करछना विधान सभा में कांग्रेस पार्टी की मासिक बैठक सम्पन्न

संजय द्विवेदी,प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत विकास खण्ड करछना क्षेत्र के हीरा लाल पटेल इण्टर कालेज में आज05/10/2025 दिन रविवार को कांग्रेस पार्टी की मासिक बैठक का आयोजन किया गया।जिलाध्यक्ष के निर्देशानुसार दयाशंकर पटेल ब्लाक अध्यक्ष कांग्रेस की अध्यक्षता में मासिक बैठक की गई।प्रभारी राजीव सिंह पटेल (जिला उपाध्यक्ष)शंकर प्रसाद मिश्रा जिला सचिव की अगुवाई में इस बैठक का मुख्य उद्देश्य वोट चोर गद्दी छोड़ के दिशा निर्देशन में संगठन पर विचार किया गया।

बूथ कमेटी व मण्डल कमेटी को यह निर्देशित किया गया कि आप अपने कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करे।वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान पर हस्ताक्षर व पद यात्रा पर गहन चर्चा एवं विचार किया गया।कार्यक्रम का संचालन कृष्ण चन्द्र भारतीया ब्लाक सचिव ने किया।मासिक बैठक के दौरान गजेन्द्र नाथ तिवारी राजू सिंह पटेल जिला उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद मिश्रा जिला सचिव डाक्टर मुनेश पटेल मंडल अध्यक्ष आशीष कुमार पटेल मंडल अध्यक्ष रमाकांत सिंह पटेल ब्लाक उपाध्यक्ष राम सूरत ब्लाक उपाध्यक्ष महरू निशा सचिव आदि लोग उपस्थित रहे।

स्वरुप रानी नेहरु अस्पताल में बिना सर्जरी हृदय रोग का सफल इलाज डॉक्टरो ने रचा नया कीर्तिमान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने सुपीरियर वेना कवर (SVC)रिम अनुपस्थित मरीज में बिना सर्जरी एएसडी(Atrial Septal Defect)डिवाइस क्लोज़र कर चिकित्सा इतिहास में नया अध्याय लिखा।स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल के कार्डियक विभाग में डॉक्टरों की टीम ने एक जटिल हृदय रोग के इलाज में बड़ी सफलता हासिल की है। डॉक्टरों ने बिना सर्जरी एक दुर्लभ अटरियल सेप्टल डिफेक्ट (ASD) डिवाइस क्लोज़र सफलतापूर्वक किया।यह केस इसलिए चुनौतीपूर्ण था क्योंकि मरीज के हृदय में सुपीरियर वेना कवर (SVC)रिम अनुपस्थित था जिससे सामान्य परिस्थितियों में यह प्रक्रिया करना बेहद कठिन और जोखिमपूर्ण माना जाता है।इस उपलब्धि का नेतृत्व कार्डियक विभाग के अनुभवी चिकित्सक डॉ. विमल निषाद और डॉ. वैभव श्रीवास्तव ने किया।टीम में कार्डियक तकनीशियन ओमवीर और योगेश ने भी अहम भूमिका निभाई।पूरी प्रक्रिया कार्डियोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ.पियूष सक्सेना के मार्गदर्शन में कैथ लैब में संपन्न हुई।मरीज को लोकल एनेस्थीसिया देकर प्रक्रिया की गई, जिसमें डॉक्टरों ने कोकोन ASD डिवाइस का उपयोग किया।यह डिवाइस अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता प्राप्त है और हृदय के छेद को नस के रास्ते बंद करने की आधुनिक तकनीक है।चूंकि मरीज में SVC रिम अनुपस्थित था इसलिए डिवाइस को स्थिर रखना सबसे बड़ी चुनौती थी। इसके लिए डॉक्टरों ने बैलून असिस्टेड डिप्लॉयमेंट तकनीक का इस्तेमाल किया जिससे डिवाइस को हृदय की दीवार पर सुरक्षित रूप से फिक्स किया गया।प्रक्रिया के बाद मरीज को ICU में निगरानी में रखा गया। न तो डिवाइस खिसका और न ही किसी प्रकार की धड़कन की गड़बड़ी हुई।बाद की जांचों में भी डिवाइस अपनी जगह पूरी तरह सुरक्षित पाया गया।मरीज अब पूरी तरह स्वस्थ है और सामान्य जीवन व्यतीत कर रहा है।

डॉ.विमल निषाद ने कहा —

ASD के इस प्रकार के मामलों में सामान्यत:सर्जरी करनी पड़ती है लेकिन हमने कोकोन ASD डिवाइस और आधुनिक तकनीक की मदद से बिना ऑपरेशन सिर्फ लोकल एनेस्थीसिया में ही इलाज संभव किया।

विभागाध्यक्ष डॉ.पियूष सक्सेना ने टीम को बधाई देते हुए कहा- 

यह उपलब्धि प्रयागराज और अस्पताल दोनों के लिए गर्व की बात है।इससे साबित होता है कि हमारी टीम जटिल हृदय रोगों का इलाज सुरक्षित और आधुनिक तकनीक से कर सकती है।

प्रधानमंत्री धन्य-धान्य कृषि योजना में प्रयागराज चयनित


सांसद उज्जवल रमण सिंह का लोकसभा में किसान हित में उच्चस्तरीय प्रस्तुति का नतीजा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने जिस प्रकार से जमुनापार कि खेती किसानी की बेसिक समस्या पथरीली जमीन पानी का अभाव असामान्य वर्षा को लोकसभा में किसान हित में उच्च स्तरीय प्रस्तुत किया उसी का नतीजा है कि भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने देश के 100 जिले में लागू होने वाली प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में प्रयागराज का भी चयन किया यह जानकारी देते हुए सांसद प्रतिनिधि विनय कुशवाहा ने बताया कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण और ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सांसद उज्जवल रमण सिंह के नाम पत्र भेजकर सूचित किया कि आपके लोकसभा क्षेत्र प्रयागराज लोकसभा को प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना पीएम डीडीकेवाई के लिए चयनित किया गया है।

इस योजना के अंतर्गत कृषि उत्पादकता बढ़ाना फसल विविधीकरण सतत कृषि प्रथाओ को अपनाना पंचायत और ब्लाक स्तर पर फसलो परान्त भण्डारण को बढ़ाना सिंचाई सुविधाओं में सुधार करना और अल्पकालिक व दीर्घकालिक ऋण की उपलब्धता आदि है।सांसद उज्जवल रमण सिंह ने प्रधानमंत्री धन्य धान्य कृषि योजना में उनके लोकसभा क्षेत्र के चयन पर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि अभी इसकी सफलता के बारे में कहना जल्दबाजी होगी क्योकि सरकार बहुत योजना बनाती है पर धरातल पर अवतरित नहीं हो पाती जैसे जल जीवन मिशन में घर घर नल में आज तक नही आ रहे है अधिकतर जगहो पर पानी।

इस कार्य के लिए लोक सभा क्षेत्र की जनता ने सांसद उज्जवल रमण सिंह का सहृदय से आभार जताया।

मिशन शक्ति 5.0-नारी शक्ति का नया आयाम-उत्तर प्रदेश में महिला सुरक्षा का नया अध्याय।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत नारी सुरक्षा.नारी सम्मान.शक्ति प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति के कार्यक्रम में महिलाओ को सम्मानित व जागरूक किया गया।पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार व अपर पुलिस आयुक्त डॉ.अजय पाल शर्मा के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुल दीप सिंह गुनावत.अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर पुष्कर वर्मा के कुशल पर्यवेक्षण में व सहायक पुलिस आयुक्त सोरांव के कुशल नेतृत्व में मिशन शक्ति फेज 5.0अभियान के तहत मिशन शक्ति/एण्टीरोमियों टीम द्वारा थाना नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत कस्बा कौड़िहार में उमंग प्रेरणा संकुल स्तरीय समिति के कार्यक्रम में उपस्थित महिलाएं और बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण के प्रति जागरूक करते हुए मिशन शक्ति अभियान के तहत थाना नवाबगंज पर स्थापित महिला शक्ति केन्द्र के विषय में बताया गया व केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना उज्ज्वला योजना सामूहिक विवाह योजना चिकित्सा सम्बन्धी आयुष्मान योजना आदि व 22 बिंदुओं पर केंद्रित सूचना पर गहनता से वार्ता कर विभिन्न हेल्पलाइन नम्बर जैसे-वूमेन पावर हेल्पलाइन नंबर-1090 महिला हेल्पलाइन नंबर-181 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर-1098 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर- 1076 पुलिस हेल्पलाइन नंबर-112 फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर-101आदि के बारे में जानकारी दी गई तथा साथ ही साथ साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर-1930 के बारे में अवगत कराया गया व क्षेत्र में फर्जी ड्रोन उड़ने की अफवाहों के निराकरण के बारे में बताया गया।उक्त कार्यक्रम मे अर्चना पत्नी रामता प्रसाद.विमला देवी पत्नी किशन.संगीता देवी पत्नी आशीष कुमार.तीजा पत्नी अमन कुमार.रजनी पत्नी राजचंद्र जायसवाल.सुनीता पत्नी रणजीत गुप्ता.किरण पत्नी अजय कुमार.फूलवती पत्नी बांकेलाल गुप्ता.रीना पत्नी नंदलाल.कविता देवी पत्नी रामबाबू को सक्रिय कैडर समूह सखी के रूप में स्वयं सहायता समूह के सदस्यों एवं उनके परिवार के सामाजिक आर्थिक तथा सतत् आजीविका गतिविधियों में स्वयं के साथ-साथ सदस्यो की ज्ञान एवं दक्षता की वृद्धि तथा विभिन्न कार्यक्रमों एवं सेवाओं से संचित होते हुए आत्मनिर्भर बनने की दिशा में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया गया।उक्त कार्यक्रम में विधायक गुरू प्रसाद मौर्य ग्राम प्रधान घाटमपुर रेखा पाल ग्राम प्रधान कौड़ीहार रवि उपस्थित रहे।इस अवसर पर नि0गणेश तिवारी प्रभारी मिशन शक्ति.महिला उपनिरीक्षक शीतल शर्मा.महिला उपनिरीक्षक पूजा तिवारी आदि।

जिलाधिकारी ने विगत तहसील दिवस के 50 निस्तारित प्रकरणों की करायी रैण्डम जांच

जांच में शिकायतकर्ताओ से सम्पर्क न करने वाले अधिकारियों को निलम्बित करने तथा सरसरी तौर पर सतही आख्या प्रस्तुत करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों के विरूद्ध आरोप पत्र निर्गत करने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर क्षेत्र के तहसील करछना में सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी प्रयागराज द्वारा विगत तहसील दिवस के निस्तारित प्रकरणो में से रैण्डम आधार पर 50 निस्तारित प्रकरणो का परीक्षण 17 जिला स्तरीय अधिकारियों से कराया गया जिसमे 15 ऐसे प्रकरण पाये गये जो जिला स्तरीय अधिकारियों के परीक्षण में शिकायतकर्ताओं से असंतोषजनक फीडबैक प्राप्त हुआ।कुछ प्रकरणों में यह भी प्रकाश में आया कि जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी द्वारा शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क ही नहीं किया गया है।शिकायत के क्रम में सतीश यादव लेखपाल करछना द्वारा स्थलीय जॉच न कर निस्तारण आख्या तैयार की गयी है तथा शिकायत के क्रम में संदीप कुमार राजस्व लेखपाल करछना नितेश सिंह उपनिरीक्षक थाना औद्योगिक क्षेत्र ज्ञानचन्द्र लेखपाल करछना मृत्युंजय कुमार उपनिरीक्षक थाना कौधिंयारा अमित पाण्डेय लेखपाल तहसील करछना अखिलेश त्रिपाठी जोनल अधिकारी जोन-5 नैनी निगम प्रयागराज मनोरमा केसरवारी लेखपाल, करछना दीपचन्द्र केसरवानी लेखपाल करछना शिव प्रसाद मौर्या उप निरीक्षक थाना कौधिंयारा मनीष सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी धरवारा करछना प्रफुल्ल सिंह ग्राम पंचायत अधिकारी राहुल कुमार उपनिरीक्षक थाना करछना एवं हर्ष कुमार उपनिरीक्षक थाना नैनी प्रयागराज द्वारा सतही व सरसरी तौर पर निस्तारण आख्या प्रस्तुत किया गया है।उक्त के क्रम में जिलाधिकारी द्वारा यह निर्देश दिया गया कि जिन अधिकारियों द्वारा शिकायतकर्ताओं से सम्पर्क नहीं किया गया है उन्हे निलम्बित किये जाने तथा जिन अधिकारी कर्मचारियों ने सरसरी तौर सतही आख्या प्रस्तुत की है उन्हें आरोप पत्र निर्गत किया जाय।

बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में मिशन शक्ति-5.0 अभियान के तहत सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला का आयोजन

कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तीकरण सेल्फ डिफेन्स जेन्डर संवेदीकरण आदि विषयों पर दी गयी मनमोहक प्रस्तुतियां।

राष्ट्र सेवा में विशिष्ट योगदान देने हेतु योग्य नागरिक तैयार करना शिक्षिकाओं की विशेष जिम्मेदारी।

शिक्षिकाएं बच्चियों व महिलाओं में स्वालम्बन की भावना पैदा करने के लिए करें निरन्तर प्रयास-मुख्य विकास अधिकारी।

विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं साइबर सिक्योरटी के बारे में डीसीपी नगर ने छात्राओं को जानकारी देते हुए किया जाागरूक

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल एवं जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन पर आधारित मिशन शक्ति-5.0 अभियान के अन्तर्गत शनिवार को बेसिक शिक्षा विभाग के तत्वाधान में के0पी0कम्युनिटी सेन्टर में सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।सेल्फ डिफेन्स कार्यशाला में मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह मुख्य अतिथि व डी0सी0पी0 नगर शाण्डिल्य विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह के द्वारा अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया गया।मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह ने कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा विभाग में आधे से अधिक संख्या में महिला शिक्षिकाएं कार्यरत है जिनके ऊपर समाज को शिक्षित कर राष्ट्र सेवा में विशिष्ट योगदान देने हेतु योग्य नागरिक तैयार कराने की जिम्मेदारी हैजिन्हें वह बखूबी निभा रही है।सभी शिक्षिकाओं से अपेक्षा है कि बच्चियों व महिलाओं में स्वालम्बन की भावना पैदा करने के लिए निरन्तर कार्य करती रहे।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए डी0सी0पी0शाण्डिल्य ने कहा कि ये बच्चियां देश का भविष्य हैं और उनके द्वारा समाज के निर्माण में किया जा रहा योगदान समर्थ और विकसित प्रदेश की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।पुलिस विभाग समाज की सेवा में निरन्तर संलग्न है जहां भी हमारी आवश्यकता है हम खड़े है।उन्होंने छात्राओं को विभिन्न हेल्प लाइन नम्बरों एवं साइबर सिक्योरटी के बारे में भी जाागरूक किया के0 पी0 कम्युनिटी सेन्टर में आयोजित कार्यक्रम में बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित विद्यालयों में अध्ययनरत् बालिकाओं द्वारा महिला सशक्तीकरण सेल्फ डिफेन्स जेन्डर संवेदीकरण आदि विषयों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गयी। बालिकाओं की मनमोहक प्रस्तुति एवं उनके आत्म विश्वास को देखकर अतिथियों एवं उपस्थित लोगो के द्वारा उनकी सराहना की गयी।कार्यक्रमों में प्राथमिक विद्यालय जैतवार डीह की कुल 6 बालिकाओ-ट्विंकल शर्मा महक शर्मा सौम्या यादव तृषा राधिका शिवानी के द्वारा मिशन शक्ति पर आधारित नृत्य-बेटी हूं मैं बेटी मैं तारा बनूंगी पर प्रस्तुती दी।इसी प्रकार नृत्य नाटिका-बाबुल प्यारे संग न सखा रे पर प्राथमिक विद्यालय श्रृंगारपुर सोरांव की छात्राएं-रेणु कुशवाहा जया अंजलि परी ईशानी, मोहनी ने प्रस्तुती दी। कंपोजिट विद्यालय राजापुर नगर क्षेत्र की 8 बालिकाओ- आरती महविश पुष्पा सुष्मिता आलीशा आलिया आर्या अल्फिया द्वारा नाटक-बोल तलाश का मंचन किया गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय हेतापट्टी बहरिया की 05 छात्राओ द्वारा देशप्रेम व महिसासुर मर्दिनी स्त्रोत पर नृत्य की प्रस्तुती दी गयी। संविलियन विद्यालय गारापुर बहरिया की छात्राओं द्वारा नुक्कड़ नाटक उच्च प्राथमिक विद्यालय मरखामऊ मऊआइमा की छात्राओं वंशिका पाण्डेय एवं उमराह अंसारी के द्वारा कविता शीर्षक-मैं शक्ति हूं का पाठ किया गया।उच्च प्राथमिक विद्यालय मरखामऊ मऊआइमा की बालिकाओं-इशिका पाण्डेय शालिनी वंशिका पाण्डेय उमराह अंसारी के द्वारा बोल-नारी पर समूह नृत्य की प्रस्तुती दी गयी।प्राथमिक विद्यालय बिगहिया सोरांव के छात्र-छात्राओं-महक युक्ति दुबे सौम्या शर्मा मानसी सहज दिव्यांश शुभम विश्व प्रताप सिंह श्रेयांशी मौर्या के द्वारा गुड-टच बैड-टच पर आधारित जागरूकता कार्यक्रम किया गया।श्रद्धा श्रीवास्तव एवं टीम के द्वारा मिशन शक्ति पर नाटक का मंचन किया गया।श्रेया सिंह एवं टीम (मदनमोहन मालवीय स्टेडियम)के द्वारा आत्म सुरक्षा मार्शल आर्ट पर आधारित प्रदर्शन किया गया।संविलियन विद्यालय नखास कोना नगर क्षेत्र की बालिकाओं-पलक संजना साक्षी गुलफ्शां राधिका के द्वारा नृत्य-ऊपर में ही रखा है भैया की प्रस्तुती दी गयी। मिशन शक्ति-मै शक्ति हूं पर नगर क्षेत्र के विद्यालयों की 8 बालिकाओं के द्वारा समूह गान किया गया।कम्पोजिट विद्यालय रिठुवा, प्रतापपुर की 10 बालिकाएं व 2 शिक्षिका के द्वारा संगीतमय कार्यक्रम नाटिका-मणिकर्णिका का प्रदर्शन किया गया।संविलियन विद्यालय मलेथुआ सैदाबाद की 16 छात्राओं के द्वारा पी0टी0-व्यायाम का उत्कृष्ट एवं कुशल प्रदर्शन किया गया।अतिथियों के द्वारा सेल्फ डिफेन्स टीम महिला कल्याण विभाग व बेसिक शिक्षा विभाग के सक्रिय शिक्षिकाओं- डा0 रीना मिश्रा रीनू जायसवाल श्रीमती कमर सुल्ताना प्रवीण सिंह श्रद्धा श्रीवास्तव गायत्री यादव संगीता सिंह बालक दास व कार्यक्रम में प्रतिभागी सभी शिक्षिकाओं व बच्चों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम के अन्त में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा अतिथियो को पौध भेंट किया गया।कार्यक्रम का संचालनराजीव कुमार त्रिपाठी जिला समन्वयक(मध्यान्ह भोजन)द्वारा किया गया एवं आभार ज्ञापन सुमन मिश्रा खण्ड शिक्षा अधिकारी सोरांव के द्वारा किया गया।कार्यक्रम में लगभग 1150 महिलाओ ने प्रतिभाग किया।

शादी का झांसा देकर किशोरी से करता रहा शोषण.घर में घुसकर किया बलात्कार

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत कौधियारा थाना क्षेत्र के बड़गोहना कला गांव में एक किशोरी के साथ शादी का झांसा देकर लगातार शारीरिक शोषण और बलात्कार का मामला सामने आया है। किशोरी ने बताया कि उसके पड़ोस में रहने वाला युवक विकास कुमार पुत्र गिरीश चन्द्र बिंद दो वर्षों से उसे शादी का भरोसा देता रहा और इस बहाने जबरन शारीरिक सम्बन्ध बनाता रहा।करीब एक माह पहले आरोपी ने शादी करने से इंकार कर दिया।इसके बाद किशोरी ने उससे सम्पर्क बंद कर दिया और उसका मोबाइल भी तोड़ दिया। बीते 23 सितम्बर की रात आरोपी किशोरी के घर घुस आया और उसका मुंह दबाकर बलात्कार किया।किशोरी के पिता और भाई जागने पर आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और मौके से भाग गया।कौधियारा थाना प्रभारी निरीक्षक कुलदीप शर्मा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

नगर अध्यक्ष कोरांव ने एसडीएम संदीप तिवारी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

अपराध निरोधक समिति कोरांव के सदस्यो को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर पंचायत कार्यालय कोरांव के नवरात्रि मेला 2025 मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोरांव के सभी दुर्गा पूजा समितियो का सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी व विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने अपराध निरोधक समिति कोरांव के सदस्यो का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।वही नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभासदगण राजकुमार केशरी निशान्त केशरी सचिन केशरी शशि द्विवेदी मंगला केशरी अनूप केशरी प्रदीप केशरी सुमित कुमार पाण्डेय व दुर्गा पूजा समिति मे गुरूद्वारा कमेटी जय मां सर्वेश्वरी दुर्गा पूजा समिति संस्कृत पाठशाला हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा जागरण कमेटी जय मां अष्टभुजा समिति महारानी मंदिर समिति जय मां शारदा श्रृंगार समिति जय मां अन्नपूर्णा समिती जय मां काली ग्रुप कोरांव जय मां दुर्गा जागरण समिति जय मां विंध्यवासिनी ग्रुप नव दुर्गा पूजा समिति श्री रामलीला समिति एवं DCPC कोरांव के थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम क्षेत्रीय प्रभारी चन्द्र प्रकाश क्षेत्रीय प्रभारी सुदीप कुमार क्षेत्रीय प्रभारी रामचंद्र क्षेत्रीय प्रभारी अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।

मेजा के पटेल नगर चौराहे पर चोरो ने शटर का ताला तोड़कर लाखो का सामान किया पार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत मेजा थाना क्षेत्र के पटेल नगर चौराहे के पुलिस चौकी मेजा रोड से महज 50 मीटर की दूरी पर स्थित मामू सर्विस सेन्टर एवं टैक्टर पार्ट की दुकान को बीती रात चोरो ने निशाना बनाया और लगभग 1लाख रूपये का सामान पार कर दिया।सुत्रो से मिली जानकारी अनुसार मो0आजम पुत्र मो0अब्दुल सलाम ने अपनी दुकान मामू सर्विस सेन्टर के नाम से पटेल नगर चौराहे पर रखा हुआ है।प्रतिदिन की तरह सात बजे दुकान बन्द कर अपने घर मेजा चले जाते थे।दुकान के पड़ोसियो द्वारा फोन के माध्यम से दुकान की ताला टूटने की खबर दुकानदार को दी गई।जब मोहम्मद आजम अहमद ने अपने दुकान अन्दर पहुंचा तो चक्रित रह गया।आनन फानन में दुकानदार मोहम्मद आजम ने चौकी प्रभारी मेजा रोड को चोरी की घटना से अवगत कराते हुए प्रार्थना पत्र देकर चोरो के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की है।

पैर की हड्डी से निकाला गया 2 किलो का ट्यूमर।

स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल, प्रयागराज में जटिल सर्जरी सफल।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वरूप रानी नेहरू (एसआरएन)अस्पताल के डॉक्टरों ने एक बड़ी चिकित्सकीय उपलब्धि दर्ज की है। यहां 20 वर्षीय युवक के पैर की हड्डी (टीबिया बोन) से लगभग 15 सेंटीमीटर लंबा और 2 किलो वजनी ट्यूमर सफलतापूर्वक निकाला गया। यह ट्यूमर ऑस्टियोकांड्रोमा (Osteochondroma) नामक बीमारी के कारण विकसित हुआ था। डॉक्टरों के अनुसार, यह अब तक टीबिया बोन का सबसे बड़ा मामला माना जा रहा है।

इस सर्जरी का नेतृत्व वरिष्ठ आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. मनीष शुक्ला ने किया। करीब दो घंटे तक चले इस ऑपरेशन में डॉक्टरों की टीम ने अत्यंत सावधानी से हड्डी से ट्यूमर को अलग किया। ट्यूमर नसों और मांसपेशियों के बेहद करीब था, जिससे नसों को क्षति पहुंचने का गंभीर खतरा था। इसके बावजूद पूरी टीम ने सफलता हासिल की।

मरीज सुनील कुमार निवासी कोरांव (प्रयागराज), वर्ष 2011 से दाहिने पैर में गांठ से परेशान थे। यह गांठ धीरे-धीरे बढ़ती गई और इतना बड़ा आकार ले लिया कि वे चलने-फिरने में असमर्थ हो गए। आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण वे वर्षों तक इलाज नहीं करा सके। हाल ही में वे एसआरएन अस्पताल पहुंचे, जहां एमआरआई, सीटी स्कैन और बायोप्सी के बाद पता चला कि यह बिनाइन ट्यूमर नसों पर दबाव डाल रहा है। डॉक्टरों ने तत्काल सर्जरी का निर्णय लिया।

डॉ. मनीष शुक्ला ने बताया कि यह ऑपरेशन बेहद जटिल था क्योंकि ट्यूमर नसों और मांसपेशियों के करीब था और नसों के पूरी तरह क्षतिग्रस्त होने का खतरा था।फिर भी ऑपरेशन सफल रहा और मरीज की हालत स्थिर है। डॉक्टरों के अनुसार सुनील कुछ ही दिनों में अपने पैरो पर चलने में सक्षम होंगे।

प्रधानाचार्य प्रो.(डॉ.)वी.के. पांडेय ने इस सफलता पर गर्व व्यक्त किया और कहा कि एसआरएन अस्पताल के डॉक्टर कठिन से कठिन सर्जरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल अस्पताल बल्कि पूरे प्रयागराज के लिए गर्व की बात है। उन्होंने ऑपरेशन करने वाली टीम को बधाई दी और कहा कि इस तरह की सफलताएं मरीजों का विश्वास और मजबूत करती हैं।

जानकारी के अनुसार, इससे पहले वर्ष 2023 में कर्नाटक में टीबिया बोन का 13 सेंटीमीटर लंबा ऑस्टियोकांड्रोमा केस दर्ज हुआ था। प्रयागराज का यह मामला उससे भी बड़ा है और चिकित्सा जगत में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि के रूप में दर्ज होगा।