आजमगढ़:-समीक्षा बैठक में राजस्व की वसूली के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण पर जोर
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर सर्किल के समस्त अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी लिपिक की समीक्षा बैठक मुख्य अभियन्ता मण्डल और अधीक्षण अभियंता की उपस्थिति में फूलपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व वसूली के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया। मुख्य अभियंता रामबाबू एवं अधीक्षण अभियंता दिग्गविजय द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी और समस्त अभियंताओं से एक एक कार्य, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति तथा ट्रांसफार्मर की जानकारी ली गयी। इसके साथ ही अब तक बकाया राजस्व वसूली की खण्डवार जानकारी भी ली गयी। प्रत्येक विद्युत फीडरों और उपभोक्ता लोड की जानकारी भी ली गयी। इसके बाद शासन द्वारा मिले निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन का दिया सख्त निर्देश दिया गया। जिसमें प्रमुख बकाया राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति बनाये रखना, विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की गुणवक्ता की समय समय पर जांच और उपभोक्ताओं की समस्या का समय से न्याय संगत निस्तारण करना शामिल रहा। बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ बेहतर विद्युत राजस्व की प्राप्ति करना समय समय पर ट्रांसफार्मर पर पड़ने वाले भार/लोड ट्रांसफार्मर के रख रखाव का निरीक्षण करते रहना के साथ ही समय से त्रुटियों को सही कराते रहने का निर्देश दिया गया। विद्युत चोरी के मामले में अत्यधिक सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। अधीक्षण अभियन्ता दिग्विजय द्वारा अभियंता रामबाबू को गुलदस्ता भेंट किया गया। समीक्षा बैठक रात 8 बजे तक चली। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता केके वर्मा, राधेश्याम यादव, उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह, गिरीश सिह, अवधेश सिंह यादव, महेश गुप्ता, संदीप चन्द्र, अवर अभियंता अभियन्ता मनीष कुमार, देवेंन्द्र सिंह, ओपी गौतम, धीरज पटेल, मो यासीन, सुनील तिवारी, दीपेश गुप्ता, लालजी यादव, आलमगीर अंसारी, मोहम्मद आतिफ सहित अन्य अभियन्ता उपस्थित रहे।
Sep 28 2025, 15:59