नगर विकास कार्यों को मिली बड़ी सौगात,जल्द शुरू होंगे कई प्रोजेक्ट


बलरामपुर। नगरवासियों के लिए एक राहत और उत्साह भरी खबर सामने आई है। नगर विकास को लेकर आदर्शनगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा कई महत्वपूर्ण योजनाओं को स्वीकृति मिल गई है। नगरपालिका के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने बताया कि जल्द ही इन परियोजनाओं पर तेजी से कार्य शुरू होगा,जिससे नगर का स्वरूप पूरी तरह बदलने की उम्मीद है।

एमआरएफ सेंटर की जमीन विवाद सुलझा,मिलेगा विकास को नया मार्ग

निकाय ने एक बड़ी कानूनी जीत दर्ज करते हुए एमआरएफ सेंटर की जमीन का मुकदमा जीत लिया है। इस निर्णय से वर्षों से रुका हुआ विकास कार्य अब गति पकड़ेगा और संबंधित क्षेत्र में जनोपयोगी सुविधाओं के निर्माण की संभावना बढ़ गई है।

6 करोड़ की लागत से बनेगा अत्याधुनिक बारात घर

नगर में सामाजिक और पारिवारिक आयोजनों के लिए एक अत्याधुनिक बारात घर का निर्माण प्रस्तावित है,जिस पर 6 करोड़ रुपये की लागत आएगी। इस परियोजना को स्वीकृति मिल चुकी है और निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

स्मार्ट सिटी योजना के तहत स्टेडियम का होगा कायाकल्प।

स्मार्ट सिटी मिशन के तहत नगर के मुख्य खेल स्टेडियम को अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त किया जाएगा। इसके लिए 14.5 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया था,जिसकी स्वीकृति लगभग सुनिश्चित है।

स्टेडियम में हॉकी खेल के लिए एस्ट्रोटर्फ बिछाने का कार्य कराया जाएगा,जिससे खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधा मिल सकेगी। साथ ही,स्टेडियम को पूर्ण रूप से विकसित करने का विस्तृत प्रस्ताव भी तैयार किया गया है।

1000 सीटों वाला ऑडिटोरियम और औद्योगिक पार्क की योजना

नगर में 1000 दर्शकों की क्षमता वाला एक भव्य ऑडिटोरियम प्रस्तावित है,जिसका प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजा गया है। इसके साथ ही,100 एकड़ भूमि में एक औद्योगिक पार्क विकसित किया जाएगा,जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे।

सड़क निर्माण और हरित क्षेत्र का विकास

शहर में यातायात को सुगम बनाने हेतु 19 मीटर चौड़ी डिवाइडर युक्त सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अतिरिक्त,रिंग रोड और बाइपास के बीच एक सुंदर पार्क भी विकसित किया जाएगा,जिससे नगरवासियों को स्वास्थ्य और मनोरंजन की सुविधाएं मिलेंगी।

बुनियादी सुविधाओं में भी होगा व्यापक सुधार

नगर की सीवर लाइन परियोजना का भुगतान पूरा कर दिया गया है। अब जल्द ही कार्य पूरा होने की उम्मीद है। वहीं,बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने के लिए ट्रांसफार्मर की क्षमता बढ़ाने का प्रस्ताव भी स्वीकृति की प्रक्रिया में है।

इसके साथ ही,घर-घर पाइपलाइन गैस आपूर्ति का कार्य भी शीघ्र शुरू होने जा रहा है,जो स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में एक बड़ा कदम है।

आत्मनिर्भर नगर की दिशा में मजबूत पहल

आर्थिक रूप से नगर निकाय को आत्मनिर्भर बनाने हेतु फेज-1 में 675 दुकानों का निर्माण प्रस्तावित है। इससे न केवल परिषद की आमदनी में वृद्धि होगी,बल्कि स्थानीय लोगों को व्यवसाय के लिए उपयुक्त स्थान भी मिल सकेगा।

नई सड़क परियोजनाएं भी होंगी क्रियान्वित

नगर के प्रमुख मार्गों चौक से मेजर चौराहा होते हुए कालीथान तक,महाराजपुरम से तुलसीपुर रोड तक एंव अंबेडकर तिराहा तक तथा जूनियर स्कूल वाली रोड संस्कृति हो चुकी है दिटवाबाग में सडक प्रस्तावित है नई सड़कों का निर्माण कराया जाएगा। इससे नगर की यातायात व्यवस्था को नई गति मिलेगी और नागरिकों को आवागमन में सुविधा होगी।

नगर को मिलेगा नया स्वरूप

इन तमाम विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन से बलरामपुर नगर का चेहरा बदलने की दिशा में ठोस पहल हो रही है। बुनियादी से लेकर सामाजिक और व्यावसायिक संरचनाओं तक,हर पहलू को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की गई हैं।

निकट भविष्य में बलरामपुर एक आधुनिक,सुव्यवस्थित और आत्मनिर्भर नगर के रूप में उभरेगा,जहां नागरिकों को बेहतर जीवन स्तर और सुविधाएं उपलब्ध होंगी।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन ने 825.29 करोड़ की 124 परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

मुख्यमंत्री जी नवनिर्मित राजकीय पॉलीटेक्निक का किया किया उद्घाटन , मुख्यमंत्री जी ने छात्रों से किया संवाद , वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश

मुख्यमंत्री जी ने विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को किया सम्मानित

मुख्यमंत्री ने निर्माणाधीन पाटेश्वरी राज्य विश्वविद्यालय का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशानिर्देश

मुख्यमंत्री ने देवीपाटन मंडल में सपोर्ट कॉलेज बनाए जाने का किया घोषणा

बलरामपुर घुघुलपुर 28 सितंबर 2025

प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश शासन श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा जनपद के तहसील सदर के घुघुलपुर में आयोजित कार्यक्रम में जनपद की 825.29 करोड़ की 124 परियोजना का लोकार्पण एवं शिलान्यास कर जनपद को विकास की सौगात दी गई।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित राजकीय पॉलीटेक्निक का फीता काटकर उद्घाटन किया एवं छात्रों से संवाद किया।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने पंचायत कल्याण कोष योजना के तहत देशराज तिवारी को 10 लाख, सीएम युवा उद्यमी विकास अभियान के तहत क्रांति देवी को 2.33 लाख, एनआरएलएम के तहत रीमा पांडेय को 1.30 लाख, पीएम स्वनिधि योजना के तहत शिवशंकर को 50 हजार, मुख्यमंत्री आपदा राहत कोष से बिट्टा को चार लाख का चेक दिया। स्वामित्व योजना के तहत कृष्णावती को घरौनी प्रपत्र प्रदान किया। मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के अंतर्गत शांति देवी को आवास की चाबी दी। स्वामी विवेकानंद युवा सशक्तिकरण योजना के अंतर्गत सिंधुजा पांडेय को टैबलेट तथा नीतू श्रीवास्तव को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बलरामपुर भारत व नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्र में स्थित है। यह जनपद मां पाटेश्वरी का पावन धाम है। बलरामपुर स्टेट द्वारा किए गए अनेक रचनात्मक कार्यों का साक्षी है। यह पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और कर्मऋषि नानाजी देशमुख की कर्मभूमि है। बलरामपुर 1997 से लेकर 2017 तक उपेक्षा का दंश झेल रहा था। 1997 से पहले और इसके बाद भी बलरामपुर के लिए जो अपेक्षित योजनाएं आनी चाहिए थीं, उससे नागरिक वंचित थे। इस कारण देश के सबसे गरीब जनपदों में बलरामपुर की गणना होती थी, लेकिन आज पीएम मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार ने बिना भेदभाव योजनाओं का लाभ देना प्रारंभ किया। यहां मां पाटेश्वरी के नाम पर विश्वविद्यालय का निर्माण प्रारंभ किया गया है। इस सत्र में विश्वविद्यालय प्रारंभ भी हो चुका है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कुछ लोग रहते भारत में हैं, लेकिन यहां राष्ट्रविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने का कुत्सित कार्य कर रहे हैं। हिंदुस्तान की धरती पर गजवा ए हिंद नहीं होगा। भारत की धऱती दैवीय-अवतारी, देश के लिए बलिदान देने वाले महापुरुषों के आदर्शों से संचालित होगी। गजवा ए हिंद की कल्पना या सपना देखना भी जहन्नुम में जाने के टिकट का रास्ता देगा। जिसे जहन्नुम में जाना है, वह गजवा ए हिंद के नाम पर अराजकता पैदा करने का प्रयास करे।

उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि छद्म रूप में जो लोग ऐसी गतिविधियों में लिप्त हैं, वे कान खोलकर सुन लें कि देर-सबेर उनका हाल भी छांगुर जैसा ही होना है। जलालुद्दीन ने अपना उपनाम छांगुर बाबा रख दिया था, क्योंकि उसका उद्देश्य था कि हिंदु भ्रम में रहें और वह समाज की आंखों में धूल झोंकता रहे, लेकिन पापी कितना भी प्रयास कर ले, उसके पाप का घड़ा भरना ही है। धऱती मां उसे बर्दाश्त नहीं कर पाएगी। छांगुर जैसे दुष्कर्मियों व राष्ट्रद्रोही तत्वों के द्वारा बलरामपुर की धरती से यही कार्य किया जा रहा था। जो लोग हिंदुस्तान की धऱती पर रहकर भारत और हिंदू विरोधी गतिविधियों में लिप्त हैं, ऐसे कालनेमियों से सतर्क रहना होगा और सख्ती से जवाब देना होगा। स्थानीय प्रशासन व पुलिस को सजग करना होगा और इनकी गतिविधियों के बारे में शासन को अवगत कराना होगा, जिससे इन पर सरकार नकेल कस सके।

दिन से निर्णय है कि अपराध व अपराधियों, गद्दारों व देशद्रोहियों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति के तहत कार्य होगा। हमारी संवेदना बेटियों-बहनों, नौजवानों, गरीबों, किसानों, व्यापारियों-उद्यमियों, भारत को मां और महापुरुषों को सम्मान देने और भारतीय परंपरा-संस्कृति के प्रति आदर का भाव रखने वालों के लिए है। इन मूर्खों को यह भी नहीं पता कि आस्था के प्रतीकों को प्यार नहीं, सम्मान दिया जाता है। आस्था चौराहे पर प्रदर्शन की वस्तु नहीं, बल्कि अंतःकरण का विषय है। यह कमजोर और कायर हैं। जिन बच्चों के हाथों में कलम, नोटबुक, विज्ञान व गणित की पुस्तकें होनी चाहिए, उनके हाथों में 'आई लव मोहम्मद' का पोस्टर देकर कुछ लोग समाज में अराजकता पैदा कर रहे हैं ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास में हर व्यक्ति की भागीदारी सुनिश्चित की गई है। गांव-गांव का विकास हो रहा है। बिना भेदभाव युवाओं को नौकरी-रोजगार व नागरिकों को शासन की योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है,

अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार समझने वालों को चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक तरफ विकास अनवरत आगे बढ़ रहा है और दूसरी तरफ कुछ तत्व ऐसे भी हैं, जिन्हें विकास अच्छा नहीं लगता है। वे विकास में व्यवधान और उत्सव में उपद्रव करना चाहते हैं। जो लोग अराजकता को जन्मसिद्ध अधिकार समझते हैं, उन्हें चेतावनी देने बलरामपुर आया हूं। यदि विकास की योजनाओं को उपद्रव व अराजकता से बाधित करोगे तो विकास तुम्हारे विनाश का कारण बन जाएगा। पर्व के उत्सव व उमंग में उपद्रव किया तो इसकी कीमत ऐसी चुकानी पड़ेगी कि आने वाली पीढ़ियां याद करेंगी। जो लोग आज भी गलत मंशा के साथ जी रहे हैं, वे गलतफहमी दूर कर लें। अब डबल इंजन सरकार है, बेटी-व्यापारी पर हाथ लगाया और उत्साह व उमंग के उत्सव में अराजकता-उपद्रव करने का प्रयास किया तो नर्क में जाने का रास्ता खुला होगा।

मुख्यमंत्रीने नागरिकों को चेताया कि कुछ लोग अफवाह, ड्रोन और चोरी के नाम पर भय का माहौल पैदा कर रहे हैं। हर ग्राम पंचायत में ग्राम सुरक्षा समिति का गठन किया गया है। पुलिस की पेट्रोलिंग तेज हुई है। ड्रोन के नाम पर भय व दहशत पैदा करने वालों के खिलाफ पहले ही गैंगस्टर और चोरी के नाम पर दहशत फैलाने वालों की संपत्ति को जब्त करने के आदेश दिए गए हैं। गोतस्करी करने वाले तत्वों के खिलाफ सतर्क रहना होगा।

विकसित यूपी के लिए विकसित बलरामपुर जरूरी

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश व बलरामपुर विकसित हो, इसके लिए पीएम ने शताब्दी संकल्प का विराट लक्ष्य रखा है। 2047 में शताब्दी महोत्सव (आजादी के 100 वर्ष पूर्ण होने) पर हमें आत्मनिर्भर व विकसित भारत चाहिए और इसके लिए उत्तर प्रदेश को भी आत्मनिर्भर व विकसित बनाना होगा। विकसित व आत्मनिर्भर यूपी के लिए बलरामपुर को भी आत्मनिर्भर व विकसित बनाना होगा। हमारी सरकार ने तय किया कि हर कमिश्नरी में विश्वविद्यालय होगा। देवीपाटन कमिश्नरी में आकांक्षात्मक जनपद बलरामपुर, सहारनपुर में मां शाकंभरी, मुरादाबाद में गुरु जंभेश्वर, अलीगढ़ में र

सीएम ने नागरिकों का किया आह्वान- विकसित यूपी के लिए दें अपना सुझाव*

सीएम ने कहा कि विकसित उत्तर प्रदेश के अभियान को बढ़ाया गया है। सीएम ने नागरिकों का भी आह्वान किया कि समर्थ उत्तर प्रदेश पोर्टल पर क्यूआर कोड को स्कैन करते हुए यूपी को विकसित बनाने के लिए शार्ट, मीडियम, लांग टर्म के लिए अपना सुझाव दीजिए।

इस दौरान बलरामपुर विधायक बलरामपुर सदर पल्टूराम, विधायक उतरौला रामप्रताप वर्मा , विधायक तुलसीपुर कैलाश नाथ शुक्ल, विधान परिषद सदस्य अवधेश कुमार सिंह 'मंजू', साकेत मिश्र, जिला पंचायत अध्यक्ष सुश्री आरती तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्र, पूर्व विधायक शैलेष कुमार सिंह शैलू, आयुक्त देवीपाटन मंडल श्री शशिभूषण लाल सुशील, डीएम श्री पवन अग्रवाल, सीडीओ हिमांशु गुप्ता , नगर पालिका अध्यक्ष बलरामपुर धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू व अन्य जनप्रतिनिधिगण आदि मौजूद रहे।

नवरात्रि महोत्सव के कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक द्वारा कन्या पूजन करके कार्यक्रम का समापन किया

पब्लिक मॉडर्न आइडियल स्कूल उतरौला में नवरात्रि महोत्सव पर नन्ही बालिकाओं ने गरबा और डांडिया व नव दुर्गा के रूप में दिए दर्शन

जनपद बलरामपुर उतरौला नगर के मोहल्ला गाँधी नगर में स्थित पब्लिक मॉडर्न आइडियल स्कूल में बच्चों द्वारा नवरात्रि महोत्सव का कार्यक्रम बहुत ही धूमधाम एवं उत्साह के साथ मनाया गया,मुख्य अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक द्वारा कन्या पूजन करके कार्यक्रम का समापन किया गया जिसमें अध्यापकों एवं कुछ अभिभावकों द्वारा बच्चों को यथाशक्ति उपहार दिया गया जिसमें विद्यालय की नन्ही बालिकाओं ने माँ दुर्गा के नव रुपों में दर्शन दिए विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रीता चौधरी, डायरेक्टर आनंद प्रताप चौधरी, प्राचार्या श्वेता श्रीवास्तवा,डॉ आकाश गुप्ता आदि लोगो ने नौ देवी के रूप में बच्चों का आशीर्वाद प्राप्त किया जिसमें विद्यालय के अन्य छोटे बच्चे गरबा और डांडिया पर माँ दुर्गा के नव रूपों के समक्ष नृत्य प्रस्तुत किए और बड़े बच्चों ने माता के नव रूपों का दर्शन किया और डांडिया,गरबा और अन्य गीतों और नृत्य का आनंद लिया बच्चों ने माता जी के भजन भी सुनाएं।

कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक श्रीमती रीता चौधरी, डायरेक्टर आनंद प्रताप चौधरी,प्राचार्या श्वेता श्रीवास्तवा,शूबी गुप्ता,डॉ आकाश गुप्ता,आशीष,दीपशिखा,शालीन,ज्योति, दानिया, अर्पिता, गीता सोनी,सिमरन,नाजरीन व कार्यक्रम में शालीन, निशा, काजल गुप्ता का विशेष योगदान रहा व छोटे-छोटे बच्चों के कार्यक्रम में काफी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।

हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी को लेकर जिला कार्यशाला आयोजित

बलरामपुर।आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को बलरामपुर के तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य "हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी" अभियान को जन-जन तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं को इसके लिए जागरूक एवं सक्रिय करना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की,जबकि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं बलरामपुर जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

कार्यकर्ताओं को किया गया जागरूक

मुख्य अतिथि राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। दुर्गा पूजा,दीपावली व अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता व आमजन स्वदेशी परिधान पहनें और स्वदेशी वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करें।

पूर्व मंत्री व विधायकों ने रखे विचार

पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे,तभी देश आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कोरोना काल के दौरान भारत में बनी वैक्सीन को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत ने अपने वैज्ञानिकों के बलबूते पूरी दुनिया को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि भारत की प्रगति दुनिया को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा,"भारत और पाकिस्तान की तुलना करना हास्यास्पद है, क्योंकि पाकिस्तान आज भी दुनिया के सामने कटोरा लेकर घूम रहा है,जबकि भारत वैश्विक मंच पर अपना परचम लहरा रहा है।"

उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि दुनिया भारत पर टैरिफ लगाकर चुनौतियां खड़ी कर रही है। अब वक्त आ गया है कि हर भारतीय स्वदेशी अपनाकर इन वैश्विक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे।

जिलाध्यक्ष ने उठाया टैरिफ का मुद्दा

जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने "ऑपरेशन सिंदूर" का उल्लेख करते हुए कहा कि उसके बाद अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाकर डराने का प्रयास किया था,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत अब किसी से डरने वाला नहीं है।

सभी प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद

इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, अभियान संयोजक वरुण सिंह मोनू, सहसंयोजक अनूप चंद्र गुप्ता,आद्या सिंह,शिव प्रसाद यादव,महेंद्र पाण्डेय,अजय सिंह पिंकू,ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल,राकेश तिवारी,महिपाल चौधरी,मनोज तिवारी,पंकज सिंह,गोविंद सोनकर,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, सुनीता मिश्रा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, संदीप वर्मा,डॉ.प्रांजल त्रिपाठी,श्याम मनोहर तिवारी, अनन्य गौरव मिश्रा, वीरंच तिवारी,अंशुमान शुक्ला,संदीप उपाध्याय,जयंत सिंह धर्मू और मयूर सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।

स्वदेशी से आत्मनिर्भरता की ओर

इस कार्यशाला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश की आत्मनिर्भरता केवल सरकार की नीतियों से नहीं,बल्कि जनसहभागिता से संभव है। "हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी" केवल एक नारा नहीं,बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती पर जिला संगोष्ठी का भव्य आयोजन

भारतीय जनसंघ के संस्थापक सदस्य,कुशल संगठनकर्ता तथा एकात्म मानववाद और अंत्योदय जैसे युगांतरकारी विचारों के प्रणेता श्रद्धेय पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जयंती के अवसर पर एक जिला संगोष्ठी का आयोजन आर.के. मैरिज लॉन,खरदौरी श्रीदत्तगंज में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ।

भाजपा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी का “अंत्योदय” का विचार आज भी भाजपा कार्यकर्ताओं का पथप्रदर्शक है। उन्होंने यह भी कहा कि “एकात्म मानववाद” भारत की मूल सांस्कृतिक चेतना का राजनीतिक दर्शन है,जो आज भी राष्ट्र निर्माण के लिए अत्यंत प्रासंगिक है पलटू राम,विधायक सदर ने कहा कि पंडित जी का जीवन त्याग,तपस्या और संगठन निर्माण की प्रेरणा देने वाला है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे पंडित जी के सिद्धांतों को आत्मसात करें और समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकार की योजनाएं पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

जिला अध्यक्ष रवि मिश्रा ने कहा कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के विचार भाजपा की नींव हैं। उन्होंने संगठन के कार्यकर्ताओं से कहा कि वे पंडित जी के जीवन दर्शन को आत्मसात करते हुए समाज में सकारात्मक बदलाव के लिए कार्य करें। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता एक विचारधारा से जुड़ा है,जो राष्ट्र सेवा को सर्वोपरि मानती है।

उक्त अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ.आरती तिवारी,बृजेन्द्र तिवारी,जिला उपाध्यक्ष आद्या सिंह पिंकी,

अनुपचंद्र गुप्ता, नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि उतरौला

हेमन्त जायसवाल,ब्लॉक प्रमुख,श्रीदत्तगंज

गोविन्द सोनकर,ब्लॉक प्रमुख,बलरामपुर सदर,राकेश तिवारी, ब्लॉक प्रमुख,गैण्डास बुजुर्ग

प्रो.जे.पी. पाण्डेय, प्राचार्य,एमएलके पीजी कॉलेज

अवधेश त्रिपाठी ‘तरुण’,जिला मंत्री,सुनीता मिश्रा,राजेश वर्मा, जिला मंत्री,विनय मिश्रा,रिष्ठ भाजपा नेता एवं समाजसेवी,ओम प्रकाश त्रिगुणायत, मंडल अध्यक्ष, श्रीदत्तगंज सुरेश त्रिपाठी,मंडल अध्यक्ष,चाउरखाता

राम निवास वर्मा,मंडल अध्यक्ष, गुमड़ी,शिव प्रताप सिंह,मंडल अध्यक्ष,गौरा,राम कृपाल शुक्ला,वरिष्ठ भाजपा नेतासमाजसेवी

मंजू तिवारी,भाजपा नेत्री,दुष्यंत चौधरी,जिला उपाध्यक्ष (पिछड़ा वर्ग),प्रवीण सिंह ‘बिल्लू’,भाजपा नेता,घनश्याम तिवारी,एलडीबी चेयरमैन,राकेश गुप्ता,निवर्तमान मंडल अध्यक्ष,चाउरखाता

शैलेन्द्र सिंह,रजनीश पाण्डेय,आलोक रंजन पाण्डेय,ओम प्रकाश वर्मा,वंदना पासवान,भाजपा नेत्री उपस्थित रहे।

भाजपा क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया

जनपद बलरामपुर उतरौला नगर में रजत मैरिज हॉल एंड गेस्ट हाउस के कार्यालय के उद्घाटन मे मुख्य अतिथि झूमा सिंह भाजपा क्षेत्रीय कार्य समिति सदस्य,अनूप चंद्र गुप्ता चेयरमैन प्रतिनिधि उतरौला,विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा,रंजीत आजाद प्रदेश प्रभारी धर्म ध्वजा धारी परिषद,आदि लोगो ने गेस्ट हाउस के कार्यालय का फीता काटकर उद्घाटन किया व डायरेक्टर राम प्रकाश गुप्ता ज्वेलर्स ने सभी लोगों को अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया जिसमें रजत मैरिज हॉल एंड गेस्ट हाउस के डायरेक्टर राम प्रकाश ज्वेलर्स ने विशिष्ट अतिथि रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा अखिल भारतीय कमलापुरी युवा वैश्य महासभा को अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया जिसमें राम प्रकाश ज्वेलर्स डायरेक्टर रजत मैरिज हॉल एंड गेस्ट हाउस उतरौला,लालता प्रसाद राजपूत संजय गुप्ता ज्वेलर्स, दीपक गुप्ता,संदीप गुप्ता,भोला प्रसाद निषाद, अशोक सोनी,विजय श्रीवास्तव, मुकेश चौहान,विजय कुमार चौहान,मोहित कसेरा,आईएफ सैफ अली अकबर,श्वेतांक मौर्य रजत गुप्ता,अनमोल गुप्ता,आर्यन गुप्ता,शिवकुमार गुप्ता,बजरंगी गुप्ता आदि काफी संख्या में लोग उद्घाटन में उपस्थित रहे।

गौमाता के नाम पर खिलवाड़, भगवानपुर शिवपुर की गौशाला बदहाली में, अधिकारियों की मिलीभगत उजागर

पचपेड़वा के ग्राम पंचायत भगवानपुर शिवपुर में बनी गौशाला की हालत इतनी भयावह है कि देखकर किसी का भी दिल दहल जाए। गौशाला में न तो भूसे का इंतज़ाम है, न चोकर, न ही जानवरों के लिए पानी व रहने की व्यवस्था। नाजुक और बीमार गायें भूख और प्यास से तड़प-तड़पकर दम तोड़ रही हैं। कई गायों की हालत इतनी खराब है कि उनकी हड्डियाँ तक झलकने लगी हैं।

13 सितंबर को प्रतिष्ठित अखबार में इस गौशाला की बदहाली की खबर प्रकाशित हुई थी, लेकिन अफसरों के कानों पर जूं तक नहीं रेंगी। शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी और ग्राम पंचायत सचिव आंख मूंदे बैठे हैं। प्रधान और सचिव इतने लापरवाह हैं कि उन्हें यह तक नहीं पता कि उनके क्षेत्र में गौशाला बनी है। दिखावे के लिए भूसे का थोड़ा-बहुत भंडारण गोदाम में रखा गया है, बगल में हरी घास भी डलवा दी गई है, मगर मौके पर उसका उपयोग नहीं किया जाता।

सूत्र बताते हैं कि गौशाला के नाम पर मोटी रकम निकाली जाती है, लेकिन अधिकारियों और पंचायत के मिलीभगत से यह पैसा हजम कर लिया जाता है। केयरटेकर के नाम पर खानापूर्ति हो रही है।

जब संवाददाता ने संबंधित सचिव से सवाल किया तो उनका गैर-जिम्मेदाराना रवैया साफ झलक गया। उन्होंने कहा – “गौशाला दिखाइए, तब जाकर मानूंगा।” यह जवाब खुद ब खुद बता देता है कि प्रशासन की संवेदनहीनता और भ्रष्टाचार किस हद तक पहुंच चुका है।

बलरामपुर जिले की यह तस्वीर न केवल प्रशासन की पोल खोलती है बल्कि यह भी दिखाती है कि ‘गौमाता के नाम पर राजनीति करने वाले’ असल में उनके हक और जीवन से खिलवाड़ कर रहे हैं। गौशाला की यह दुर्दशा जिला प्रशासन के लिए शर्मनाक है। अगर तत्काल कार्रवाई नहीं हुई तो आने वाले दिनों में और भी निर्दोष पशुओं की जानें जाएंगी।

यह खबर बलरामपुर को झकझोर देने वाली है और सीधे सवाल उठाती है – आखिर कब तक गौमाता तड़प-तड़पकर दम तोड़ती रहेंगी और जिम्मेदार अफसर, प्रधान व सचिव अपनी जेबें भरते रहेंगे?

शाखा प्रबंधक और ठेकेदार की मिली भगत से 12 करोड रुपए गवन बलरामपुर के नहर बालागज पीएनबी बैंक शाखा

बलरामपुर। 25 सितंबर जनपद बलरामपुर के नहर बालागंज पीएनबी बैंक से12 करोड़ का गबन, शाखा प्रबंधक शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी और ठेकेदार समरजीत सिंह गिरफ्तार. बलरामपुर में पंजाब नेशनल बैंक की नहरबालागंज शाखा से करोड़ों रुपये के गबन का बड़ा मामला सामने आया है।

पुलिस ने तत्कालीन शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी और पीएसपी कंस्ट्रक्शंस के ठेकेदार समरजीत सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया कि फर्जी दस्तावेज़ों के जरिए अलग–अलग नामों पर 46 लोन खाते और 40 मुद्रा लोन खाते खोले गए। इन खातों से कुल 12 करोड़ 03 लाख 37 हजार रुपये का गबन कर रकम समरजीत सिंह की कंपनी पीएसपी कंस्ट्रक्शंस में ट्रांसफर की गई। एसपी बलरामपुर विकास कुमार के निर्देश पर पुलिस टीम ने दोनों को दबोच लिया और अदालत में पेश कर दिया गया।

इस सबंध में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार की बाइट तहलका न्यूज़ के लिए मिट्ठू शाह की रिपोर्ट

चेयरमैन ने नगर पालिका को सौंपे दो ट्रैक्टर माउंटेन लोडर, सफाई व विकास कार्यों में मिलेगी तेजी

बलरामपुर। 25 सितंबर बलरामपुरआदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह 'धीरू' ने जनहित में एक और सराहनीय कदम उठाया है नगरपालिका को दो ट्रैक्टर माउंटेन लोडर सौंपते हुए उन्होंने कहा कि सफाई व्यवस्था को और बेहतर बनाने व विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए आधुनिक मशीनरी का होना आवश्यक है। नगर पालिका परिसर में आयोजित एक सादे समारोह में चेयरमैन ने ट्रैक्टर लोडरों की चाबियां कर्मचारियों को सौंपीं। उन्होंने बताया कि ये लोडर कूड़ा उठाने,निर्माण सामग्री लाने-ले जाने तथा जमीन समतल करने जैसे कार्यों में सहायक सिद्ध होंगे।

डॉ. धीरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि नगरपालिका की कार्यक्षमता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। आधुनिक संसाधनों के उपयोग से न सिर्फ कर्मचारियों का परिश्रम कम होगा,बल्कि शहर की स्वच्छता और सौंदर्यीकरण में भी सुधार आएगा। चेयरमैन ने यह भी बताया कि आगामी समय में और भी मशीनरी व उपकरणों की खरीद की योजना है,जिससे नगर के नागरिकों को मूलभूत सुविधाएं और बेहतर मिल सकें।

इस अवसर पर डीपी सिंह बैस,सभासद नन्द लाल तिवारी,आनंद किशोर चिंटू,मनोज साहू,सुशील गुप्ता,मनीष तिवारी,अक्षय शुक्ला,रूपेश कुमार मिश्र नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी,सफाई निरीक्षक,अन्य अधिकारी-कर्मचारी और स्थानीय नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने चेयरमैन के इस कदम की सराहना की।

भारत-नेपाल सीमा पर ठप व्यापार को फिर से पटरी पर लाने की उम्मीद

बलरामपुर। भारत नेपाल की सीमा पर स्थित जरवा तथा मित्र राष्ट्र नेपाल के कोयलावास से अंतरराष्ट्रीय व्यापार होता रहा है किंतु कतिपय कारणो से लगभग तीन दशकों से इस सीमा पर व्यापार रुक सा गया, बताते चले की करीब 2006 साल में नेपाल में हुई मुक्कमल क्रांति जिसमें माओवादियों ने तमाम जगह को ध्वस्त कर दिया कोयलाबास का भी पुलिस चौकी बम से उड़ा दिया गया डर से वहां का व्यापार पूरी तरह से ठप पड़ गया, कोयलाबास में बने तमाम कार्यालय बैंक ऑफिस समेत सरकारी संस्थान बंद हो गए तमाम वहां के व्यापारी भारत के तुलसीपुर बलरामपुर बढ़नी आदि में आकर बस गए और वहां का बाजार लगभग बंद हो गया साथ ही भारत के जरवा कस्टम आदि भी काम ना रहनें के बराबर रह गया जिससे कस्टम ऑफिस खंडहर में बदल गया बताते चलें कि भारतीय बाजार में जनपद बलरामपुर के सीमा के निकट जरवा में पत्थर सहित कई अन्य प्राकृतिक संसाधनों का यहां से बहुत बड़ा व्यापार होता रहा है।

जरवा तक भारतीय रेल की सेवा इसका जीता जागता उदाहरण रहा है जो अब भारतीय रेलवे ने उक्त स्टेशन बंद कर इधर की लाइन बंद कर दी जबकि यहां से तमाम सवारी के साथ-साथ माल की आवा जाही तथा भारत व नेपाल के हजारों सवारियां इधर-उधर आती जाती थी जो सीमा की बंद स्थिति को देखते हुए लगभग समाप्त हो गई मित्र राष्ट्र नेपाल के लमही के राधेश्याम गुप्ता पत्रकार ,(व्यापारी) बताते हैं कि मैं कोयलावास में बचपन से रहा और मैं यहां की स्थित अपने आंखों से अच्छी है यहां से प्रतिदिन करोड़ों का व्यापार होता था तमाम फैक्ट्रियां लगी थी बैंक सटही काउंटर कस्टम सहित सैकड़ो ऑफिस हुआ करते थे किंतु माओवादी क्रांति के बाद सब कुछ तहस हो गया और यहां का व्यापार खत्म हो गया। उद्योग वाणिज्य संघ लमही के मीडिया प्रभारी राधेश्याम गुप्ता का कहना है कि यदि भारत और नेपाल के बड़े अधिकारी एक साथ बैठकर वार्ता करें तो तमाम मुश्किलें हल की जा सकती है जिससे दोनों देशों के व्यापार की संभावना बलवती होगी सीमा पर आने जाने वालों की कठिनाइयां दूर कर इसे सुलभ किया जा सकता है, भारत के सीमा से सटे जरवा बाजार निवासी हीरालाल यादव सत्यनारायण गिरी, राम जी, राघव राम आदि बताते हैं कि यहां से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यापार होता था तथा भारत और नेपाल के हजारों लोग यहां से प्रतिदिन करोड़ों का व्यापार किया करते थे।

सत्यनारायण गिरी बताते हैं कि यहां जारवा में नेपाल के अलावा इंडोनेशिया तक के लोग व्यापार के लिए आते थे। नेपाल के लमही,घोराही व गढ़वा उद्योग वाणिज्य संघ तथा भारत के जनपद बलरामपुर के तुलसीपुर उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के अध्यक्ष श्याम बिहारी अग्रहरि ने बताया कि इन जगहों पर विगत माह में हुए व्यापारिक सम्मेलन में कोयलाबास बार्डर से व्यापारिक गतिविधियों में आ रही बाधाओं का मुद्दा प्रमुखता से उठाया गया था। दोनों देशों के सीमावर्ती क्षेत्रों के निवासियों के लिए यह तरक्की का दरवाजा साबित होगा।महामंत्री रूप चन्द्र गुप्ता ने बताया कि सम्मेलन में मौजूद लुम्बिनी प्रान्त के उद्योग व पर्यटन मंत्री प्रचंड विक्रम न्योपानी से भारतीय पर्यटकों से नेपाली पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार किए जाने मुद्दा उठाया गया जिस पर बताया गया कि अब ऐसा नहीं होगा और भारतीय गाड़ियों के परमिट को भी कम किया जाएगा।मंत्री रामगोपाल गुप्ता, मीडिया प्रभारी जय सिंह कोषाध्यक्ष राधेश्याम चौरसिया तथा नेपाल वाणिज्य संघ लमही के अध्यक्ष कमल जंग सिंह ठकुरी,राधेश्याम गुप्ता अनिल गुप्ता व शिवु खनाल घोराही उद्योग वाणिज्य संघ के अध्यक्ष बसन्त जोशी,नरेश श्रेष्ठ व गढ़वा के अध्यक्ष ओम प्रकाश बैसाल ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इन समस्याओं को दूर करने के लिए शासन स्तर के अधिकारी आपसी सहमति के आधार पर व्यापार में आ रही अड़चनों को दूर कर सीमा पर सहूलियतें देकर जो इस उपेक्षित सीमावर्ती क्षेत्रों के लिए विकास में सहायक हो सकेगा।