*"गोनार्द स्वच्छता मार्ट" का संचालन हेतु जनपद के 48 ग्राम पंचायतों में "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" निर्माण हेतु किया गया भूमि पूजन*
![]()
जनपद के प्रत्येक विकासखण्ड से 21-21 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के आस-पास/बगल में "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" प्रतिष्ठान के निर्माण का लिया गया निर्णय
गोण्डा।स्वच्छ भारत मिशन (ग्रा०) योजनान्तर्गत आयोजित जिला स्वच्छता समिति की बैठक में जिलाधिकारी द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में जनपद की ग्राम पंचायतों में निर्मित सामुदायिक शौचालय के शत-प्रतिशत संचालन के लिये नामित समूह के सदस्य (केयर टेकर) के सामाजिक सुरक्षा व स्वाभिमान की रक्षा एवं आर्थिक सबलता हेतु प्रथम फेज में प्रत्येक विकास खण्ड से 21-21 ग्राम पंचायतों में सामुदायिक शौचालय के आस-पास/बगल "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" के नाम से एक प्रतिष्ठान का निर्माण कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओं को प्रतिष्ठान के माध्यम से उनके व्यक्तिगत स्वास्थ्य एवं स्वच्छता हेतु कम दर पर सेनेट्री पैड की उपलब्धता एवं ग्रामवासियों को समूह से उत्पादित कम दर में दैनिक घरेलू उपयोगी स्वच्छता सामग्री आदि की बिक्री भी किया जायेगा। जिसका संचालन सामुदायिक शौचालय के सदस्य (केयर टेकर) द्वारा किया जायेगा। जिसका मुख्य उदद्देश्य सामुदायिक शौचालय के सदस्य (केयर टेकर) को बैठने के लिये एक सुव्यवस्थित स्थान के साथ-साथ "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" का संचालित कराया जाना है, जिससे ग्राम पंचायत के आय में वृद्धि होगी। अब तक 48 ग्राम पंचायतों में "गोनार्द स्वच्छता मार्ट" निर्माण हेतु भूमि पूजन हो गया है। महानवमी एवं विजय दशमी के दिन स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा भूमि पूजन किया जायेगा।
Sep 30 2025, 19:14