मालवीय नगर रामलीला में राम सेना ने लंका युद्ध के लिए किया प्रस्थान

गोण्डा।मालवीय नगर में श्री रामलीला नगर समिति के संयोजन में लीला के अष्टम दिवस नटराज मंडल ने राक्षसों से युद्ध के लिए राम की सेना ने लंका प्रस्थान व सेतुबंध रामेश्वरम की स्थापना व समुद्र पर पुल की स्थापना का रोचक मंचन कर श्रद्धालु दर्शको को मुग्ध कर दिया।

लंका दहन कर वापस लौटे हनुमान ने प्रभु श्री राम को सीता की स्थिति की जानकारी दी। भगवान की आज्ञा से वानर सेना ने सुग्रीव के नेतृत्व में लंका की ओर प्रस्थान किया। मार्ग में प्रभु श्री राम ने रामेश्वरम में शंकर जी की स्थापना की। भगवान शिव से आशीर्वाद लेकर प्रभु श्री राम आगे बढ़ कर सागर तट पहुंच कर समुद्रराज से लंका जाने के लिए मार्ग छोड़ने का अनुरोध किया। लीला मंडल के कलाकारों ने भगवान के कोप से भयभीत समुद्रराज के राम के शरणागत होने का वीर व करुण रस प्रधान शैली में लीला का मंचन कर दर्शकों को मुग्ध कर दिया।

रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अनिल सिंह ने श्रोता दर्शकों की उपस्थिति बढ़ने पर प्रसन्नता व्यक्त किया। लीला में आयोजन के सहयोगी हरीश शुक्ल, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, संजय तिवारी, गोपेश श्रीवास्तव, अमर किशोर कश्यप उपस्थित रहे।

थाना मनकापुर पुलिस की मिशन शक्ति टीम ने मिशन शक्ति 5.0 अभियान के अंतर्गत 02 शोहदों को किया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति 5.0 अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी मनकापुर उदित नारायण पालीवाल के कुशल नेतृत्व में आज 28.09.2025 को थाना मनकापुर की मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक महिमा तिवारी द्वारा मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम के दौरान आईटीआई मनकापुर तिराहा एवं रेलवे स्टेशन मनकापुर तिराहा पर कार्यवाही करते हुए 02 शोहदों को गिरफ्तार किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

आज 28.09.2025 को थाना मनकापुर की मिशन शक्ति टीम प्रभारी उपनिरीक्षक महिमा तिवारी मय हमराह मिशन शक्ति जागरुकता कार्यक्रम हेतु क्षेत्र भ्रमण में रवाना थीं, तभी सूचना प्राप्त हुई कि कुछ युवक छात्राओं व महिलाओं को देखकर जोर-जोर से अश्लील गाने गा रहे हैं तथा इशारे कर रहे हैं। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए मिशन शक्ति टीम द्वारा मौके से दो अभियुक्तों 01. मोहित वर्मा पुत्र प्रेमचंद वर्मा व 02. रोहन वर्मा पुत्र बाबूराम वर्मा को गिरफ्तार कर थाना मनकापुर पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।

*प्रभु श्री राम का हनुमान मिलन-सुग्रीव मित्रता देख भाव विभोर हुए दर्शक*

- मालवीय नगर में रामलीला का सप्तम दिवस

गोण्डा।

मालवीय नगर में चल रही रामलीला में नटराज रामलीला मंडल ने सप्तम दिवस प्रभु श्रीराम का हनुमान जी से मिलन, सुग्रीव मित्रता के साथ लंका दहन का रोमांचक मंचन किया गया।

  रामलीला मंडल के कलाकारों ने लीला का शुभारंभ विरह से व्याकुल भगवान राम लक्ष्मण के सीता की खोज में रिषिमूक पर्वत पर पहुंचने एवं ब्राह्मण वेश में आए हनुमान जी से मिलन का मंचन से किया। हनुमान जी ने प्रभु राम का सुग्रीव से मित्रता कराया और बालि का वध कर सुग्रीव को राजा बनाया। सीता जी के खोज का संकल्प लेकर हनुमान लंका पहुंचे और सीता से भेंट कर भगवान की अंगूठी देकर संदेश दिया। राक्षसों को हनुमान ने प्रभु का पौरुष दिखाने के लिए लंका जलाकर खाक में मिला दिया। लंका दहन के समय लीला परिसर में बने लंका का आतिशबाजी के बीच दहन का रोमांचक प्रदर्शन देख कर लीला में दर्शक खुशी से अभिभूत हो उठे।

 श्री रामलीला नगर समिति के अध्यक्ष अनिल सिंह ने सभी श्रद्धालुओं के प्रति आभार व्यक्त किया। लीला में हरीश शुक्ल, धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, अमर किशोर कश्यप, संजय तिवारी, गोपेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

गोण्डा में एसपी ने दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण, महिलाओं को बांटे सुरक्षा पंपलेट

गोण्डा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने शनिवार को कोतवाली नगर क्षेत्र के जय माता दी सेवक संघ दुर्गा पूजा पंडाल, रानी बाजार और अन्य शहरी क्षेत्रों का दौरा किया। उन्होंने पंडालों की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में पर्व मनाने के निर्देश दिए।

एसपी ने महिलाओं और बालिकाओं को सुरक्षा संबंधी पंपलेट वितरित किए, जिनमें हेल्पलाइन नंबर 1090, आपातकालीन नंबर 112, चिकित्सा सहायता 108 और महिला सुरक्षा हेल्प डेस्क की जानकारी दी गई। उन्होंने आयोजकों से शासन-प्रशासन की गाइडलाइनों का पालन करने और त्योहार शांति से मनाने की अपील की।

पुलिस ने त्योहार को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की है। सीसीटीवी कैमरों और ड्रोन से निगरानी की जा रही है। संवेदनशील क्षेत्रों में महिला व पुरुष पुलिस बल की तैनाती की गई है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी विशेष निगरानी रखी जा रही है ताकि अफवाह फैलाने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।

*जनपद के सभी विकासखण्डों में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा निकाली गयी "मिशन शक्ति" यात्रा*

*गोण्डा ।डीसी एनआरएलएम जेएन राव ने बताया है कि जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी के निर्देशानुसार जनपद के 16 विकासखण्डों में हजारों की संख्या में स्वयं सहायता समूह की दीदियों द्वारा "मिशन शक्ति" यात्रा निकाली गयी, तथा सामूहिक रूप से सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन की दिशा में कार्य करने का संकल्प व्यक्त किया गया। उन्होंने बताया है कि मिशन शक्ति 5.0 यात्रा में भाग लेने वालों में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश राज्य आजीविका मिशन की विद्युत सखी, समूह सखी, सूर्य सखी, कृषि आजीविका सखी, बैंक सखी आदि व समूह की सदस्य विकासखण्ड झंझरी से श्रीमती किरन, कोमल, रानी, समीना, रजनी विकास खण्ड पण्डरी कृपाल से रोमन पाण्डेय, प्रिया सिंह, मीना, सुनीता, हेमावनी, कर्नलगंज विकासखण्ड से रिंकू मौर्या, अर्चना सिंह, मधु मौर्या, पुष्पा देवी, वजीरगंज से मीरा देवी, सुमन, विमला, परसपुर से सीमा, मधुलिका, सविता, अनीता, बभनजोत से विदरमती, रीता, मीना, शांती, हलधरमऊ से नंदीनी, आशा, गंगोत्री, रेखा व अन्य शामिल हुईं।

पाटेश्वरी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्र-छात्राओं से संवाद कर महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के प्रति किया गया जागरूक

गोण्डा। मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत पाटेश्वरी पॉलिटेक्निक इंजीनियरिंग कॉलेज, गोण्डा में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने छात्र-छात्राओं से संवाद किया और उन्हें महिला सुरक्षा, साइबर सुरक्षा एवं आत्मरक्षा के महत्व के बारे में विस्तृत जानकारी दी। अपने उद्बोधन में पुलिस अधीक्षक ने विद्यालय के छात्र-छात्राओं को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध से बचाव, आत्मरक्षा के उपाय तथा कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मिशन शक्ति अभियान केवल महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करने तक सीमित नहीं है, बल्कि महिलाओं और बालिकाओं को आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाने का भी उद्देश्य रखता है, जिससे वे हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें और आत्मनिर्भर बनें।

पुलिस अधीक्षक ने छात्र-छात्राओं से स्कूल आने-जाने के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों, छेड़छाड़ अथवा अन्य समस्याओं पर सुझाव प्राप्त किए और भरोसा दिलाया कि गोण्डा पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए तत्पर है। उन्होंने शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बर्स जैसे-112 (आपातकालीन सहायता), 1090 (महिला हेल्पलाइन), 181 (महिला हेल्पलाइन/सहायता), 1930 (साइबर हेल्पलाइन) आदि की जानकारी दी और आवश्यकतानुसार इनका उपयोग करने की अपील की।

महोदय ने साइबर अपराधों से बचाव हेतु छात्र-छात्राओं को सतर्क रहने की सीख दी। उन्होंने बताया कि अज्ञात कॉल/मैसेज पर व्यक्तिगत या बैंक संबंधी जानकारी साझा न करें, सोशल मीडिया पर अपनी गोपनीयता बनाए रखें तथा किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। साथ ही आत्मरक्षा प्रशिक्षण के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्रा को आत्मरक्षा की तकनीकें सीखकर आत्मविश्वास के साथ जीवन में आगे बढ़ना चाहिए। महोदय ने यह भी बताया कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं को उनके कानूनी अधिकारों और महिला सशक्तिकरण के महत्व के प्रति जागरूक करना था, साथ ही उन्हें साइबर अपराध जैसे ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया खतरों, सिम स्वैप और ओटीपी चोरी से बचाव के उपायों के बारे में जानकारी देना और आवश्यक आत्मरक्षा तकनीक सिखाना था।

इस अवसर पर विद्यालय प्रबंधक, प्राचार्य, शिक्षक, छात्र-छात्राएँ एवं स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि उपस्थित रहे।*

*जिलाधिकारी ने लायंस नेत्र चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम के भूमि पूजन का किया शुभारंभ*

*गोण्डा ।सदर तहसील गोण्डा के ग्राम इन्द्रापुर बड़गांव में लायंस केयर फाउंडेशन द्वारा प्रस्तावित लायंस नेत्र चिकित्सालय एवं वृद्धाश्रम के निर्माण कार्य हेतु भूमि पूजन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विधिवत पूजा-अर्चना कर निर्माण कार्य का शुभारंभ किया।

अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने लायंस क्लब द्वारा समाज सेवा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं और वृद्धजनों की देखभाल के लिए एक मील का पत्थर सिद्ध होगी। उन्होंने कहा कि समाज के वंचित वर्ग, विशेषकर नेत्र रोगियों एवं बेसहारा बुजुर्गों के लिए यह परियोजना अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी।

जिलाधिकारी ने उपस्थित जनसमूह से अपील की कि वे इस प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाओं में सहयोग करें और सेवा की इस भावना को आगे बढ़ाएं। उन्होंने यह भी आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन की ओर से इस परियोजना को हर संभव सहयोग प्रदान किया जाएगा।

लायंस केयर फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि नेत्र चिकित्सालय में अत्याधुनिक नेत्र चिकित्सा सेवाएं निःशुल्क उपलब्ध कराई जाएंगी तथा वृद्धाश्रम में वरिष्ठ नागरिकों के लिए आवश्यक सभी सुविधाएं सुनिश्चित की जाएंगी।

इस अवसर पर लायंस क्लब दिलीप सिंह सहित सभी पदाधिकारीगण, स्थानीय नागरिक एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

*डीएम की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न*

स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता-जिलाधिकारी

शहर में रोड की पटरियों पर दुकानों का समान रखने तथा दुकान के सामने अन्य ठेले व दुकानदार को खड़ा करने पर संबंधित दुकान पर होगी कार्यवाही-डीएम

स्कूली बसों में महिला स्टाफ की तैनाती करने के लिए सभी विद्यालय के प्रबंधकों को दिए गए निर्देश-जिलाधिकारी

गोण्डा 27 सितम्बर, 2025। कलेक्ट्रेट सभागार गोण्डा में जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में जिला विद्यालय यान परिवहन सुरक्षा समिति एवं जिला सड़क सुरक्षा समिति की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारियों सहित शिक्षा विभाग, परिवहन विभाग, पुलिस विभाग और अन्य संबंधित शिक्षण संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य जिले में विद्यालयों से संबंधित वाहनों की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा करना तथा सड़क सुरक्षा को लेकर प्रभावी रणनीति बनाना रहा। जिलाधिकारी ने बैठक में स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जनपद में स्थित सभी ब्लैक स्पॉट (दुर्घटना संभावित क्षेत्र) को प्राथमिकता के आधार पर चिन्हित किया जाए तथा वहां शीघ्र सुधारात्मक कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।

जिलाधिकारी ने एआरटीओ (प्रशासन) रामचंद्र भारतीय को निर्देशित किया कि सभी विद्यालयों में संचालित यान सेवाओं की नियमित जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि वे सभी नियमों एवं मानकों का पूर्णतः पालन कर रहे हैं। किसी भी प्रकार की लापरवाही या नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित विद्यालय प्रबंधन के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि स्कूली बच्चों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है, और इसमें कोई भी कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, जागरूकता एवं आत्मनिर्भरता पर विशेष बल दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में कार्यरत महिला स्टाफ एवं अध्ययनरत छात्राओं की सुरक्षा एवं सुविधा के दृष्टिगत आवश्यक कदम उठाए जाएं। विद्यालयों में कार्यरत स्टाफ को आत्मरक्षा एवं कानून संबंधी जानकारी देने हेतु जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए जाएं।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा एआरटीओ (प्रशासन) को कड़े निर्देश दिए हैं कि जनपद में जितने भी विद्यालय में परिवहन के द्वारा बच्चों को लाने ले जाने का कार्य किया जा रहा है उन सभी विद्यालयों के प्रबंधकों को स्पष्ट निर्देश जारी किया जाए की विद्यालय परिवहन में एक महिला स्टाफ अनिवार्य रूप से तैनाती करना सुनिश्चित करें। साथ ही समय-समय पर अपने विद्यालय परिवहन एवं चालक का नियमानुसार जांच जरूर कराते रहें। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोण्डा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सिटी तथा ट्रैफिक विभाग को कड़े निर्देश दिए हैं कि शहर में संयुक्त रूप से भ्रमण करके यह सुनिश्चित करें कि जिन दुकानदारों के द्वारा रोड की पटारियों पर अपने दुकानों का सामान रखते हैं या फिर अपनी दुकान के सामने किसी अन्य ठेले वा दुकानदार को खड़ा करते हैं तो उनके खिलाफ तत्काल प्रभाव से जुर्माना राशि लगाया जाए, साथ ही साथ उनके खिलाफ कार्यवाही भी की जाए ताकि जनसामान्य को आवागमन में किसी प्रकार की कोई जाम/समस्याओं का सामना न करना पड़े।

इस अवसर पर पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए कि संवेदनशील विद्यालय क्षेत्रों में नियमित गश्त बढ़ाई जाए और यातायात नियमों का कड़ाई से पालन कराया जाए। साथ ही, संबंधित विभाग के अधिकारी को निर्देशित किया गया कि आमजन में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान चलाया जाए।

बैठक में अपर जिलाधिकारी आलोक कुमार, नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, पुलिस क्षेत्राधिकार सिटी आनंद कुमार राय, मा० सांसद गोंडा प्रतिनिधि रमाशंकर मिश्र, मा० सांसद कैसरगंज प्रतिनिधि संजीव सिंह, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद गोंडा विशाल कुमार, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉक्टर जयगोविंद, एआरटीओ प्रशासन रामचंद्र भारतीय, पीटीओ, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, एक्सईएएन प्रांतीय खंड प्रमोद त्रिपाठी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

अपहरण की झूठी/मनगढ़ंत सूचना की घटना का 24 घंटों के भीतर सफल अनावरण, पीड़िता सकुशल बरामद

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा अपराध अन्वेषण के दिशा में चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर श्री विनय कुमार सिंह के नेतृत्व में थाना इटियाथोक व एस0ओ0जी0/सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा थाना स्थानीय में पंजीकृत मु0अ0सं0- 231/2025 धारा 137 (2) BNS का 24 घंटों में सफल अनावरण करते हुए घटना से सम्बन्धित 'अपहृता' सबीहा को कर्नलगंज तिराहा, कर्नलगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

दिनांक 25.09.2025 को आवेदिका शमीम बानो पत्नी स्व० हसन मोहम्मद नि0 खरिहा बेलभरिया थाना इटियाथोक जिला गोण्डा द्वारा थाना इटियाथोक पर सूचना दी गई कि उसकी लड़की सबीहा अंसारी उम्र करीब 21 वर्ष जो कि गाँव की ही मुस्लिम इंटर कॉलेज में पढ़ाती है वह दिनांक 25.09.25 को स्कूल से छुट्टी लेकर अपने घर वापस आई तथा किसी काम से समय करीब 10.30 बजे सदाशिव चौराहा बताकर गयी । उसके बाद दोपहर में समय करीब 02.00 बजे लड़की के मोबाइल से शम्सुद्दीन( साबिया के होने वाले ससुर) के फोन पर सूचना प्राप्त हुई कि सबीहा का अपहरण कर लिया गया है । उक्त सूचना के आधार पर थाना इटियाथोक में तत्काल सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल द्वारा घटना को अत्यंत गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में टीमों का गठन कर एसओजी/सर्विलांस टीम को भी अपहृता की सकुशल बरामदगी हेतु लगाया गया। दिनांक 26/09/25 की रात को पुलिम टीमों की अथक मेहनत एवं प्रयासों के उपरांत टेक्निकल व मैनुअल साक्ष्यों के आधार पर अपहृता (सबीहा) को कर्नलगंज तिराहा, कर्नलगंज से सकुशल बरामद कर लिया गया ।

पूछताछ का विवरणः-

अपहृता सबीहा ने पूछताछ के दौरान बताया कि उसके घरवालों ने जिस लड़के से उसकी शादी तय की थी वह उसके साथ शादी नहीं करना चाह रही थी, जिसके बारे में घर वालों को पूर्व में बताया भी था, लेकिन घर वालों के द्वारा लगातार शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था । जिससे प्रार्थिनी परेशान हो कर कुछ दिन पहले अपने घर पर अपने मुँह में रंग पोत कर चोटिल होने की बनावटी फोटो खींचकर रखी थी। दिनांक 25.09.2025 को घर से बहाना बनाकर सदाशिव चौराहा गई वहाँ से बस पकड़कर इटियाथोक - गोण्डा होते हुए लखनऊ पहुँच गई इसी दौरान रास्ते में ही अपने मोबाइल से शम्सुद्दीन (होने वाले ससुर) को पूर्व में ली गई बनावटी फोटो सहित धमकी देते हुए अपहरण किये जाने की सूचना दी ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन जनपद गोण्डा में राजपत्रित अधिकारियों के साथ आगामी त्योहारों के दृष्टिगत की गई गोष्ठी

गोण्डा। आगामी त्योहारों के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था सुदृढ़ बनाए रखने तथा अपराधों की रोकथाम के उद्देश्य से अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन अशोक मुथा जैन द्वारा दिनांक 26.09.25 को पुलिस लाइन गोण्डा सभागार में बैठक आयोजित की गई।

इस गोष्ठी में जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने प्रतिभाग किया। गोष्ठी के दौरान अपर पुलिस महानिदेशक

ने त्योहारों के अवसर पर सुरक्षा प्रबंधन को और प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने संवेदनशील क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने, भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर पुलिस बल की विशेष तैनाती, यातायात व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने तथा साइबर अपराधों की रोकथाम हेतु विशेष रणनीति अपनाने के निर्देश दिए उन्होंने अधिकारियों को यह भी बताया कि प्रत्येक स्तर पर समन्वय एवं संवाद बनाए रखना अति आवश्यक है, जिससे आमजन को सुरक्षा एवं विश्वास का अनुभव हो।

बैठक के पश्चात अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन ने पुलिस प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे रिक्रूट आरक्षियों से संवाद किया। उन्होंने रिक्रूट आरक्षियों को अनुशासन, परिश्रम, समर्पण एवं ईमानदारी को अपने सेवाकाल का मूल मंत्र बनाने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं बल्कि जनता की सुरक्षा और सेवा का संकल्प है, जिसे हर समय निभाना होगा।

इसके उपरांत महोदय द्वारा पुलिस लाइन परिसर में स्थित पुलिस मॉडर्न जिम, बहुउद्देशीय हॉल एवं चिल्ड्रन पार्क का निरीक्षण किया गया। उन्होंने पुलिसकर्मियों की फिटनेस एवं उनके परिवारजनों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए की गई व्यवस्थाओं की सराहना की तथा आवश्यकतानुसार और सुधार हेतु दिशा-निर्देश दिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल सहित जनपद के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।