विद्युत करन्ट के चपेट में आने से युवक की मौत।

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत थाना कोराव क्षेत्र के चौकी बड़ोखर अन्तर्गत बडोखर गांव निवासी हरे कृष्ण मिश्र ने नगर पंचायत कोरांव में अपना निजी मकान बनाकर परिवार के साथ रह रहे थे।उनके बडे बेटे हनुमान मिश्र उम्र लगभग 20 वर्ष ने रविवार को बिजली का तार लगाते वक्त विधुत करन्ट की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।परिजन ने इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर जा रहे लेकिन रास्ते में ही हनुमान ने दम तोड दिया।मौत की खबर सुनते ही परिजनो में कोहराम मच गया।इस घटना से क्षेत्र में शोक लहर दौड़ पड़ी।

वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के संगम सम्मान समारोह में विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और दीपक पटेल रहे मुख्य अतिथि।

पत्रकार,डॉक्टर.अधिवक्ता और समाजसेवियों को किया गया सम्मानित।

 चुनौतियों के बीच पूरी की 10 साल की यात्रा-सय्यद नसीम अहमद।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।वेब पोर्टल वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के सफलतापूर्वक 10 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में रविवार को संगम सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम नुरुल्लाह रोड स्थित करेला बाग के एक विवाह समारोह स्थल पर आयोजित हुआ, जिसमें शहर उत्तरी के विधायक हर्षवर्धन बाजपेई और फूलपुर के विधायक दीपक पटेल मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

कार्यक्रम में हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राकेश पांडेय ‘बबुवा’ वशिष्ठ अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता इलाहाबाद विश्वविद्यालय के मास कम्यूनिकेशन विभाग के प्रोफेसर चोपड़ा ने की। समारोह में शहर भर के अनेक पत्रकारों, अधिवक्ताओं, डॉक्टरों और समाजसेवियों को “संगम सम्मान” से सम्मानित किया गया।

वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के संपादक सैयद नसीम अहमद ने अपने उद्बोधन में बताया कि वर्ष 2015 में इस पोर्टल की स्थापना की गई थी। तमाम चुनौतियों का सामना करते हुए आज यह संस्था 10 वर्षों का गौरवशाली सफर पूरा कर चुकी है। उन्होंने इस उपलब्धि का श्रेय अपने पुत्र व उप-संपादक सैयद मोहम्मद आमिर को दिया।

कार्यक्रम में सैयद मोहम्मद आमिर ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने विशेष रूप से उत्तर प्रदेश प्रभारी अनवर खान के योगदान की सराहना की।

समारोह में सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप से शहीदुर रब, चौधरी सईद अहमद, नफीस अनवर, पत्रकार संदीप तिवारी, मोहम्मद मोईन, अमित श्रीवास्तव, आनंद राज, अकरम शगुन मोहम्मद लाईव डॉ. फिरोज, डॉ. रशीद, डॉ. नजमा, पवन पटेल, पवन पाल, डॉ. शमशाद, सलाउद्दीन, उमर, आरो भारद्वाज सहित करीब 200 लोगों को सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित सभी अतिथियों के लिए सामूहिक भोज का आयोजन भी किया गया। समारोह में गरिमामयी माहौल और उत्साह के बीच वर्ल्ड मीडिया टाइम्स के 10 वर्ष पूर्ण होने का जश्न यादगार बन गया।

उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में अग्रसेन महोत्सव 2025–सेवा संस्कृति और समाज का उत्सव।

बुजुर्ग सम्मान स्वास्थ्य शिविर शिक्षा जागरूकता और रोजगार मेले के संग दिखी सामाजिक एकता की मिसाल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय अग्रसेन महोत्सव 2025 का आयोजन एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज में भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।इस महोत्सव में समाज की एकता संस्कृति स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार का अद्भुत संगम देखने को मिला।रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ हुआ।मेले में महिलाओं और बच्चों द्वारा लगाए गए रचनात्मक स्टॉलों में स्थानीय उत्पाद, पुस्तकें और फूड स्टॉल विशेष आकर्षण बने। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रबंधुओं द्वारा सजाए गए खाद्य एवं कलात्मक स्टॉलों ने कार्यक्रम में जीवंतता और उत्साह का रंग भर दिया।महोत्सव के दौरान आयोजित रोजगार मेला युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 25 से अधिक प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने लगभग 100 रिक्तियों की जानकारी दी। रोजगार मंच संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग तथा सहमंत्री संदीप अग्रवाल ने पंजीकरण प्रक्रिया में अभ्यर्थियों और नियोक्ताओं को मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा प्रयागराज का अग्रवाल समाज समाज सुधार और युवा मार्गदर्शन में सदैव अग्रणी रहा है।अग्रसेन महोत्सव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।प्रश्न मंच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक परिमल अग्रवाल आलोक अग्रवाल अनुज अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल रहे जबकि प्रयोजन कल्याणी मार्केटिंग और न्यू चौधरी गार्डन द्वारा किया गया।प्रथम पुरस्कार– विपिन अग्रवाल द्वितीय– अनुज अग्रवाल तृतीय– अनिरुद्ध अग्रवाल तथा कई प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इसके पश्चात आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में वर्ष 2024–25 की कक्षा 10 से 12 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डॉ.पीयूष रंजन अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा अग्रवाल समाज की नई पीढ़ी में शिक्षा और संस्कार दोनों का समन्वय दिखता है यही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यक्रम के संयोजक विपुल मित्तल आशीष गोयल प्रफुल्ल मित्तल और सह संयोजक सचिन अग्रवाल (सीए)पूजा अग्रवाल (सीए)नमन मित्तल एवं अंशु अग्रवाल रहे।प्रयोजक–शिवदर्शन अग्रवाल।

महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्र-रत्न सम्मान समारोह रहा जिसमें समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पुरस्कार वितरित कर उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा अग्रसेन महोत्सव समाज सेवा संस्कार और संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है।अग्रवाल समाज ने शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को जनसेवा से जोड़ा है यह अनुकरणीय है।सम्मानित व्यक्तियो में शामिल है–न्याय के क्षेत्र से न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला शिक्षा से प्रो.प्रशांत अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंसी में सीए शाश्वत सिंघल चिकित्सा क्षेत्र से डॉ.प्रदीप अग्रवाल उद्योग क्षेत्र से प्रमोद बंसल व्यापार से शिवदर्शन लाल अग्रवाल समाज सेवा से अजीत बंसल तथा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड–श्याम सुंदर सर्राफा।आयोजन के संयोजक–पीयूष रंजन अग्रवाल मनोज अग्रवाल अभिषेक मित्तल मनीष गोयल; सह संयोजक–आशीष अग्रवाल अजय अग्रवाल आशीष गोयल अनुज अग्रवाल अंकुर अग्रवाल।स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी अग्रसेन समाज ने उल्लेखनीय योगदान दिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्तदान हुआ जिसका आयोजन आन्हा ब्लड बैंक एवं डॉ.निकुंज अग्रवाल के सहयोग से किया गया।महिलाओं ने भी बढ़चढ़ हिस्सा लिया जिसमें प्रीति मालवीय ने रक्तदान किया।रक्तदान संयोजक–तुषार गुप्ता संकेत अग्रवाल डॉ.आशीष अग्रवाल डॉ.अंकित अग्रवाल एवं नितीश अग्रवाल।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ECG, BMI, वजन LFT, HB और RBS जैसी जाँचें की गई जिसमें डॉ. आशीष टंडन, डॉ. गौरव अग्रवाल,डॉ.मनोज पाण्डेय,डॉ.शुभम अग्रवाल,डॉ. सबिता अग्रवाल,डॉ.मेहा अग्रवाल,डॉ.बीना गुप्ता और डॉ. दीपाली श्रीवास्तव ने सेवाएँ प्रदान कीं।महापौर गणेश केसरवानी ने कहा“अग्रसेन महोत्सव प्रयागराज की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा यह उत्सव समाज में संस्कार सहयोग और एकता की भावना को प्रबल करता है।कार्यक्रम का समापन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ जिसमे तीन आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने नृत्य गायन और कविता-पाठ से दर्शकों का मन मोह लिया। संयोजक–निधि बंसल अजीत बंसल;सह संयोजक–अंकित अग्रवाल अमरीश अग्रवाल जय प्रकाश अग्रवाल ध्वनित अग्रवाल; पुरस्कार प्रयोजक–सोनल अग्रवाल विकल्प अग्रवाल; सांत्वना पुरस्कार प्रयोजक– रूचि अग्रवाल नवीन अग्रवाल।

समापन समारोह की गरिमा विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी एवं दीपक पटेल की उपस्थिति से और बढ़ गई।विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने कहा अग्रसेन महोत्सव ने सामाजिक एकता और सहयोग की नई मिसाल पेश की है।वहीं विधायक दीपक पटेल ने कहा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और विकास की भावना को सशक्त करते है।जयंती संयोजक डॉ.बी.बी. अग्रवाल ने कहा अग्रसेन महोत्सव समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने और सेवा के भाव को बढ़ाने का प्रयास है। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति तक सेवा शिक्षा और सहयोग की भावना पहुँचे।अग्रसेन महोत्सव उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा महिलाओ युवाओ और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने इस महोत्सव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।

जीएसटी रिफॉर्म्स ने देश की अर्थव्यवस्था को दी नई रफ़्तार: नन्दी।

जीएसटी सुधार व्यापारियों की प्रगति और समृद्धि के द्वार खोलेगा।

प्रयागराज शहर दक्षिणी विधान सभा क्षेत्र का जीएसटी बचत उत्सव" कार्यक्रम किया गया आयोजित।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा घोषित जीएसटी सुधारों के अन्तर्गत रविवार को बाई का बाग स्थित एक होटल में प्रयागराज शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र का जीएसटी बचत उत्सव"कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के साथ ही औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नन्दी भी सम्मिलित हुए।मंत्री नन्दी ने बचत उत्सव में उपस्थित देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ व्यापारी भाइयों का स्वागत और अभिनन्दन किया। मंत्री नन्दी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 140 करोड़ भारतीयों को अपना परिवार मानकर उनकी समृद्धि और खुशहाली के लिए निरन्तर काम कर रहे है।कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक गुजरात से लेकर अरुणाचल तक प्रत्येक गाँव-प्रत्येक घर तक विकास की रौशनी पहुँचाने के लिए समर्पित भाव से निरन्तर काम किया है।जीएसटी रिफॉर्म्स भी इसी विकास यात्रा का बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है।इस कदम ने देश की अर्थव्यवस्था के दोनों महत्वपूर्ण पहियों को नई रफ़्तार दी है।व्यापारी और उपभोक्ता दोनों को ही करों के अतिरिक्त बोझ से राहत मिली है।व्यापारी समुदाय ने सदैव इस देश के निर्माण में अपने परिश्रम और ईमानदारी से अतुलनीय योगदान दिया है।पिछले 11 वर्षों के दौरान जनता के टैक्स के पैसे से देश के सबसे अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण की तमाम योजनायें संचालित हुई।आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के रूप में स्थापित हुआ है।यह उपलब्धि जितनी देश की है उतनी ही आम जनता की भी है।सपा बसपा की सरकारो में व्यापारियों का केवल उत्पीड़न हुआ है।सैम्पल भरने के नाम पर, छापे के नाम पर वसूली का कारोबार चलता था।लेकिन व्यापारी भाजपा से जुड़े रहे। आज डबल इंजन की हमारी सरकार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भयमुक्त व्यापार का माहौल बना है।प्रदेश में आज एक तरफ कानून व्यवस्था बेहतर हुई है तो दूसरी ओर नीतिगत सुधार के निर्णय भी आमजन को राहत प्रदान कर रहे है।इसी कड़ी में जीएसटी सुधार देश के मध्यम वर्ग जिसमें बड़े पैमाने पर व्यापारी भी शामिल है उन्हें राहत प्रदान करेगा।उनकी प्रगति और समृद्धि के द्वार खोलेगा।इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता, प्रयाग व्यापार मंडल अध्यक्ष राणा चावला, अध्यक्ष इण्डस्ट्री एसोसिएशन राजीव नैयर, अध्यक्ष गल्ला एवं तिलहन व्यापार मंडल सतीश केसरवानी, कार्यक्रम संयोजक विक्रमजीत सिंह भदौरिया, भाजपा महानगर उपाध्यक्ष अनिल केसरवानी झल्लर, अध्यक्ष प्रयागराज मशीनरी एसोसिएशन अम्बरीश खुराना, अध्यक्ष प्रयागराज केमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन अनिल दुबे, अध्यक्ष शाहगंज व्यापार मंडल अनिमेश अग्रवाल, मंत्री प्रयाग व्याापार मंडल महमूद अहमद खान, पल्लवी अरोड़ा, मुदित नैयर, रतन अग्रवाल, केवल खुराना, कवल गुलाटी, पूर्व राज्य मंत्री बाबू लाल भवरा, मुट्ठीगंज मंडल अध्यक्ष परमानन्द वर्मा, रवींद्र केसरवानी, प्रेम नारायण केसरवानी, लक्ष्मीकांत केसरवानी, शिव वैश्य, लालू मित्तल, विजय केसरवानी, अनुराग, कुंवर केसरवानी, पार्षद साहिल अरोरा, चौक मंडल अध्यक्ष सुमित वैश्य, पूर्व मंडल अध्यक्ष रणविजय सिंह आदि मौजूद रहे।

स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत प्रयागराज मंडल में चलाया गया स्वच्छ गाड़ी अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंडल में आज दिनांक 05.10.2025 को स्वच्छ गाड़ी अभियान का आयोजन किया गया।यह विशेष अभियान स्वच्छता पखवाड़ा के अन्तर्गत 5 एवं 6 अक्टूबर 2025 को मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर संचालित किया जा रहा है।भारत सरकार के राष्ट्रव्यापी स्वच्छता अभियान के अनुरूप उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल में स्वच्छता पखवाड़ा दिनांक 01.10.2025 से 15.10. 2025 तक मनाया जा रहा है। इस अवधि में मंडल के स्टेशनो रेलगाड़ियो रेलवे कॉलोनियों तथा रेलवे परिसरों व उसके आसपास के क्षेत्रों में गहन स्वच्छता कार्य किए जा रहे है।आज के स्वच्छ गाड़ी अभियान के तहत प्रयागराज जंक्शन कानपुर सेंट्रल फतेहपुर अलीगढ़ जंक्शन प्रयागराज छिवकी जलेसर सिटी टूंडला जंक्शन इटावा एवं फफूंद स्टेशनो पर संचालित ट्रेनों में व्यापक स्तर पर सफाई की गई। कोचों के अंदरूनी हिस्सो शौचालयो खिड़कियो सीटो तथा प्लेटफॉर्म पर खड़ी गाड़ियों के आसपास के क्षेत्रों की विशेष सफाई की गई।इस अवसर पर यात्रियों को भी स्वच्छ रेल–स्वच्छ भारत के संकल्प से जोड़ते हुए स्वच्छता बनाए रखने हेतु प्रेरित किया गया। रेलवे प्रशासन का उद्देश्य है कि स्वच्छता केवल एक अभियान न रहकर प्रत्येक नागरिक की जीवनशैली का स्वाभाविक हिस्सा बने।

उपमुख्यमंत्री ने स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर स्वास्थ्य सुविधाओ एवं अन्य व्यवस्थाओ का लिया जायजा।

चिकित्सालय में भर्ती मरीजों से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य सहित अस्पताल में मिल रही सुविधाओं के बारे में ली जानकारी।

चिकित्सालय में भर्ती तथा ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों को न हो कोई समस्या।

चिकित्सालय में साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को चुस्त दुरुस्त बनाए रखने के दिए निर्देश।

चिकित्सालय में अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं हो इसके लिए मेडिकल कॉलेज को और उच्चीकृत करने के साथ ही बढ़ाए जाएंगे संसाधन।

अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ चिकित्सक व अन्य स्टाफ करें अच्छा व्यवहार-उपमुख्यमंत्री।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश ब्रजेश पाठक रविवार को जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान स्वरूपरानी चिकित्सालय पहुंचकर व्यवस्थाओं एवं लोगों को मिल रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया।उपमुख्यमंत्री ने स्वरूप रानी के ट्रामा सेन्टर पहुंचकर वहां पर भर्ती मरीजो से बातचीत करते हुए उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली एवं उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की।उन्होंने कहा कि चिकित्सालय में भर्ती होने वाले या ओपीडी में दिखाने के लिए आने वाले मरीजों को किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाए।उपमुख्यमंत्री ने प्रधानाचार्य को स्वरूपरानी अस्पताल के परिसर में बरसात के कारण जो रास्ते एवं सड़के क्षतिग्रस्त तथा खराब हो गई है उनको ठीक कराए जाने के लिए कहा है जिससे कि अस्पताल में आने वाले मरीजों व उनके तीमारदारों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।उपमुख्यमंत्री ने ट्रामा सेन्टर में प्रथम तल पर निरीक्षण के दौरान वहां पर अतिरिक्त फैन व एग्जास्ट फैन लगाए जाने के लिए कहा है साथ ही उन्होंने अच्छी से अच्छी स्वास्थ्य सुविधाएं एवं व्यवस्थाएं उपलब्ध कराए जाने के निर्देश दिए है।उपमुख्यमंत्री ने अस्पताल में आने वाले मरीजों एवं उनके तीमारदारों के साथ अच्छा व्यवहार करने के लिए कहा है।मीडिया से मुखातिब होते हुए उपमुख्यमंत्री ने कहा कि यहां पर लोगो को स्वास्थ्य की अच्छी से अच्छी सुविधा प्राप्त हो सके इसके लिए मेडिकल कॉलेज को और उच्चीकृत किया जाएगा।बेड की और संख्या बढ़ाई जाएगी तथा यहां पर और संसाधन बढ़ाए जाएंगे।उन्होंने कहा कि यहां पर स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाकर बेहतर से बेहतर चिकित्सा का केंद्र बनाया जाएगा।इस अवसर पर भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता प्रधानाचार्य वी के पाण्डेय सीएमएस अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय सहित संबंधित चिकित्सकगण उपस्थित रहे।

सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का हुआ शुभारम्भ।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत आज दिनांक-05 अक्टूबर 2025 दिन रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रामनगर में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ डॉ चन्द्रशेखर गुप्ता ने कर्मचारियों के साथ किया।डॉ चंद्रशेखर गुप्ता ने बताया कि यह अभियान 5 अक्टूबर 2025 से 31अक्टूबर 2025 तक लगातार चलेगा जिसमे स्वास्थ्य कर्मी घर-घर दस्तक देकर लोगो को जागरूक करेगे।जन समुदाय ने अपने बचाव के लिए मच्छरदानी का प्रयोग करे। डॉक्टर चंद्रशेखर गुप्ता ने सभी लोगों से अपील किया कि यदि घर के आसपास कोई गड्ढा है। तो उसमें मिट्टी भर दें और अपने आसपास साफ सुथरा रखें। साथ ही यदि किसी को कोई भी स्वास्थ्य समस्या होती है तो तत्काल अपने निकटतम स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करके चिकित्सक से परामर्श लेकर चिकित्सीय लाभ ले और जल्द स्वस्थ हो।पानी को कहीं पर जमा न होने दे स्वच्छ पानी का ही उपयोग करे खाने से पहले और शौच के बाद हाथ साबुन से धुले।कार्यक्रम में एच ई ओ सी एस वर्मा फार्मासिस्ट नीरज आई डी एस पी ऑपरेटर शुभम पांडे आशासंगिनी मिथलेश वंदना विमला रामसीला गुड़िया बेगम स्वेता चिंता शीला सुशीला शिवलली आदि लोग उपस्थित रहे।

करछना विधान सभा में कांग्रेस पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड करछना क्षेत्र के हीरा लाल पटेल इण्टर कालेज में आज05/10/2025 दिन रविवार को कांग्रेस पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार दयाशंकर पटेल ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई।प्रभारी राजीव सिंह पटेल (जिला उपाध्यक्ष)शंकर प्रसाद मिश्रा जिला सचिव की अगुवाई में इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वोट चोर गद्दी छोड़ के दिशा निर्देशन में संगठन पर विचार किया गया।

बूथ कमेटी व मण्डल कमेटी को यह निर्देशित किया गया कि आप अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करे।वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर हस्ताक्षर व पद यात्रा पर गहन चर्चा एवं विचार किया गया।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चन्द्र भारतीया ब्लाक सचिव ने किया।मासिक बैठक के दौरान गजेन्द्र नाथ तिवारी राजू सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद मिश्रा जिला सचिव डाक्टर मुनेश पटेल मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार पटेल मंडल अध्यक्ष रमाकांत सिंह पटेल ब्लाक उपाध्यक्ष राम सूरत ब्लाक उपाध्यक्ष महरू निशा सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल में बिना सर्जरी हृदय रोग का सफल इलाज डॉक्टरो ने रचा नया कीर्तिमान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सुपीरियर वेना कवर (SVC)रिम अनुपस्थित मरीज में बिना सर्जरी एएसडी(Atrial Septal Defect)डिवाइस क्लोज़र कर चिकित्सा इतिहास में नया अध्याय लिखा।स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कार्डियक विभाग में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल हृदय रोग के इलाज में बड़ी सफलता हासिल की है। डॉक्टरों ने बिना सर्जरी एक दुर्लभ अटरियल सेप्टल डिफेक्ट (ASD) डिवाइस क्लोज़र सफलतापूर्वक किया।यह केस इसलिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मरीज के हृदय में सुपीरियर वेना कवर (SVC)रिम अनुपस्थित था जिससे सामान्य परिस्थितियों में यह प्रक्रिया करना बेहद कठिन और जोखिमपूर्ण माना जाता है।इस उपलब्धि का नेतृत्व कार्डियक विभाग के अनुभवी चिकित्सक डॉ. विमल निषाद और डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने किया।टीम में कार्डियक तकनीशियन ओमवीर और योगेश ने भी अहम भूमिका निभाई।पूरी प्रक्रिया कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.पियूष सक्सेना के मार्गदर्शन में कैथ लैब में संपन्न हुई।मरीज को लोकल एनेस्थीसिया देकर प्रक्रिया की गई, जिसमें डॉक्टरों ने कोकोन ASD डिवाइस का उपयोग किया।यह डिवाइस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और हृदय के छेद को नस के रास्ते बंद करने की आधुनिक तकनीक है।चूंकि मरीज में SVC रिम अनुपस्थित था इसलिए डिवाइस को स्थिर रखना सबसे बड़ी चुनौती थी। इसके लिए डॉक्टरों ने बैलून असिस्टेड डिप्लॉयमेंट तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे डिवाइस को हृदय की दीवार पर सुरक्षित रूप से फिक्स किया गया।प्रक्रिया के बाद मरीज को ICU में निगरानी में रखा गया। न तो डिवाइस खिसका और न ही किसी प्रकार की धड़कन की गड़बड़ी हुई।बाद की जांचों में भी डिवाइस अपनी जगह पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।

डॉ.विमल निषाद ने कहा —

ASD के इस प्रकार के मामलों में सामान्यत:सर्जरी करनी पड़ती है लेकिन हमने कोकोन ASD डिवाइस और आधुनिक तकनीक की मदद से बिना ऑपरेशन सिर्फ लोकल एनेस्थीसिया में ही इलाज संभव किया।

विभागाध्यक्ष डॉ.पियूष सक्सेना ने टीम को बधाई देते हुए कहा- 

यह उपलब्धि प्रयागराज और अस्पताल दोनों के लिए गर्व की बात है।इससे साबित होता है कि हमारी टीम जटिल हृदय रोगों का इलाज सुरक्षित और आधुनिक तकनीक से कर सकती है।

प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना में प्रयागराज चयनित


सांसद उज्जवल रमण सिंह का लोकसभा में किसान हित में उच्चस्तरीय प्रस्तुति का नतीजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जिस प्रकार से जमुनापार कि खेती किसानी की बेसिक समस्या पथरीली जमीन पानी का अभाव असामान्य वर्षा को लोकसभा में किसान हित में उच्च स्तरीय प्रस्तुत किया उसी का नतीजा है कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने देश के 100 जिले में लागू होने वाली प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में प्रयागराज का भी चयन किया यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद उज्जवल रमण सिंह के नाम पत्र भेजकर सूचित किया कि आपके लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज लोकसभा को प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना पीएम डीडीकेवाई के लिए चयनित किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादकता बढ़ाना फसल विविधीकरण सतत कृषि प्रथाओ को अपनाना पंचायत और ब्लाक स्तर पर फसलो परान्त भण्डारण को बढ़ाना सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और अल्पकालिक व दीर्घकालिक ऋण की उपलब्धता आदि है।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में उनके लोकसभा क्षेत्र के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी इसकी सफलता के बारे में कहना जल्दबाजी होगी क्योकि सरकार बहुत योजना बनाती है पर धरातल पर अवतरित नहीं हो पाती जैसे जल जीवन मिशन में घर घर नल में आज तक नही आ रहे है अधिकतर जगहो पर पानी।

इस कार्य के लिए लोक सभा क्षेत्र की जनता ने सांसद उज्जवल रमण सिंह का सहृदय से आभार जताया।