मेजा ऊर्जा निगम को ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव 2025 में सिल्वर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मेजा ऊर्जा निगम ने ग्लोबल कम्युनिकेशन कॉन्क्लेव 2025 में जिसका आयोजन पब्लिक रिलेशंस काउंसिल ऑफ इंडिया (पीआरसीआई)द्वारा किया गया था कम्यूनिटी पीआर कार्यक्रम (लाइव या वर्चुअल) श्रेणी में सिल्वर अवॉर्ड प्राप्त कर संस्था का गौरव बढ़ाया।यह पुरस्कार मेजा ऊर्जा निगम की ओर से अजय सिंह उप महाप्रबंधक(मानव संसाधन) द्वारा गोवा में आयोजित समारोह में प्राप्त किया गया जिसमें कई गणमान्य अतिथि उपस्थित थे जिनमे गणेश गांवकर अध्यक्ष गोवा विधान सभा शामिल थे।दिनांक 01अक्टूबर 2025 को यह पुरस्कार औपचारिक रूप से मुख्य कार्यकारी अधिकारी अशेष कुमार चट्टोपाध्याय को मेजा स्थित निगम कार्यालय में विवेक चन्द्रा विभागाध्यक्ष(मानव संसाधन) एवं अजय सिंह उप महाप्रबंधक (मानव संसाधन)द्वारा सौपा गया।यह उपलब्धि मेजा ऊर्जा निगम की समुदाय से सार्थक जुड़ाव को सुदृढ़ बनाने और लोक-संपर्क क्षेत्र में उत्कृष्टता प्राप्त करने की प्रतिबद्धता को रेखांकित करती है।

अपर मण्डल रेल प्रबन्धक (सामान्य)द्वारा विन्ध्याचल स्टेशन का निरीक्षण।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल के अपर मण्डल रेल प्रबन्धक(सामान्य)दीपक कुमार ने विन्ध्याचल रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन परिसर एवं सर्कुलेटिंग एरिया में श्रद्धालुओं को उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न यात्री सुविधाओं का औचक परीक्षण किया।निरीक्षण में पाया गया कि मेला अवधि के दौरान सेंट जॉन एम्बुलेंस ब्रिगेड द्वारा अब तक 1209 यात्रियों को निःशुल्क प्राथमिक स्वास्थ्य सेवा प्रदान की गई।

राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सा सेवा द्वारा 507 यात्रियो का उपचार किया गया

खोया पाया केन्द्र पर अब तक 11 बच्चों को सकुशल उनके अभिभावकों से मिलाया गया है।साथ ही सर्कुलेटिंग एरिया में बनाए गए मोबाइल टॉयलेट्स की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।दीपक कुमार ने यात्रियो के लिए हाथ धोने हेतु साबुन अथवा सर्फ पाउडर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए।निरीक्षण के दौरान यह उल्लेख किया गया कि इस वर्ष श्रद्धालुओं की संख्या गत वर्ष की अपेक्षा अधिक दर्ज की गई है और वर्तमान में मेला सकुशल एवं सुव्यवस्थित रूप से चल रहा है।अपर मंडल रेल प्रबंधक (सामान्य)ने आगामी मेलों की दृष्टि से स्थाई शौचालय एवं एक अतिरिक्त यात्री शेड का निर्माण कार्य के विषय में भी सम्बंधित अधिकारियों से चर्चा की जिससे भविष्य में यात्रियों को और अधिक सुविधा उपलब्ध कराई जा सकेगी।

विधायक कोरांव राजमणि कोल ने छात्र-छात्राओं को टेबलेट वितरित किया

विन्ध्यवासिनी प्रसाद विद्याकान्त पंडित महाविद्यालय कोराव के छात्र छात्राओं ने प्रबन्धक व प्राचार्य के प्रति खुशी जाहिर की

संजय द्विवेदी प्रयागराज। यमुनानगर अन्तर्गत विधान सभा कोरांव क्षेत्र के विन्ध्यवासिनी प्रसाद विद्याकांत पंडित महाविद्यालय कोराव के परिसर में शासन के निर्देशानुसार 73 छात्र छात्राओं को टेबलेट वितरित किया गया।इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक राजमणि कोल ने छात्र छात्राओ को टेबलेट वितरित कर उज्जवल भविष्य की कामना की।विधायक राजमणि कोल ने कहा कि डबल इंजन की सरकार छात्र-छात्राओ का ख्याल रखकर पढ़ने के लिए टैबलेट दिया जा रहा है जिससे छात्र छात्राओ को पढ़ने में कोई समस्या न हो।किसी भी परिस्थिति में आसानी से आप लोग घर बैठे पढ़ाई कर सकते है।इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक विनय कुमार तिवारी ने विधायक राजमणि कोल का माल्यार्पण कर स्वागत किया।इस कार्यक्रम की अध्यक्षता बृजेश मिश्र पूर्व मंत्री बार एसोसिएशन कोरांव ने किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में गोस्वामी तुलसीदास इंटर कॉलेज के प्रबंधक प्रदीप तिवारी अधिवक्ता ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया और छात्र-छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना की इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उमाशंकर तिवारी संजय शुक्ल.राकेश तिवारी पुनीत त्रिपाठी देवेन्द्र तिवारी अधिवक्ता सहित छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम का संचालन अरुण कुमार मिश्र ने किया।

स्वस्थ नारी.स्वस्थ परिवार अभियान के तहत आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।केन्द्रीय चिकित्सालय उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज में चिकित्सा निदेशक डॉ.संजीव कुमार हन्डू के नेतृत्व में स्वस्थ नारी स्वस्थ परिवार अभियान का आयोजन किया गया।इसमे दिनांक 30 सितम्बर 2025 को खाने से सम्बंधित मिथ्य बातो के सन्दर्भ में आयोजन किया गया।इस कार्यक्रम में वरिष्ठ आहार विशेषज्ञ अर्पणा सक्सेना ने बताया कि किस प्रकार हम खाने पीने की मिथ्य अवधारणाओ की बजाय उचित आदतों से हम स्वस्थ रह सकते है।चिकित्सा निदेशक डॉ संजीव कुमार हंडू ने बताया कि संतुलित आहार शरीर को स्वस्थ रखने में सहायक होता है।आहार सम्बंधित आदतों में बदलाव लाकर हम बिमारियों से दूर रह सकते है।इस कार्यक्रम में अतिरिक्त मुख्य स्वास्थ निदेशक डॉ.मंजूलता हंडू मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मोदीस्ता टोपनो मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सीता रानी गुप्ता मुख्य नर्सिंग अधीक्षक जितेन्द्र कुमार वर्मा मुख्य नर्सिंग अधीक्षक मुख्य नर्सिंग अधीक्षक सुमंती तथा अन्य अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मण्डलीय समीक्षा बैठक सम्पन्न

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागो के अधिकारियों को योजनाओं का क्रियान्वयन लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के दिए निर्देश

कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यों को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने के दिए निर्देश

1 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाली अनारम्भ परियोजनाओं को शुरू किए जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाहियां सुनिश्चित करने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल मंगलवार को मण्डलीय विकास कार्यों की ऑनलाइन माध्यम से समीक्षा करते हुए सम्बंधित विभागांे के अधिकारियों को योजनाओं में लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति लाये जाने एवं कार्यदायी संस्थाओं को निर्माणाधीन कार्यो को गुणवत्ता के साथ निर्धारित सयमसीमा में पूर्ण कराये जाने का निर्देश दिया है।पीएम सूर्यघर योजना की समीक्षा करते हुए उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के सम्बंधित अधिकारियों को लक्ष्य के सापेक्ष शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने सोलर रूफटॉफ के इंस्टालेशन का कार्य तेजी से कराये जाने के लिए कहा है। उन्होंने निर्धारित मासिक लक्ष्य की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित किए जाने हेतु वेण्डरों को भी सक्रिय किए जाने के लिए निर्देशित किया है।जनपद प्रतापगढ़ व कौशाम्बी की प्रगति धीमी पाये जाने पर उन्होंने इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है।मुख्यमंत्री आवास योजना की समीक्षा करते हुए मण्डलायुक्त ने अपूर्ण आवासों को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने का निर्देश जनपदों के सभी सम्बंधित अधिकारियों को दिए है।जल जीवन मिशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जहां पर कार्य पूर्ण होने के बारे में बताया गया है।वहां पर सभी मजरो में अनिवार्य रूप से पानी की सप्लाई सुनिश्चित हो।उन्होंने मण्डल के सभी जनपदों के अधिकारियों को फैमिली आईडी बनाये जाने के कार्य में लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति लाये जाने का निर्देश दिया है। मध्यान्ह भोजन एवं विद्यार्थिंयों की उपस्थिति में प्रयागराज की प्रगति कम पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने इसमें सुधार करते हुए बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है। शादी अनुदान योजना में जनपद कौशाम्बी एवं प्रतापगढ़ की प्रगति कम पाये जाने पर उन्होंने लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। मत्स्य उत्पादन में जनपद प्रतापगढ़ की प्रगति ठीक न पाये जाने पर मण्डलायुक्त ने सहायक निदेशक मत्स्य को जनपद का प्रत्येक शुक्रवार को भ्रमण करते हुए इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है।इसके साथ ही साथ मण्डलायुक्त ने सभी मण्डलीय अधिकारियों को नियमित अंतराल पर मण्डल के जनपदों में भ्रमण करते हुए योजनाओं की समीक्षा करने एवं सम्बंधित जिलाधिकारियों से मिलकर उन्हें प्रगति से अनिवार्य रूप से अवगत कराये जाने का निर्देश दिया है।ग्रामीण स्टेडियम एवं जिम के निर्माण में जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर इसमें तेजी लाये जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने निर्माणाधीन सेतुओं एवं नई सड़कों के निर्माण कार्य को भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की समीक्षा में जनपद फतेहपुर एवं प्रतापगढ़ की प्रगति खराब पाये जाने पर इसमें लक्ष्य के सापेक्ष प्रगति सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है।समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने 1करोड़ रूपये की लागत से अधिक की परियोजनाओं की समीक्षा करते हुए उन्होंने कहा कि जो कार्य अभी तक शुरू नहीं हुए है उनसे सम्बंधित आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करते हुए कार्य को प्रारम्भ कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी निर्माणाधीन कार्य है उनको गुणवत्ता के साथ समय से पूर्ण करायें।मण्डलायुक्त ने जनपद प्रतापगढ़ के डेरवा में एनजीओ के माध्यम से चलायी जा रही गौशाला का निरीक्षण करते हुए वहां सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराये जाने के निर्देश दिए है।इस अवसर पर सभी जिलो के जिलाधिकारी एवं सभी सम्बंधित विभागों के मण्डलीय अधिकारी ऑनलाइन माध्सम से बैठक में उपस्थित रहे।

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न

जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सेसन की मानीटरिंग में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों एवं सम्बंधित सीडीपीओ का वेतन रोके जाने एवं टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के दिए निर्देश

जिलाधिकारी ने चिकित्सालयों में साफ-सफाई, दवाओं की उपलब्धता बनाये रखने तथा शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर करने के दिए निर्देश

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति(शासी निकाय) की बैठक सम्पन्न हुई।जिलाधिकारी ने वीएचएनडी सेसन की मानीटरिंग में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों एवं सम्बंधित सीडीपीओ का वेतन रोके जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने टीकाकरण में लापरवाही बरतने वाले प्रभारी चिकित्सा अधीक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में मरीजों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता एवं चिकित्सालयों में उपलब्ध आवश्यक मूलभूत सुविधाओं की करायी गयी जांच में जो कमियां पायी गयी थी, उनको त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी आवश्यक सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में साफ-सफाई की अच्छी व्यवस्था करायी जाये और मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अपर चिकित्साधिकारियों के द्वारा नियमित रूप से सीएससी एवं पीएचसी का निरीक्षण करते हुए सभी आवश्यक व्यवस्थायें चुस्त-दूरूस्त बनायी जाये। जिलाधिकारी ने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों के आयुष्मान आरोग्य केन्द्रों की सभी आवश्यक व्यवस्थायें सुनिश्चित कराते हुए उसकी सक्रियता बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है।जिलाधिकारी ने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रो में साफ-सफाई की व्यवस्था अच्छी रहे चिकित्सकों और स्टॉफ की समय से शत-प्रतिशत उपस्थिति रहे, दवाओं की उपलब्धता बनी रहे चिकित्सकीय जांच की मशीनों की उपलब्धता रहे एवं उसका संचालन होता रहे अभिलेखों को अद्यतन रखा जाये जनसामान्य को आवश्यक मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध रहे महिला प्रसव वार्ड में साफ-सफाई व अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की मुकम्मल व्यवस्था रहे और किसी भी चिकित्सक के द्वारा कोई भी बाहर की दवा न लिखी जाये। उन्होंने हेपटाइटस बी बर्थ डोज एवं ओपीवी जीरो डोज को शत-प्रतिशत लगाये जाने के निर्देश दिए है।उन्होंने एएनसी विजिट एएनसी जांच और हाइपर टेंशन डायबिटिज की कम जांचें किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जांच बढ़ाये जाने के निर्देश दिए है।

बैठक में 05 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग एवं दस्तक अभियान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने अभियान का प्रचार-प्रसार करते हुए नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्रों जिला पंचायत राज अधिकारी को साफ-सफाई फागिंग एण्टीलार्वा का छिड़काव कराये जाने के निर्देश दिए है।बैठक में जिलाधिकारी ने विश्व रैबीज दिवस-28 सितम्बर जो कि एक सप्ताह तक मनाया जायेगा का प्रचार-प्रसार करते हुए लोगो में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाये जाने एवं नगर निगम व मुख्य पशुचिकित्साधिकारी को कुत्तों के टीकाकरण कराये जाने की व्यवस्था कराने के लिए कहा है।जिलाधिकारी ने सभी सीएचसी एवं पीएचसी पर एक सूचना पट्ट लगवाये जाने एवं उसमें चिकित्सकों के मिलने के समय, मोबाइल नम्बर एवं अन्य आवश्यक सूचनाएं अंकित कराये जाने के लिए कहा है।बैठक में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत संचालित समस्त कार्यक्रमों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने टीकाकरण कार्यक्रम को महत्वपूर्ण बताते हुए समस्त चिकित्सा अधीक्षको को निर्देश दिया कि बच्चो के टीकाकरण की नियमित मानीटरिंग करते हुए शत-प्रतिशत टीकाकरण कराये।टीकाकरण कार्यक्रम से सामुदायिक स्वास्थ्य केंदों पर तैनात स्वास्थ शिक्षा अधिकारी बीपीएम बीसीपीएम एआरओ एवं सीएचओ द्वारा टीकाकरण की क्षेत्र में मॉनिटरिंग नही किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने सीएमओ को निर्देशित किया वे उक्त कार्य की समीक्षा करें तथा लापरवाही की स्थिति में सम्बंधित के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। कुछ ब्लॉक की आशाओं द्वारा एचबीएनसी विजिट कम किए जाने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए जिलाधिकारी ने उक्त ब्लॉकों के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देशित किया कि वे आशाओं के कार्यों की नियमित समीक्षा करें तथा निष्क्रिय आशाओं के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें।जिलाधिकारी ने जनपद के उत्कृष्ट कार्य करने वाले चिकित्सा प्रभारियों को हर माह उनके द्वारा सम्मानित कराये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके तिवारी समस्त अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी जिला चिकित्सालयों के समस्त प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक चिकित्सा अधीक्षक प्रभारी चिकित्सा अधिकारी अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र जिला कार्यक्रम प्रबन्धक साहित सहयोगी विभागों एवं संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने अलोपशंकरी मंदिर में कलाकारों को अंगवस्त्र भेंट देकर किया सम्मानित

संजय द्विवेदी प्रयागराज।अलोप शंकरी देवी मंदिर शक्तिपीठ प्रयागराज नवरात्र के पावन शुभ अवसर पर लोक गायिका उर्मिला देवी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया।उन्होंने देवी भक्ति गीतों का गायन भी किया।गीत के बोल इस प्रकार है माई लजिया मोर बचाये रखना केकरे घरे में माई दियाना जलाइल और केकरे दियना दिउ बुझाई मा तथा बाढ़त बुई गंगा मोरी ओहरत आबई कगार हो।इस अवसर पर मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सभी उपस्थित कलाकारों को अंग वस्त्रम से सम्मानित किया।

इस अवसर पर संस्कृति विभाग के राकेश कुमार वर्मा तथा सिविल डिफेंस के वालंटियर उपस्थित रहे।

उप मण्डलीय रेलवे अस्पताल कानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत उप मण्डलीय रेलवे अस्पताल कानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह शिविर रक्त बैक जी.एस.वी. एम.मेडिकल कॉलेज कानपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रेखा ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और ऐसे आयोजन समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रबल करते है।उन्होंने सभी रक्तदाताओं एवं आयोजन में सहयोग करने वाले कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवीन्द्र प्रसाद रहे।इस शिविर में कुल 20 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और इस महती सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।उनके इस सराहनीय योगदान ने रक्त बैंक के भंडार को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस आयोजन का सफल संचालन नोडल अधिकारी डॉ. उमेश चन्द्रा के पर्यवेक्षण में किया गया।इस अवसर पर डॉ. के.मिश्रा डॉ.आनंद कुमार सिंह, डॉ.अंकिता राजपूत डॉ. आशीष कुमार मिश्रा डॉ.गार्गी खंडेलवाल डॉ.शिवांगी सिंह एवं डॉ.सरिता चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।शिविर की सफलता में परिचारिका प्रभारी पद्मा सचान मैट्रन अलका अवस्थी मुख्य रेडियोग्राफर रीना अमित कुमार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विमल कांत विष्णु प्रकाश तथा अन्य अस्पताल कर्मियों का विशेष योगदान रहा।उनके समन्वय और परिश्रम से यह शिविर सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।रेलवे अस्पताल प्रशासन ने इस अवसर पर यह संकल्प व्यक्त किया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेगे।

प्रयागराज मण्डल में सितम्बर 2025 में 31 रेल सेवक हुए सेवानिवृत्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल उत्तर मध्य रेलवे मण्डल कार्मिक अधिकारी के.एल.जयसवाल सहित कुल 31 रेल सेवक सेवानिवृत्त हुए।इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों में से अरुण कुमार त्रिपाठी प्रमोद कुमार लाल प्रमोद कुमार शुक्ला संजय कुमार श्रीवास्तव शिव सिंह अजय कुमार सिंह दलवीर सिंह एवं ओमप्रकाश शुक्ला को सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सीडेन्ट फ्री अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।इस माह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कुल लगभग ₹6.51.25. 466-का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया।प्रयागराज मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापन भुगतान से सम्बंधित समस्त प्रपत्रों के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मैडल प्रदान किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे कि मानार्थ पास HRMS एवं UMID के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वैभव कुमार गुप्ता ने रेल सेवा में उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हुए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियो के आगामी पारिवारिक जीवन में स्वस्थ सुखी एवं सक्रिय रहने की शुभकामनाएँ दी।इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न।

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराये जाने के दिए निर्देश।

जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का आवेदन समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

योजनान्तर्गत ऋण हेतु बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एमएसएमई नीति मोनारकों इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज सहित अन्य विषयों से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्योग बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा है कि उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी आवेदन पत्र निर्धारित समयसीमा के पश्चात लम्बित नही रहना चाहिए।उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में कोई भी आवेदन किसी भी विभाग का निर्धारित समय सीमा के उपरांत लम्बित पाया गया तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा में जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का एक आवेदन पत्र समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं प्रकरण का तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रयागराज विकास प्राधिकरण यूपीसिडा एवं फूड सेफ्टी के लम्बित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर प्रगति को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने का निर्देश दिया है।उन्होंने उद्यमियों से नैनी एरिया में जितने भी उद्योग लगे है,उनकी लिस्ट तैयार कराकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।मण्डलायुक्त ने मोनारको इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज से सम्बंधित प्रकरण में नगर आयुक्त को मोनारको के डायरेक्टर से वार्ता करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने कौशाम्बी जनपद के निवेशक रणजीत सिंह के प्रकरण के सम्बन्ध में केनरा बैंक को रणजीत सिंह के साथ वार्ता करते हुए समस्या का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है।इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग सारिका सिंह उद्योग समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल श्री नटवर लाल संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगणों के अलावा उद्यमीगण उपस्थित रहे।