नवरात्र व ‘कन्या पूजन’ पर्व पर सुरक्षा व तैयारियों को लेकर 26 सितम्बर को होगी बैठक
![]()
गोण्डा। 25 सितम्बर 2025 शारदीय नवरात्र और 'कन्या पूजन' पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 26 सितम्बर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा 22 सितम्बर से 30 दिवसीय मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के संचालन पर चर्चा की जाएगी।
बैठक में शामिल होने हेतु जिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, उनमें अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शामिल हैं।
मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी अधिकारियों से समय से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।
Sep 25 2025, 17:31