भगवान राम और भरत के बीच भावनात्मक मिलन।।

धूमधाम से भरत मिलाप उत्सव मनाया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।शुक्रवार को बड़े धूमधाम से भरत मिलाप उत्सव मनाया गया लोकनाथ चौराहे पर विशाल मंच बनाया गया था यह उत्सव पजावा रामलीला कमेटी व पथरचट्टी रामलीला कमेटी के संयुक्त रूप में मनाया जाता है भरत मिलाप में भगवान राम और भारत के बीच भावनात्मक मिलन होता है भरत राम से अयोध्या वापस चलने का आग्रह करते है लेकिन राम अपने पिता के वचन को पूरा करने के लिए वनवास में रहने का निर्णय लेते है तब भरत राम की चरण पादुकाएं लेकर अयोध्या वापस जाते है और उन्हे सिंहासन पर रखकर राज्य का कार्यभार सम्भालते हैं लाखो श्रद्धालु इसके साक्षी बने राम लक्ष्मण भरत और सीता का मंच पर आगमन होता है चारो तरफ से जय श्री राम जय सियाराम के जयकारे लगने लगते हैं भगवान पर फूल बरसाए जाते हैं कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी महापौर गणेश केसरवानी ने आरती की पंडित ने पूजा अर्चना की भक्ति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।भरत मिलाप का मंचन बहुत ही भावनात्मक तरीके से किया गया दर्शक इस प्रसंग को देखकर भावुक हो जाते हैं भगवान राम भारत के बीच प्रेम को महसूस करते है दोनो कमेटियों के सदस्य विधायक सांसद पार्षद व्यापारीगण राणा चावला साहिल अरोडा अकरम शगुन सुशांत केसरवानी मुसाब खान सैफ अहमद मोहम्मद आमिर चांद मियां व हजारों श्रद्धालु भरत मिलाप में शामिल हुए।

ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत परिजन से बिछड़ने वाली 02 बच्चियों को पुलिस ने उनके परिजनो के सुपुर्द किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा.नारीसम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा.नारी सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान“मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना शंकरगढ़ में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में लगे दशहरा मेले में भ्रमण के दौरान 02 बच्चियां मिली जिनकी उम्र करीब 3 व 4 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ दशहरा मेला घूमने आई हुई थी अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियो को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बैठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता-पिता का नाम पूछा गया।पुलिस टीम द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्चियों के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह.उपनिरीक्षक शिवम नामदेव.महिला उपनिरीक्षक अनुराधा सिंह. महिला उपनिरीक्षक अनुराधा कुमारी आदि।

जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर कलेक्ट्रेट परिसर में फहराया राष्ट्रीय ध्वज

जिलाधिकारी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए नमन किया

संजय द्विवेदी प्रयागराज।राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने कलेक्ट्रेट परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराया एवं गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।तत्पश्चात जिलाधिकारी ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए उनको नमन किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में लोगो को गांधी जयन्ती की शुभकामनाए देते हुए कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के बारे में हम सभी बचपन से ही जानते है।उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी ने सामाजिक एवं व्यक्तिगत जीवन में जो सिद्धांत बनाये तथा जिसका अनुसरण करते हुए भारत वर्ष को गौरवशाली राष्ट्र बनाने के लिए प्रयास किया उसे हमें अपने जीवन में अनुसरण एवं आत्मसात करना चाहिए।उन्होंने कहा कि अपने आप में वह सारे परिवर्तन करना चाहिए जो आप अन्य से अपेक्षा करते है।उन्होंने कहा कि गांधी जो भी कहते थे उसे पहले अपनी जीवन शैली में स्वयं उतारते थे।गांधी के गुड़ खाने से जुड़े रोचक विषय को बताते हुए कहा कि जो अनुचित कार्य हम स्वयं कर रहे है उसके बारे में दूसरे को नैतिक उपदेश नही दे सकते है। उन्होंने कहा कि यदि हम समाज में कोई भी बदलाव देखना चाहते है उसकी शुरूआत स्वयं से करनी चाहिए।जिलाधिकारी ने कहा कि यदि हम चाहते है कि हमारे अधीनस्थ ईमानदारीपूर्वक समय से कार्य करे तो हमें स्वयं अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से पालन करना चाहिए।उन्होंने कहा कि ऐसे राष्ट्रीय पर्वो के अवसर पर हमे आत्म अवलोकन करना चाहिए और ऐसे अवसरो पर ही राष्ट्रभक्ति भावना जागृत करने के बजाय राष्ट्रभक्ति की भावना हमेशा रखनी चाहिए।उन्होंने कहा कि हम सब राष्ट्र के विकास में अपना योगदान दे सकते है उसके लिए विपरीत परिस्थितियां ही हो यह जरूरी नहीं है।कहा कि आज हमें देशभक्त बनने के लिए गुलाम होने की आवश्यकता नहीं है। जिलाधिकारी ने पूर्व प्रधानमन्त्री स्व.लाल बहादुर शास्त्री के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समर्पण भाव से हम सब बड़े से बड़े लक्ष्य को निरंतर मेहनत से प्राप्त कर सकते है।जिलाधिकारी ने सभी लोगो को अपने कार्यालय व आवास में स्वच्छता का विशेष ध्यान दिए जाने के लिए कहा।उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने निर्णयो में अंत्योदय का लक्ष्य रखते हुए पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से अपने दायित्वों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए सुचितापूर्ण कार्यप्रणाली की व्यवस्था बनाने एवं लोगो की समस्याओं का पूरी पारदर्शिता के साथ समाधान करने के लिए आदेश दिया गया।इस अवसर पर डाॅ0अंकिता राज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनीता सिंह अपर जिलाधिकारी प्रशासन पूजा मिश्रा अपर जिलाधिकारी नगर सत्यम मिश्र अपर जिलाधिकारी नजूल संजय पाण्डेय अपर जिलाधिकारी आपूर्ति विजय शर्मा नगर मजिस्ट्रेट विनोद कुमार सिंह सहित सभी अपर नगर मजिस्ट्रेट के द्वारा भी अपने विचार व्यक्त किए गए।इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी के अलावा काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

प्रभारी मंत्री ने कोर कमेटी के सदस्यों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की

प्रभारी मंत्री ने रबी की फसल की बुआई के दृष्टिगत खाद की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता बनाये रखने के दिए निर्देश

ड्रोनों के उड़ान की प्रभावी मानीटरिंग कराते हुए अफवाहो को रोके जाने हेतु करे प्रभावी कार्यवाही

संजय द्विवेदी प्रयागराज।प्रभारी मंत्री प्रयागराज मंत्री जल शक्ति विभाग(सिंचाई एवं जल संसाधन बाढ़ नियंत्रण परती भूमि विकास लघु सिंचाई नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग)उ0 प्र0 स्वतंत्र देव सिंह की अध्यक्षता एवं कैबिनेट मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता नंदी व अन्य जन प्रतिनिधियों की उपस्थिति में शुक्रवार को सर्किट हाउस के सभागार में कोर कमेटी की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में प्रभारी मंत्री ने जनप्रतिनिधियों एवं पुलिस एवं प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ विकास कार्यो एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा की।बैठक में समीक्षा करते हुए प्रभारी मंत्री ने सभी तहसीलों एवं थानो में कार्यपद्धति में गुणात्मक सुधार लाये जाने एवं सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।मंत्री ने जमीन से जुड़े विवादो धारा-24 एवं दाखिल खारिज से सम्बंधित प्रकरणों को निर्धारित समयसीमाम में अनिवार्य रूप से निस्तारित करने का निर्देश दिया है।मंत्री ने कहा कि आलू एवं रबी फसल की बुआई का समय नजदीक होने के दृष्टिगत किसानो को डीएपी खाद व अन्य उर्वरको की उपलब्धता में कोई कमी नहीं होनी चाहिए।उन्होंने जिलाधिकारी को विधान सभावार जनप्रतिनिधियो सम्बंधित अधिकारियों एवं सहकारी समितियों के साथ बैठक करते हुए खाद की उपलब्धता बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि किसानों को खाद सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्या न होने पाये।रबी की फसल की बुआई के समय किसानों के द्वारा डीएपी खाद की अधिक मांग की जाती है इसके दृष्टिगत जनपद में पर्याप्त मात्रा में डीएपी खाद का स्टॉक बनाये रखने के निर्देश दिए है।उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति आवश्यकता से ज्यादा खाद का स्टॉक न रखे इसकी भी निगरानी रखे जाने के लिए कहा है।कहा कि किसानों को इस बात का विश्वास दिलाया जाये कि खाद की कोई कमी नहीं है,परन्तु जिसको जितनी आवश्यकता हो उसी के अनुरूप किसान खाद का क्रय करें।मंत्री ने राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए धारा-24 एवं दाखिल खारिज से सम्बंधित प्रकरणों को समयसीमा में निस्तारित किए जाने के लिए कहा है।उन्होंने कहा कि जमीन से सम्बंधित छोटे से छोटे मामलो को प्राथमिकता से संज्ञान में लेते हुए सम्बंधित पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारी मौके पर जाकर उसका निस्तारण बिना पक्षपात के पारदर्शिता के साथ समय से सुनिश्चित करे जिससे कि उसके कारण लोगो के बीच अनावश्यक विवाद न उत्पन्न होने पाये।उन्होंने कहा कि लेखपाल का पद राजस्व विभाग का एक महत्वपूर्ण अंग है।उन्होंने कहा कि कभी-कभी लेखपालों की कार्यप्रणाली के बारे में शिकायतें प्राप्त होती रहती है।उन्होंने ऐसे लेखपालों को जिनकी शिकायत अधिक है तथा जो लम्बे समय से एक ही क्षेत्र में तैनात है उनको चिन्हित करते हुए उनके कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करने के लिए कहा है।प्रभारी मंत्री ने कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए पुलिस आयुक्त से जनप्रतिनिधियों के संदर्भित प्रकरणों में यथोचित कार्रवाई करते हुए कृतकार्यवाही से जनप्रतिनिधियो को भी अवगत कराने के लिए कहा है।मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधियों के द्वारा पुलिस विभाग से सम्बंधित जब भी किसी प्रकरण को संज्ञान में लाया जाये तो पुलिस विभाग के सम्बंधित अधिकारी उसपर गम्भीरता से विचार करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करें।उन्होंने पुलिस आयुक्त से ड्रोनों के उड़ान की प्रभावी मानीटरिंग कराते हुए अफवाहों को रोके जाने एवं चोरी के प्रकरणों में एफआइआर दर्ज कराते हुए घटनाओं पर अंकुश लगाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने पुलिस विभाग को सोशल मीडिया के माध्यम से फैलायी जाने वाली किसी भी प्रकार की अफवाहों पर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए है।मंत्री ने विद्युत विभाग की समीक्षा करते हुए विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाये जाने एवं विद्युत बिल में अनियमित्ता से सम्बंधित शिकायतों को निस्तारित करने और खराब होने वाले ट्रांसफार्मरों को समयसीमा में बदलवाने के निर्देश दिए है।कोर कमेटी की बैठक में सांसद व अन्य जनप्रतिनिधियों के द्वारा चल रहे मिशन शक्ति कार्यक्रम के तहत शहरी क्षेत्र के एक थाने को चिन्हित कर वहां पर सभी पदों पर महिलाओं को नियुक्त करने का सुझाव दिए जाने पर प्रभारी मंत्री ने पुलिस आयुक्त से इस सम्बंध में आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।बैठक में जिलाधिकारी ने मिशन शक्ति-5.0 के तहत चलाये जा रहे अभियान के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि मिशन शक्ति से सम्बंधित अन्य कार्यक्रमों के व्यापक रूप से चलाये जाने के साथ-साथ महिलाओं में होने वाले सर्वाइकल कैंसर से बचाव हेतु जनसहयोग से एचपीवी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है जिसपर मंत्री के द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अभियान को और प्रभावी रूप से क्रियान्वित करने के लिए कहा है।बैठक में सांसद फूलपुर प्रवीण पटेल जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ0 वी0 के0 सिंह विधायक फाफामऊ गुरू प्रसाद मौर्य विधायक फूलपुर दीपक पटेल विधायक करछना पीयूष रंजन निषाद विधायक कोरांव राजमणि कोल विधान परिषद सदस्य के0 पी0 श्रीवास्तव सुरेन्द्र चौधरी भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता गंगापार अध्यक्ष निर्मला पासवान ने विभिन्न विषयों पर अपने-अपने सुझाव दिए।इस अवसर पर पुलिस आयुक्त जोगेन्द्र कुमार जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अपर पुलिस आयुक्त डॉ0 अजय पाल शर्मा प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अमित पाल शर्मा डीसीपी नगर डीसीपी गंगानगर मुख्य विकास अधिकारी हर्षिका सिंह उपस्थित रही।

प्रयागराज मण्डल द्वारा अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग (ACP)पर सख्त कार्रवाई-3228 लोग गिरफ्तार।

अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालो के विरुद्ध रेल प्रशासन द्वारा सख्त कार्यवाही.निरन्तर चलता रहेगा अभियान।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल में ट्रेनो के सुचारू संचालन एवं यात्री सुरक्षा को सुनिश्चित करने हेतु अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग(ACP)की घटनाओ पर रोक लगाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है।अनावश्यक चेन पुलिंग न केवल गाड़ियो की समयबद्धता को प्रभावित करती है बल्कि यात्रियो की सुरक्षा को भी गम्भीर रूप से खतरे में डालती है।इन्ही प्रयासों के परिणामस्वरूप अप्रैल 2025 से सितम्बर 2025 तक चालू वित्तीय वर्ष 2025-26 में कुल 3228 लोगों को अनावश्यक अलार्म चेन पुलिंग के आरोप में गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की गई।

अप्रैल 2025:423.मई 2025:599.जून 2025:617.जुलाई 2025: 579.अगस्त 2025:526.सितम्बर 2025:484 लोग गिरफ्तार हुए।

स्टेशन-वार प्रमुख गिरफ्तारिया (अप्रैल–सितम्बर 2025)

प्रयागराज जंक्शन–195.

प्रयागराज छिवकी–62.

नैनी जंक्शन–175.

सूबेदारगंज–119.

मिर्जापुर–142.

चुनार–63.

कानपुर सेन्ट्रल–443.

फतेहपुर–205.

फफूंद–86.

इटावा–20.

टूंडला जंक्शन–265.

खुर्जा जंक्शन–71.

शिकोहाबाद–102.

अलीगढ़ जंक्शन–212 अन्य स्टेशनों पर भी कार्रवाई की गई है।रेल प्रशासन यात्रियों से अपील करता है कि यात्रा के दौरान अनावश्यक चेन पुलिंग से बचे। यह एक दंडनीय अपराध है जिसमें जुर्माना एवं कारावास दोनों का प्रावधान है।इसके दुरुपयोग से यात्रियो को असुविधा होती है तथा ट्रेनों की समयबद्धता और सुरक्षा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है।रेल प्रशासन अनावश्यक चेन पुलिंग करने वालों के विरुद्ध निरन्तर अभियान चला रहा है और पकड़े जाने पर सख्त कार्यवाही की जा रही है।प्रयागराज मंडल यात्रियों के सुगम सुरक्षित और समयबद्ध यात्रा उपलब्ध कराने के लिए निरन्तर प्रतिबद्ध है तथा इसके लिए यात्रियो के सहयोग की अपेक्षा भी करता है।

गांधी जयंती के अवसर पर मण्डलायुक्त ने आयुक्त कार्यालय परिसर में किया ध्वजारोहण।

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सिद्धान्तों और विचारों को हम सभी अपने जीवन में करे आत्मसात्-मण्डलायुक्त।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।गांधी जयंती 02 अक्टूबर के अवसर पर मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल आयुक्त कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया।तत्पश्चात मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको नमन किया।मण्डलायुक्त ने गांधी सभागार में उपस्थित लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज दो महापुरूषो की जयंती हम सभी मना रहे है।उन्होंने कहा कि हम सभी गांधी के सिद्धांतों एवं विचारों को अपने जीवन में आत्मसात करे।कहा कि गांधी ने सत्य एवं अहिंसा के बल पर देश को आजादी दिलायी।उन्होंने कहा कि गांधी में नेतृत्व की अद्भुत क्षमता थी।मण्डलयुक्त ने कहा कि गांधी का व्यक्तित्व उनके आदर्श एवं सिद्धांत आज भी प्रासंगिक है। उन्होंने कहा कि गांधी जो भी करते थे पहले उसे अपनी जीवन शैली में उतारते थे। समाज के हर व्यक्ति के विकास के लिए उनका प्रयास रहा।उन्होंने कहा कि गांधी की सोच थी कि विकास नीचे से होना चाहिए।उन्होंने ग्राम स्वराज की संकल्पना की थी।मण्डलायुक्त ने कहा कि हम सभी गांधी जी के सिद्धान्तो एवं विचारों का अनुसरण करते हुए अपने दायित्वों/कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए समाज के गरीब असहाय एवं निर्बल लोगों की मदद करें तथा देश को मजबूत बनाने तथा विकास की ऊचाईयों तक ले जाने में अपना योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को पारदर्शी ढंग से क्रियान्वित करते हुए पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करायें। उन्होनेे कहा कि गाॅधी जी स्वच्छता पर विशेष ध्यान देते थे,हम सभी लोग उनके स्वच्छता विषयक विचारों से प्रेरणा लेते हुए अपने घर एवं आस पडोस में साफ सफाई पर विशेष ध्यान दें तथा दूसरे लोगों को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करे।मण्डलायुक्त ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 लाल बहादुर शास्त्री के बारे में कहा कि उन्होंने जय जवान जय किसान का नारा दिया था सादा जीवन उच्च विचार उनकी जीवन शैली रही।उन्होंने कहा कि हम सभी लोग शास्त्री के आदर्शों एवं उनके विचारों को अपने जीवन में आत्मसात् करे। इस अवसर पर अपर आयुक्त प्रशासन रत्नप्रिया अपर आयुक्त न्यायिक जयजीत कौर ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व0लाल बहादुर शास्त्री के जीवन चरित्र पर अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर आयुक्त कार्यालय के अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

गांधी जयंती पर खानम आर्ट गैलरी में चित्रकला प्रतियोगिता सपन्न


संजय द्विवेदी, प्रयागराज।पावन पर्व गांधी जयंती के शुभ अवसर पर खानम आर्ट गैलरी करेली प्रयागराज की निदेशक कलाकार डॉ जाहेदा खानम द्वारा नि:शुल्क चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चो ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा गांधी के जीवन दर्शन व गांधी के शानदार पोर्ट्रेट बनाएं।

आमंत्रित कलाकार जफर अली ने शानदार गांधी का पोर्ट्रेट बनाकर डेमोंस्ट्रेशन दिया।राज्य ललित कला आदमी के सदस्य व नारायण आर्ट अकादमी के निदेशक प्रख्यात कलाकार रवीन्द्र कुशवाहा इस चित्रकला प्रतियोगिता के निर्णायक(जज) रहे जिनके निर्णयानुसार प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार अरबिया इसरार द्वितीय पुरस्कार उमर खान तृतीय पुरूस्कार ज़करिया नसीम एवं सांत्वना पुरस्कार नाजरीन हुसैन को दिया गया।

कार्यक्रम संयोजक डॉ ज़ाहेदा खानम ने चित्रकला निर्णायक रवीन्द्र कुशवाहा को बैच लगाकर एवं गिफ्ट हैम्पर से सम्मानित किया।

विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेले में सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा चलाया गया निशुल्क चिकित्सा शिविर।

1790 श्रद्धालुओं को मिला प्राथमिक उपचार। 

संजय द्विवेदी प्रयागराज।रेलवे स्टेशन परिसर में विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा निशुल्क प्राथमिक चिकित्सा शिविर 24x7 घंटे लगाकर मेले में श्रद्धालुओं को सेवा प्रदान की गयी।विन्ध्याचल शारदीय नवरात्र मेला में 1790 श्रद्धालुओं को प्राथमिक उपचार प्रदान किया गया हैजिसमें से 150 श्रद्धालुओं की जले कटे और खरोंच की ड्रेसिंग की गयी एवं 5 श्रद्धालुओ को गम्भीर स्थिति में उपचार के लिए 108 नंबर एम्बुलेंस द्वारा प्राथमिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र विन्ध्याचल में भेजा गया।इस चिकित्सा शिविर का समय समय पर मेला अधिकारी दिनेश कुमार सहायक वाणिज्यिक प्रबंधक एवं डिवीजनल कमांडर प्रशासन सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज एवं स्टेशन अधीक्षक विंध्याचल द्वारा निरीक्षण किया गया।इस प्राथमिक स्वास्थ्य प्राथमिक उपचार शिविर का दिनांक 29 सितम्बर 2025 को अपर मंडल रेल प्रबंधक/सामान्य दीपक कुमार द्वारा का निरीक्षण किया गया।दिनांक 02.10.2025 को विन्ध्याचल रेलवे परिसर में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत सेंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड प्रयागराज द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया।इस अस्वच्छता अभियान में श्रद्धालुओं को कूड़ा कचरा रेलवे स्टेशन परिसर में ना फैलाने के लिए जागरूक किया गया।स्वच्छता बनाए रखने के लिए कूड़े को कूड़ेदान में ही डाले।डेंगू मलेरिया चिकनगुनिया से होने वाले बीमारियों से बचाव के लिए पंफ्लेट बांटकर श्रद्धालुओं को बताया गया।स्वच्छता अभियान में स्टेशन अधीक्षक/विन्ध्याचल भी उपस्थित रहे। गंगा को साफ रखने के लिए यह श्रद्धालुओ को बताया गया की माला फूल इत्यादि गंगा में प्रवाहित ना करें इससे गंदगी फैलती है।गंगा को स्वच्छ रखने में अपना सहयोग करे कार्यक्रम में सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड के 25 सदस्यों ने स्वच्छता अभियान कार्यक्रम में भाग लिया और यह भी संकल्प लिया गया कि न गन्दगी करेंगे और न दूसरो को गन्दगी करने देंगे।इस कार्यक्रम में मण्डल सचिव आलोक कुमार वर्मा अमित कुमार मौर्य पवन कुमार मनबोध चौरसिया राम प्रताप सुनील कुमार यादव प्रमोद पटेल आदि का विशेष योगदान रहा।कार्यक्रम में सेवानिवृत्ति एम्बुलेंस अधिकारी ए के आर्या विजय कुमार सतीश चंद्र पवन कुमार यादव ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

थाना धूमनगंज पुलिस द्वारा चलाया गया जागरूकता अभियान।

मिशन शक्ति-5.0 के अन्तर्गत चलाया गया जागरूकता अभियान

उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा प्रथम में चलाया गया जागरूकता अभियान।

छात्र/छात्राओं को वितरित किये गये पम्पलेट व विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरो से अवगत कराया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा.नारी सम्मान एवं स्वावलम्बन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति-5.0” के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त नगर व अपर पुलिस उपायुक्त नगर के कुशल पर्यवेक्षण में थाना धूमनगंज में गठित एंटीरोमियों स्क्वाड व महिला बीट अधिकारियों द्वारा“उच्च प्राथमिक विद्यालय हरवारा प्रथम”में नारी सुरक्षा सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान“मिशन शक्ति 5.0”के तहत जागरूकता अभियान चलाया गया।साथ ही महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण के संबंध में छात्र/छात्राओं को जागरूक करते हुए गुड-टच बैड-टच तथा विभिन्न हेल्पलाइन-वूमेन पॉवर लाइन-1090 आपातकालीन सेवा- यूपी-112 चाइल्ड हेल्पलाइन-1098,मुख्यमन्त्री हेल्पलाइन-1076 स्वास्थ्य सेवा-102, एम्बुलेंस-108 साइबर क्राइम-1930 आदि के बारे में जानकारी दी गई।साथ ही मिशन शक्ति केन्द्र एण्टी-रोमियो स्क्वाड व आत्मरक्षा सम्बन्धी टिप्स आदि के बारे में विस्तृत रुप से जानकारी देकर जागरुक किया गया।इस अभियान के अवसर पर महिला उपनिरीक्षक शालिनी सिंह.महिला हेड कांस्टेबल शर्मीला भारती. महिला हेड कांस्टेबल श्वेता सिंह.महिला हेड कांस्टेबल प्रियंका सिंह,महिला कांस्टेबल शिवांगी शुक्ला.महिला कांस्टेबल अल्का यादव.महिला कांस्टेबल वन्दना यादव आदि लोग मौजूद रहे।

राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका तय करें शिक्षक एवं कर्मचारी- कुलपति

मुक्त विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर प्रिय भजनों का गायन।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज में 2 अक्टूबर 2025 को गांधी जयंती पर गांधी के प्रिय भजनो का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने सर्वप्रथम गांधी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इसके उपरांत गांधी के प्रिय भजन वैष्णव जन एवं रघुपति राघव राजा राम का गायन हुआ।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कुलपति प्रो.सत्यकाम ने गांधी जयंती के अवसर पर गांधी के विचारों को जीवन में आत्मसात करने का आह्वान किया।उन्होंने विश्वविद्यालय के शिक्षकों एवं कर्मचारियों द्वारा विश्वविद्यालय के विकास एवं समाज के निर्माण में अपना योगदान कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका को तय करने पर बल दिया।प्रो. सत्यकाम ने कहा कि गांधी ने अपना जीवन सत्य और अहिंसा के सिद्धांत पर जिया। गांधी ने सत्य और अहिंसा का पाठ भगवत गीता से सीखा। गीता में भगवान श्री कृष्ण ने अर्जुन को बुराइयों पर अच्छाइयों की विजय तथा सत्य की स्थापना हेतु उपदेश दिया। इन विचारों को गांधी ने आत्मसात कर स्वतंत्र भारत के निर्माण में अपना योगदान दिया।पूरे जनमानस को जोड़ कर अंग्रेजो की दास्ता से देश को मुक्त कराया।प्रो.सत्यकाम ने इस पुण्य अवसर पर भूतपूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी नमन किया एवं संघ के 100 साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी।उन्होंने विजयदशमी के अवसर पर विश्वविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी।कार्यक्रम का संचालन कार्यक्रम सचिव प्रो. आनंदानंद त्रिपाठी ने तथा कार्यवाहक कुलसचिव एवं निदेशक समाज विज्ञान विद्या शाखा प्रो.एस कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।