हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी को लेकर जिला कार्यशाला आयोजित
बलरामपुर।आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत शुक्रवार को बलरामपुर के तुलसी पार्क स्थित अटल भवन कार्यालय में एक जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला का उद्देश्य "हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी" अभियान को जन-जन तक पहुंचाना और कार्यकर्ताओं को इसके लिए जागरूक एवं सक्रिय करना रहा।कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की,जबकि अवध क्षेत्र के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं बलरामपुर जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।
कार्यकर्ताओं को किया गया जागरूक
मुख्य अतिथि राहुल राज रस्तोगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में तेजी से कार्य हो रहा है। दुर्गा पूजा,दीपावली व अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए उन्होंने आह्वान किया कि सभी कार्यकर्ता व आमजन स्वदेशी परिधान पहनें और स्वदेशी वस्तुओं का अधिकतम उपयोग करें।
पूर्व मंत्री व विधायकों ने रखे विचार
पूर्व मंत्री एवं सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि जब हम स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे,तभी देश आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने कोरोना काल के दौरान भारत में बनी वैक्सीन को एक उदाहरण के रूप में प्रस्तुत करते हुए कहा कि भारत ने अपने वैज्ञानिकों के बलबूते पूरी दुनिया को आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।
तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने कहा कि भारत की प्रगति दुनिया को रास नहीं आ रही है। उन्होंने कहा,"भारत और पाकिस्तान की तुलना करना हास्यास्पद है, क्योंकि पाकिस्तान आज भी दुनिया के सामने कटोरा लेकर घूम रहा है,जबकि भारत वैश्विक मंच पर अपना परचम लहरा रहा है।"
उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा ने कहा कि दुनिया भारत पर टैरिफ लगाकर चुनौतियां खड़ी कर रही है। अब वक्त आ गया है कि हर भारतीय स्वदेशी अपनाकर इन वैश्विक ताकतों को मुंहतोड़ जवाब दे।
जिलाध्यक्ष ने उठाया टैरिफ का मुद्दा
जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने "ऑपरेशन सिंदूर" का उल्लेख करते हुए कहा कि उसके बाद अमेरिका ने भारत पर 50% टैरिफ लगाकर डराने का प्रयास किया था,लेकिन प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में भारत अब किसी से डरने वाला नहीं है।
सभी प्रमुख पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी,पूर्व जिलाध्यक्ष राकेश सिंह,चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू, अभियान संयोजक वरुण सिंह मोनू, सहसंयोजक अनूप चंद्र गुप्ता,आद्या सिंह,शिव प्रसाद यादव,महेंद्र पाण्डेय,अजय सिंह पिंकू,ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल,राकेश तिवारी,महिपाल चौधरी,मनोज तिवारी,पंकज सिंह,गोविंद सोनकर,जिला महामंत्री बिंदु विश्वकर्मा,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, सुनीता मिश्रा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,जिला मीडिया संयोजक अवधेश पाण्डेय, संदीप वर्मा,डॉ.प्रांजल त्रिपाठी,श्याम मनोहर तिवारी, अनन्य गौरव मिश्रा, वीरंच तिवारी,अंशुमान शुक्ला,संदीप उपाध्याय,जयंत सिंह धर्मू और मयूर सूर्यवंशी सहित बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी,कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
स्वदेशी से आत्मनिर्भरता की ओर
इस कार्यशाला के माध्यम से यह संदेश दिया गया कि देश की आत्मनिर्भरता केवल सरकार की नीतियों से नहीं,बल्कि जनसहभागिता से संभव है। "हर घर स्वदेशी–घर-घर स्वदेशी" केवल एक नारा नहीं,बल्कि राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक मजबूत कदम है।
Sep 28 2025, 17:08