खलिबा गोदग्राम पहुंचकर साई कॉलेज के स्वयं सेवकों ने मनाया एनएसएस का स्थापना दिवस
अम्बिकापुर- श्री साई बाबा आदर्श स्नातकोत्तर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने बुधवार को महाविद्यालय के गोदग्राम खलिबा में एनएसएस का स्थापना दिवस मनाया। कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र दास सोनवानी के नेतृत्व में स्वयं सेवकों ने खलिबा के शासकीय हायर सेकेण्डरी विद्यालय से स्वच्छता रैली निकाली, जिसमें स्वच्छता संदेश, मतदाता जागरूकता अभियान, नशामुक्ति, पर्यावरण के उद्घोष से ग्रामीणों को प्रेरित किया। खलिबा गांव का भ्रमण करने के बाद रैली प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक पाठशाला होते हुए हायर सेकेण्डरी परिसर में पहुंच कर सभा के रूप में परिणत हो गयी।
विद्यालय की प्राचार्य मीना पुरोहित के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जिसमें स्वयं सेवकों ने नशा से मुक्ति और स्वच्छता अभियान से प्रेरित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। विद्यार्थियों के माध्यम से ग्रामीणों को स्वच्छता अपनाने और नशा से दूर रहने का संदेश दिया गया। स्वयं सेवकों ने छत्तीसगढ़ी नृत्य से सभी को विभोर कर दिया। इस दौरान विद्यालय के विद्यार्थियों ने समूह नृत्य प्रस्तुत कर ताल से ताल मिलाया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए मुख्य अतिथि मीना पुरोहित ने जीवन में शिक्षा और स्वच्छता पर बल दिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. अजय कुमार तिवारी ने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना युवाओं को जीवन में गति के साथ अनुशासन देता है। एनएसएस देश का सबसे बड़ा परिवार है जो समाज सेवा के माध्यम से व्यक्तित्व का विकास करता है।
![]()
प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने सभी स्वयं सेवकों को गोदग्राम की महत्ता और एनएसएस की जिम्मेदारियों से अवगत कराया। उन्होंने सभी स्वयं सेवकों को जलपान कराया।
कार्यक्रम के दौरान सहायक प्राध्यापक सुमन मिंज, अल्पना तिर्की, अंकुश गुप्ता, रितेश गुप्ता, रोबिन, निशा निषाद, लता साहू, स्वीप अम्बेसडर शानू रानी तिर्की ,कृष्णा कुमार झा आदि उपस्थित रहे।
Sep 26 2025, 19:07