अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा के 99 वें
बलरामपुर।21 सितंबर
अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के 99 वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस पावन अवसर पर शाखा तुलसीपुर द्वारा जनपद स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर के प्रांगण में किया गया ।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा , भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद प्रभारी गुलाबचंद भारती और गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजीव गोयल जी के संयुक्त तत्वाधान में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया।
विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने गायत्री परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़कर के अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करता रहा है। रक्तदान शिविर आयोजित करके गायत्री परिवार ने सबसे उत्तम कार्य किया है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद प्रभारी गुलाबचंद भारती ने बताया की सेवा संवेदना प्रोजेक्ट के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।
गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शन प्रदीप गोयल जी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर न सिर्फ हमारे जनपद में हो रहा है बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ प्रांत स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तुलसीपुर के विकल्प मिश्रा जी ने गायत्री परिवार के सेवा संवेदना के तहत चलाए जा रहे इस रक्तदान शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन चलाए जाने की बात कही। रक्तदान शिविर के प्रथम दाता गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शन प्रदीप गोयल का गायत्री मंत्र पट्टिका के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया।
रक्तदान शिविर में प्रदीप गोयल, संजय गुप्ता, राजीव गोयल, निधि गोयल ,नीतू श्रीवास्तव ,अजय कुमार ,सुमन शिवम सोनी, वरुण लाट हरसिल खंडेलवाल, कृष्णकांत मिश्रा, शुभंकर, महेश कसौधन, सुमित जांगिड़,इंदू सिंह ,रितेश अग्रवाल, रिमझिम अग्रवाल, नैंसी गोयल ,पीयूष जायसवाल समेत 34 लोगों ने रक्तदान किया।
यह रक्तदान शिविर अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं मारवाड़ी युवा मंच के साथ कशोधन समाज के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआसंयुक्त ।
कार्यक्रम में मंदिर परिव्राजक राम भारती गोस्वामी, अशर्फीलाल,नीरज गुप्ता, सुषमा गुप्ता ,मीनू गुप्ता, आलोक कसौधन आदि की विशेष उपस्थिति रही ।
Sep 23 2025, 16:55