जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा में आयोजित किया गया निःशुल्क नेत्र शिविर
![]()
कर्नलगंज , गोंडा। जिला अंधता निवारण समिति गोंडा द्वारा संचालित दृष्टिहीनता निवारण कार्यक्रम के तहत 8 से 14 वर्ष के बच्चों का नि:शुल्क नेत्र स्क्रीनिंग कार्यक्रम राजकीय जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय सकरौरा करनैलगंज गोंडा में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में करीब 290 बच्चों की स्क्रीनिंग की गई जिसमें करीब 27 बच्चों में नेत्र दोष पाए गए ,उनमें से कुछ को औषधीय सलाह दी गई, एवं कुछ को चश्मे की जांच की गई। नेत्र दोष पाए गए छात्र उत्कर्ष, अभिषेक यादव, लव कुश, आहम शुक्ला, भोले, मंगल, कुलदीप, विक्रम, संदीप, सौरभ, सुशील, चंदन मिश्रा, नितिन शुक्ला, वैभव सिंह, संजीत कुमार, हर्ष, अमरजीत वर्मा, शिव प्रकाश, अतुल, धर्मेंद्र, आशीष, अनिल, शिवम गौतम, प्रांशु गुप्ता, अजय कुमार ,अमन पांडे, अंशु मिश्रा, और महेश कुमार,आदि बच्चों की निशुल्क चश्मे की जांच की गई। उक्त की जानकारी देते हुए एके गोस्वामी नेत्र परीक्षण अधिकारी ने बताया कि उन्हें शीघ्र ही निःशुल्क चश्मा उपलब्ध कराया जाएगा।
Sep 25 2025, 15:03