मूर्ति विसर्जन स्थलों की व्यवस्थाओं को लेकर जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

गोण्डा।25 सितम्बर 2025 जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन ने आगामी पर्व के दृष्टिगत मूर्ति विसर्जन स्थलों की तैयारियों का जायजा लिया। उन्होंने माँ खैराभवानी पोखरा बड़गांव एवं सागर तालाब मालवीय नगर पर पहुंचकर तैयारियों की समीक्षा की और मौके पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

माँ खैराभवानी पोखरा बड़गांव के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी पण्डरीकृपाल एवं नगरपालिका गोण्डा को निर्देशित किया कि मूर्ति विसर्जन से पूर्व पोखरे के आसपास साफ-सफाई, लाइटिंग, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि पूजा और विसर्जन के समय श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। साथ ही उन्होंने वहां आने वाले लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बैरीकेटिंग एवं लाइफ जैकेट आदि व्यवस्थाओं पर भी विशेष ध्यान देने को कहा।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारी को यह भी निर्देश दिया है कि बड़गांव ओवर ब्रिज से खैरा भवानी पोखरा तक जाने वाली सड़क जहां-जहां पर खराब है उसे संबंधित विभाग के अधिकारी से समन्वय स्थापित कर समय से पहले सही कराना सुनिश्चित करें।

इसके पश्चात जिलाधिकारी ने सागर तालाब मालवीय नगर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अधिशासी अधिकारी, नगर पालिका परिषद गोण्डा को निर्देशित किया कि तालाब में जमी जलकुंभी को तत्काल हटाया जाए और तालाब की सतह से लेकर उसके आसपास के क्षेत्र की पूरी साफ-सफाई कराई जाए। इसके अतिरिक्त, तालाब के चारों ओर उचित प्रकाश व्यवस्था (लाइटिंग) एवं बैरीकेटिंग सुनिश्चित की जाए, जिससे किसी प्रकार की दुर्घटना की संभावना न रहे।

जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण किया जाए एवं किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने कहा कि जनसुरक्षा, स्वच्छता एवं सुव्यवस्थित आयोजन प्रशासन की प्राथमिकता है, और इसे लेकर किसी भी स्तर पर कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, उपजिलाधिकारी सदर गोंडा अशोक कुमार गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका गोंडा, जिला पंचायत राज अधिकारी, खंड विकास अधिकारी पंडरीकृपाल, जिला आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

नवरात्र व ‘कन्या पूजन’ पर्व पर सुरक्षा व तैयारियों को लेकर 26 सितम्बर को होगी बैठक


गोण्डा। 25 सितम्बर 2025 शारदीय नवरात्र और 'कन्या पूजन' पर्व के मद्देनज़र सुरक्षा, सम्मान और जागरूकता कार्यक्रमों को लेकर विशेष बैठक बुलाई गई है। यह बैठक 26 सितम्बर 2025 को अपराह्न 1:30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की जाएगी। बैठक में महिला एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान और स्वावलम्बन से जुड़ी योजनाओं के क्रियान्वयन तथा 22 सितम्बर से 30 दिवसीय मिशन शक्ति फेज-05 अभियान के संचालन पर चर्चा की जाएगी।

बैठक में शामिल होने हेतु जिन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है, उनमें अपर पुलिस अधीक्षक (पश्चिमी), मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक (जिला ग्राम्य विकास अभिकरण), जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला कार्यक्रम अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी और नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी शामिल हैं।

मुख्य राजस्व अधिकारी ने सभी अधिकारियों से समय से बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये है।

6 घंटे में लूट की झूठी वारदात का खुलासा, वादी से ही बरामद हुए जेवर व नकदी

गोण्डा। कोतवाली नगर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में कथित लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। जांच में यह मामला झूठा निकला और पुलिस ने वादी ही को गिरफ्तार कर उससे सभी सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद कर ली।

मामला ऐसे खुला

24 सितम्बर की शाम वादी बुधरत्न गौतम ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि दो अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर पत्नी को बेहोश कर गए और करीब 70-80 हजार रुपये नकदी व सोने-चांदी के गहने लूट ले गए। पुलिस ने तत्परता से कई टीम बनाकर जांच शुरू की।

जांच में झूठा निकला मामला

फुटेज खंगालने, पड़ोसियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य जुटाने पर पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। कड़ाई से पूछताछ में वादी ने सच कबूल कर लिया कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी।

कारण भी चौंकाने वाला

बुधरत्न ने बताया कि उसकी मां ने बहनों की शादी के लिए जेवर बनवाए थे। लेकिन वह उन्हें देने से बचना चाहता था। इसी वजह से उसने नकली लूट की साजिश रची ताकि गहनों को छिपाकर रख सके।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया और उसके कब्जे से सभी जेवर व नकदी बरामद कर ली।

जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा में आयोजित किया गया निःशुल्क नेत्र शिविर

कर्नलगंज , गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा संचालित दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क नेत्र स्क्रीनिंग कार्यक्रम राजकीय जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा करनैलगंज गोंडा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 290 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें करीब 27 बच्चों में नेत्र दोष पाए गए ,उनमें से कुछ को औषधीय सलाह दी गई, एवं कुछ को चश्मे की जांच की गई। नेत्र दोष पाए गए छात्र उत्कर्ष, अभिषेक यादव, लव कुश, आहम शुक्ला, भोले, मंगल, कुलदीप, विक्रम, संदीप, सौरभ, सुशील, चंदन मिश्रा, नितिन शुक्ला, वैभव सिंह, संजीत कुमार, हर्ष, अमरजीत वर्मा, शिव प्रकाश, अतुल, धर्मेंद्र, आशीष, अनिल, शिवम गौतम, प्रांशु गुप्ता, अजय कुमार ,अमन पांडे, अंशु मिश्रा, और महेश कुमार,आदि बच्चों की निशुल्क चश्मे की जांच की गई। उक्त की जानकारी देते हुए एके गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने बताया कि उन्हें शीघ्र ही निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।

बरवार समुदाय के उत्थान के लिए पुलिस की पहल, थाना धानेपुर व मोतीगंज में चौपाल आयोजित

गोण्डा। बरवार समुदाय के उत्थान एवं सामाजिक सुधार हेतु थाना धानेपुर एवं थाना मोतीगंज क्षेत्र में चौपालों का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ने दोनों क्षेत्रों में गहन सर्वेक्षण और संवादात्मक बैठक का संचालन किया।

इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी शिल्पा वर्मा, क्षेत्राधिकारी सदर विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मोतीगंज व धानेपुर, राजस्व विभाग, ग्राम विकास विभाग, पंचायतीराज विभाग और आंगनवाड़ी/आशा बहू की टीम सक्रिय रूप से उपस्थित रही। बैठकें ग्राम दुल्हापुर (धानेपुर) तथा ग्राम छजवा (मोतीगंज) में आयोजित की गईं, जिसमें लगभग 200 बरवार नागरिक, महिला, नवयुवक और शिक्षार्थी बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य समुदाय के लोगों की समस्याओं को समझना, उनकी सामाजिक व आर्थिक चुनौतियों की पहचान करना और उन्हें मुख्यधारा से जोड़कर विकास की दिशा में मार्गदर्शन देना था। विभिन्न विभागों ने शासन स्तर से मिलने वाली योजनाओं, सुविधाओं और विकास से संबंधित जानकारी साझा की। पुलिस विभाग की ओर से पहले अपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहे बरवार समुदाय के लोगों को अपराध न करने और समाज की मुख्यधारा में सम्मानपूर्वक जुड़ने हेतु प्रेरित किया गया। नवयुवकों ने आश्वस्त किया कि वे अब शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं और अपने परिवार के साथ समाज में सम्मानपूर्वक जीवन व्यतीत करना चाहते हैं।

चौपालों में उपस्थित नागरिकों के नाम, पता, परिवार की संख्या और रोजगार की जानकारी मौके पर रजिस्टर में अंकित की गई। बैठक के दौरान नागरिकों को मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिलाओं और बालिकाओं से उनकी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आने-जाने के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों पर सुझाव भी प्राप्त किए साथ ही महिलाओं को भरोसा दिलाया गया कि गोण्डा पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए उपलब्ध है

पुलिस अधीक्षक द्वारा बताया गया कि सभी जातियों और समुदायों को मुख्यधारा में लाना और उनका समग्र विकास सुनिश्चित करना प्राथमिकता है। इस पहल के माध्यम से पुलिस प्रशासन ने यह संदेश दिया कि सामाजिक सुधार और समुदाय के उत्थान में पुलिस केवल कानून प्रवर्तन तक सीमित नहीं है, बल्कि लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में भी सक्रिय भूमिका निभा रही है।

विकास भवन सभागार में सीडीओ की अध्यक्षता में एनआरएलएम विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई

गोण्डा। 24 सितम्बर,2025

विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी अंकिता जैन की अध्यक्षता में डे-एनआरएलएम अन्तर्गत विभिन्न बिन्दुओं पर समीक्षा बैठक आयोजित की गई। समीक्षा बैठक में खराब प्रदर्शन करने वाले विशेषकर सीएम डैशबोर्ड के बिन्दुओं पर अपेक्षित प्रगति अर्जित नहीं करने पर खण्ड विकास अधिकारी बभनजोत, मुजेहना एवं झंझरी के खण्ड विकास अधिकारियों को प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई। इन विकास खण्डों के सहायक विकास अधिकारियों सहित पण्डरीकृपाल, हलधरमऊ एवं परसपुर के सहायक विकास अधिकारियों को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई, तथा चेतावनी दी गई है कि एक सप्ताह के भीतर अपेक्षित प्रगति न होने पर विभागीय कार्यवाही भी प्रचलित की जायेगी।

समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने बताया है कि एनआरएलएम विभाग के अन्तर्गत खराब प्रगति करने वाले 06 विकासखण्ड बभनजोत, मुजेहना, झंझरी, पण्डरी कृपाल, हलधरमऊ एवं परसपुर के ब्लॉक मिशन प्रबन्धकों के माह सितम्बर, 2025 का मानदेय अवरूद्ध कर स्पष्टीकरण मांगा गया है, तथा सीएम डैशबोर्ड के अंतर्गत सीसीएल योजना में लगातार कई महीनों से अपेक्षित प्रगति न होने के कारण उपायुक्त स्वत: रोजगार को भी प्रतिकूल प्रविष्टि प्रदान की गई है।

जिलाधिकारी द्वारा टीकाकरण सत्र का शुभारंभ एवं पीएचसी बिशुनपुर बैरिया का किया औचक निरीक्षण

गोण्डा।24 सितम्बर 2025

"स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार" सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) बिशुनपुर बैरिया में टीकाकरण सत्र का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन द्वारा बच्चों को दवा पिलाकर टीकाकरण सत्र का विधिवत शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने उपस्थित स्वास्थ्य कर्मियों, माताओं एवं बच्चों से संवाद किया तथा उन्हें टीकाकरण की महत्ता के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि एक स्वस्थ नारी ही परिवार की नींव को मजबूत बनाती है और इसके लिए महिलाओं एवं बच्चों का स्वास्थ्य सर्वोपरि है।

टीकाकरण सत्र के शुभारंभ के उपरांत जिलाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बिशुनपुर बैरिया का औचक निरीक्षण भी किया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में साफ-सफाई की स्थिति अत्यंत खराब पाई गई। शौचालयों की स्थिति, कूड़ा निस्तारण व्यवस्था एवं मरीजों के बैठने की समुचित व्यवस्था न होने पर जिलाधिकारी ने गहरी नाराजगी व्यक्त की।

जिलाधिकारी ने सीएससी अधीक्षक पण्डरीकृपाल डॉक्टर आलोक सिंह एवं एआरओ पीएचसी विशुनपुर बैरिया को लापरवाही के लिए कड़ी फटकार लगाते हुए त्वरित सुधार के निर्देश दिए। इसके साथ ही पीएचसी बिशुनपुर बैरिया में तैनात एएनएम की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाए।

सब सेंटर बिशुनपुर बैरिया में टीकाकरण से संबंधित आवश्यक सामग्री जैसे टीके, सिरिंज, रजिस्ट्रेशन रजिस्टर आदि की अनुपलब्धता पर जिलाधिकारी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए वहां तैनात एएनएम को कारण बताओ नोटिस (शोकाज नोटिस) जारी करने के निर्देश मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) को दिए हैं।

उन्होंने चेतावनी दी कि जनकल्याणकारी योजनाओं एवं स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि स्वास्थ्य केंद्रों की व्यवस्थाओं को बेहतर किया जाए एवं सेवा पखवाड़ा के दौरान निर्धारित लक्ष्यों को समयबद्ध ढंग से पूरा किया जाय।

कार्यक्रम के दौरान सीएमओ डॉक्टर रश्मि वर्मा, अधीक्षक पंडरीकृपाल डॉक्टर आलोक सिंह, यूनीसेफ डीएमसी शेषनाथ सिंह जिला वैक्सीन प्रबंधक पंकज तिवारी सहित अन्य सभी संबंधित लोग उपस्थित रहे।

एक दिन के लिए मानसी प्रजापति बनीं जिलाधिकारी

गोण्डा। 24 सितम्बर,2025

कलेक्ट्रेट सभागार में मिशन शक्ति 5.0 फेज के अंतर्गत कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय शिक्षा क्षेत्र झंझरी की कक्षा आठ की बालिका मानसी प्रजापति पुत्री बद्री प्रसाद प्रजापति निवासी ग्राम रामभारी विकासखण्ड झंझरी गोण्डा को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया।

मानसी प्रजापति जिलाधिकारी बनते ही कलेक्ट्रेट सभागार में उपस्थित सभी विभाग के अधिकारियों को अपना परिचय दिया। साथ ही बैठक में उसने सभी अधिकारियों से कहा कि पूरी पढ़ाई करने के बाद यदि भविष्य में मुझे जिलाधिकारी बनने का मौका मिलता है तो हम भी जनपद के लिए अच्छा कार्य करूंगी।

गोंडा जिले में पंजीकृत राजनीतिक दलों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

गोंडा।24 सितंबर 2025 मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर गोंडा जिले में पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोंडा व तरबगंज ने आदेश जारी किया है।

अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा गोण्डा व तरबगंज तहसील पंजीकृत लेकिन मान्यता प्राप्त न होने वाले राजनीतिक दलों से संबंधित नोटिस की प्रतियां उनके पते पर उपलब्ध कराते हुए उसकी पावती रसीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

गोंडा जनपद में जिन दलों को यह नोटिस उपलब्ध कराया जाएगा, उनके नाम इस प्रकार हैं–

आम जनता पार्टी (इंडिया) – पता: पीछे रानीपुरवा प्राइमरी स्कूल, जानकी नगर, पोस्ट – बस स्टॉप, गोंडा।

सम्राट अशोक सेना पार्टी – पता: हाउस नं. 1546, ग्राम व पोस्ट बेलसर, तहसील तरबगंज, गोंडा।

विश्व मानव समाज कल्याण परिषद – पता: ग्राम व पोस्ट – चंदापुर, वजीरगंज, गोंडा।

निर्देशानुसार संबंधित राजनीतिक दलों को यह नोटिस विशेष वाहक के माध्यम से 25 सितंबर 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसकी प्रतियां तहसील मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएंगी।

गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 23/24.09.2025 की रात्रि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों ने नगर और ग्रामीण इलाकों के मुख्य चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों, राजमार्गों तथा सुनसान स्थलों पर विशेष निगरानी की। दो व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों आदि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांच के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। साथ ही, ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर साइबर सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।