दुर्गा प्रतिमा विसर्जन स्थल का जिलाधिकारी द्वारा निरीक्षण, सभी व्यवस्थाएं सुदृढ़ रखने के निर्देश

दुर्गा प्रतिमा विसर्जन में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की की गई है तैनाती

जनपद में 2195 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की की गई थी स्थापना

गोण्डा।मनकापुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम मनीपुर ग्रन्ट छपिया स्थित पिपरही घाट पर दुर्गा प्रतिमा विसर्जन की तैयारियों का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन द्वारा 2 अक्टूबर 2025 को औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उनके साथ पुलिस, नगर प्रशासन, जल विभाग, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग, एवं आपदा प्रबंधन से जुड़े अधिकारी भी मौजूद रहे।

जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद अधिकारियों को स्पष्ट एवं कड़े निर्देश देते हुए कहा कि जनपद के जिन-जिन स्थानों पर प्रतिमा विसर्जन होना है, वहां सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से पूर्ण कर ली जाएं। विशेष रूप से विसर्जन स्थलों पर प्रकाश व्यवस्था, पर्याप्त सुरक्षा बल की तैनाती, यातायात प्रबंधन, महिला सुरक्षा, गोताखोरों की व्यवस्था, एंबुलेंस की उपलब्धता, स्वच्छता व्यवस्था, और वरिष्ठ अधिकारियों की सतत निगरानी जैसी व्यवस्थाएं पूरी तरह चाक-चौबंद होनी चाहिए।

उन्होंने कहा कि प्रतिमा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था या अप्रिय घटना की संभावना को शून्य करने के लिए हर स्तर पर सावधानी बरती जाए। सभी संबंधित विभाग आपसी समन्वय से कार्य करें ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि पुलिस बल पर्याप्त संख्या में लगाया जाए।

जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जनमानस की धार्मिक भावनाओं का सम्मान करते हुए, पूर्ण सजगता व संवेदनशीलता के साथ प्रशासनिक तैयारियां सुनिश्चित की जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस दौरान स्थानीय लोगों से संवाद करते हुए जिलाधिकारी ने उनकी समस्याएं भी सुनीं और मौके पर ही कुछ निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

जिलाधिकारी ने दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के लिए जनपद में 2 सुपर जोनल मजिस्ट्रेट, 5 जोनल मजिस्ट्रेट तथा 17 सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की है, ताकि जनपद में बहुत ही अच्छी व्यवस्था के साथ दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन किया जा सके।

जनपद में कुल 2195 स्थानों पर दुर्गा प्रतिमाओं की स्थापना की गई थी।

जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने कहा कि जिला प्रशासन दुर्गा पूजा और प्रतिमा विसर्जन को शांतिपूर्ण एवं सुरक्षित ढंग से सम्पन्न कराने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और जनसहयोग से यह कार्य सफलता पूर्वक संपन्न होगा।

*गांधी-शास्त्री जयंती पर आयुक्त सभागार में गूंजे देशभक्ति के गीत, अधिकारियों ने ली एकता की शपथ*

गोंडा। - राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के अवसर पर आयुक्त सभागार में सादगीपूर्ण किन्तु गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आयुक्त देवीपाटन मंडल शशि भूषण लाल सुशील द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराकर तथा उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों को देश की एकता, अखंडता और अहिंसा के मार्ग पर चलने की शपथ दिलाकर किया गया। इसके पश्चात् सभी अधिकारियों व कर्मचारियों ने गांधी जी और शास्त्री जी के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम में आयुक्त कार्यालय में तैनात अधिकारी-कर्मचारी सहित छात्राओं और अध्यापिकाओं ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। मंच संचालन के बीच-बीच में राजकीय बालिका इंटर कॉलेज (जीजीआईसी) की छात्राओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर समां बांध दिया। वहीं कुछ कर्मचारियों ने भी राष्ट्रगान एवं प्रेरणादायक गीत प्रस्तुत कर माहौल को और अधिक ऊर्जावान बना दिया।

आयुक्त देवीपाटन मंडल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि महात्मा गांधी केवल एक व्यक्ति नहीं थे, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होंने सत्य, अहिंसा, स्वच्छता, सेवा और त्याग के माध्यम से पूरे विश्व को यह संदेश दिया कि बड़े से बड़ा परिवर्तन शांतिपूर्ण तरीके से भी संभव है। उन्होंने बताया कि गांधी जी कभी भी स्वच्छता कार्य को छोटा नहीं मानते थे और स्वयं हाथ में झाड़ू लेकर लोगों को प्रेरित करते थे। उनका मानना था कि कोई भी काम छोटा नहीं होता, बल्कि सोच छोटी होती है।

आयुक्त ने कहा कि गांधी जी ने भेदभाव का विरोध करते हुए समाज के प्रत्येक वर्ग के लिए समान अवसर की वकालत की। उन्होंने भारतीय संस्कृति के सनातन मूल्यों—त्याग, करुणा और सेवा—को जीवन का आधार बनाया। गांधी जी की इन्हीं विचारधाराओं को अपनाकर हम आज भी सामाजिक सद्भाव और विकास के नए आयाम स्थापित कर सकते हैं।

इसी क्रम में उन्होंने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और अनुशासन का प्रतीक था। उन्होंने “जय जवान, जय किसान” का ओजस्वी नारा देकर भारत को स्वावलंबन और आत्मनिर्भरता के मार्ग पर अग्रसर किया। शास्त्री जी ने हमेशा सैनिकों और किसानों को राष्ट्र की रीढ़ बताया और उनके प्रति सम्मान की भावना का संचार किया।

आयुक्त ने कहा कि आज भारत सरकार और प्रदेश सरकार "विकसित भारत 2047" के विजन को साकार करने के लिए कार्य कर रही है। यदि हम गांधी और शास्त्री जी के मूल्यों को अपने आचरण में उतार लें तो यह सपना अवश्य पूरा होगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्र निर्माण केवल सरकार का काम नहीं है, बल्कि हर नागरिक का उत्तरदायित्व है। इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में गीत प्रस्तुत करने वाली छात्राओं एवं अध्यापिकाओं को पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया।

अपर आयुक्त प्रशासन कमलेश चंद्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि 2 अक्टूबर वह ऐतिहासिक दिन है जब भारत को दो महान विचारों का जन्म हुआ। देश को गांधी व शास्त्री जी जैसे महानायक मिले जिन्होंने कभी अपने लिए नहीं, बल्कि सदा राष्ट्रहित में कार्य किया। उन्होंने कहा कि आजादी के समय भारत अनाज के लिए तरसता था, पर आज हमारा देश दूसरे देशों को अनाज देने की स्थिति में पहुंच गया है। यह वही आत्मनिर्भर भारत है जिसका सपना गांधी जी ने देखा था।

अपर आयुक्त न्यायिक मीनू राणा ने कहा कि गांधी जी हमेशा दूसरों की पीड़ा को अपनी पीड़ा समझते थे। हमें भी समाज के कमजोर वर्गों के प्रति सहानुभूति और सहयोग की भावना रखनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गांधी जी का यह विचार आज भी प्रेरणादायक है कि “भविष्य उस पर निर्भर करता है जो हम आज करते हैं।”

कार्यक्रम के दौरान बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं महामंत्री ने भी गांधी जी व शास्त्री जी के आदर्शो व मूल्य के बारे में विचार रखते हुये उन्हें अपने जीवन में अपनाने का संदेश दिया। इस दौरान आयुक्त कार्यालय के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। सभी ने अहिंसा, स्वच्छता और राष्ट्र सेवा का संकल्प दोहराते हुए कार्यक्रम का समापन किया।

*नवरात्र के पावन अवसर पर पुलिस परिवार के लिए स्वास्थ्यवर्धक एवं प्रेरणादायी पहल*

गोण्डा।रिजर्व पुलिस लाइन गोण्डा परिसर में वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में नवनिर्मित "पुलिस कैफे" का उद्घाटन आकांक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती गरिमा भूषण, जिलाधिकारी गोण्डा श्रीमती प्रियंका निरंजन, वामासारथी पुलिस वेलफेयर एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ0 तनवी जायसवाल एवं उपाध्यक्ष श्रीमती भाविका द्वारा मण्डलायुक्त देवीपाटन श्री शशिभूषण लाल सुशील , पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र श्री अमित पाठक एवं पुलिस अधीक्षक गोडा श्री विनीत जायसवाल की गरिमामयी उपस्थित में फीता काट कर किया गया । पुलिस विभाग की यह पहल फील्ड में ड्यूटी करने वाले पुलिस जवानों, उनके परिजनों एवं प्रशिक्षणरत रिक्रूट आरक्षियों के लिए समर्पित है । इस कैफे के माध्यम से पुलिस परिवार को पौष्टिक एवं स्वास्थ्यवर्धक भोजन, नाश्ता एवं पेय पदार्थ न्यूनतम दर पर उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिसकर्मी चौबीसों घंटे समाज की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कड़ी मेहनत करते हैं । उनके स्वास्थ्य सुरक्षा व मनोबल वृद्धि को ध्यान में रखते हुए इस "पुलिस कैफे" का निर्माण कराया गया है। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लगभग 500 रिक्रूट आरक्षी, जो मैदान में कठोर मेहनत व अभ्यास करते हैं, उन्हें पौष्टिक आहार मिलेगा । ड्यूटी पर तैनात जवानों और उनके साथ रह रहे परिजनों को भी इससे सीधा लाभ होगा । कैफे का संचालन पुलिस विभाग के कर्मियों द्वारा ही किया जाएगा, जिससे गुणवत्ता, पारदर्शिता और नियंत्रित मूल्य सुनिश्चित हो सके। “पुलिस कैफे” में उपलब्ध कराए जाने वाले प्रमुख खाद्य एवं पेय पदार्थ इस प्रकार हैं – वेजिटेबल एवं फ्रूट जूस, चाय, कॉफी नाश्ते के हल्के व्यंजन (स्प्राउट, फ्रूट चाट आदि) सभी वस्तुएँ स्वच्छता एवं हाइजीन के मानकों के अनुसार तैयार की जाएंगी, जिससे जवानों का स्वास्थ्य बेहतर रहे ।

“पुलिस कैफे” लगभग 2000 वर्ग फुट क्षेत्रफल में निर्मित किया गया है। इसकी आंतरिक साज-सज्जा में डिप्रेशन लैम्प्स, हैंगिंग लैम्प्स आदि का प्रयोग किया गया है, जिससे आकर्षक व शांत वातावरण बन सके । कैफे में एक साथ 40 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गई है । यहाँ की दीवारों पर स्प्रे पेंटिंग द्वारा जनपद के प्रमुख धार्मिक व ऐतिहासिक स्थलों के चित्र उकेरे गए हैं, जिनमें मुख्य रूप से – दुःखहरण नाथ मन्दिर, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजेन्द्र नाथ लाहिड़ी जी के चित्र हैं तथा पुलिस विभाग से संबंधित प्रेरणादायी पोस्टर लगाए गए हैं, ये चित्र पुलिस परिवार के लिए न केवल प्रेरणा का स्रोत होंगे बल्कि कैफे के वातावरण को सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक महत्त्व प्रदान करेंगे ।

*इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा (पूर्वी) श्री मनोज कुमार रावत, सहायक पुलिस अधीक्षक श्री अभिषेक दावाच्याँ, प्रतिसार निरीक्षक सहित जनपद के अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहै।

गोण्डा में गांधी और शास्त्री जयंती पर श्रद्धांजलि एवं राष्ट्र की शपथ

गोण्डा। 2 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर गोण्डा में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रिजर्व पुलिस लाइन में दोनों महापुरुषों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और सभी को राष्ट्र की स्वतंत्रता व अखण्डता की शपथ दिलाई।

पुलिस अधीक्षक ने गांधी जी के जीवन और उनके प्रेरणादायी कार्यों का उल्लेख करते हुए उनके सिद्धांतों का पालन करने का आह्वान किया। इस अवसर पर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया और पर्यावरण संरक्षण के संदेश के तहत परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।साथ ही अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी गोण्डा मनोज कुमार रावत और जिले के सभी क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारीगण ने अपने कार्यालयों में गांधी और शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और राष्ट्र की सेवा में निष्ठा बनाए रखने का संकल्प दिलाया।

*जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहीं महिलाओं को दिया गया नवदेवी का सम्मान*

गोण्डा ।नवरात्रि पर्व के पावन अवसर पर एवं "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत सम्पूर्णता अभियान के तहत मेडिकल कॉलेज, गोण्डा के परिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 1100 कन्याओं का कन्या पूजन एवं नवदेवी सम्मान, गर्भवती महिलाओं की गोदभराई, बच्चों का अन्नप्राशन तथा छात्राओं को टेबलेट वितरण जैसे विविध कार्यक्रम सम्पन्न हुए।

कार्यक्रम में नारी सशक्तिकरण को केंद्र में रखते हुए सरस्वती देवी नारी ज्ञानस्थली महिला महाविद्यालय एवं रघुकुल महिला डिग्री कॉलेज तथा गुरु वशिष्ठ के 350 छात्राओं को टेबलेट वितरित किए गए, जिससे डिजिटल साक्षरता को बढ़ावा मिलेगा और बेटियाँ तकनीकी रूप से सशक्त बन सकेंगी। साथ ही, सामाजिक एवं सांस्कृतिक मूल्यों को समर्पित कन्या पूजन कार्यक्रम में कन्याओं का स्वागत एवं पूजन कर उन्हें उपहार प्रदान किए गए।

इस अवसर पर गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं बच्चों का अन्नप्राशन कार्यक्रम आयोजित कर पोषण एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में महिलाओं को सम्मानित कर उन्हें समाज के प्रति उनके योगदान के लिए प्रेरित किया गया।

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उपस्थित जनप्रतिनिधियों में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, विधायक तरबगंज प्रेम नारायण पाण्डेय, विधायक सदर गोण्डा प्रतीक भूषण सिंह, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय सिंह, तथा एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधि सम्मिलित रहे।

प्रशासनिक अधिकारियों में आयुक्त देवीपाटन मण्डल शशि भूषण लाल सुशील, पुलिस महानिरीक्षक अमित पाठक, जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल, मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, माननीय सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि सोनू सिंह, अपर जिलाधिकारीआलोक कुमार, तथा मुख्य राजस्व अधिकारी महेश प्रकाश सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित रहे।

इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग, बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग, स्वास्थ्य विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, पंचायती राज विभाग तथा पुलिस विभाग की सक्रिय भागीदारी रही। कार्यक्रम ने नारी सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, पोषण और शिक्षा को एक मंच पर समाहित करते हुए एक प्रेरणादायी उदाहरण प्रस्तुत किया गया।

कार्यक्रम में संपूर्णता अभियान के अंतर्गत जनपद के आकांक्षी विकास खण्डों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले खंड विकास अधिकारियों, सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारियों को सम्मानित किया गया।

कन्या पूजन कार्यक्रम के दौरान सभी जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने एक साथ मिलकर हवन पूजन किया, इसके उपरांत कन्याओं को भोजन परोसा कर उनको पोषण पोटली, हाइजिंग किट एवं उपहार का वितरण किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में प्रतिभाग कर रहे जनपद के माननीय जनप्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों को बुके भेंट कर उनका स्वागत किया तथा कार्यक्रम के अंत में सभी जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को धन्यवाद ज्ञापित कर कार्यक्रम समापन किया गया।

नवदेवी सम्मान का विवरण*

महिमा तिवारी महिला उपनिरीक्षक थाना मनकापुर पुलिस विभाग, कंचन सोनी न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट गोंडा राजस्व विभाग, अनुपमा अवस्थी आशा संगिनी स्वास्थ्य विभाग, सबीना बानो स्वयं सहायता समूह, स्वतः रोजगार एनआरएलएम विभाग, पूनम बाल्मीकि सफाई कर्मचारी पंचायती राज विभाग, आरती श्रीवास्तव आंगनबाड़ी कार्यकत्री बाल विकास एवं पुष्टिहार विभाग, वंदना मिश्रा सहायक अध्यापक कंपोजिट विद्यालय पथवलिया बेसिक शिक्षा विभाग, दीक्षा श्रीवास्तव स्टेनो मा० जनपद न्यायाधीश गोंडा न्याय विभाग, शिम्पी मौर्य माध्यमिक शिक्षा विभाग तथा पलक तिवारी क्रीडा विभाग ताइक्वांडो खिलाड़ी ताइक्वांडो महासंघ कोरिया द्वारा ब्लैक बेल्ट उपाधि प्राप्त खेल विभाग।

कार्यक्रम के दौरान उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, जिला विकास अधिकारी सुशील कुमार श्रीवास्तव, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, जिला प्रोवेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, एडीएसटीओ अरुण कुमार सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक डॉक्टर रामचंद्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी सहित सभी संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

गोण्डा: पुलिस लाइन में सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को सम्मानित कर दी विदाई

गोण्डा। जनपद पुलिस के 1 उपनिरीक्षक व 1 मुख्य आरक्षी अधिवर्षिता आयु पूर्ण करने के बाद सेवानिवृत्त हुए। इस अवसर पर पुलिस लाइन स्थित सभागार में विदाई समारोह आयोजित किया गया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत ने सेवानिवृत्त पुलिसकर्मियों को शॉल, फूल-माला, छाता और धार्मिक पुस्तकें भेंट कर सम्मानित किया।

एएसपी ने उनके लंबे कार्यकाल में दिए गए योगदान की सराहना की और सेवानिवृत्ति के बाद भी पुलिस विभाग को सहयोग देने की अपेक्षा जताई। साथ ही उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अजय कुमार सिंह सहित कई पुलिस अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

*"गोनार्द स्वच्छता मार्ट" का संचालन हेतु जनपद के 48 ग्राम पंचायतों में "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन*

जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से 21-21 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के आस-पास/बगल में "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" प्रतिष्ठान के निर्माण का लिया गया निर्णय

गोण्डा।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजनान्तर्गत आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जनपद की ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय के शत-प्रतिशत संचालन के लिये नामित समूह के सदस्य (केयर टेकर) के सामाजिक सुरक्षा व स्वाभिमान की रक्षा एवं आर्थिक सबलता हेतु प्रथम फेज में प्रत्येक विकास खण्ड से 21-21 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के आस-पास/बगल "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" के नाम से एक प्रतिष्ठान का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रतिष्ठान के माध्यम से उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु कम दर पर सेनेट्री पैड की उपलब्धता एवं ग्रामवासियों को समूह से उत्पादित कम दर में दैनिक घरेलू उपयोगी स्वच्छता सामग्री आदि की बिक्री भी किया जायेगा। जिसका संचालन सामुदायिक शौचालय के सदस्य (केयर टेकर) द्वारा किया जायेगा। जिसका मुख्य उदद्देश्य सामुदायिक शौचालय के सदस्य (केयर टेकर) को बैठने के लिये एक सुव्यवस्थित स्थान के साथ-साथ "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" का संचालित कराया जाना है, जिससे ग्राम पंचायत के आय में वृद्धि होगी। अब तक 48 ग्राम पंचायतों में "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" निर्माण हेतु भूमि पूजन हो गया है। महानवमी एवं विजय दशमी के दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पूजन किया जायेगा।

पुलिस लाइन गोण्डा में सड़क निर्माण का भूमि पूजन, SP ने किया शुभारंभ

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन परिसर में शासन से स्वीकृत सड़क निर्माण परियोजना का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा कराया जा रहा है।

परियोजना के अंतर्गत 2,750 मीटर लंबाई की नई सड़क का निर्माण तथा 650 मीटर पुरानी सड़क का मरम्मतीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹2 करोड़ 98 लाख 78 हजार रुपये है।

भूमि पूजन के अवसर पर SP विनीत जायसवाल ने कहा कि “पुलिस लाइन परिसर पुलिस बल का मुख्यालय है। यहां सुगम और सुरक्षित सड़क व्यवस्था से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि विभागीय कार्यों के संचालन में भी सुविधा मिलेगी। शासन द्वारा स्वीकृत यह परियोजना पुलिस विभाग की दीर्घकालिक आवश्यकता को पूरा करेगी।”

उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और निर्धारित समयावधि में इसे पूरा किया जाए।

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन अभिषेक दवाच्या, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।

उद्योग बंधु, व्यापार बंधु तथा श्रम बन्धुओं की समस्याओं का करें निस्तारण संबंधित अधिकारी-जिलाधिकारी

गोण्डा। 29 सितम्बर, 2025 जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में उद्योग बंधु, श्रम बंधु व व्यापार बंधुओं की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। उद्योग बंधु की बैठक में सर्वप्रथम पिछले कार्यवृत्ति की अनुपालन स्थिति जानी गयी। जिलाधिकारी ने उद्यमियों की समस्याओं से अवगत होते हुए संबंधित अधिकारियों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण हेतु निर्देश दिए।

 बैठक में उपायुक्त उद्योग के स्तर से आवेदनकर्ता की पात्रता व सभी संबंधित औपचारिकताएं पूर्ण करने के बाद अधिकारियों को अग्रसारित किया जाय। 

 सभी लंबित प्रकरणों को शीघ्र निस्तारण हेतु विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया जाय।  

बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि उद्योग बंधुओं एवं व्यापार बन्धुओं व श्रम बन्धुओं की समस्याओं का गुणवत्तापूर्ण समाधान समय से करना सुनिश्चित करें। 

बैठक में उपायुक्त उद्योग व अन्य विभाग के अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि व्यापार बन्धुओं व उद्योग बन्धुओं के व्यापार में अपेक्षित सहयोग करना सुनिश्चित करें। 

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि इंडस्ट्रियल एरिया हेतु जो भूखंड आवंटित किए गए थे उन सभी का गहनता पूर्वक जांच किया जाए, साथ ही जिन भूखंड अवंटी के द्वारा मौके पर उद्योग स्थापित कर संचालित किया जा रहा है, उनको छोड़कर जिनके द्वारा अभी तक उपरोक्त भूखंड पर किसी प्रकार का कोई कार्य नहीं किया जा रहा है, उनकी नियमानुसार निरस्त करने की कार्यवाही पूर्ण की जाए।

बैठक में व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव दिये जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सभी अधिकारी मिलकर समस्या का समय से समाधान करायें।

बैठक में पीएम विश्वकर्मा योजना एवं मुख्यमंत्री युवा रोजगार योजना, इन्वेस्टर्स समिट सहित सभी अन्य योजनाओं की समीक्षा की गई। 

समीक्षा के दौरान सभी अधिकारियों को पीएम विश्वाकरमा योजना के आवेदनों का समय से सत्यापन कर दिया जाय। ताकि सभी लाभार्थियों का आवेदन समय से सत्यापन कर योजना का लाभ दिया जा सके।

बैठक में डीसी उद्योग बाबूराम द्वारा अवगत कराया गया कि जनपद में जांच के दौरान कुछ इन्डस्ट्री बंद पाई गई या उनके स्थान पर अन्य बिजनेस पाया गया है। जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने टीम के साथ दोबारा जांच करके उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन, अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, जिला उद्योग अधिकारी बाबूराम, श्रम प्रवर्तन अधिकारी सत्येंद्र प्रताप सिंह, आयकर विभाग के अधिकारीगण ईओ नगरपालिका गोण्डा विशाल कुमार सहित उद्योग, व्यापार, श्रम बन्धु के पदाधिकारीगण अन्य सभी सम्बन्धित जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

*गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 28/29.09.2025 की रात्रि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

इसी प्रकार सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों ने नगर और ग्रामीण इलाकों के मुख्य चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों, राजमार्गों तथा सुनसान स्थलों पर विशेष निगरानी की। दो व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों आदि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांच के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। साथ ही, ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर साइबर सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दे।