उप मण्डलीय रेलवे अस्पताल कानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन

संजय द्विवेदी प्रयागराज।स्वस्थ नारी–सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत उप मण्डलीय रेलवे अस्पताल कानपुर में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का सफल आयोजन किया गया।यह शिविर रक्त बैक जी.एस.वी. एम.मेडिकल कॉलेज कानपुर के सहयोग से सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रेखा ने किया। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है और ऐसे आयोजन समाज में सेवा एवं सहयोग की भावना को प्रबल करते है।उन्होंने सभी रक्तदाताओं एवं आयोजन में सहयोग करने वाले कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया।इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. रवीन्द्र प्रसाद रहे।इस शिविर में कुल 20 स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर रक्तदान किया और इस महती सामाजिक दायित्व का निर्वहन किया।उनके इस सराहनीय योगदान ने रक्त बैंक के भंडार को सुदृढ़ बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।इस आयोजन का सफल संचालन नोडल अधिकारी डॉ. उमेश चन्द्रा के पर्यवेक्षण में किया गया।इस अवसर पर डॉ. के.मिश्रा डॉ.आनंद कुमार सिंह, डॉ.अंकिता राजपूत डॉ. आशीष कुमार मिश्रा डॉ.गार्गी खंडेलवाल डॉ.शिवांगी सिंह एवं डॉ.सरिता चौधरी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।शिविर की सफलता में परिचारिका प्रभारी पद्मा सचान मैट्रन अलका अवस्थी मुख्य रेडियोग्राफर रीना अमित कुमार मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक विमल कांत विष्णु प्रकाश तथा अन्य अस्पताल कर्मियों का विशेष योगदान रहा।उनके समन्वय और परिश्रम से यह शिविर सुचारू रूप से सम्पन्न हुआ।रेलवे अस्पताल प्रशासन ने इस अवसर पर यह संकल्प व्यक्त किया कि सामाजिक सरोकार से जुड़े ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेगे।

प्रयागराज मण्डल में सितम्बर 2025 में 31 रेल सेवक हुए सेवानिवृत्त

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डल उत्तर मध्य रेलवे मण्डल कार्मिक अधिकारी के.एल.जयसवाल सहित कुल 31 रेल सेवक सेवानिवृत्त हुए।इन सेवानिवृत्त कर्मचारियों में से अरुण कुमार त्रिपाठी प्रमोद कुमार लाल प्रमोद कुमार शुक्ला संजय कुमार श्रीवास्तव शिव सिंह अजय कुमार सिंह दलवीर सिंह एवं ओमप्रकाश शुक्ला को सुरक्षित एवं संरक्षित ट्रेन परिचालन हेतु उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए एक्सीडेन्ट फ्री अवार्ड’ से सम्मानित किया गया।इस माह सेवानिवृत्त कर्मचारियों को कुल लगभग ₹6.51.25. 466-का समापन भुगतान नियमानुसार डिजिटल माध्यम से किया गया।प्रयागराज मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ मण्डल कार्मिक अधिकारी वैभव कुमार गुप्ता द्वारा सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियों को समापन भुगतान से सम्बंधित समस्त प्रपत्रों के साथ स्मृति चिन्ह के रूप में गोल्ड प्लेटेड सिल्वर मैडल प्रदान किया गया।इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारियों को सेवानिवृत्ति के उपरांत मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे कि मानार्थ पास HRMS एवं UMID के बारे में विस्तार से जानकारी दी।वैभव कुमार गुप्ता ने रेल सेवा में उनके बहुमूल्य योगदान की सराहना करते हुए सभी सेवानिवृत्त कर्मचारियो के आगामी पारिवारिक जीवन में स्वस्थ सुखी एवं सक्रिय रहने की शुभकामनाएँ दी।इस कार्य को सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने में कार्मिक विभाग एवं लेखा विभाग की टीम का विशेष योगदान रहा।

मण्डलायुक्त की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक सम्पन्न।

मण्डलायुक्त ने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्यमियों की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने के दिए निर्देश।

मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल पर लम्बित आवेदन पत्रों को निर्धारित समयसीमा में अनिवार्य रूप से निस्तारित कराये जाने के दिए निर्देश।

जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का आवेदन समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के दिए निर्देश।

योजनान्तर्गत ऋण हेतु बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों को गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने के निर्देश।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।मण्डलायुक्त सौम्या अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को गांधी सभागार में मण्डलीय उद्योग बंधु समिति की बैठक आयोजित हुई।बैठक में मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एक जनपद एक उत्पाद योजना मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना एमएसएमई नीति मोनारकों इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज सहित अन्य विषयों से सम्बंधित प्रकरणों के निस्तारण की प्रगति की बिंदुवार समीक्षा करते हुए उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को उद्योग बंधुओं की समस्याओं को शीर्ष प्राथमिकता पर निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है।उन्होंने कहा है कि उद्योग धंधो को बढ़ावा देना सरकार की शीर्ष प्राथमिकता वाले बिंदुओं में से एक है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगी।मण्डलायुक्त ने निवेश मित्र पोर्टल की समीक्षा करते हुए कहा कि किसी भी विभाग का कोई भी आवेदन पत्र निर्धारित समयसीमा के पश्चात लम्बित नही रहना चाहिए।उन्होंने सख्त हिदायत देते हुए कहा कि आगामी बैठक में कोई भी आवेदन किसी भी विभाग का निर्धारित समय सीमा के उपरांत लम्बित पाया गया तो सम्बंधित विभाग के अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उनके विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। समीक्षा में जनपद फतेहपुर के मनोरंजन कर विभाग का एक आवेदन पत्र समय सीमा के बाद लम्बित पाये जाने पर मनोरंजन कर अधिकारी को स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने एवं प्रकरण का तत्काल निस्तारण कराये जाने का निर्देश दिया है। इसी तरह से प्रयागराज विकास प्राधिकरण यूपीसिडा एवं फूड सेफ्टी के लम्बित आवेदन पत्रों का तत्काल निस्तारण करने का निर्देश दिया है।मण्डलायुक्त ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की समीक्षा करते हुए जनपद फतेहपुर की प्रगति कम पाये जाने पर प्रगति को बढ़ाये जाने के लिए कहा है। उन्होंने बैंको में लम्बित आवेदन पत्रों का गुण-दोष के आधार पर निर्धारित समयसीमा में निस्तारित करने का निर्देश दिया है।उन्होंने उद्यमियों से नैनी एरिया में जितने भी उद्योग लगे है,उनकी लिस्ट तैयार कराकर उपलब्ध कराये जाने के लिए कहा है।मण्डलायुक्त ने मोनारको इण्डस्ट्रियल स्टेट तेलियरंगज से सम्बंधित प्रकरण में नगर आयुक्त को मोनारको के डायरेक्टर से वार्ता करते हुए नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा है।उन्होंने कौशाम्बी जनपद के निवेशक रणजीत सिंह के प्रकरण के सम्बन्ध में केनरा बैंक को रणजीत सिंह के साथ वार्ता करते हुए समस्या का निस्तारण कराये जाने के लिए कहा है।इस अवसर पर सहायक आयुक्त उद्योग सारिका सिंह उद्योग समिति के सदस्य मुरारी लाल अग्रवाल श्री नटवर लाल संतोष कुमार सहित अन्य सम्बंधित विभागो के अधिकारीगणों के अलावा उद्यमीगण उपस्थित रहे।

नगर निगम प्रयागराज में शहर जोड़ी कार्यक्रम के तहत बैठक एवं MoU हस्ताक्षर।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।नगर निगम प्रयागराज में आज शहर जोड़ी कार्यक्रम के अन्तर्गत एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया।इस बैठक में विशेष सचिव नगर विकास विभाग उदय भानु त्रिपाठी की विशेष उपस्थिति रही।बैठक का संयोजन अपर नगर आयुक्त दीपेन्द्र कुमार यादव ने किया। इस अवसर पर सहायक नगर आयुक्त दीपशिखा पाण्डेय एकता शर्मा एसबीएम एक्सपर्ट नगर विकास विभागDPM अनमोल हर्ष दिग्विजय सिंह राहुल तिवारी सहित नगर निगम की IEC टीम भी मौजूद रही।बैठक में मुख्य रूप से चायल सिरसा और हंडिया निकायों की वर्तमान स्वच्छता स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही इन निकायो की स्वच्छ सर्वेक्षण रैंकिंग में सुधार लाने के लिए ठोस कार्ययोजना बनाने पर विचार किया गया।➡️ निकाय स्तर पर कचरा प्रबंधन और स्रोत पर पृथक्करण को सुदृढ़ करना।➡️ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन में आधुनिक तकनीक और IEC गतिविधियों को बढ़ावा देना।➡️ नागरिक सहभागिता को और अधिक मजबूत बनाना।बैठक के दौरान नगर निगम प्रयागराज और हंडिया सिरसा एवं चायल नगर निकायों के बीच एक Memorandum of Understanding (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस MoU का उद्देश्य सहयोगात्मक प्रयासों के माध्यम से इन निकायों की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूत करना और उनकी रैंकिंग में उल्लेखनीय सुधार लाना है।शहर जोड़ी कार्यक्रम के तहत यह पहल न केवल स्वच्छता की दिशा में प्रगति का मार्ग प्रशस्त करेगी बल्कि सामूहिक विकास और साझा जिम्मेदारी का नया मॉडल भी प्रस्तुत करेगी।

नवरात्र के आठवे दिन(अष्टमी पर्व पर)लगा भक्तो के दरबार।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर अन्तर्गत जसरा विकास खण्ड के शिवपुरी कॉलोनी में नवरात्रि के पर्व पर में लगा दिव्या दरबार दिव्या दरबार में कई राज्य व शहर से श्रद्धालु पहुंचे इस दिव्य दरबार में सभी की मनोकामना होती है ईश्वर दिन छेदीलाल इण्टर कॉलेज के बगल शिवपुरी कॉलोनी में हर साल लगता है दिव्या दरबार नवरात्रि के पर्व पर दिव्या दरबार में जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा जहां पर सिर्फ साधना की जाती है या सिर्फ एक धार्मिक कार्यक्रम है जहां पर भक्तों को नवरात्रि के पर्व पर मां का आशीर्वाद प्राप्त होता है जहां पर भक्तों लोगो को जागृत व आशीर्वाद प्राप्त होता है दिव्य दरबार में जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा सभी भक्तों को कष्ट दूर करने के लिए मंत्र बताया जाता है जहां पर एक-एक श्रद्धालु को पंडित जयशंकर मिश्रा महाराज अपने अद्भुत शक्ति से सभी का कल्याण करते हैं दिव्या दरबार में आत्याधार्मिक मार्ग पर चलने के मार्गदर्शन दिया जाता है इस दिव्य दरबार में कई राज्य और प्रदेश से श्रद्धालु आते है जिसमें अपने कष्ट को बताते है जिसका समाधान जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा किया जाता है इस दौरान जयशंकर मिश्रा महाराज के द्वारा बताया गया कि इस दिव्य दरबार में मंत्र व साधना से मरीज को लाभ मिलता है जैसे मंत्र व साधना से मानसिक शक्ति शरीर में आत्याधार्मिक ऊर्जा विकास में मदद मिलती है जो लोगो के रोगों से लड़ने के लिए क्षमता बढ़ती है इस दिव्य दरबार में ज्ञानेन्द्र पाठक आलोक पाठक दीपू पाठक विनीत द्विवेदी आनन्द तिवारी संतोष सिंह सुरेन्द्र केसरवानी बुलबुल आदि लोग उपस्थित रहे।

यमुनानगर बारा एसीपी कुंजलता ने मिशन शक्ति को लेकर ग्रामीणो महिलाओं एवं पुलिसकर्मियों संग की बैठक।

_एसीपी कुंजलता के सरल एवं मृदुल स्वभाव तथा निष्पक्ष त्वरित न्याय दिलाने की प्रसंशा समूचे क्षेत्र में हो रही है।_

संजय द्विवेदी प्रयागराज।धर्म नगरी संगम प्रयागराज यमुनापार तहसील बारा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा चलाए जा रहे मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान के तहत थाना बारा कमिश्नरेट प्रयागराज में सहायक पुलिस आयुक्त बारा कुंजलता व मिशन शक्ति टीम व एंटी रोमियो टीम के वरिष्ठ उपनिरीक्षक दिनेश सिंह रश्मि सोनकर रीतू तिवारी अलका कुमारी शुभम पिपरैया एवं महिला पुलिसकर्मी पिंकी द्वारा बारा के रिगवा मोड़ स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में बालिकाओं व महिलाओं को महिला सुरक्षा महिला सशक्तिकरण तथा केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे सुकन्या समृद्धि योजना वृद्धा पेंशन योजना विधवा पेंशन योजना उज्ज्वला योजना सामूहिक विवाह योजना चिकित्सा सम्बन्धी आयुष्मान भारत योजना व हेल्पलाइन नम्बरो जैसे वूमेन पॉवर हेल्पलाइन नंबर 1090,महिला हेल्पलाइन नंबर 181,चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन नंबर 1076,पुलिस हेल्पलाइन नंबर 112, फायर ब्रिगेड हेल्पलाइन नंबर 101 आदि के बारे में जानकारी दी गई।जिसमें साइबर फ्रॉड के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में अवगत कराया गया।

जय हनुमत दुर्गोत्सव युवा समिति बवंधर बारा में हुआ महागौरी का भव्य श्रृंगार साज-सज्जा।

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनापार तहसील बारा विकासखंड शंकरगढ़ क्षेत्र स्थित ग्राम पंचायत बवंधर में पाण्डेय परिवार द्वारा माता दुर्गा की भव्य प्रतिमा मध्य प्रदेश स्थित नर्मदा नदी के किनारे स्थित जबलपुर शहर से मंगाकर स्थापित की गई है।जहां वैदिक आचार्यों के संरक्षण में प्रातःकालीन एवं सायंकालीन आरती पूजन और दुर्गा सप्तशती पाठ भी किया जा रहा है।आरती उतारते समय सैकड़ों वृद्ध युवा नर-नारी भक्ति एवं श्रद्धा के साथ शामिल होते है।रात भर गांव निवासी एवं अगल-बगल गांवों के भक्तों की मण्डली भजन-कीर्तन करती रहती है।अष्टमी विशेष तिथि होने के चलते मां महागौरी का भवहर श्रृंगार एवं साज-सज्जा की जा रही है।आयोजक समिति से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज रात भर जागरण का कार्यक्रम किया जाएगा। जिसमें कई नामचीन भजन गायकों का जमावड़ा लग सकता है।माता दुर्गा की साज-सज्जा एवं श्रृंगार की जिम्मेदारी श्रद्धा तिवारी खुशी पाण्डेय मुस्कान वैष्णवी तनु पिहू एवं वान्या को सौपी गई है। इन बालिकाओं द्वारा बड़ी निष्ठा और लगन से श्रृंगार की व्यवस्था की जा रही है।पाण्डेय परिवार द्वारा प्रातःकालीन एवं सायंकालीन आरती में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं को कई प्रकार के प्रसाद वितरित किए जाते है। इस दौरान वातावरण भक्तिमय बना रहता है।माता दुर्गा की पूजा में तल्लीन अनीता पाण्डेय पत्नी आनन्द पाण्डेय मुख्य यजमान की भूमिका निभा रही है।दुर्गा पांडाल में पूजा-पाठ से लेकर उपस्थित होने वाले श्रद्धालुओं को जलपान आदि कराने की जिम्मेदारी मोनू आशु अर्पित हिमांशु अंकित नरेन्द्र शेरू प्रशांत गौरव एवं श्लोक सहित पाण्डेय परिवार तन-मन और धन से समर्पित है।

नवरात्र के अवसर पर पुलिस व अपराध निरोधक समिति के सदस्यो ने सुरक्षा व्यवस्था को लेकर यातायात एवं भीड़ भाड़ जगहो पर मुस्तैद

संजय द्विवेदी प्रयागराज।यमुनानगर नगर पंचायत कोरांव अंतर्गत आज दिनांक-30 सितम्बर सन 2025 को नवरात्रि के पावन पर्व पर जिलाधिकारी पुलिस आयुक्त व अपर पुलिस आयुक्त पुलिस उपायुक्त यमुनानगर के निर्देशन के क्रम में प्रदेश सचिव संतोष कुमार श्रीवास्तव कुशल मार्गदर्शन में जिला अपराध निरोधक समिति को थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार वर्मा के आदेशानुसार थाना समिति प्रभारी नरेन्द्र देव मिश्र के नेतृत्व में यातायात सुगम बनाने हेतु तथा मां दुर्गा की प्रतिमाओ के स्थापित स्थान पर पण्डालो में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस बल के साथ डी सी पी सी वॉलिंटियर ड्यूटी पर उपस्थित रहे।जिसमे मीडिया प्रभारी मोहम्मद असलम चन्द्र प्रकाश सिंह अजय कुमार चिदानन्द मिश्रा चंद्रमा प्रसाद रमाकांत सिंह तथा एस आई गिरीश चन्द्र राय एस आई अजय कुमार एस आई मोहम्मद शमीम खान एस आई सेवा लाल सहित कास्टेबल जयदीप आदि लोग मौजूद रहे।

सरकारी सेवाओं का लाभ उठाने में डिजिटल साक्षरता मददगार-प्रो.सत्यकाम

प्रधानमंत्री के जन्मोत्सव पखवाड़े पर मुक्त विश्वविद्यालय में वेबीनार का आयोजन

 

संजय द्विवेदी प्रयागराज।उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय प्रयागराज के विज्ञान विद्या शाखा के तत्वावधान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मोत्सव पखवाड़े के अतर्गत डिजिटल इंडिया:सतत विकास की संभावनाएँ विषय पर एक वेबिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया।कुलपति प्रो. सत्यकाम ने अध्यक्षीय उद्बोधन में कहा कि सतत विकास के लिए डिजिटल इंडिया की महत्ता आज प्रदर्शित हो रही है।डिजिटल शिक्षा प्लेटफ़ॉर्म और ऑनलाइन कोर्स के माध्यम से लोगों को उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा और कौशल विकास के अवसर मिल रहे है जो सतत विकास के लिए आवश्यक है।उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल के माध्यम से देश के दूर-दराज के क्षेत्रों में भी डिजिटल साक्षरता बढ़ रही है जिससे लोगों को सरकारी सेवाओं और अवसरों का लाभ उठाने में मदद मिल रही है।प्रो.सत्यकाम ने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल न केवल आर्थिक विकास को मजबूत कर रही है बल्कि सामाजिक और पर्यावरणीय सततता को भी बढ़ावा दे रही है।कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान रायपुर के प्रो.सुधाकर पाण्डेय ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा शुरू किए गए डिजिटल इंडिया मिशन की परिवर्तनकारी भूमिका पर जोर दिया।उन्होंने बताया कि डिजिटल पहल शासन उच्च शिक्षा स्वास्थ्य सेवा कृषि उद्योग और वित्तीय समावेशन में क्रांति ला रही है। उन्होंने बताया कि डिजिटल उपकरण और प्लेटफॉर्म संयुक्त राष्ट्र के सतत विकास लक्ष्यों (एसडीजी)को प्राप्त करने में सीधे योगदान करते है।अतिथियों का स्वागत करते हुए विज्ञान विद्या शाखा के निदेशक प्रो.आशुतोष गुप्ता ने कहा कि डिजिटल इंडिया पहल सतत विकास के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण है।डिजिटल तकनीक के उपयोग से पेपरलेस कार्य को बढ़ावा मिल रहा है जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिल रही है।इस अवसर पर प्रतिभागियों ने डिजिटल रूप से सशक्त समाज और ज्ञान अर्थव्यवस्था के निर्माण के लिए प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण पर विचार-विमर्श किया।संवादात्मक चर्चा ने वेबिनार के शैक्षणिक महत्व को और समृद्ध किया।आयोजन सचिव डॉ. दिनेश कुमार गुप्ता एवं सह-आयोजन सचिव डॉ. राघवेंद्र सिंह ने ऑनलाइन जुड़े प्रतिभागियों का स्वागत किया। कार्यक्रम का समापन प्रोफेसर ए. के.मलिक के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।वेबिनार में विभिन्न संस्थानों के 50 से अधिक संकाय सदस्यो शोध विद्वानों और छात्रों की सक्रिय भागीदारी रही।

मिशन शक्ति 5.0अभियान के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण एवं स्वाभिमान हेतु स्वास्थ्य शिविर का शुभारम्भ

संजय द्विवेदी प्रयागराज।जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा)प्रयागराज द्वारा दिनांक 30.09.2025 को मिशन शक्ति 5.0 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण एवं स्वाभिमान हेतु महिलाओ के स्वास्थ्य परीक्षण कैम्प का शुभारम्भ महापौर नगर निगम प्रयागराज के करकमलों द्वारा किया गया।जिसमें स्वयं सहायता समूह महिलाओं एवं महिला पथ विक्रेताओं के द्वारा प्रतिभाग किया गया।जिसमे मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से डॉक्टरों की टीम के द्वारा 70 महिलाओ के नेत्र परीक्षण एवं 307 महिलाओं के स्वस्थ परीक्षण किया गया।उक्त कैम्प में अरविंद राय अपर नगर आयुक्त नगर निगम एवं श्रीमती प्रतिभा श्रीवास्तव परियोजना अधिकारी डूडा प्रयागराज व अन्य अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहे।इस कार्यक्रम में लगभग 600 महिलाओं ने प्रतिभाग किया है।