ऑपरेशन मुस्कान अभियान के तहत परिजन से बिछड़ने वाली 02 बच्चियों को पुलिस ने उनके परिजनो के सुपुर्द किया
![]()
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार द्वारा नारी सुरक्षा.नारीसम्मान एवं स्वावलंबन हेतु समर्पित अभियान“मिशन शक्ति-5.0 के क्रम में पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा सहायक पुलिस आयुक्त बारा के नेतृत्व में नारी सुरक्षा.नारी सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे अभियान“मिशन शक्ति-5.0 के तहत यमुनानगर के थाना शंकरगढ़ में गठित मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम को थाना क्षेत्र में लगे दशहरा मेले में भ्रमण के दौरान 02 बच्चियां मिली जिनकी उम्र करीब 3 व 4 वर्ष थी जो अपने परिजन के साथ दशहरा मेला घूमने आई हुई थी अपने परिजन से बिछङ कर मेले में भटक कर रो रही थी।मिशन शक्ति टीम एवं एण्टी रोमियो टीम द्वारा बच्चियो को मेला क्षेत्र में लगे मिशन शक्ति केन्द्र में बैठाया गया व बच्चियों से स्नेह पूर्वक बात करते हुए उनके माता-पिता का नाम पूछा गया।पुलिस टीम द्वारा काफी अथक प्रयास के बाद उनके माता-पिता को ढूंढ कर बच्चियों को उनके माता-पिता के सुपुर्द किया गया।बच्चियों के मिल जाने पर परिजनों द्वारा पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा व आभार व्यक्त किया गया।इस अवसर पर थाना प्रभारी निरीक्षक यशपाल सिंह.उपनिरीक्षक शिवम नामदेव.महिला उपनिरीक्षक अनुराधा सिंह. महिला उपनिरीक्षक अनुराधा कुमारी आदि।
3 hours ago