गोंडा जिले में पंजीकृत राजनीतिक दलों को जारी हुआ कारण बताओ नोटिस

गोंडा।24 सितंबर 2025 मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश लखनऊ के निर्देश पर गोंडा जिले में पंजीकृत राजनीतिक दलों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में उप जिला निर्वाचन अधिकारी गोंडा व तरबगंज ने आदेश जारी किया है।

अपर जिलाधिकारी उप जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तर प्रदेश द्वारा द्वारा गोण्डा व तरबगंज तहसील पंजीकृत लेकिन मान्यता प्राप्त न होने वाले राजनीतिक दलों से संबंधित नोटिस की प्रतियां उनके पते पर उपलब्ध कराते हुए उसकी पावती रसीद सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।

गोंडा जनपद में जिन दलों को यह नोटिस उपलब्ध कराया जाएगा, उनके नाम इस प्रकार हैं–

आम जनता पार्टी (इंडिया) – पता: पीछे रानीपुरवा प्राइमरी स्कूल, जानकी नगर, पोस्ट – बस स्टॉप, गोंडा।

सम्राट अशोक सेना पार्टी – पता: हाउस नं. 1546, ग्राम व पोस्ट बेलसर, तहसील तरबगंज, गोंडा।

विश्व मानव समाज कल्याण परिषद – पता: ग्राम व पोस्ट – चंदापुर, वजीरगंज, गोंडा।

निर्देशानुसार संबंधित राजनीतिक दलों को यह नोटिस विशेष वाहक के माध्यम से 25 सितंबर 2025 तक उपलब्ध कराया जाएगा। साथ ही इसकी प्रतियां तहसील मुख्यालय के नोटिस बोर्ड पर भी चस्पा की जाएंगी।

गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 23/24.09.2025 की रात्रि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारी ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों ने नगर और ग्रामीण इलाकों के मुख्य चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों, राजमार्गों तथा सुनसान स्थलों पर विशेष निगरानी की। दो व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों आदि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांच के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। साथ ही, ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर साइबर सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।

सपा नेता मसूद खान ने आज़म खान साहब की रिहाई पर कहा कि यह सत्य, न्याय और समाजवाद की जीत है

गोण्डा।समाजवादी पार्टी के सचिव मसूद आलम खान ने श्री आज़म खान साहब की रिहाई पर खुशी ज़ाहिर करते हुए कहा कि आज का दिन न केवल समाजवादी पार्टी के लिए, बल्कि देश के हर उस नागरिक के लिए ऐतिहासिक और खुशी का दिन है जो सत्य, न्याय और सामाजिक समरसता में विश्वास रखता है। आज़म खान साहब की रिहाई ने एक बार फिर साबित कर दिया कि झूठ और साजिश की कोई भी चाल सच्चाई के सामने टिक नहीं सकती। यह रिहाई उन तमाम ताकतों के मुँह पर करारा तमाचा है जो फर्जी मुकदमों और सियासी साजिशों के जरिए आज़म साहब की बुलंद आवाज़ को खामोश करने की कोशिश कर रही थीं।

मसूद आलम खान ने कहा कि आज़म खान साहब समाजवादी आंदोलन के एक मज़बूत स्तंभ हैं। उन्होंने अपनी पूरी ज़िंदगी समाज के उपेक्षित, शोषित और मज़लूम वर्गों के हक के लिए समर्पित कर दी। उनकी रिहाई के बाद अब वह और भी ज़्यादा ताकत और जज़्बे के साथ जनता के दुख-दर्द को अपनी आवाज़ देंगे। समाजवादी पार्टी उनके साथ पूरी मज़बूती से खड़ी है और सामाजिक न्याय, समानता और भाईचारे की इस लड़ाई को और तेज़ करेगी।

मसूद आलम खान ने अपने संघर्ष का ज़िक्र करते हुए कहा, "मैंने भी समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता के रूप में हमेशा ज़मीन से जुड़े मुद्दों को उठाया है और समाज के कमज़ोर वर्गों के हक की लड़ाई लड़ी है। चाहे वह गाँव-गाँव जाकर लोगों की समस्याएँ सुनना हो या सड़कों पर उनके हक के लिए आवाज़ बुलंद करना, मैंने और मेरे साथियों ने हर कदम पर आज़म साहब के दिखाए रास्ते पर चलकर सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया है। आज उनकी रिहाई ने हमारे इस संकल्प को और मज़बूत किया है कि हम हर उस शख्स के साथ खड़े रहेंगे जिसे सताया गया, जिसका हक छीना गया।

उन्होंने यह भी कहा माननीय अदालत का यह फैसला न सिर्फ आज़म खान साहब और उनके परिवार के लिए राहत और खुशी का सबब है, बल्कि यह देश की न्याय व्यवस्था और लोकतंत्र में हमारे विश्वास को और गहरा करता है। यह फैसला उन तमाम सियासी ताकतों को सबक है जो सत्ता के दम पर सच्चाई को कुचलने की कोशिश करते हैं। हम माननीय न्यायालय के प्रति दिल से आभार प्रकट करते हैं, जिन्होंने इंसाफ को सर्वोपरि रखा और सत्य की जीत सुनिश्चित की।

मसूद आलम खान ने अंत में कहा कि आज़म खान साहब की वापसी समाजवादीके आंदोलन को नई ताकत देगी। वह फिर से समाज के हर उस तबके के लिए, जो दबाया और अपमानित किया गया है, एक मज़बूत आवाज़ बनकर उभरेंगे। हम सब मिलकर समाजवादी मूल्यों और सिद्धांतों को ज़मीन पर उतारने का काम करेंगे। यह रिहाई सिर्फ एक व्यक्ति की आज़ादी नहीं, बल्कि इंसाफ, एकता और समाजवाद की विचारधारा की जीत है।

स्वच्छता-चेतना के प्रसार हेतु हुआ आयोजन

गोंडा।23 सितंबर श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज और नगर पालिका के संयुक्त तत्त्वावधान में 17 सितंबर से चल रहे 'स्वच्छता ही सेवा' पखवाड़े के अंतर्गत ललिता सभागार में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार ने विद्यार्थियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि स्वच्छता का संबंध आंतरिक एवं बाह्य दोनों स्तरों पर है। हमारा लक्ष्य आंतरिक शुचिता और बाह्य शुचिता को प्राप्त करने का होना चाहिए।

देश की युवा पीढ़ी इस काम को करके कीर्तिमान बना सकती है।

स्वच्छ भारत मिशन, गोंडा की ब्रांड एंबेसडर डॉ. चमन कौर ने बताया कि स्वच्छ भारत अभियान 2025 को स्वच्छता उत्सव थीम के अंतर्गत मनाया जा रहा है। यह अभियान गांधी जयंती के दिन दो अक्टूबर तक चलेगा ताकि स्वच्छता के लिए स्वयंसेवा और सामूहिक कार्यवाही को मजबूत किया जा सके।

डॉ. कौर ने कहा कि महात्मा गांधी जी ने जिस भारत का सपना देखा था उसमें सिर्फ राजनीतिक आजादी ही नहीं थी बल्कि एक स्वच्छ और विकसित देश की कल्पना भी थी।

इस अवसर पर विद्यार्थियों से डॉ. चमन कौर ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में देशभक्तों ने गुलामी की जंजीरों को तोड़कर मॉं भारती को आजाद कराया। अब हमारा कर्तव्य है कि गंदगी को दूर करके भारत मॉं की सेवा करें।यह तभी संभव हो सकता है, जब प्रत्येक व्यक्ति हर वर्ष 100 घंटे यानी हर सप्ताह 2 घंटे श्रमदान करके स्वच्छता के संकल्प को पूरा करें । उन्होंने कहा कि न कोई गंदगी करे और न ही गंदगी करने दे।

इसकीम शुरुआत प्रत्येक व्यक्ति स्वयं से, अपने परिवार से, अपने मोहल्ले से, अपने गांव से और अपने कार्य स्थल से करे। यदि हम ऐसा कर पाते हैं तो तभी हमारे इस तरह के कार्यक्रम सार्थक होंगे और स्वच्छ गोंडा, सुंदर गोंडा की कल्पना को साकार कर सकेंगे। क्योंकि माँ धरती करती सब पर उपकार है तो फिर स्वच्छता से क्यों इंकार है। इस अवसर पर सभी विद्यार्थियों को 'एक कदम स्वच्छता की ओर' शपथ दिलाई गई।

स्वच्छ भारत मिशन के परियोजना-विश्लेषक कुश सिंह द्वाराम विद्यार्थियों को गीला कूड़ा, सुखा कूड़ा प्रबंधन से संबंधित एक प्रशिक्षण दिया गया। आयोजित कार्यक्रम में संदीप तिवारी, आईटीसी मिशनम सुनहरा कल, आकाश कुमार, मोहित तिवारी, वेद कुमार, आईईसी टीम नगर पालिका गोंडा एवं सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में राम भरोसे, रमेश कुमार का विशेष योगदान रहा।

दशम् राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस" एवं "स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार" सेवा पखवाड़ा के अवसर पर आयोजित हुआ कार्यक्रम

गोण्डा।23 सितम्बर 2025 दशवें राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के अवसर पर आज जिला पंचायत परिसर, गोण्डा में भव्य जागरूकता रैली तथा नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया और आयुर्वेद के प्रति जनमानस में जागरूकता बढ़ाने हेतु सभी को प्रेरित किया।

इस अवसर पर जिला पंचायत सभागार में दीप प्रज्वलन कर "स्वस्थ नारी, समर्थ परिवार" सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया गया। अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि आयुर्वेद हमारी प्राचीन चिकित्सा प्रणाली है, जो न केवल रोगों से मुक्ति दिलाती है बल्कि शरीर, मन और आत्मा को संतुलित रखकर समग्र स्वास्थ्य प्रदान करती है। उन्होंने महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष बल देते हुए कहा कि एक स्वस्थ नारी ही एक स्वस्थ एवं समर्थ परिवार की नींव रख सकती है।

आयोजन स्थल पर जिला आयुर्वेद अधिकारी की देखरेख में विभिन्न विभागों द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच एवं परामर्श के लिए स्टाल लगाए गए। इन स्टालों में आयुर्वेदिक चिकित्सकों द्वारा रोग परीक्षण, स्वास्थ्य परामर्श, औषधि वितरण, पौष्टिक आहार संबंधी जानकारी तथा योग व जीवनशैली में सुधार हेतु सुझाव दिए गए। महिलाओं के लिए विशेष जांच जैसे हीमोग्लोबिन, बी.पी., शुगर आदि की सुविधा उपलब्ध कराई गई।

कार्यक्रम में विभिन्न एससीपीएम कालेज गोण्डा के छात्र-छात्राओं, आयुष विभाग के अधिकारी-कर्मचारी तथा जनसामान्य ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। रैली के माध्यम से आयुर्वेद के मूल सिद्धांतों, आयुष पद्धति के लाभों और नारी स्वास्थ्य के महत्व को जन-जन तक पहुँचाया गया।

जिलाधिकारी ने कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु समस्त विभागीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सराहना की तथा इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रमों को गांव-गांव तक पहुंचाने की आवश्यकता पर बल दिया।

कार्यक्रम के दौरान जिला आयुर्वेदिक यूनानी अधिकारी सहित विभाग के अन्य सभी डॉक्टर्स एवं अधिकारी उपस्थित रहे।

मालवीय नगर रामलीला विश्वामित्र यज्ञ का हुआ मंचन

गोण्डा। श्रीरामलीला समिति मालवीय नगर के तत्वावधान में चल रही पौराणिक रामलीला में द्वितीय दिवस में विश्वामित्र यज्ञ एवं जनकपुर निवास का मंचन किया गया।श्री नटराज रामलीला मंडल बस्ती के तत्वावधान में लीला के कलाकारों ने अपने सजीव अभिनय से भक्त दर्शकों को विमुग्ध कर दिया। लीला का शुभारम्भ वन में विश्वामित्र के यज्ञ से हुआ, जहां से मुनि राक्षसों द्वारा यज्ञ में विघ्न के बाद राजा दशरथ की अनुमति से यज्ञ की रक्षा के लिए राम लक्ष्मण को वन में लाए। दोनों भाइयों ने राक्षसों को मार कर यज्ञ सम्पन्न कराया। यज्ञ के बाद मुनि विश्वामित्र के साथ दोनों भाई वन में विभिन्न लीला करते हुए जनकपुर पहुंचे जहां राजा जनक द्वारा मुनि का स्वागत सत्कार व आवास की व्यवस्था की गई।

इस अवसर पर रामलीला के आयोजक प्रबंधक अनिल सिंह धीरेन्द्र प्रताप पाण्डेय, अलंकार सिंह, रजत सोनी, गोपेश श्रीवास्तव संजय तिवारी, संजय सिंह, पंकज मिश्र

आदि मौजूद रहे।

बालश्रम की रोकथाम हेतु संचालित दुकानों और होटलों की चेकिंग की गयी

गोण्डा।शासन द्वारा बाल और किशोर श्रम मुक्त अभियान, मानव तस्करी और तस्करी प्रवासी, बाल श्रम, भिक्षावृत्ति और बाल विवाह के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशानुसार एवं नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी श्री मनोज कुमार रावत के कुशल मार्गदर्शन में थाना एएचटीयू टीम द्वारा थाना कटरा बाजार व थाना कर्नलगंज क्षेत्र क्षेंत्रान्तर्गत संयुक्त जन-जागरूकता अभियान संचालित किया गया।

इस अभियान में श्रम विभाग, चाइल्ड हेल्पलाइन, अपराजिता सामाजिक समिति एवं एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट जनपद गोण्डा की टीम सम्मिलित रही। अभियान का मुख्य उद्देश्य अनैतिक देह व्यापार, मानव तस्करी, भिक्षावृत्ति उन्मूलन तथा बाल श्रम की रोकथाम के संबंध में आमजन को जागरूक करना तथा “बचपन बचाओ, शिक्षा दिलाओ दृ पढ़ेगा भारत तभी बढ़ेगा भारत” संदेश का प्रसार करना रहा। दौराने अभियान 04 सेवा नियोजकों द्वारा 05 नाबालिग बच्चों से बाल श्रम कराए जाने की पुष्टि हुई, जिनके विरुद्ध श्रम प्रवर्तन अधिकारी श्री सत्येन्द्र कुमार द्वारा विधिक कार्यवाही हेतु 04 निरीक्षण टिप्पणी काटी गई। जनजागरूकता के दौरान आमजन को निम्न महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों 1090 महिला हेल्पलाइन,112 आपातकालीन सेवा, 181 महिला शक्ति हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन, 108 स्वास्थ्य सेवा, 1930 साइबर हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। एएचटीयू प्रभारी ने लोगों से अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से स्कूल भेजें। यदि किसी को चाय, होटल या ढाबे पर बच्चों को काम करते हुए देखें, तो उसे रोकें। आवश्यक होने पर चाइल्ड लाइन (1098), आपातकालीन नंबर (112) या सशस्त्र सीमा बल (1903) पर सूचना दें।

गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 22/23 सितंबर की रात्रि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों ने नगर और ग्रामीण इलाकों के मुख्य चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों, राजमार्गों तथा सुनसान स्थलों पर विशेष निगरानी की।

दो व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों आदि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांच के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। साथ ही, ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर साइबर सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।

मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित राजस्व तथा कर करेत्तर एवं राजस्व वसूली की समीक्षा बैठक सम्पन्न

गोण्डा। 22 सितम्बर, 2025

कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री डैशबोर्ड से संबंधित राजस्व तथा कर-करेत्तर एवं राजस्व वसूली की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जनपद में चल रही राजस्व वसूली की स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई तथा लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए।

बैठक में जिलाधिकारी ने समीक्षा के दौरान बिना किसी पूर्व सूचना के अनुपस्थित पाए गए सिंचाई विभाग के सभी खंडों के अधिशासी अभियंताओं (XEN) के वेतन को रोकने के निर्देश दिए। उन्होंने इस प्रकार की लापरवाही को गंभीरता से लेते हुए संबंधित विभागों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस प्रकार की उदासीनता किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि जनपद की सभी तहसीलों में कर वसूली के अंतर्गत 10-10 बड़े बकायेदारों की सूची संबंधित कार्यालयों के सूचना पट पर चस्पा की जाए, ताकि पारदर्शिता बनी रहे और बकायेदारों पर सामाजिक व प्रशासनिक दबाव बने। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित लक्ष्य को समयबद्ध रूप से पूर्ण करना सुनिश्चित करें, अन्यथा जवाबदेही तय की जाएगी।

जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को चेताया कि राजस्व वसूली के कार्यों में किसी भी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नहीं होगी। उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री डैशबोर्ड पर उपलब्ध डेटा के आधार पर प्रत्येक विभाग की प्रगति का मूल्यांकन किया जा रहा है, इसलिए सभी अधिकारी अपने-अपने दायित्वों का ईमानदारी से निर्वहन करें।

बैठक में अपर जिलाधिकारी, उप जिलाधिकारीगण, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, संबंधित विभागों के अधिकारी एवं अन्य संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।

चोरी की अफवाह फैलाकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त 04 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा चोरी की अफवाह फैलाकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. मंजूर आलम उर्फ बुच्चा पुत्र मो0 इब्राहिम, 02. अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल कालिक, 03. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल खालिक नि0 04. चुनऊ उर्फ माजिद अली पुत्र अली को गिरफ्तार कर लिया गया।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

21.09.2025 को रात्रि लगभग 11ः00 बजे मोहल्ला पटेल नगर, थाना को0 नगर, जनपद गोण्डा में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद की घटनाएँ घटित हुईं थी। विवाद का प्रारंभ “चोर-चोर” की अफवाह फैलाने से हुआ। दोनों पक्षों के लोग पूर्व से आपसी विवाद में थे। घटना स्थल पर मंजूर आलम उर्फ बुच्चा, नूर मोहम्मद पुत्र मो0 इब्राहिम, सज्जाद पुत्र गुलाम अब्बास, सनी पुत्र इस्लाम अली, जाबिर अली,बब्बू, आसिक अली पुत्र इस्लाम, रईश उर्फ गोलू, अनीस पुत्र जमील, अब्दुल कादिर, अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू, आफताब पुत्र अब्दुल खालिक, चुनउ उर्फ माजिद अली पुत्र मो० अली सहित लगभग 15-20 अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थे। ये सभी लोग हाथ में लाठी-डंडा, चाकू आदि लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे।

भीड़ ने आपस में पत्थरबाजी भी की। झगड़े में कई लोग चोटिल हुए थे। सूचना पर तत्काल को0 नगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले दोनो पक्षों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. मंजूर आलम उर्फ बुच्चा पुत्र मो0 इब्राहिम, 02. अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल कालिक, 03. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल खालिक नि0 04. चुनऊ उर्फ माजिद अली पुत्र मो0 अली को गिरफ्तार कर लिया गया।

गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।