कोर कमेटी बैठक में जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन पर हुई गंभीर चर्चा
कलेक्ट्रेट सभागार बलरामपुर में प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक
![]()
बलरामपुर,।आज कलेक्ट्रेट सभागार,बलरामपुर में उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद बलरामपुर के प्रभारी मंत्री राकेश सचान की अध्यक्षता में कोर कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य केंद्र व राज्य सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन की समीक्षा करना एवं जनसमस्याओं के समाधान हेतु संबंधित विभागों को दिशा-निर्देश देना था।
बैठक में विभिन्न विभागों द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की गई तथा विकास कार्यों की समीक्षा की गई। इस दौरान योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने हेतु सुझाव भी रखे गए।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर विभाग प्रचारक गोंडा प्रवीण जी,जिला प्रचारक जितेन्द्र जी,बलरामपुर सदर विधायक पल्टू राम,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला,भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा,पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह 'शैलू',चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरु,जिलाधिकारी पवन अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक विकास कुमार,जिला विकास अधिकारी हिमांशु गुप्त,अपर जिलाधिकारी ज्योति राय,अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय एवं जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्याम मनोहर तिवारी सहित विभिन्न विभागीय अधिकारी,जनप्रतिनिधि एवं पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
बैठक में जनप्रतिनिधियों ने आमजन से जुड़ी समस्याओं को गंभीरता से प्रशासन के समक्ष रखा तथा विकास कार्यों की रफ्तार को तेज करने के संबंध में आवश्यक सुझाव भी दिए। प्रभारी मंत्री राकेश सचान ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक समयबद्ध एवं पारदर्शी रूप से पहुँचे,इसके लिए सतत निगरानी एवं फील्ड विजिट सुनिश्चित की जाए।
बैठक में स्वच्छ भारत मिशन,प्रधानमंत्री आवास योजना,जल जीवन मिशन,आयुष्मान भारत योजना,मनरेगा,राशन वितरण व्यवस्था,सड़क निर्माण कार्य,महिला एवं बाल कल्याण योजनाएं तथा अन्य लोककल्याणकारी कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
अंत में प्रभारी मंत्री ने प्रशासन एवं जनप्रतिनिधियों के समन्वय से जनपद के समग्र विकास हेतु निरंतर प्रयास करने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने आमजन को सरकार की योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक दिलाने हेतु प्रचार-प्रसार को बढ़ाने की आवश्यकता पर बल दिया।
Oct 04 2025, 17:28