उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक की उपस्थिति में अग्रसेन महोत्सव 2025–सेवा संस्कृति और समाज का उत्सव।
![]()
बुजुर्ग सम्मान स्वास्थ्य शिविर शिक्षा जागरूकता और रोजगार मेले के संग दिखी सामाजिक एकता की मिसाल।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।अग्रसेन अग्रवाल समाज द्वारा आयोजित दो दिवसीय अग्रसेन महोत्सव 2025 का आयोजन एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज प्रयागराज में भव्यता और उत्साह के साथ सम्पन्न हुआ।इस महोत्सव में समाज की एकता संस्कृति स्वास्थ्य शिक्षा और रोजगार का अद्भुत संगम देखने को मिला।रविवार को महोत्सव के दूसरे दिन का शुभारम्भ हुआ।मेले में महिलाओं और बच्चों द्वारा लगाए गए रचनात्मक स्टॉलों में स्थानीय उत्पाद, पुस्तकें और फूड स्टॉल विशेष आकर्षण बने। अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में अग्रबंधुओं द्वारा सजाए गए खाद्य एवं कलात्मक स्टॉलों ने कार्यक्रम में जीवंतता और उत्साह का रंग भर दिया।महोत्सव के दौरान आयोजित रोजगार मेला युवाओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहा। इसमें 200 से अधिक अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया और 25 से अधिक प्रतिष्ठित नियोक्ताओं ने लगभग 100 रिक्तियों की जानकारी दी। रोजगार मंच संयोजक एवं मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग तथा सहमंत्री संदीप अग्रवाल ने पंजीकरण प्रक्रिया में अभ्यर्थियों और नियोक्ताओं को मार्गदर्शन दिया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने कहा प्रयागराज का अग्रवाल समाज समाज सुधार और युवा मार्गदर्शन में सदैव अग्रणी रहा है।अग्रसेन महोत्सव युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है।प्रश्न मंच सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और विजेताओं को पुरस्कृत किया गया।प्रतियोगिता के संयोजक परिमल अग्रवाल आलोक अग्रवाल अनुज अग्रवाल और मुकेश अग्रवाल रहे जबकि प्रयोजन कल्याणी मार्केटिंग और न्यू चौधरी गार्डन द्वारा किया गया।प्रथम पुरस्कार– विपिन अग्रवाल द्वितीय– अनुज अग्रवाल तृतीय– अनिरुद्ध अग्रवाल तथा कई प्रतियोगियों को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए गए।इसके पश्चात आयोजित प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह में वर्ष 2024–25 की कक्षा 10 से 12 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व कुलपति डॉ.पीयूष रंजन अग्रवाल ने छात्रों को प्रोत्साहित करते हुए कहा अग्रवाल समाज की नई पीढ़ी में शिक्षा और संस्कार दोनों का समन्वय दिखता है यही समाज की सबसे बड़ी पूंजी है। कार्यक्रम के संयोजक विपुल मित्तल आशीष गोयल प्रफुल्ल मित्तल और सह संयोजक सचिन अग्रवाल (सीए)पूजा अग्रवाल (सीए)नमन मित्तल एवं अंशु अग्रवाल रहे।प्रयोजक–शिवदर्शन अग्रवाल।
महोत्सव का मुख्य आकर्षण अग्र-रत्न सम्मान समारोह रहा जिसमें समाज सेवा और विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले अग्रबंधुओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक विशिष्ट अतिथि महापौर गणेश केसरवानी एवं भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने पुरस्कार वितरित कर उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा अग्रसेन महोत्सव समाज सेवा संस्कार और संस्कृति का अद्भुत उदाहरण है।अग्रवाल समाज ने शिक्षा स्वास्थ्य और रोजगार को जनसेवा से जोड़ा है यह अनुकरणीय है।सम्मानित व्यक्तियो में शामिल है–न्याय के क्षेत्र से न्यायमूर्ति विवेक कुमार बिरला शिक्षा से प्रो.प्रशांत अग्रवाल चार्टर्ड अकाउंटेंसी में सीए शाश्वत सिंघल चिकित्सा क्षेत्र से डॉ.प्रदीप अग्रवाल उद्योग क्षेत्र से प्रमोद बंसल व्यापार से शिवदर्शन लाल अग्रवाल समाज सेवा से अजीत बंसल तथा लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड–श्याम सुंदर सर्राफा।आयोजन के संयोजक–पीयूष रंजन अग्रवाल मनोज अग्रवाल अभिषेक मित्तल मनीष गोयल; सह संयोजक–आशीष अग्रवाल अजय अग्रवाल आशीष गोयल अनुज अग्रवाल अंकुर अग्रवाल।स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में भी अग्रसेन समाज ने उल्लेखनीय योगदान दिया। स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लगभग 20 यूनिट रक्तदान हुआ जिसका आयोजन आन्हा ब्लड बैंक एवं डॉ.निकुंज अग्रवाल के सहयोग से किया गया।महिलाओं ने भी बढ़चढ़ हिस्सा लिया जिसमें प्रीति मालवीय ने रक्तदान किया।रक्तदान संयोजक–तुषार गुप्ता संकेत अग्रवाल डॉ.आशीष अग्रवाल डॉ.अंकित अग्रवाल एवं नितीश अग्रवाल।निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में ECG, BMI, वजन LFT, HB और RBS जैसी जाँचें की गई जिसमें डॉ. आशीष टंडन, डॉ. गौरव अग्रवाल,डॉ.मनोज पाण्डेय,डॉ.शुभम अग्रवाल,डॉ. सबिता अग्रवाल,डॉ.मेहा अग्रवाल,डॉ.बीना गुप्ता और डॉ. दीपाली श्रीवास्तव ने सेवाएँ प्रदान कीं।महापौर गणेश केसरवानी ने कहा“अग्रसेन महोत्सव प्रयागराज की सामाजिक और सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।भाजपा नगर अध्यक्ष संजय गुप्ता ने कहा यह उत्सव समाज में संस्कार सहयोग और एकता की भावना को प्रबल करता है।कार्यक्रम का समापन एक भव्य सांस्कृतिक संध्या के साथ हुआ जिसमे तीन आयु वर्गों के प्रतिभागियों ने नृत्य गायन और कविता-पाठ से दर्शकों का मन मोह लिया। संयोजक–निधि बंसल अजीत बंसल;सह संयोजक–अंकित अग्रवाल अमरीश अग्रवाल जय प्रकाश अग्रवाल ध्वनित अग्रवाल; पुरस्कार प्रयोजक–सोनल अग्रवाल विकल्प अग्रवाल; सांत्वना पुरस्कार प्रयोजक– रूचि अग्रवाल नवीन अग्रवाल।
समापन समारोह की गरिमा विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी एवं दीपक पटेल की उपस्थिति से और बढ़ गई।विधायक हर्ष वर्धन बाजपेयी ने कहा अग्रसेन महोत्सव ने सामाजिक एकता और सहयोग की नई मिसाल पेश की है।वहीं विधायक दीपक पटेल ने कहा ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक सोच और विकास की भावना को सशक्त करते है।जयंती संयोजक डॉ.बी.बी. अग्रवाल ने कहा अग्रसेन महोत्सव समाज के हर वर्ग को एक मंच पर लाने और सेवा के भाव को बढ़ाने का प्रयास है। अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा हमारा उद्देश्य है कि समाज के हर व्यक्ति तक सेवा शिक्षा और सहयोग की भावना पहुँचे।अग्रसेन महोत्सव उसी दिशा में एक सशक्त कदम है।मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा महिलाओ युवाओ और बच्चों की सक्रिय भागीदारी ने इस महोत्सव को नई ऊँचाइयों तक पहुँचाया है।
Oct 06 2025, 09:18