6 घंटे में लूट की झूठी वारदात का खुलासा, वादी से ही बरामद हुए जेवर व नकदी
![]()
गोण्डा। कोतवाली नगर पुलिस ने मात्र 6 घंटे में कथित लूट की वारदात का पर्दाफाश कर दिया। जांच में यह मामला झूठा निकला और पुलिस ने वादी ही को गिरफ्तार कर उससे सभी सोने-चांदी के आभूषण व नकदी बरामद कर ली।
मामला ऐसे खुला
24 सितम्बर की शाम वादी बुधरत्न गौतम ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर बताया कि दो अज्ञात लोग उसके घर में घुसकर पत्नी को बेहोश कर गए और करीब 70-80 हजार रुपये नकदी व सोने-चांदी के गहने लूट ले गए। पुलिस ने तत्परता से कई टीम बनाकर जांच शुरू की।
जांच में झूठा निकला मामला
फुटेज खंगालने, पड़ोसियों से पूछताछ और तकनीकी साक्ष्य जुटाने पर पुलिस को घटना संदिग्ध लगी। कड़ाई से पूछताछ में वादी ने सच कबूल कर लिया कि उसने अपनी पत्नी के साथ मिलकर झूठी लूट की कहानी गढ़ी थी।
कारण भी चौंकाने वाला
बुधरत्न ने बताया कि उसकी मां ने बहनों की शादी के लिए जेवर बनवाए थे। लेकिन वह उन्हें देने से बचना चाहता था। इसी वजह से उसने नकली लूट की साजिश रची ताकि गहनों को छिपाकर रख सके।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर अदालत भेज दिया और उसके कब्जे से सभी जेवर व नकदी बरामद कर ली।
Sep 25 2025, 17:19