आजमगढ़:-एक दिन के लिए कोतवाल बनी अंशिका राय, 4 मामलों की हुई सुनवाई

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  प्रदेश सरकार के आदेशानुसार आजमगढ़ जिले के फूलपुर कोतवाली में 10वीं की छात्रा को एक दिन के लिए कोतवाल बनाया गया। इस दौरान छात्रा द्वारा पुलिस की उपस्थिति में 4 मामलों की सुनवाई की गयी। परिसर में कक्षा 10 की छात्रा अंशिका राय के द्वारा जनसुनवाई की गई । मामलों के निस्तारण के लिए सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया । न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल फूलपुर की 10वीं की छात्रा अंशिका राय के द्वारा फूलपुर कोतवाली परिसर में जनसुनवाई किया गया । जनसुनवाई के दौरान पुलिस से सम्बंधित एवं जमीन से सम्बंधित कुल 4 मामले आये । छात्रा अंशिका राय का कहना है कि हमे आज पुलिस विभाग की तरफ से जनसुनवाई करने का मौका मिला है । हमे बहुत अच्छा लगा जो भी मामले आये उसे पहले समझा बुझाकर हल करने की कोशिश किया । मामला न बनने पर सम्बंधित विभाग को निस्तारण के लिए निर्देशित किया गया है । यह हमारे लिए पहला मामला था ।हमे बड़ा ही अच्छा लगा । आज के समय मे विवाद से बचने के लिए सूझबूझ जरूरी है । कोतवाल सच्चिदानंद का कहना है कि सरकार के निर्देश पर एक दिन के लिए फूलपुर न्यू कैम्ब्रिज सीनियर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 10 की छात्रा अंशिका राय के द्वारा बतौर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बनकर जनसुनवाई किया गया है । इस अवसर पर कोतवाल सच्चिदानंद ,उपनिरीक्षक रज्जन द्विवेदी ,प्रदीप ,दिनेश आदि लोग रहे ।
आजमगढ़:-बाबा आजमी की फिल्म सैफिया सफदर को शिकागो में मिला सम्मान, उर्दू की मशहूर शायर सैफिया अख्तर के जीवन पर आधारित है फिल्म
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। प्रगतिशील शायर कैफी आजमी के पुत्र  बाबा आज़मी की फिल्म सैफिया सफदर
को शिकागो में  आयोजित फिल्म फेस्टिवल में  जमकर तारीफ हुई। इसके लिए बाबा आज़मी और मेजवा गांव निवासी आदित्य सुवेदी को सम्मानित किया गया है। सम्मान मिलने से गांव में खुशी का माहौल है। इस फिल्म  में  कमलजीत सिंह, नासी रुद्दीन शाह सहित अन्य कलाकारों के साथ आदित्य  सुवेदी ने  बेटी  का किरदार निभाया है। इस किरदार के लिए लोगो जमकर किया तारीफ। इसे लेकर मेजवा गांव में जश्न का माहौल है। सैफिया सफदर असल में सैफिया अख़्तर थीं, उर्दू साहित्य की एक प्रमुख हस्ती और प्रसिद्ध कवि जांनिसार अख़्तर की पत्नी कैंसर के कारण 30 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था। अपने पति से दूर रहने पर लिखे गए उनके खत आज भी उर्दू साहित्य की महत्वपूर्ण धरोहर हैं। उनके पुत्र जावेद अख़्तर हैं, और उनके लेखन और विचारों को उनके पति जांनिसार अख़्तर ने किताब का रूप दिया। इसी पर आधारित बाबा आज़मी ने एक महत्व पूर्ण फिल्म का रूप दिया है।
आजमगढ़:-पुण्यतिथि पर याद किये गए अमर शहीद रामाश्रय यादव, बारूदी सुरंग फटने से हमराहियों सहित हुए थे शहीद
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़।  फूलपुर के पल्थी बाजार स्थित अमर शहीद रामाश्रय पार्क में मंगलवार को हड़वा गांव निवासी शहीद रामाश्रय यादव की 33वीं पुण्यतिथि सादगी के साथ मनायी गयी। ड्यूटी के दौरान 1992 में आतंकियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से हमराहियों संग शाहिद हो गए थे। 
कार्यक्रम की शुरुआत स्व यादव के चित्र पर क्षेत्रीय लोगों द्वारा श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस अवसर पर लोगों नें उनके व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला।अमर शहीद रामाश्रय यादव पुलिस क्षेत्राधिकारी के पद पर बाजपुर में तैनात थे। वक्ताओं ने कहा कि  ड्यूटी के दौरान 23 सितम्बर 1992 को  अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते समय  नैनीताल जिले के बाजपुर क्षेत्र में अलगाववादी  खालिस्तान समर्थक आतंकवादियों द्वारा बिछाई गई बारूदी सुरंग के फटने से अपने हमराहियों संग शहीद हो गए थे।  अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता राम अचल यादव ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लालगंज सांसद दरोगा प्रसाद सरोज, साहित्यकार एवं कवि संजय पांडेय,रामनयन यादव,श्रेजल यादव, सुरेन्द्र कुमार यादव,विजय बहादुर यादव आदि ने शहीद रामाश्रय यादव के जीवन पर प्रकाश डाला।इस अवसर पर शहीद रामाश्रय यादव के पिता रामकेवल यादव, अभिमन्यु यादव,सुबास गुप्ता,ओम प्रकाश यादव, दिनेश यादव आदि उपस्थित रहे।

आजमगढ़:-फूलपुर के नवागत तहसीलदार ने किया पद भार ग्रहण

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। फूलपुर के नवागत तहसीलदार राजू कुमार ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया । नवागत तहसील दार ने कहा कि जनमानस की समस्याओं के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिया जाएगा । निवर्तमान तहसीलदार अंजू यादव का स्थानांतरण मार्टीनगंज में तहसीलदार पद के लिए जिलाधिकारी रबिन्द्र कुमार ने स्थानांतरित कर दिया । वही मार्टीनगंज तहसील से स्थानांतरित होकर आये राजू कुमार को फूलपुर का तहसीलदार बनाया है । शुक्रवार को पदभार ग्रहण के दौरान नवागत तहसीलदार राजू कुमार ने कहा कि क्षेत्र के जनसमस्याओं का निस्तारण विधिसम्मत ढंग शीघ्र किया जाएगा । न्यायालय में विचाराधीन मामले ,न्यायालय के आदेश पर ही निस्तारित होगा । किसी के दबाव में कार्य नही किया जाएगा । सरकार की मंशा के अनुसार जनमानस को सुविधाएं दी जाएंगी और सरकार की मंशा है अधिक से अधिक जन समस्याओं का निस्तारण हो । लंबित पड़े जन समस्याओं को मौके पर जाकर निस्तारण कराया जाएगा । निस्तारण में शिथिलता बर्दास्त नही की जाएगी । ग्राम सभा के सरकारी जमीनो पर हुए अतिक्रमण को विधि सम्मत ढंग खाली कराया जाएगा । कार्यो में लापरवाही बरतने वालो पर कार्यवाही की जाएगी ।
आजमगढ़:-समीक्षा बैठक में राजस्व की वसूली के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के निस्तारण पर जोर

वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। विद्युत वितरण खण्ड फूलपुर सर्किल के समस्त अभियन्ता, उपखण्ड अधिकारी लिपिक की समीक्षा बैठक मुख्य अभियन्ता मण्डल और अधीक्षण अभियंता की उपस्थिति में फूलपुर ब्लाक के क्षेत्र पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में राजस्व वसूली के साथ ही उपभोक्ताओं की समस्याओं के समाधान पर जोर दिया गया। मुख्य अभियंता रामबाबू एवं अधीक्षण अभियंता दिग्गविजय द्वारा समीक्षा बैठक ली गयी। बैठक में उपखण्ड अधिकारी और समस्त अभियंताओं से एक एक कार्य, विद्युत स्टेशन संचालन, आपूर्ति तथा ट्रांसफार्मर की जानकारी ली गयी। इसके साथ ही अब तक बकाया राजस्व वसूली की खण्डवार जानकारी भी ली गयी। प्रत्येक विद्युत फीडरों और उपभोक्ता लोड की जानकारी भी ली गयी। इसके बाद शासन द्वारा मिले निर्देश का शत प्रतिशत अनुपालन का दिया सख्त निर्देश दिया गया। जिसमें प्रमुख बकाया राजस्व वसूली, विद्युत आपूर्ति बनाये रखना, विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यो की गुणवक्ता की समय समय पर जांच और उपभोक्ताओं की समस्या का समय से न्याय संगत निस्तारण करना शामिल रहा। बेहतर विद्युत आपूर्ति के साथ बेहतर विद्युत राजस्व की प्राप्ति करना समय समय पर ट्रांसफार्मर पर पड़ने वाले भार/लोड ट्रांसफार्मर के रख रखाव का निरीक्षण करते रहना के साथ ही समय से त्रुटियों को सही कराते रहने का निर्देश दिया गया। विद्युत चोरी के मामले में अत्यधिक सख्ती से कार्यवाही करने निर्देश दिया गया। अधीक्षण अभियन्ता दिग्विजय द्वारा अभियंता रामबाबू को गुलदस्ता भेंट किया गया। समीक्षा बैठक रात 8 बजे तक चली। इस अवसर पर अधिशाषी अभियंता केके वर्मा, राधेश्याम यादव, उपखण्ड अधिकारी भूपसिंह, गिरीश सिह, अवधेश सिंह यादव, महेश गुप्ता, संदीप चन्द्र, अवर अभियंता अभियन्ता मनीष कुमार, देवेंन्द्र सिंह, ओपी गौतम, धीरज पटेल, मो यासीन, सुनील तिवारी, दीपेश गुप्ता, लालजी यादव, आलमगीर अंसारी, मोहम्मद आतिफ सहित अन्य अभियन्ता उपस्थित रहे।
आजमगढ़:-माताओं ने की पुत्रों के दीर्घायु की कामना,कस्बा एवं गांव में श्रद्धा पूर्वक माना जीवित्पुत्रिका का पर्व

वी कुमार यदुवंशीआजमगढ़। फूलपुर तहसील क्षेत्र के नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जीवित्पुत्रिका का व्रत आस्था के साथ मनाया गया। माताओं ने पुत्रों की दीर्घायु के लिए व्रत रखकर पूजा अर्चना की।
अंबारी, पल्थी, दीदारगंज, भेड़िया, खांजहापुर, बिलारमऊ, ओरिल आंधीपुर सहित क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जीवित्पुत्रिका का पर्व आस्था के साथ मनाया गया।  पंचायत माहुल सिद्ध पीठ काली चौराहा मंदिर पर जीवित्पुत्रिका के पावन पर्व पर रविवार को माहुल नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में इस पर्व को श्रद्धा पूर्वक मनाया गया। माताओ ने कठोर निर्जला व्रत रखकर पुत्रों के दीघायु होने की कामना किया। माहुल, गुमकोठी, पूरे मया पांडे, पूरा गोविंद, रसूलपुर, टिकुरिया, राजापुर माफी, कंनरा, बरामदपुर, बरामदपुर, सहित क्षेत्र के सभी मंदिरों एवं सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ रही। देर शाम तक व्रती माताओ ने पूजा अर्चना के बाद जीवित्पुत्रिका की कथा सुनकर पुत्र की दीर्घायु होने की कामना किया। नगर के सिद्ध पीठ काली चौराहा मंदिर पर व्रती माताओ के पहुंचने का सिलसिला 3 बजे दिन से ही शुरू हो गया। शाम होते ही मंदिर परिसर में भारी भीड़ जुट गई श्रद्धालु माताओ ने पूजा अर्चना शुरू कर दिया। पूजा स्थलों पर निरादर व्रती माताओ के साथ कथा सुनने वाले की भारी भीड़ रही। इस मौके पर व्रती माताओ ने कथा सुनी और पुत्र की लंबी आयु और सुख समृद्धि की कामना की आस्था मौसम पर भारी रही। व्यवस्थापक समाज सेवी  आशु जायसवाल ने सभी माताओं का चरण स्पर्श करके आशीर्वाद लिया। इस मौके पर मंदिर पुजारी शिव शंकर मिश्रा, आशुतोष पांडेय, रमेश राजभर, अतुल मोदनवाल, विकास अग्रहरि, संतोष सोनी, गोपाल राजभर आदि लोग रहे है।
आजमगढ़:-विद्युत कटौती और कार्मिकों के व्यवहार से नाराज उपभोक्ताओं ने दिया ज्ञापन

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। समाजसेवी एवं सुभासपा नेता राम अवतार गुप्त के नेतृत्व में क्षेत्रीय लोगों द्वारा प्रबन्ध निदेशक विद्युत को संबोधित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी पवई को दिया गया। अनियमित, अघोषित कटौती और ट्रिपिंग से क्षेत्र के लोगों में विभाग के प्रति काफी आक्रोश है। प्रबन्ध निदेशक पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड को संबोधित ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी अवधेश सिंह यादव को दिया गया। क्षेत्रीय उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र में अनियमित और अघोषित कटौती की जा रही है। एक घंटे की आपूर्ति में कई बार विद्युत ट्रिप होती है। विद्युत विभाग के कार्मिकों का व्यवहार उपभोक्ताओं के प्रति ठीक नहीं है। किसान खेती को लेकर, बच्चों की पढ़ाई लिखाई, परिवारों में वृद्ध महिला और नवजात शिशु सहित सभी लोग गर्मी से बेहाल हैं। शिकायत सुनने से कार्मिक परहेज कर रहे हैं। मांग की गई है कि शासन की मंशा के अनुसार क्षेत्रीय लोगों को विद्युत आपूर्ति किया जाए। इस अवसर पर सुरेंद्र सिंह, मण्डल महामंन्त्री भाजपा रिंटू सिंह, राजेश गुप्ता, त्रिलोकी यादव, बनवारी यादव, विनोद कुमार, अशोक कुमार, संतोष सिंह, अवनीश सिंह, श्रीकृष्ण तिवारी आदि रहे। इस संबंध में एसडीओ अवधेश सिंह यादव का कहना है कि पवई उपकेंद्र को पहले 24 घण्टे विद्युत आपूर्ति होती थी। वर्तमान में यह आपूर्ति मात्र 18 घंटे हो रही है।जब हमें 24 घंटे विद्युत आपूर्ति होती थी तो हम रोस्टिंग करके 18 घंटे उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करते थे। लेकिन अब 18 घंटे ही हमें बिजली मिल रही है और उसमें भी ओवरलोड, लोकल फॉल्ट की वजह से आपूर्ति कम हो पा रही है। जिसके चलते उपभोक्ताओं को कम आपूर्ति हो पा रही है।
आजमगढ़:-सड़क किनारे मिला राजगीर का शव, हत्या आशंका ,जांच में जुटी पुलिस
वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। पवई थाना के ओरिल के नोनरा गांव में सड़क के किनारे राजगीर का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। राजगीर घर से काम पर जाने के लिए निकला था। सूचना मिलने पर सीओ फूलपुर सहित पवई पुलिस मौके पर पहुँचकर छानबीन में जुटी रही। मौके पर फॉरेन्सिक टीम ने पहुँचकर साक्ष्य संकलन किया । ओरिल नोनरा राम सिंह चौहान 40 पुत्र चरित्तर निवासी ओरिल नोनरा राजगीर का काम करता था। रविवार की सुबह लगभग 8:30 बजे घर से काम के लिए निकला। इस बीच दोपहर लगभग 12:30 बजे घर पर सूचना मिली कि राम सिंह घर से लगभग एक किमी पूरब अंबारी ओरिल मार्ग के किनारे गिरे हुए हैं। आनन फानन में अंबारी के निजी अस्पताल में ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया। राजगीर के सीने और पैर में छाले पड़ने के साथ ही चमड़ा उचड़ गया था। लेकिन उसके कपड़ों पर कोई खरोच तक नहीं थी। ग्रामीणों के अनुसार राजगीर शराब पीता था। गांव में तरह तरह की चर्चाएं चल रही हैं। ग्रामीण राजगीर की हत्या की आशंका व्यक्त कर रहे हैं। ग्रामीणों की चर्चा के अनुसार पत्नी से भी उसका अनबन रहता था । वर्तमान समय मे उसकी पत्नी दवा कराने के लिए मायके गयी हई थी। घटना की सूचना पर वह भी रोते हुए घर पहुँची। मौके पर सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह, एसओ पवई प्रदीप मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुँचे थे। राजगीर 3 बहन और 2 भाई थे। वह भाइयो में सबसे बड़े थे। दुखद घटना पर माता राजकुमारी, पत्नी ऊषा देवी सहित बेटियों रंजना चौहान 25 ,अंजू चौहान 20 वर्ष ,रंजू चौहान 18 वर्ष एवं बेटों आकाश चौहान 17 एवं विकास चौहान 16 वर्ष का रो रो कर बुरा हाल था। मौके पर फॉरेंसिक टीम ने पहुचकर साक्ष्य संकलन भी किया। टीम ने घटना स्थल की जांच किया। इस संबंध में सीओ फूलपुर किरन पाल सिंह ने बताया कि  युवक के सीने और पैर पर कई जगह छाले पड़ने के कारण चमड़ा उचड़ गया था। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा रहा है। फॉरेन्सिक टीम का सहयोग लिया गया है । फॉरेन्सिक टीम , पोस्टमार्टम रिपोर्ट और तहरीर के आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।
आजमगढ़:-भूमि पूजन कर फहराया गया यज्ञ का पताका, माहुल में 8 नवंबर से शुरू होगा शक्ति मानस यज्ञ

वी कुमार यदुवंशी

आजमगढ़। माहुल नगर के सिद्धपीठ काली चारा मंदिर प्रांगण में आठ नवम्बर से शुरू होने वाली शक्ति मानस यज्ञ का पताका शुक्रवार को जगतगुरू राम भद्राचार्य के शिष्य कथावाचक पंडित कौशल किशोर द्वारा फहराया गया। इसके पहले विद्वान पंडितों द्वारा विधि विधान से भूमि पूजन किया गया और पताका फहराकर यज्ञ की घोषणा की गई। इस अवसर पर कथा वाचक पंडित कौशल किशोर जी महाराज ने कहा कि हमें सनातन संस्कृति की रक्षा हेतु पूरे देश में 101 यज्ञ कराना है जिसमें सिद्धपीठ काली चौरा मंदिर माहुल के प्रांगण में होने वाली यह यज्ञ पांचवीं यज्ञ होगी।उन्होंने यह भी कहा कि जगतगुरू रामभद्राचार्य जी के निर्देश पर तिथि दिवस का निर्धारण किया गया है और वे खुद यज्ञ में उपस्थित रहेगें। इस अवसर पर पंडित धरणीधर पाण्डेय, पंडित घनश्याम पाण्डेय, संजय मोदनवाल, विक्रांत पाण्डेय, संतोष मोदनवाल, सुरेंद्र गुप्ता, अमित सिंह आनंद गुप्ता आदि रहे।।
आजमगढ़:-वीरेश्वर यादव के घर शोक संवेदना व्यक्त करने साथियों संग पहुँचे अटेवा जिलाध्यक्ष सुभाष चंद यादव
वी कुमार यदुवंशी
आजमगढ़। जिला अध्यक्ष अटेवा आजमगढ़  सुभाष चन्द यादव अपने साथियों समेत शोक संवेदना व्यक्त करने स्वर्गीय वीरेश्वर कुमार यादव, उच्च प्राथमिक विद्यालय मोहम्मदल्ला, शिक्षा क्षेत्र रानी सराय आजमगढ़, के निज आवास बेलइसा पहुंचे। समस्त साथियों द्वारा शोक संवेदना व्यक्त की गई। आपका निधन डायट पर  प्रशिक्षण के दौरान हृदयाघात हो जाने के कारण हो गया था।
इसके उपरांत अनिल राय जी (प्रधानाध्यापक, कंपोजिट विद्यालय चक गोरया, पल्हनी आजमगढ़,) के पैतृक आवास फरेंदा पहुंच पितृशोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी।
 इस दौरान पर्यवेक्षक विद्यासागर पटेल जी, उ.प्र.ग्रा.स.क.स. अध्यक्ष सीपी यादव जी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी गुलाब चौरसिया , अखिलेश यादव, जिला कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल विश्वकर्मा, महामंत्री अटेवा तहबरपुर दिनेश यादव, प्रभारी महिला प्रकोष्ठ रानी की सराय कुसुम यादव, ब्लॉक अध्यक्ष रानी की सराय प्रमोद यादव, मंडल संगठन मंत्री व पूर्व जिलाध्यक्ष रामरतन यादव जी ,सुरेश यादव जी वो अन्य शिक्षक साथी शामिल रहे।