राम वन गमन में गंगा पार उतरने का साक्षी बना सागर तालाब

गोण्डा। मालवीय नगर में चल रही रामलीला में पंचम दिवस राम के वन गमन के प्रसंग में सागर तालाब भगवान के गंगा पार जाने के प्रसंग में साक्षी बना। नटराज रामलीला मंडल बस्ती के कलाकारों ने मालवीय नगर लीला परिसर में दशरथ के राम को राजगद्दी सौंपने के बीच कैकेई के हठ पर राम को चौदह वर्ष वनवास के प्रसंग पर भावपूर्ण मंचन किया। इस कारुणिक प्रसंग पर श्रद्धालुओं की आंखे भर आईं।

राम के वनवास जाते समय गंगा पार जाने के लिए राम- केवट संवाद का मंचन सागर तालाब पर हुआ। केवट के प्रेम भरे संवाद के बाद भगवान राम ने पैर धुलवाया और जानकी व अनुज लक्ष्मण के साथ नौका में सवार होकर गंगा के प्रतीक रूप में सागर तालाब पार किया। भगवान राम के पार उतरने के लिए नाव को रंग विरंगे फूल व झालर से सजाया गया था। भगवान के वन गमन के समय अयोध्या वासी के रूप में श्री रामलीला नगर समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह, व्यवस्थापक हरीश शुक्ला, संजय तिवारी गोपेश श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय, अमर किशोर कश्यप उपस्थित रहे।

*गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में 25/26.09.2025 की रात्रि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया।

इसी प्रकार सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों ने नगर और ग्रामीण इलाकों के मुख्य चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों, राजमार्गों तथा सुनसान स्थलों पर विशेष निगरानी की। दो व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई।

बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों आदि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांच के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। साथ ही, ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर साइबर सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।

थाना को0 नगर पुलिस द्वारा आपराधिक विश्वासघात करने के आरोपी अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0नगर पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-743/2025 धारा 318(4),319(2) बीएनएस से सम्बन्धित 02 आरोपी अभियुक्तों-01. आशीष मिश्रा, पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, 02. शाहरूख, पुत्र हमीदुल्ला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से 01 अदद जनरेटर व 01 अदद ग्रांइडर मशीन बरामद किया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

वादी सुनील सोनकर, पुत्र मुन्ना सोनकर, निवासी छेदीपुरवा, थाना को0 नगर, जनपद गोण्डा, थाना को0 नगर में लिखित तहरीर दी गयी कि उसकी दुकान बहराइच रोड पर संचालित है जहां पर वह जनरेटर, गलैन्डर एवं अन्य समान किराये पर देता है। 15.09.2025 को आशीष मिश्रा नाम के व्यक्ति द्वारा उसकी दुकान से चार दिन के लिए जनरेटर किराये पर ले गया था। लेकिन चार दिन बीत जाने के बाद जनरेटर वापस नहीं किया जा रहा है। वादी की लिखित तहरीर के आधार पर थाना को0 नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। आज 25.09.2025 को थाना को0 नगर पुलिस द्वारा विवेचना के दौरान प्रकाश में आये 02 आरोपी अभियुक्तों-01. आशीष मिश्रा, पुत्र लक्ष्मी प्रसाद मिश्रा, 02. शाहरूख, पुत्र हमीदुल्ला को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कब्जे से 01 अदद जनरेटर व 01 अदद ग्रांइडर मशीन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।

स्वच्छता ही सेवा–2025 (स्वच्छतोत्सव)" पखवाड़े का मुख्य विकास अधिकारी ने किया शुभारंभ

गोण्डा। 25 सितम्बर 2025

सरकार द्वारा चलाए जा रहे "स्वच्छता ही सेवा–2025 (स्वच्छतोत्सव)" पखवाड़े का शुभारंभ आज जनपद गोण्डा में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में विकास भवन परिसर से किया गया। यह विशेष स्वच्छता पखवाड़ा 17 सितंबर से 02 अक्टूबर 2025 तक सम्पूर्ण जनपद में संचालित किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न विभागों, संस्थानों, विद्यालयों, स्वैच्छिक संगठनों तथा आम नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित की जा रही है।

इस अवसर पर "एक साथ, एक दिन, एक घंटा" अभियान के अंतर्गत राष्ट्रव्यापी श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत पूर्व से चिह्नित गंदगीयुक्त स्थलों (सीटीयू – क्रिटिकल टू क्लीन अप लोकेशन्स) पर सामूहिक श्रमदान कर सफाई की गई। विकास भवन परिसर में मुख्य विकास अधिकारी स्वयं झाड़ू लगाकर, कूड़ा एकत्र कर और अन्य अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ साफ-सफाई कर स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।

कार्यक्रम में विकास भवन के विभिन्न विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। मिशन शक्ति 5.0 के तहत महिला सशक्तिकरण को ध्यान में रखते हुए विकास भवन में कार्यरत महिला कर्मचारियों ने विशेष रूप से सक्रिय भूमिका निभाई। उन्होंने न केवल श्रमदान किया, बल्कि अन्य महिलाओं को भी स्वच्छता के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया।

मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन ने कहा कि स्वच्छता केवल एक दिन का अभियान नहीं, बल्कि यह एक निरंतर चलने वाली आदत होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि यदि प्रत्येक नागरिक अपने आस-पास की सफाई के लिए एक घंटा समय निकाले, तो हम न केवल स्वच्छ भारत का सपना साकार कर सकते हैं, बल्कि लोगों के स्वास्थ्य व पर्यावरण की रक्षा भी सुनिश्चित कर सकते हैं।

सीडीओ ने उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों से अपील की कि वे अपने-अपने कार्यालयों व आसपास के क्षेत्रों को स्वच्छ बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करें। साथ ही उन्होंने जनसामान्य से इस अभियान में अधिकाधिक भागीदारी की अपील की।

इस अवसर पर विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, कर्मचारी तथा सहयोगी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

मूर्ति विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गोण्डा।25 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने आगामी पर्व के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने माँ खैराभवानी पोखरा बड़गांव एवं सागर तालाब मालवीय नगर पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

माँ खैराभवानी पोखरा बड़गांव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल एवं नगरपालिका गोण्डा को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन से पूर्व पोखरे के आसपास साफ-सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूजा और विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरीकेटिंग एवं लाइफ जैकेट आदि व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि बड़गांव ओवर ब्रिज से खैरा भवानी पोखरा तक जाने वाली सड़क जहां-जहां पर खराब है उसे संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समय से पहले सही कराना सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सागर तालाब मालवीय नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोण्डा को निर्देशित किया कि तालाब में जमी जलकुंभी को तत्काल हटाया जाए और तालाब की सतह से लेकर उसके आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई कराई जाए। इसके अतिरिक्त, तालाब के चारों ओर उचित प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) एवं बैरीकेटिंग सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा, स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित आयोजन प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसे लेकर किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पंडरीकृपाल, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नवरात्र व ‘कन्या पूजन’ पर्व पर सुरक्षा व तैयारियों को लेकर 26 सितम्बर को होगी बैठक


गोण्डा। 25 सितम्बर 2025 शारदीय नवरात्र और 'कन्या पूजन' पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 26 सितम्बर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा 22 सितम्बर से 30 दिवसीय मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के संचालन पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में शामिल होने हेतु जिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, उनमें अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शामिल हैं।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी अधिकारियों से समय से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

6 घंटे में लूट की झूठी वारदात का खुलासा, वादी से ही बरामद हुए जेवर व नकदी

गोण्डा। कोतवाली नगर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में कथित लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। जांच में यह मामला झूठा निकला और पुलिस ने वादी ही को गिरफ्तार कर उससे सभी सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद कर ली।

मामला ऐसे खुला

24 सितम्बर की शाम वादी बुधरत्न गौतम ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि दो अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर पत्नी को बेहोश कर गए और करीब 70-80 हजार रुपये नकदी व सोने-चांदी के गहने लूट ले गए। पुलिस ने तत्परता से कई टीम बनाकर जांच शुरू की।

जांच में झूठा निकला मामला

फुटेज खंगालने, पड़ोसियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य जुटाने पर पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। कड़ाई से पूछताछ में वादी ने सच कबूल कर लिया कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी।

कारण भी चौंकाने वाला

बुधरत्न ने बताया कि उसकी मां ने बहनों की शादी के लिए जेवर बनवाए थे। लेकिन वह उन्हें देने से बचना चाहता था। इसी वजह से उसने नकली लूट की साजिश रची ताकि गहनों को छिपाकर रख सके।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया और उसके कब्जे से सभी जेवर व नकदी बरामद कर ली।

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा में आयोजित किया गया निःशुल्क नेत्र शिविर

कर्नलगंज , गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा संचालित दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क नेत्र स्क्रीनिंग कार्यक्रम राजकीय जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा करनैलगंज गोंडा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 290 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें करीब 27 बच्चों में नेत्र दोष पाए गए ,उनमें से कुछ को औषधीय सलाह दी गई, एवं कुछ को चश्मे की जांच की गई। नेत्र दोष पाए गए छात्र उत्कर्ष, अभिषेक यादव, लव कुश, आहम शुक्ला, भोले, मंगल, कुलदीप, विक्रम, संदीप, सौरभ, सुशील, चंदन मिश्रा, नितिन शुक्ला, वैभव सिंह, संजीत कुमार, हर्ष, अमरजीत वर्मा, शिव प्रकाश, अतुल, धर्मेंद्र, आशीष, अनिल, शिवम गौतम, प्रांशु गुप्ता, अजय कुमार ,अमन पांडे, अंशु मिश्रा, और महेश कुमार,आदि बच्चों की निशुल्क चश्मे की जांच की गई। उक्त की जानकारी देते हुए एके गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने बताया कि उन्हें शीघ्र ही निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।

बरवार समुदाय के उत्थान के लिए पुलिस की पहल, थाना धानेपुर व मोतीगंज में चौपाल आयोजित

गोण्डा। बरवार समुदाय के उत्थान एवं सामाजिक सुधार हेतु थाना धानेपुर एवं थाना मोतीगंज क्षेत्र में चौपालों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने दोनों क्षेत्रों में गहन सर्वेक्षण और संवादात्मक बैठक का संचालन किया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज व धानेपुर, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग और आंगनवाड़ी/आशा बहू की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। बैठकें ग्राम दुल्हापुर (धानेपुर) तथा ग्राम छजवा (मोतीगंज) में आयोजित की गईं, जिसमें लगभग 200 बरवार नागरिक, महिला, नवयुवक और शिक्षार्थी बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों की समस्याओं को समझना, उनकी सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों की पहचान करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर विकास की दिशा में मार्गदर्शन देना था। विभिन्न विभागों ने शासन स्तर से मिलने वाली योजनाओं, सुविधाओं और विकास से संबंधित जानकारी साझा की। पुलिस विभाग की ओर से पहले अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे बरवार समुदाय के लोगों को अपराध न करने और समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। नवयुवकों ने आश्वस्त किया कि वे अब शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।

चौपालों में उपस्थित नागरिकों के नाम, पता, परिवार की संख्या और रोजगार की जानकारी मौके पर रजिस्टर में अंकित की गई। बैठक के दौरान नागरिकों को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं से उनकी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आने-जाने के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों पर सुझाव भी प्राप्त किए साथ ही महिलाओं को भरोसा दिलाया गया कि गोण्डा पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए उपलब्ध है

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी जातियों और समुदायों को मुख्यधारा में लाना और उनका समग्र विकास सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। इस पहल के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने यह संदेश दिया कि सामाजिक सुधार और समुदाय के उत्थान में पुलिस केवल कानून प्रवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में एनआरएलएम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

गोण्डा। 24 सितम्बर,2025

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में डे-एनआरएलएम अन्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले विशेषकर सीएम डैशबोर्ड के बिन्दुओं पर अपेक्षित प्रगति अर्जित नहीं करने पर खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत, मुजेहना एवं झंझरी के खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई। इन विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारियों सहित पण्डरीकृपाल, हलधरमऊ एवं परसपुर के सहायक विकास अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई, तथा चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति न होने पर विभागीय कार्यवाही भी प्रचलित की जायेगी।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बताया है कि एनआरएलएम विभाग के अन्तर्गत खराब प्रगति करने वाले 06 विकासखण्ड बभनजोत, मुजेहना, झंझरी, पण्डरी कृपाल, हलधरमऊ एवं परसपुर के ब्लॉक मिशन प्रबन्धकों के माह सितम्बर, 2025 का मानदेय अवरूद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा गया है, तथा सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत सीसीएल योजना में लगातार कई महीनों से अपेक्षित प्रगति न होने के कारण उपायुक्त स्वत: रोजगार को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है।