लोक सेवा आयोग और हाथी पार्क के पास जाम से मिलेगी राहत
![]()
संजय द्विवेदी, प्रयागराज।प्रयागराज में बनेगा फुट ओवरब्रिज लोक सेवा आयोग और हाथी पार्क के पास जाम से मिलेगी राहत शहर में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग और हाथी पार्क के पास प्रतिदिन लगने वाले जाम में हजारों लोग परेशान होते है।यह मुख्य मार्ग होने के कारण यहीं से सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों के कर्मचारी आते-जाते है।वही हाई कोर्ट के स्टाफ के साथ ही अधिवक्ताओं के वाहन भी इसी मार्ग से होते हुए हाई कोर्ट पहुंचते है।
अक्सर लगने वाले जाम में कार्यालय पहुंचने में लोग विलंबित भी होते हैं। अब लोक सेवा आयोग और हाथी पार्क के पास जाम से कुछ ही महीनों में छुटकारा मिल जाएगा।जाम की समस्या से लोगों को छुटकारा दिलाने के लिए नगर निगम की ओर से सेंट मैरी स्कूल के सामने फुटओवर ब्रिज(FOB)का निर्माण किया जाएगा।
नगर निगम 30 मीटर लम्बे फुट ओवर ब्रिज का निर्माण कराएगा।आकर्षक और भव्य फुट ओवर ब्रिज बनाने के लिए 2.50 करोड़ रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।15 वें वित्त के मद से इसका निर्माण कराया जाएगा।जीटी रोड हाथी पार्क के पास सेंट मैरी स्कूल के सामने सुबह और दोपहर अक्सर लोगों को जाम के झाम से घंटों जूझना पड़ता है।जीटी रोड संगम जाने वाले मुख्य मार्गों में से एक है। इस रोड से प्रतिदिन 20 से 25 हजार छोटे बड़े वाहन 17 जीटी रोड संगम को जोड़ने वाले मार्गों में से एक हैं।यहां पर स्कूल की छुट्टी के दौरान अक्सर जाम लग जाता है। इससे लोगों को परेशानी होती है।
जाम की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए इस रोड पर हाथी पार्क के पास 30 मीटर लम्बा फुट ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द किया जाएगा।
Oct 04 2025, 19:08