स्वच्छता-चेतना के प्रसार हेतु हुआ आयोजन
गोंडा।23 सितंबर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज और नगर पालिका के संयुक्त तत्त्वावधान में 17 सितंबर से चल रहे 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के अंतर्गत ललिता सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता का संबंध आंतरिक एवं बाह्य दोनों स्तरों पर है। हमारा लक्ष्य आंतरिक शुचिता और बाह्य शुचिता को प्राप्त करने का होना चाहिए।
देश की युवा पीढ़ी इस काम को करके कीर्तिमान बना सकती है।
स्वच्छ भारत मिशन, गोंडा की ब्रांड एंबेसडर डॉ. चमन कौर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान 2025 को स्वच्छता उत्सव थीम के अंतर्गत मनाया जा रहा है। यह अभियान गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर तक चलेगा ताकि स्वच्छता के लिए स्वयंसेवा और सामूहिक कार्यवाही को मजबूत किया जा सके।
डॉ. कौर ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी।
इस अवसर पर विद्यार्थियों से डॉ. चमन कौर ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देशभक्तों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मॉं भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत मॉं की सेवा करें।यह तभी संभव हो सकता है, जब प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को पूरा करें । उन्होंने कहा कि न कोई गंदगी करे और न ही गंदगी करने दे।
इसकीम शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्य स्थल से करे। यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो तभी हमारे इस तरह के कार्यक्रम सार्थक होंगे और स्वच्छ गोंडा, सुंदर गोंडा की कल्पना को साकार कर सकेंगे। क्योंकि माँ धरती करती सब पर उपकार है तो फिर स्वच्छता से क्यों इंकार है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को 'एक कदम स्वच्छता की ओर' शपथ दिलाई गई।
स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना-विश्लेषक कुश सिंह द्वाराम विद्यार्थियों को गीला कूड़ा, सुखा कूड़ा प्रबंधन से संबंधित एक प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में संदीप तिवारी, आईटीसी मिशनम सुनहरा कल, आकाश कुमार, मोहित तिवारी, वेद कुमार, आईईसी टीम नगर पालिका गोंडा एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम भरोसे, रमेश कुमार का विशेष योगदान रहा।
Sep 24 2025, 17:26