चोरी की अफवाह फैलाकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त 04 आरोपी अभियुक्त गिरफ्तार
![]()
गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना को0 नगर पुलिस द्वारा चोरी की अफवाह फैलाकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में संलिप्त 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. मंजूर आलम उर्फ बुच्चा पुत्र मो0 इब्राहिम, 02. अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल कालिक, 03. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल खालिक नि0 04. चुनऊ उर्फ माजिद अली पुत्र अली को गिरफ्तार कर लिया गया।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
21.09.2025 को रात्रि लगभग 11ः00 बजे मोहल्ला पटेल नगर, थाना को0 नगर, जनपद गोण्डा में दो पक्षों के बीच आपसी विवाद की घटनाएँ घटित हुईं थी। विवाद का प्रारंभ “चोर-चोर” की अफवाह फैलाने से हुआ। दोनों पक्षों के लोग पूर्व से आपसी विवाद में थे। घटना स्थल पर मंजूर आलम उर्फ बुच्चा, नूर मोहम्मद पुत्र मो0 इब्राहिम, सज्जाद पुत्र गुलाम अब्बास, सनी पुत्र इस्लाम अली, जाबिर अली,बब्बू, आसिक अली पुत्र इस्लाम, रईश उर्फ गोलू, अनीस पुत्र जमील, अब्दुल कादिर, अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू, आफताब पुत्र अब्दुल खालिक, चुनउ उर्फ माजिद अली पुत्र मो० अली सहित लगभग 15-20 अज्ञात व्यक्ति उपस्थित थे। ये सभी लोग हाथ में लाठी-डंडा, चाकू आदि लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे थे।
भीड़ ने आपस में पत्थरबाजी भी की। झगड़े में कई लोग चोटिल हुए थे। सूचना पर तत्काल को0 नगर पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घायल व्यक्तियों को तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले दोनो पक्षों के विरुद्ध समुचित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए 04 आरोपी अभियुक्तों- 01. मंजूर आलम उर्फ बुच्चा पुत्र मो0 इब्राहिम, 02. अब्दुल कादिर पुत्र अब्दुल कालिक, 03. अब्दुल तालिब उर्फ बब्लू पुत्र अब्दुल खालिक नि0 04. चुनऊ उर्फ माजिद अली पुत्र मो0 अली को गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया।
Sep 22 2025, 19:16