मिशन शक्ति अभियान 5.0 के अंतर्गत महिला सुरक्षा एवं जागरूकता कार्यक्रम

गोण्डा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत महिला एवं बालिका सुरक्षा, सम्मान तथा आत्मनिर्भरता को सुदृढ़ बनाने हेतु पुलिस अधीक्षक गोण्डा श्री विनीत जायसवाल के निर्देशन में जनपद की मिशन शक्ति टीमों ने आज विभिन्न थाना क्षेत्रों में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम संचालित किए।

इस दौरान टीमों ने गांवों, कस्बों एवं सार्वजनिक स्थलों पर चौपाल लगाकर स्थानीय महिलाओं एवं बालिकाओं से सीधा संवाद स्थापित किया।कार्यक्रम में टीमों ने महिलाओं/बालिकाओ को महिला सशक्तिकरण, साइबर अपराध से बचाव, आत्मरक्षा के उपाय, और कानून द्वारा प्रदत्त अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी।

मिशन शक्ति की महिला पुलिसकर्मियों ने उपस्थित महिलाओं और बालिकाओं से उनकी व्यक्तिगत व सामाजिक समस्याओं के बारे में जानकारी ली और आने-जाने के दौरान होने वाली संभावित परेशानियों पर सुझाव भी प्राप्त किए। महिलाओं को भरोसा दिलाया गया कि पुलिस हर समय उनकी सुरक्षा एवं सहयोग के लिए उपलब्ध है साथ ही मिशन शक्ति टीम द्वारा जनसमूह को शासन द्वारा जारी महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर्स के बारे में विस्तार से बताया गया, जिनका उपयोग आवश्यकता पड़ने पर तुरंत सहायता प्राप्त करने के लिए किया जा सकता है

112- पुलिस आपातकालीन सेवा

1090- वूमेन पावर हेल्पलाइन

1076- माननीय मुख्यमंत्री हेल्पलाइन

108- एंबुलेंस सेवा

1930- साइबर अपराध हेल्पलाइन

1098- चाइल्ड हेल्पलाइन

102- स्वास्थ्य सेवा

इसके साथ ही महिलाओं एवं बालिकाओं को साइबर सुरक्षा से जुड़ी सावधानियों, जैसे अज्ञात कॉल या संदेशों पर व्यक्तिगत जानकारी साझा न करना, बैंक संबंधी धोखाधड़ी से बचाव, और सोशल मीडिया पर गोपनीयता बनाए रखने के तरीकों की जानकारी दी गई। टीमों द्वारा यह भी बताया कि राज्य सरकार द्वारा संचालित मिशन शक्ति अभियान का उद्देश्य न केवल महिला सुरक्षा को सुनिश्चित करना है, बल्कि उन्हें आर्थिक, सामाजिक एवं मानसिक रूप से सशक्त बनाना भी है, ताकि वे हर परिस्थिति में अपने अधिकारों की रक्षा कर सकें।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल ने कहा कि महिला सुरक्षा हमारी सर्वाेच्च प्राथमिकता है और ऐसे जन-जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से पुलिस एवं समाज के बीच विश्वास का वातावरण और अधिक मजबूत होगा। उन्होंने सभी महिलाओं से अपील की कि वे किसी भी समस्या की स्थिति में बिना हिचकिचाहट पुलिस से तुरंत संपर्क करें।* जनपद गोण्डा पुलिस महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत ऐसे जागरूकता कार्यक्रम लगातार आयोजित किए जाते रहेंगे, जिससे समाज में सुरक्षा, सम्मान एवं आत्मनिर्भरता की भावना को और प्रबल किया जा सके।

स्वस्थ नारी, सशक्त राष्ट्र विषय पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

गोण्डा।22 सितंबर। आज श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज गोंडा के ललिता सभागार में मिशन शक्ति के तहत 'स्वस्थ नारी-सशक्त राष्ट्र' विषय पर गोष्ठी का आयोजन किया गया।

गोष्ठी की मुख्य वक्ता डॉक्टर किरण राव ने पीसीओडी / पीसीओएस पॉलीसिस्टिक ओवरी सिंड्रोम के सामान्य संकेत, लक्षण और उसके बचाव की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया यह एक चयापचय विकार है, जिसमें महिलाएं अपने प्रजननकाल में हार्मोनल असंतुलन से प्रभावित होती है। पुरुष हार्मोन के स्तर में वृद्धि के कारण महिलाओं में मासिक धर्म रुक सकता है।

अनियमित ओवुलेशन हो सकता है, जिससे गर्भधारण करना मुश्किल हो सकता है, शरीर और चेहरे पर असामान्य बाल उग सकते हैं और आगे चलकर मधुमेह रोग और हृदय रोग हो सकता है।पीसीओएस एक गंभीर चिकित्सीय स्थिति है और इसके लिए उचित चिकित्सा या शल्य चिकित्सा उपचार की आवश्यकता होती है। अनियमित मासिक धर्म, मासिक धर्म का छूटना या ना आना, भारी मासिक धर्म, चेहरे, शरीर, पीठ, छाती आदि जगहों पर अत्यधिक बालों की वृद्धि, मुहाँसे, वजन बढ़ाना, बालों का झड़ना , त्वचा का रंग काला होना ये सभी पीसीओएस के सामान्य संकेत एवं लक्षण है। दुनिया भर में 5% से 18% महिलाएं पीसीओएस से प्रभावित है, और उनमें से 70% महिलाओं का निदान नहीं हो पता।

उन्होंने बताया कि पीसीओडी से बचने के लिए प्रत्येक बालिका को अपनी जीवन शैली में बदलाव करना होगा। उन्हें संतुलित फाइबर युक्त आहार लेना चाहिए।

नियमित व्यायाम ,पर्याप्त नींद ,तनाव को कम करें, वजन नियंत्रित रखें एवं पर्याप्त पानी पिए।मासिक धर्म को नियमित करने के लिए हार्मोनल गोलियां और इंसुलिन संतुलन के लिए भी दवाई ले सकते है। शंका समाधान सत्र में डॉ किरण राव द्वारा सभी बालिकाओं के स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का समाधान हेतु उचित जानकारी दी।

महाविद्यालय में मिशन शक्ति की समन्वयक डॉ चमन कौर द्वारा प्राचार्य प्रो रवीन्द्र कुमार के निर्देशानुसारआयोजित गोष्ठी में डॉ. ममता शुक्ला एवं अनीशा दीपिका, खुशी, रुचि, हर्षिता सहित 495 बालिकाओं ने प्रतिभाग किया।

*गोण्डा पुलिस का रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान-*

गोण्डा। पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में 21/22.09.2025 की रात्रि जनपद के सभी थाना क्षेत्रों में रात्रि गश्त एवं सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारीगण ने अपने-अपने थाना क्षेत्रों में भ्रमण कर कानून-व्यवस्था की स्थिति का जायजा लिया और आम नागरिकों को सतर्क एवं जागरूक रहने के लिए प्रेरित किया। इसी प्रकार सभी प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी, हल्का प्रभारी व बीट आरक्षियों ने नगर और ग्रामीण इलाकों के मुख्य चौराहों, बाजारों, कॉलोनियों, राजमार्गों तथा सुनसान स्थलों पर विशेष निगरानी की। दो व चार पहिया वाहनों की गहन जांच की गई तथा बिना नंबर प्लेट या संदिग्ध वाहनों पर आवश्यक कार्रवाई की गई। बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप, होटल, ढाबों आदि संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा जांच के साथ तैनात सुरक्षाकर्मियों को सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत पुलिस को सूचित करने के निर्देश दिए गए। ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों से संवाद कर सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाई गई। यूपी-112 पीआरवी वाहनों द्वारा लगातार पेट्रोलिंग कर त्वरित पुलिसिंग सुनिश्चित की गई। साथ ही, ऑनलाइन संदिग्ध गतिविधियों पर साइबर सेल द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

जनपदवासियों से अपील है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति, वाहन या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल-112 या नजदीकी थाना/चौकी को दें।

जनपद गोण्डा में मिशन शक्ति अभियान फेज 5.0 का शुभारंभ

गोण्डा। मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल द्वारा जनपद गोण्डा में मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान का शुभारंभ किया गया। पुलिस अधीक्षक ने मिशन शक्ति अभियान के तहत बालिकाओं एवं महिलाओं को सशक्त व जागरूक बनाने तथा विभिन्न महिला संबंधी हेल्पलाइन नंबरों के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु महिला स्कूटी रैली को हरी झंडी दिखाकर अंबेडकर चौराहा से एलबीएस चौराहा-गुरुनानक चौराहा - बड़गाँव चौराहा होते हुए कोतवाली नगर में समाप्त किया गया।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक महोदय ने सम्बोधित करते हुए कहा कि महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों का एक बड़ा कारण अशिक्षा है। इसलिए आवश्यक है कि हम अपनी बेटियों को हर हाल में शिक्षित करें, ताकि वे किसी भी कार्य में सक्षम हो सकें। आज महिलाएँ हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं, परंतु उन्हें और अधिक स्वावलम्बी बनाने के लिए उनमें नेतृत्व की भावना जागृत करना अत्यंत आवश्यक है। यदि बेटियों में नेतृत्व की भावना विकसित होगी तो वे शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनकर आत्मनिर्भर होंगी।

मिशन शक्ति 5.0 संबंधी शासन के विशेष निर्देश-

-महिलाओं के विरुद्ध अपराध करने वाले अपराधियों को त्वरित एवं कठोर सजा दिलाने हेतु प्रभावी पैरवी की जाए।

-महिला बीट पुलिसिंग को मजबूत करते हुए सभी महिलाओं तक पुलिस की सीधी पहुँच सुनिश्चित की जाए।

-एंटी रोमियो स्क्वॉड को प्रभावी रूप से संचालित किया जाए।

-मिशन शक्ति के तहत सभी थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क सक्रिय रहकर महिलाओं/बालिकाओं की समस्याओं का तत्काल निस्तारण करें।

-नवरात्रि पर्व एवं अन्य आयोजनों के दौरान विशेष सतर्कता बरतते हुए महिला सुरक्षा व्यवस्था को और सुदृढ़ किया जाए।

समस्त थानों पर महिला सुरक्षा केंद्र की स्थापना-

महिला सुरक्षा संबंधी समस्त पुलिस सेवाओं को एकीकृत करते हुए प्रत्येक थाने पर महिला सुरक्षा केंद्र की स्थापना की गई है। इस केंद्र के माध्यम से महिला हेल्प डेस्क, बीट पुलिसिंग, एंटी रोमियो स्क्वॉड, 1090, 181, 112 जैसी हेल्पलाइन सेवाओं को एक ही इकाई के रूप में समन्वित कर महिलाओं एवं बालिकाओं को त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। इससे महिलाओं की शिकायतों का शीघ्र एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित होगा और पुलिस की पहुँच सीधे तौर पर प्रत्येक महिला तक स्थापित होगी।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि मिशन शक्ति 5.0 के उद्देश्यों को सार्थक करने हेतु सभी थानों पर नियुक्त अधिकारी/कर्मचारी मौके पर जाकर महिलाओं एवं बालिकाओं की समस्याओं को सुनेंगे और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण करेंगे। इसी क्रम में ग्राम चौपाल का आयोजन कर गाँव-मोहल्लों में महिला सुरक्षा एवं जागरूकता संबंधी संदेश दिए जाएंगे तथा महिलाओं से संवाद कर उनकी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत, अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी राधेश्याम राय, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन अभिषेक दावाच्या, क्षेत्राधिकारी नगर आनंद कुमार राय, क्षेत्राधिकारी पुलिस कार्यालय शिल्पा वर्मा एवं पुलिस बल के अन्य अधिकारी/कर्मचारी गण उपस्थित रहै।

ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदकों का हो रहा है विधिवत परीक्षण, नियमों का हो रहा है कड़ाई से पालन


गोण्डा।21 सितंबर, 2025

जनपद गोण्डा में परिवहन विभाग द्वारा ड्राइविंग लाइसेंस के निर्गमन की प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी और नियमबद्ध बनाया गया है। इस संबंध में एआरटीओ (प्रशासन) श्री रामचंद्र भारती ने जानकारी देते हुए बताया कि दोपहिया एवं चारपहिया वाहनों के ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदकों से नियमानुसार ड्राइविंग टेस्ट लिया जा रहा है।

एआरटीओ ने बताया कि परिवहन विभाग यह सुनिश्चित कर रहा है कि हर आवेदक स्वयं वाहन चलाकर निर्धारित मानकों के अनुसार ड्राइविंग क्षमता का प्रदर्शन करे। दोपहिया और चारपहिया वाहनों के लिए अलग-अलग परीक्षण पद्धतियों का पालन किया जा रहा है, जिसमें क्लच, ब्रेक, स्टेयरिंग नियंत्रण, ट्रैफिक संकेतों की समझ, बैक गियर और रिवर्स पार्किंग जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं की जांच की जाती है।

ड्राइविंग टेस्ट स्थल पर सीसीटीवी कैमरे और अन्य तकनीकी माध्यमों से निगरानी की जा रही है, जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि परीक्षण प्रक्रिया पूर्णतः निष्पक्ष, पारदर्शी एवं मानक के अनुरूप हो। साथ ही आवेदकों को मोटर वाहन अधिनियम के प्रावधानों की जानकारी भी दी जा रही है ताकि वे सड़क पर सुरक्षित एवं जिम्मेदार चालक बन सकें।

भारती ने यह भी बताया कि बिना परीक्षण के कोई भी लाइसेंस निर्गत नहीं किया जा रहा है और किसी भी प्रकार की सिफारिश या अनुचित दबाव को सख्ती से खारिज किया जा रहा है। इसके साथ ही विभाग द्वारा जनसामान्य को यह सलाह दी गई है कि वे ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए दलालों की बजाय सीधे परिवहन कार्यालय से संपर्क करें।

परिवहन विभाग का उद्देश्य न केवल ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना है, बल्कि सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करना भी है। सभी नागरिकों से अनुरोध किया गया है कि वे नियमों का पालन करें और योग्य चालक बनकर सड़क दुर्घटनाओं को रोकने में अपनी भूमिका निभाएं।

थाना कोतवाली नगर पुलिस ने चोरी करने के आरोपी अभियुक्त को किया गिरफ्तार, मन्दिर से चोरी घण्टा बरामद

गोण्डा। अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी मनोज कुमार रावत के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी नगर आनन्द कुमार राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0- 0738/2025 धारा 303(2) बीएनएस व बढोत्तरी धारा 317(2) बीएनएस से सम्बन्धित आरोपी अभियुक्त पुष्पेन्द्र पाण्डेय पुत्र उमानाथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मन्दिर से चोरी किया हुआ घण्टा बरामद किया गया ।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-

वादी शशिकान्त श्रीवास्तव S/O कृष्ण कान्त श्रीवास्तव निवासी ग्राम बभनी कानुनगो थाना कोतवाली नगर गोण्डा द्वारा थाना कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई कि 20.09.2025 को दोपहर 03.00 बजे किसी अज्ञात चोर द्वारा बभनी कानूनगो स्थित दुर्गा माता मन्दिर से घण्टा चोरी कर लिया गया ।

प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत हुआ। आज दिनांक 21.08.2025 को थाना तरबगंज पुलिस द्वारा चोरी करने के आरोपी अभियुक्त पुष्पेन्द्र पाण्डेय पुत्र उमानाथ को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से मन्दिर से चोरी किया हुआ घण्टा बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही कर न्यायालय रवाना किया गया ।

परिवार परामर्श केन्द्र में 04 जोड़े एक साथ रहने को हुए राजी

गोण्डा। रविवार जनपद गोण्डा के रिजर्व पुलिस लाइन में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में पुलिस अधीक्षक गोण्डा विनीत जायसवाल के निर्देशन में परामर्शदाताओं द्वारा बिछडे जोड़ों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया तथा 04 जोड़ों को समझा बुझाकर सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया गया।

परिवार परामर्श केन्द्र में उपस्थिति सदस्यगण-

प्रभारी निरीक्षक महिला थाना अनीता यादव, यशोदानंदन त्रिपाठी, गंगाधर शुक्ल, शशि भारती, संतोष ओझा, उमा सिंह, म0आ0 ज्योति राजभर म0आ0 नेहा सिंह, म0आ0 रितु यादव, म0आ0 आरती सिंह, म0आ0 संध्या गुप्ता आदि उपस्थित रही।

विषेशज्ञ दत्तक ग्रहण में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित

गोण्डा। 20 सितम्बर,2025

सेवा पखवाड़ा अभियान के अन्तर्गत महिला कल्याण विभाग द्वारा पोर्टरगंज स्थित विशेषज्ञ दत्तक ग्रहण अभिकरण में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। संस्था में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजनान्तर्गत नवजात कन्याओं को बेबी किट, तौलिया एवं कपड़े वितरित किए गए।

विभाग की पंपलेट तथा बैनर के माध्यम से विभागीय योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया तथा साथ ही कार्यक्रम के दौरान दत्तक ग्रहण तथा फास्टर केयर हेतु विशेष जागरूकता शिविर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सभी को दत्तक ग्रहण की प्रक्रिया के बारे में अवगत कराया गया।

डिस्ट्रिक्ट मिशन कॉर्डिनेटर श्रीवास्तव ने कहा कि “बेटी केवल परिवार की ही नहीं, बल्कि समाज और देश की धरोहर है। हमें मिलकर बेटियों की परवरिश, शिक्षा और सुरक्षा का संकल्प लेना होगा।”

जेंडर स्पेशलिस्ट ज्योत्सना सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि “बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का उद्देश्य है कि समाज में कन्या जन्म को सम्मान मिले। बेटियों की शिक्षा और स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए।”

जेंडर स्पेशलिस्ट राजकुमार आर्य ने कहा कि “दत्तक ग्रहण और फास्टर केयर व्यवस्था से अनाथ और परित्यक्त बच्चों को पारिवारिक वातावरण मिलता है। समाज को इस दिशा में जागरूक होना आवश्यक है।

इस दौरान अधीक्षिका संरक्षण अधिकारी नेहा श्रीवास्तव, काउंसलर जितेन्द्र मिश्रा, सपना श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव, सुनीता, सरस्वती, सूर्यमाला, आशू सोनी, सोहन, कामिनी उपाध्याय, रिचा सिंह, कामिनी जोशी, दिनेश कुमार, सुधा श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।

गोंडा में लगी 15 दिवसीय प्रदर्शनी का प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने किया अवलोकन

गोंडा।20 सितम्बर 2025 सूचना एवं जनसंपर्क विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा गांधी पार्क, गोंडा में आयोजित 15 दिवसीय प्रदर्शनी का शनिवार को जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान ने अवलोकन किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन, व्यक्तित्व और कृतित्व पर आधारित इस भव्य प्रदर्शनी का शुभारंभ हाल ही में किया गया था, जिसका उद्देश्य आमजन को प्रधानमंत्री जी के संघर्षमय जीवन और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान से अवगत कराना है।

प्रदर्शनी के अवलोकन के दौरान प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान के साथ भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री यशवंत लाल सोनकर, किसान मोर्चा के जिलाध्यक्ष विद्या भूषण द्विवेदी, भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष, पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। प्रदर्शनी स्थल पर उत्साह का वातावरण देखने को मिला, जहां लोग गैलरी में लगे चित्रों को देखकर प्रधानमंत्री जी के जीवन की झलकियां प्राप्त कर रहे थे।

मंत्री दारा सिंह चौहान ने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि सूचना विभाग द्वारा किया गया यह प्रयास अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन से लेकर उनके प्रधानमंत्री बनने तक के सभी महत्वपूर्ण क्षणों को सजीव चित्रों और संक्षिप्त विवरणों के माध्यम से प्रस्तुत किया गया है। इससे युवा पीढ़ी को यह जानने का अवसर मिलेगा कि किस प्रकार एक सामान्य परिवार से निकलकर मोदी जी ने कठिन परिश्रम, दृढ़ इच्छाशक्ति और राष्ट्रभक्ति की भावना से देश के सर्वोच्च पद तक का सफर तय किया।

उन्होंने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि इस प्रदर्शनी के माध्यम से हमें प्रधानमंत्री जी के जीवन मूल्यों और उनकी कार्यशैली से प्रेरणा लेकर समाज और राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लेना चाहिए। मंत्री जी ने गोंडा के आम नागरिकों से अपील की कि वे अधिक से अधिक संख्या में प्रदर्शनी का भ्रमण करें और प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को निकट से जानें।

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शनी में प्रदर्शित सामग्री की प्रशंसा की और इसे गोंडा जैसे जनपद के लिए गौरवपूर्ण आयोजन बताया। कई नागरिकों ने भी अपनी प्रतिक्रियाएं साझा करते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रदर्शनियां नई पीढ़ी को सकारात्मक सोच और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित करती हैं।

प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बचपन के संस्मरण, विद्यार्थी जीवन, संगठनात्मक कार्यकाल, गुजरात के मुख्यमंत्री के रूप में किए गए विकास कार्य और प्रधानमंत्री बनने के बाद भारत की वैश्विक पहचान को मजबूत करने की उपलब्धियों को विस्तृत रूप से प्रस्तुत किया गया है। विशेष रूप से " विकसित भारत न्यू 2047 " की झलक दिखाते हुए विकास योजनाओं, डिजिटल क्रांति, आत्मनिर्भर भारत और जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित चित्र और विवरण लोगों को आकर्षित कर रहे हैं।

कार्यक्रम के अंत में मंत्री जी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि प्रदर्शनी को आमजन तक अधिक से अधिक प्रचारित-प्रसारित किया जाए ताकि हर नागरिक इस अवसर का लाभ उठा सके। उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के आयोजन जनता और सरकार के बीच संवाद को सशक्त बनाते हैं और समाज में राष्ट्रभक्ति तथा सकारात्मक ऊर्जा का संचार करते हैं।

गांधी पार्क में आयोजित यह प्रदर्शनी दो अक्टूबर तक प्रतिदिन सुबह से शाम तक आम जनता के लिए निःशुल्क खुली रहेगी। स्थानीय लोगों ने इसे देखने के लिए उत्साह दिखाया और उम्मीद जताई कि आने वाले दिनों में अधिक से अधिक लोग यहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेंगे।

मिशन शक्ति 5.0 का भव्य शुभारंभ नारी सशक्तिकरण की दिशा में एक सशक्त पहल

गोण्डा। 20 सितंबर,2025

लोक भवन, लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा "मिशन शक्ति 5.0" का भव्य शुभारंभ किया गया। मुख्यमंत्री ने इस अभियान के अंतर्गत महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन को सुनिश्चित करने की दिशा में राज्य सरकार की प्रतिबद्धता को दोहराया।

इस अवसर पर जनपद गोण्डा के एनआईसी में "मिशन शक्ति 5.0" के शुभारंभ का कार्यक्रम जनपद के प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों एवं विभागीय प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।

कार्यक्रम के दौरान महिला सशक्तिकरण की दिशा में कार्य कर रहीं स्वयं सहायता समूह (SHG) की महिलाओं को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। प्रभारी मंत्री दारा सिंह चौहान द्वारा एक सक्रिय SHG महिला कुसुम मौर्य धर्मपत्नी शिवकुमार मौर्य निवासी ग्राम रायपुर विकासखंड वजीरगंज तहसील तरबगंज जनपद गोंडा को प्रतीकात्मक रूप से सम्मानित किया गया, जिससे जिले की अन्य महिलाओं को प्रेरणा मिल सके। इस कार्यक्रम में जनपद के जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सांसद कैसरगंज करणभूषण सिंह, विधायक कटरा बाजार बावन सिंह, विधायक मेहनौन विनय कुमार द्विवेदी, विधायक गौरा प्रभात वर्मा, विधायक करनैलगंज अजय कुमार सिंह, एवं एमएलसी अवधेश कुमार सिंह उर्फ मंजू सिंह ने भाग लिया।

इस मौके पर देवीपाटन मण्डल के आयुक्त शशि भूषण लाल सुशील, जिलाधिकारी गोण्डा प्रियंका निरंजन, एवं पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने भी अपने विचार व्यक्त किए एवं मिशन शक्ति के सफल क्रियान्वयन हेतु विभागीय समन्वय और जनसहभागिता पर बल दिया।

कार्यक्रम में उपस्थित सभी गणमान्य अतिथियों ने महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और यह विश्वास दिलाया कि "मिशन शक्ति 5.0" के अंतर्गत जिले में महिलाएं अधिक सुरक्षित, जागरूक एवं आत्मनिर्भर बनेंगी।

कार्यक्रम के दौरान नगर मजिस्ट्रेट पंकज वर्मा, प्राचार्य लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज प्रोफेसर रवीन्द्र कुमार पांडेय, जिला प्रोबेशन अधिकारी संतोष कुमार सोनी, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय उपाध्याय, डीसी एनआरएलएम जेएन राव, उपनिदेशक कृषि प्रेम ठाकुर, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अतुल कुमार तिवारी, प्रधानाचार्य राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोंडा गीता त्रिपाठी सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।