु कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया, जिसमें युवा कवियों ने मंच को शुरुआत उत्साही नवयुवक कवियों से किया गया जिसमें युवा कभी प्रशांत मिश्रा ने पढ़ा हो बंद भले ही आंखों पर नींद कहां आती है, पहले की सारी बातें वो याद बहुत आती है, मनोज मिश्रा युवा कवि ने पढ़ा तुम पुरुषार्थ सिंह बलशाली हो, संसार वाटिका के माली हो, डॉ ओमप्रकाश मिश्रा राष्ट्रीयओज कवि ने पढ़ा गर्ल गफलत में सोने वालों को मैं आज जगह नहीं आया हूं मैं गीत सुनाने आया हूं मैं मीट बनाने आया हूँ, दो अफरोज तालिब ख्याति प्राप्त शायर ने पढ़ा सुकूँ मिलने में दुश्वरी बहुत है, हमारे दर्द से यारी बहुत है, कन्हैया लाल मधुर वरिष्ठ कवि ने पढ़ा दिल की बातें दिल में रखना घाव ये कितने गहरे हैं अपना दर्द किस बतलाना कौन सुने सब बहरे हैं

डॉक्टर अरुण प्रकाश पांडे वरिष्ठ कवि, आशीष आनंद कवि, सुश्री मुन्नू तिवारी, अशोक कुमार सिंह चौहान, गुलाब मुंतज़िर, उत्कर्ष मिश्रा, नीरज गुप्ता, तमाम कवियों ने देर रात तक शामां को बनाए रखा श्रोताओं निधि धारिता से कइयों को देर रात तक सुना और तालिया की गड़गड़ाहट लगी रही।

कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अध्यक्ष डॉ रामनरेश सिंह मंजुल अपनी दो लाइन पढी, लहर नदी से कभी कुछ कहा था, ना तुम जान पाए ना मैं जान पाया मंजुल ने कार्यक्रम का समापन किया, आयोजक रमेश चंद्र गुप्ता, रूपचंद गुप्ता ने आए हुए अतिथियों को श्रोताओं के प्रति धन्यवाद ज्ञापित की।

जीएसटी विधानसभा सम्मेलन के अंतर्गत व्यापारियों के साथ विचार गोष्ठी का आयोजन।

जीएसटी सुधार देश की अर्थव्यवस्था के लिए मील का पत्थर साबित होंगे : राम फेरन पाण्डेय

बलरामपुर। रविवार को सदर विधायक पल्टूराम के कैंप कार्यालय,ज्योति टाकीज के पास,जीएसटी विधानसभा सम्मेलन के अंतर्गत व्यापारियों के साथ एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय तथा जीएसटी एक्सपर्ट व वरिष्ठ अधिवक्ता इंदु भूषण जायसवाल उपस्थित रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सदर विधायक पल्टूराम ने की एवं संचालन संजय शर्मा द्वारा किया गया।

गोष्ठी का मुख्य विषय “जीएसटी सुधार और उसका आमजन पर प्रभाव” रहा,जिसमें बलरामपुर जिले के व्यापारी,उद्योगपति,चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं व्यावसायिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि हाल के जीएसटी सुधारों ने कर प्रणाली को न केवल सरल बनाया है,बल्कि व्यापारिक पारदर्शिता एवं आम जनता को राहत भी प्रदान की है।

जीवन रक्षक दवाओं व बीमा सेवाओं पर राहत

व्यवसायी राजन जायसवाल ने कहा कि जीएसटी में की गई कटौती से जीवन रक्षक दवाएं और बीमा पॉलिसियां सस्ती होंगी,जिससे मध्यम वर्गीय परिवारों को बड़ा लाभ मिलेगा।

अर्थव्यवस्था में स्थिरता और व्यापारिक सुगमता

उद्योग व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रीतपाल सिंह ने कहा कि मोदी-योगी सरकार के नेतृत्व में आर्थिक स्थिरता आई है और जीएसटी दरों में कटौती से बाजार में तेजी आएगी।

वरिष्ठ व्यापारी प्रमोद चौधरी ने कहा कि इन सुधारों का सीधा असर अगले 15 दिनों में खुदरा बाजार में नजर आएगा।

ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बढ़ावा

सीए अनूप सर्राफ ने बताया कि मिल्क प्रोडक्ट्स पर जीएसटी को शून्य किया गया है,जिससे डेयरी उद्योग और किसान लाभान्वित होंगे।

ट्रैक्टर सहित अन्य वस्तुएं हुईं सस्ती

व्यापार मंडल अध्यक्ष रमेश पाहवा ने उदाहरण देते हुए कहा कि पहले जो ट्रैक्टर ₹7,50,000 का था,वह अब ₹7,05,000 में उपलब्ध है।

भारत ने महंगाई पर लगाई लगाम

सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि जब वैश्विक महंगाई चरम पर है,तब भारत ने जीएसटी सुधारों के जरिए जनता को राहत दी है।

पारदर्शिता और तकनीकी सुविधा में बढ़ोतरी

जीएसटी विशेषज्ञ इंदु भूषण जायसवाल ने कहा कि जीएसटी के ऑनलाइन सिस्टम से अब व्यापारी घर बैठे ही टैक्स रिटर्न फाइल कर पा रहे हैं।

उन्होंने कर प्रणाली को "भौंरा जो फूल से रस तो लेता है पर नुकसान नहीं करता" की उपमा दी और बताया कि जीएसटी व्यवस्था ने वैट की तुलना में व्यापारियों की परेशानियों को कम किया है।

छोटे व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा

मुख्य अतिथि श्रावस्ती विधायक राम फेरन पाण्डेय ने कहा कि जीएसटी सुधारों ने देश की व्यापारिक रीढ़ को मजबूती दी है। उन्होंने एक उदाहरण देते हुए बताया कि एक युवक जो पहले बाइक नहीं खरीद पा रहा था,वह अब कम कीमत में बाइक लेकर होम डिलीवरी व्यवसाय शुरू कर चुका है।

आर्थिक क्रांति की दिशा में कदम

कार्यक्रम के अंत में सदर विधायक पल्टूराम ने कहा कि जीएसटी में छूट केवल कर में राहत नहीं,बल्कि आर्थिक क्रांति का संकेत है। उन्होंने सभी व्यापारियों से सरकारी योजनाओं का लाभ लेने व पारदर्शी तरीके से व्यापार बढ़ाने का आह्वान किया।

इस अवसर पर रमेश पाहवा,विजय अग्रवाल,पुनीत पाहवा,सुशील हमीरवासिया,अमित अग्रवाल,सुभाष पाण्डेय,राकेश केसरवानी,श्याम सुंदर केसरवानी,कृष्ण गोपाल गुप्ता,सर्वजीत गुप्ता,महेश मिश्रा,बृजेंद्र तिवारी सहित जिले के अनेक प्रमुख व्यापारी व उद्योगपति उपस्थित रहे।

नगर पालिका कर्मचारी के निधन के 14वें दिन आश्रित को मिली नौकरी


बलरामपुर। आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर के दिवंगत कर्मचारी स्व. राजकुमार चौहान के आकस्मिक निधन के बाद उनके परिवार को त्वरित राहत देते हुए परिषद ने एक सराहनीय और संवेदनशील कदम उठाया है।

नगर पालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' के निर्देश पर दिवंगत कर्मचारी के पुत्र सचिन चौहान को निधन के महज 14वें दिन विभागीय प्रक्रिया पूर्ण कर सेवा में नियुक्त किया गया। अधिशासी अधिकारी लालचंद मौर्य की देखरेख में सभी औपचारिकताएं पूरी की गईं और अध्यक्ष द्वारा शनिवार को तेरहवीं संस्कार के अवसर पर ही नियुक्ति पत्र सौंपा गया।

डॉ.सिंह ने कहा कि बलरामपुर नगर पालिका परिषद में यह पहली बार हुआ है कि किसी मृतक कर्मचारी के आश्रित को इतनी शीघ्रता से सेवा में नियुक्त किया गया हो। उन्होंने इसे "ऐतिहासिक और मानवीय" निर्णय बताते हुए कहा कि यह कदम “जीरो टॉयलेट पालिसी” के तहत संस्था की संवेदनशीलता और जवाबदेही को दर्शाता है।

उन्होंने नव-नियुक्त कर्मचारी सचिन चौहान को ईमानदारी, निष्ठा और पूर्ण समर्पण भाव से कार्य करते हुए नगर के विकास और स्वच्छता अभियान में योगदान देने का संदेश भी दिया।

इस निर्णय की नगरवासियों और परिषद कर्मियों द्वारा व्यापक सराहना की जा रही है। यह संदेश गया है कि नगर पालिका परिषद अपने कर्मचारियों और उनके परिवारजनों के साथ हर परिस्थिति में खड़ी रहती है

डीएम बलरामपुर की अध्यक्षता में तीनों तहसील उतरौला बलरामपुर तुलसीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस सम्पन्न

बलरामपुर।04 अक्टूबर 2025 जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं के प्रभावी निराकरण हेतु डीएम पवन अग्रवाल की अध्यक्षता में तहसील उतरौला में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन संपन्न हुआ।

इस दौरान डीएम द्वारा जनमानस की शिकायतों एवं समस्याओं को सुना गया एवं कतिपय शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराया गया।

उन्होंने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आई शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण निर्धारित समयावधि के भीतर किए जाने का निर्देश संबंधित को दिया।

भूमि विवाद एवं लॉ एंड ऑर्डर से जुड़े मामलों में राजस्व विभाग एवं पुलिस विभाग के संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर निस्तारण किए जाने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा न हो , यह राजस्व अधिकारी व संबंधित विभाग सुनिश्चित करेंगे। इस दौरान 25 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 03 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया ।

इस दौरान तहसील बलरामपुर सदर एवं तहसील तुलसीपुर में भी आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में शिकायतकर्ताओं की शिकायतों/समस्याओं को संबंधित अधिकारियों द्वारा सुना गया एवं निस्तारण किया गया।

इस दौरान एसडीएम उतरौला अभय सिंह, सीओ उतरौला , जिला विकास अधिकारी , मुख्य चिकित्सा अधिकारी , तहसीलदार व अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

वही बलरामपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस अपर जिलाधिकारी ज्योति राय की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस दौरान फरियादियों द्वारा 29 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से मौके पर 03 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया। बचे हुए प्रार्थना पत्रों का संबंधित अधिकारी को भेजा गया । इस दौरान एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता, तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे, जबकि तुलसीपुर संपूर्ण समाधान दिवस एसडीएम राकेश कुमार जयंत की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।

इस दौरान फरियादियों द्वारा 26 प्रार्थना पत्र दिए गए जिसमें से 08 प्रार्थना पत्रों का मौके पर निस्तारण किया गया। दौरान तहसीलदार, नायब तहसीलदार व अन्य तहसील स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

रामलीला संकीर्तन समिति भगवतीगंज के भरत मिलाप का 83.वाँ वार्षिकोत्सव मनाया गया

रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए

भरत मिलाप के शोभायात्रा में श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा

बलरामपुर । भगवतीगंज नगर के श्री श्री 108 श्री रामलीला संकीर्तन सीमित भगवतीगंज का 83 वाँ वार्षिकोत्सव के तत्वाधान में भरत मिलाप का शोभायात्रा नवीन मंडी चीनी मिल से निकाल कर बलरामपुर रेलवे स्टेशन होते हुए भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज पहुंचा जिसमें रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी के आवास पर गुरु वशिष्ठ भरत शत्रुघ्न जी का फूलों से हुआ वर्षा करके लोगों ने आशीर्वाद प्राप्त किए जिसमें श्री राम भगवान अन्य देवी देवताओं की झांकी का जगह-जगह लोगों ने आरती उतार कर अपनी मनोकामना पूर्ण करने के लिए वर मांगा जिसमें सीमित की ओर से भव्य शोभायात्रा मे श्री राम लक्ष्मण सीता हनुमान जी,भरत माता,भगवान श्री गणेश जी विभीषण,इंद्रदेव,माता सरस्वती जी,नारद जी,लक्ष्मी माता,कृष्ण यशोदा,भगवान शंकर जी, कारगिल युद्ध,एवं कई आदि झांकी सजाई गई,आदर्श नगर पालिका परिषद बलरामपुर चैयरमेन धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू के तरफ से पानी पिलाने व मीठा सभी भक्तों को पिलाया गया जिसमें विजय कुमार अग्रवाल अध्यक्ष,उपाध्यक्ष आनंद शर्मा,महेश अग्रवाल,सुरेंद्र अग्रवाल,महामंत्री सुनील कुमार गुप्ता,ऑडिटर प्रमोद चौधरी, ओम प्रकाश गुप्ता,शिव कुमार शर्मा रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक युवा समाजसेवी बलरामपुर,पवन कुमार शर्मा सुभाष अग्रवाल राजकुमार अग्रवाल,शरद गुप्ता,सुंदर बाबू सिंह,गंगा सागर,राजेंद्र माहेश्वरी,अजय अग्रवाल,राधेश्याम गुप्ता कमलापुरी,सुशील कुमार गुप्ता,नंदलाल,अंकित शर्मा,भानु साहू,व मुख्य सीनरी फिटर अशोक कुमार गुप्ता,किशोरी लाल,भगवान दीन,सीनरी फिटर में प्रमोद गुप्ता कमलापुरी,महेश गुप्ता लकी रमेश गुप्ता पिंटू, बृजेश गुप्ता,दुर्गा शंकर,माधव राम गुप्ता,संतोष गुप्ता,प्रदीप जायसवाल उमेश चंद्र अग्रवाल वीरू,व भाजपा नेत्री गुड़िया गुप्ता कमलापुरी मीरा सिंह,कंचन गुप्ता,सुनीता सिंह,प्रतिभा श्रीवास्तव,सुधा त्रिपाठी,व भरत मिलाप चौराहा भगवतीगंज में कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें कई हजारों की संख्या में भीड़ रही।

झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण

कार्य की गुणवत्ता का परीक्षण एवं तीव्र प्रगति के निर्देश

बलरामपुर । नगर क्षेत्र स्थित प्राचीन झारखंडी मंदिर के समीप स्थित ऐतिहासिक झारखंडी सरोवर के सौंदर्यीकरण एवं विकास कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान नगर पालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरु' ने कार्य की गुणवत्ता का बारीकी से परीक्षण किया तथा कार्य में और अधिक तीव्रता लाने के निर्देश दिए।

डॉ.सिंह ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की लापरवाही या घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि झारखंडी सरोवर न केवल नगर की सांस्कृतिक विरासत है,बल्कि यह एक धार्मिक एवं पर्यटन स्थल के रूप में भी महत्वपूर्ण स्थान रखता है। इसके सौंदर्यीकरण से स्थानीय नागरिकों एवं श्रद्धालुओं को लाभ मिलेगा।

निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी लाल चंद्र मौर्य,अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस,वर्क एजेन्ट विपिन यादव,ठेकेदार आनन्द कुमार सिंह गुड्डू,गौरव मिश्र,शिवम मिश्र तथा अन्य सहयोगी गण भी उपस्थित रहे। सभी ने संयुक्त रूप से कार्य की प्रगति का अवलोकन किया एवं आवश्यक सुधारों पर चर्चा की।

डॉ.सिंह ने यह भी आश्वासन दिया कि झारखंडी सरोवर को एक आदर्श पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की दिशा में नगर पालिका प्रतिबद्ध है,और शीघ्र ही नागरिकों को इसका लाभ मिलना प्रारंभ होगा।

कोर कमेटी बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई गंभीर चर्चा

कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक

बलरामपुर,।आज कलेक्ट्रेट सभागार,बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देना था।

बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी रखे गए।

इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभाग प्रचारक गोंडा प्रवीण जी,जिला प्रचारक जितेन्द्र जी,बलरामपुर सदर विधायक पल्टू राम,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह 'शैलू',चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु,जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,जिला विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त,अपर जिलाधिकारी ज्योति राय,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से प्रशासन के समक्ष रखा तथा विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुँचे,इसके लिए सतत निगरानी एवं फील्ड विजिट सुनिश्चित की जाए।

बैठक में स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान भारत योजना,मनरेगा,राशन वितरण व्यवस्था,सड़क निर्माण कार्य,महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं तथा अन्य लोककल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।

अंत में प्रभारी मंत्री ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से जनपद के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाने हेतु प्रचार-प्रसार को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।

*बलरामपुर की बेटी अर्पिता सिंह बनी बीबीए टॉपर, दीक्षांत समारोह में मिलेगा स्वर्ण पदक*

बलरामपुर4 अक्टूबर जिले की प्रतिभा एक बार फिर पूरे प्रदेश में चमकी है। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय, कपिलवस्तु द्वारा घोषित विभिन्न पाठ्यक्रमों की अनन्तिम श्रेष्ठता सूची में बलरामपुर की अर्पिता सिंह ने बीबीए (बैचलर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन) पाठ्यक्रम में सर्वोच्च अंक प्राप्त कर विश्वविद्यालय में टॉप किया है।

विश्वविद्यालय की कुल सचिव ने सोमवार को यह सूची जारी की, जिसमें अलग-अलग विषयों में अव्वल रहने वाले छात्र-छात्राओं के नाम शामिल हैं। इसी कड़ी में महारानी लाल कुअँरि महाविद्यालय, बलरामपुर की मेधावी छात्रा अर्पिता सिंह का नाम बीबीए में प्रथम स्थान पर दर्ज किया गया।

अर्पिता सिंह को आगामी 3 नवम्बर 2025 को सिद्धार्थ विश्वविद्यालय के नवें दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक से सम्मानित किया जाएगा। समारोह कपिलवस्तु विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित होगा।

अर्पिता सिंह शुरू से ही मेधावी छात्रा रही हैं। उनके पिता कर्मेंद्र कुमार सिंह बलरामपुर चीनी मिल में कर्मचारी हैं और उनका परिवार सदर तहसील क्षेत्र के समगरा गांव में निवास करता है। बेटी की इस उपलब्धि पर न केवल परिवार में खुशी का माहौल है, बल्कि पूरे गांव में हर्ष की लहर दौड़ गई है।

गांववालों का कहना है कि अर्पिता ने बलरामपुर का नाम रोशन किया है और उसकी सफलता से क्षेत्र की अन्य बेटियों को भी प्रेरणा मिलेगी।

*मिशन शक्ति फेज 5.0 के अंतर्गत ड्राइविंग माय ड्रीम्स (मेगा इवेंट) का आयोजन*

बलरामपुर । डीएम पवन अग्रवाल के निर्देशन में मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत उप सम्भागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा ड्राइविंग माय ड्रीम्स कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी द्वारा मौके पर मौजूद महिलाओं और बालिकाओं को सड़क सुरक्षा सम्बंधित कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे सर द्वारा बताया गया कि महिलाओं को ड्राइविंग आने से न सिर्फ महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़ेगा वरन उन्हें पुरुषों पर भी निर्भर नही रहना पड़ेगा और उनके जीवन मे कौशल विकास भी होगा।

कार्यक्रम में स्वयं सेवी संस्था उज्जवला सेवा संस्थान की प्रबंधक द्वारा बालिकाओ और महिलाओं को कौशल विकास, सुरक्षा और स्वावलंबन के विषय मे जानकारी दी गई। महिला कल्याण विभाग द्वारा कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले समस्त महिलाओं, बालिकाओं और पुरुषों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में भी बताया गया। कार्यक्रम में कुल कई प्रतिभागी मौजूद रहे।

कार्यक्रम में उपसम्भागीय परिवहन अधिकारी महोदय, स्वयं सेवी संस्था उज्ज्वला सेवा संस्थान की प्रबंधक महोदया, महिला कल्याण विभाग की जिला बाल संरक्षण इकाई से संरक्षण अधिकारी (गैर-संस्थानिक), चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 से प्रोजेक्ट कोऑर्डिनेटर, सुपरवाइजर, वन स्टाफ सेंटर से केस वर्कर व अन्य मौजूद रहे।