युवा कांग्रेस ने सिलतरा हादसे पर SP को ज्ञापन सौंप की दोषियों पर FIR और उच्च स्तरीय जांच की मांग
रायपुर- छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस ग्रामीण संगठन के जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर ने आज राजधानी रायपुर में पुलिस अधीक्षक से मुलाकात कर सिलतरा स्थित गोदावरी प्लांट हुए दर्दनाक हादसे को लेकर चार सूत्रीय ज्ञापन सौंपा।
सजल चंद्राकर ने कहा कि "सिलतरा में गोदावरी प्लांट में हुई यह दर्दनाक दुर्घटना केवल कुछ श्रमिकों की जान लेने वाली घटना नहीं है, बल्कि यह प्रदेश की औद्योगिक व्यवस्था में व्याप्त लापरवाही और सुरक्षा मानकों की अनदेखी का बड़ा उदाहरण है। 6 श्रमिकों की मौत और कई लोगों का गंभीर रूप से घायल होना यह साबित करता है कि प्रबंधन और मालिक ने केवल मुनाफे पर ध्यान दिया और श्रमिकों की जान को दरकिनार कर दिया।
यह हादसा केवल पीड़ित परिवारों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे छत्तीसगढ़ के लिए एक गहरी पीड़ा है। हर रोज मेहनत करके अपने परिवार का पेट पालने वाले मजदूर अगर ऐसे असुरक्षित माहौल में काम करने को मजबूर होंगे, तो यह सरकार और प्रशासन दोनों की बड़ी विफलता है। हमारी माँग है कि दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई हो, पीड़ित परिवारों को न्याय मिले और घायल श्रमिकों को सर्वोत्तम इलाज मिले। यदि सरकार और प्रशासन इस गंभीर मामले को हल्के में लेते हैं तो युवा कांग्रेस चुप नहीं बैठेगी, हम सड़क से सदन तक आंदोलन करेंगे।"
उन्होंने आगे कहा कि इस संदर्भ में हमारी चार प्रमुख माँगें हैं –
1. प्लांट के मालिक एवं जिम्मेदार प्रबंधन अधिकारियों पर तत्काल FIR दर्ज कर कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए।
2. हादसे की उच्च स्तरीय जाँच कर यह स्पष्ट किया जाए कि किसकी लापरवाही से यह दुर्घटना हुई।
3. मृतक श्रमिक परिवारों को उचित मुआवजा एवं घायलों का नि:शुल्क बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जाए।
4. भविष्य में औद्योगिक क्षेत्रों में सुरक्षा मानकों की सख्ती से जाँच और पालन कराया जाए।
सजल चंद्राकर ने कहा कि –"हमारी माँग है कि इस मामले में दोषियों को सख्त सजा मिले और पीड़ित परिवारों को न्याय मिले। यदि समय रहते कार्रवाई नहीं की गई तो युवा कांग्रेस व्यापक आंदोलन के लिए बाध्य होगी।"
ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला अध्यक्ष सजल चंद्राकर के साथ निम्न साथी उपस्थित थे- विनोद भक्कू कश्यप, मनहरण वर्मा, अमिताभ घोस, अंकित वर्मा, अनिरुद्ध वर्मा, तीरथ साहू, शुभांशु साहू, बैसाखू सागर, कुलदीप लोधी, रुपेश वर्मा, भूपेंद्र साहू, केतन सिंह, जीत निर्मलकर, ज्वाला गोस्वामी, प्रवेश पांडे एवं अन्य युवा कांग्रेस के साथी उपस्तिथ हुए ।
Oct 01 2025, 22:18