पुलिस लाइन गोण्डा में सड़क निर्माण का भूमि पूजन, SP ने किया शुभारंभ
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने पुलिस लाइन परिसर में शासन से स्वीकृत सड़क निर्माण परियोजना का भूमि पूजन कर विधिवत शुभारंभ किया। यह निर्माण कार्य उत्तर प्रदेश प्रोजेक्ट पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (UPPCL) द्वारा कराया जा रहा है।
परियोजना के अंतर्गत 2,750 मीटर लंबाई की नई सड़क का निर्माण तथा 650 मीटर पुरानी सड़क का मरम्मतीकरण व सुदृढ़ीकरण किया जाएगा। इस महत्वपूर्ण परियोजना की कुल अनुमानित लागत ₹2 करोड़ 98 लाख 78 हजार रुपये है।
भूमि पूजन के अवसर पर SP विनीत जायसवाल ने कहा कि “पुलिस लाइन परिसर पुलिस बल का मुख्यालय है। यहां सुगम और सुरक्षित सड़क व्यवस्था से न केवल आवागमन आसान होगा बल्कि विभागीय कार्यों के संचालन में भी सुविधा मिलेगी। शासन द्वारा स्वीकृत यह परियोजना पुलिस विभाग की दीर्घकालिक आवश्यकता को पूरा करेगी।”
उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जाए और निर्धारित समयावधि में इसे पूरा किया जाए।
इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, क्षेत्राधिकारी लाइन अभिषेक दवाच्या, प्रतिसार निरीक्षक अजय प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
Sep 30 2025, 19:12