नगर अध्यक्ष कोरांव ने एसडीएम संदीप तिवारी को अंग वस्त्र व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
![]()
अपराध निरोधक समिति कोरांव के सदस्यो को अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर पंचायत कार्यालय कोरांव के नवरात्रि मेला 2025 मे उत्कृष्ट योगदान देने वाले कोरांव के सभी दुर्गा पूजा समितियो का सम्मान समारोह मे सम्मानित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी व विशिष्ट अतिथि नगर अध्यक्ष ओम प्रकाश केशरी ने अपराध निरोधक समिति कोरांव के सदस्यो का माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।वही नगर पंचायत अध्यक्ष ओमप्रकाश केशरी ने उपजिलाधिकारी कोरांव संदीप तिवारी को माल्यार्पण कर स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर सम्मानित किया।इस अवसर पर सभासदगण राजकुमार केशरी निशान्त केशरी सचिन केशरी शशि द्विवेदी मंगला केशरी अनूप केशरी प्रदीप केशरी सुमित कुमार पाण्डेय व दुर्गा पूजा समिति मे गुरूद्वारा कमेटी जय मां सर्वेश्वरी दुर्गा पूजा समिति संस्कृत पाठशाला हनुमान मंदिर दुर्गा पूजा समिति मां दुर्गा जागरण कमेटी जय मां अष्टभुजा समिति महारानी मंदिर समिति जय मां शारदा श्रृंगार समिति जय मां अन्नपूर्णा समिती जय मां काली ग्रुप कोरांव जय मां दुर्गा जागरण समिति जय मां विंध्यवासिनी ग्रुप नव दुर्गा पूजा समिति श्री रामलीला समिति एवं DCPC कोरांव के थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र संयुक्त सचिव संगम लाल जायसवाल मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम क्षेत्रीय प्रभारी चन्द्र प्रकाश क्षेत्रीय प्रभारी सुदीप कुमार क्षेत्रीय प्रभारी रामचंद्र क्षेत्रीय प्रभारी अजय कुमार आदि लोग उपस्थित रहे।
Oct 05 2025, 10:12