भारत ने जीता एशिया कप का खिताब, बिना ट्रॉफी के मनाया जश्न
#teamindiacelebrationwithouttrophyafterdefeatingpakistaninasiacup
भारतीय क्रिकेट टीम ने एशिया कप 2025 फाइनल में पाकिस्तान को करारी शिकस्त दी और टूर्नामेंट में तीसरी बार पाकिस्तानी टीम पर जीत हासिल की। भारत ने फाइनल जीतकर नौवां एशिया कप खिताब जीता, लेकिन अंत में उन्हें जश्न मनाने के लिए ट्रॉफी नहीं मिली। टीम इंडिया की जीत के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी को लेकर विवाद हो गया। इसकी वजह बने एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष मोहसिन नकवी, जो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष भी हैं। टीम इंडिया ने उनके हाथ से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।
![]()
एशिया कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय क्रिकेट टीम की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद ट्रॉफी समारोह में ऐसा नजारा देखने को मिला, जो क्रिकेट इतिहास में शायद ही पहले हुआ हो। दुबई में रविवार को खेले गए मैच के बाद टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव और उनके साथी खिलाड़ियों ने एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के अध्यक्ष मोहसीन नकवी से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया।
भारत ने पहले ही जाहिर कर दी थी मंशा
नकवी पाकिस्तान के गृह मंत्री भी हैं और भारत विरोधी बयानों के लिए जाने जाते हैं। भारत ने इसकी घोषणा काफी पहले ही कर दी थी, लेकिन इसके बावजूद नकवी ट्रॉफी वितरण समारोह के दौरान स्टेज से नहीं हटे। मोहसिन नकवी भी अपनी जिद पर अड़े रहे और उन्होंने कहा कि एसीसी के नियमों के मुताबिक अध्यक्ष होने के नाते वो ही ट्रॉफी देंगे। इसके चलते प्रेजेंटेशन सेरेमनी में काफी देरी हो गई और मैच खत्म होने के सवा घंटे बाद ये सेरेमनी हुई। इस दौरान पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने तो अपने मेडल लिए लेकिन टीम इंडिया ने अपने विनर्स मेडल लेने से इनकार कर दिया। साथ ही टीम इंडिया ने ट्रॉफी लेने से भी मना कर दिया।
काल्पनिक ट्रॉफी उठाते हुए मनाया जीत का जश्न
प्रेजेंटेशन सेरेमनी का संचालन कर रहे साइमन डौल ने समारोह के अंत में पुष्टि करते हुए कहा कि, मुझे एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) द्वारा सूचित किया गया है कि भारतीय क्रिकेट टीम आज रात अपने पुरस्कार नहीं लेगी। इसलिए पोस्ट-मैच प्रेजेंटेशन का यही अंत किया जाता है। प्रस्तुति को लेकर हुए विवाद के बावजूद, भारतीय खिलाड़ी फाइनल के बाद जश्न मनाने से पीछे नहीं हटे। सूर्यकुमार और उनके साथियों का काल्पनिक ट्रॉफी उठाते हुए एक क्लिप तेजी से वायरल हो गया। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पूर्व कप्तान रोहित शर्मा की ट्रेडमार्क शैली की नकल की, टीम की ओर धीरे-धीरे चलना और फिर जोर से दहाड़ना, बस फर्क इतना था कि इस बार हाथ में ट्रॉफी नहीं थी।
इन 4 खिलाड़ियों ने लिए अवॉर्ड
हालांकि, टीम इंडिया के 4 खिलाड़ियों ने जरूर अवॉर्ड लिए. शिवम दुबे के गेम चेंजर अवॉर्ड मिला, तो वहीं कुलदीप यादव को वैल्यू प्लेयर अवॉर्ड के 15 हजार डॉलर मिले. वहीं तिलक वर्मा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जबकि अभिषेक शर्मा प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने, जिसके लिए उन्हें 15 हजार डॉलर के साथ ही ट्रॉफी और कार भी मिली। मगर इन सभी खिलाड़ियों को अवॉर्ड नकवी के बजाए अमीरात क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट से जुड़े दूसरे अधिकारियों ने दिए।
6 hours ago