नीमा संगठन द्वारा साइन नर्सिंग होम पर लगाया गया निशुल्क हृदय रोग जांच व उपचार शिविर

बलरामपुर ।तुलसीपुर आयुष चिकित्सकों का संगठन नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन (नीमा)के द्वारा स्थानीय जरवा रोड स्तिथ साईं नर्सिंग होम पर एक ह्रदय रोग जांच एवम उपचार का निशुल्क शिविर लगाया गया।शिविर के मुख्य अतिथि कैलाश नाथ शुक्ल विधायक ने फीता काटकर शुभारंभ किया।लखनऊ के प्रख्यात ह्रदय रोग विशेषज्ञ डा. पंकज कुमार श्रीवास्तव द्वारा इलाज किया गया।

नीमा अध्यक्ष डा मो.शरीफ खां ने आए हुए अतिथि व चिकित्सक को स्मृति चिन्ह प्रदान किया। डाक्टर पंकज कुमार ने बताया कि वर्तमान समय में लोगों की खान पान शैली बदल गई है और जंक फूड व फ़ास्ट फूड का बढ़ रहा प्रयोग से लगभग सभी दिल के मरीज होते जा रहे हैं।व्यक्ति को कुछ व्यायाम व स्वस्थ भोजन व दिनचर्या में बदलाव कर ह्रदय रोग से बचा जा सकता है क्योंकि ह्रदय रोग एक गम्भीर बीमारी है,जो कि ह्रदयाघात का कारण बन सकती है।शिविर में कुल 80 मरीजों का जांच व उपचार कर उनको दवाएं दी गई।डाक्टर ईश देव आर्य,डाक्टर रवि मिश्र,डाक्टर प्रदीप दुबे,केसरी प्रसाद शुक्ल,मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी मौजूद रहे।

संतोषी माता मंदिर से परेड होते हुए टू लेन सीसी सड़क को मिली मंजूरी

चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने मुख्यमंत्री एंव सदर विधायक पल्टूराम का जताया आभार

बलरामपुर। बलरामपुर जिले में विकास कार्यों को रफ्तार देते हुए नगरपालिका अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू ने एनवोसी देते संतोषी माता मंदिर से परेड के चारों तरफ होते हुए पीपल तिराहा तक पीडब्ल्यूडी को हस्तांतरित करते हुए निमार्ण एंव चौड़ीकरण हेतु मुख्यमंत्री एंव मुख्य अभियंता तथा पूर्व राज्यमंत्री सदर विधायक पल्टूराम के द्वारा लगातार प्रयास किया गया जिसके फलस्वरूप संतोषी माता मंदिर से परेड के चारों तरफ से पीपल तिराहा एंव सिटी मोंटेसरी स्कूल तक भी जोड़ा जायेगा 2.440 किलोमीटर लंबी टू लेन सीसी सड़क के निर्माण को राज्य सरकार की मंजूरी मिल गई है।

इस परियोजना के अंतर्गत कुल लागत ₹9 करोड़ 90 लाख 3 हजार रुपए निर्धारित की गई है। सड़क निर्माण के साथ-साथ विद्युत एवं अन्य विभागों द्वारा शिफ्टिंग कार्यों के लिए ₹2.5 करोड़ की राशि भी प्रस्तावित की गई है।

यह परियोजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अंतर्गत चलाई जा रही है,जिसके माध्यम से तहसील व ब्लॉक मुख्यालयों को बेहतर सड़क नेटवर्क से जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। यह सड़क न केवल सुगम यातायात का साधन बनेगी,बल्कि क्षेत्रीय व्यापार,शिक्षा और स्वास्थ्य सुविधाओं तक पहुंच को भी सुलभ बनाएगी।

इस अवसर पर पूर्व राज्य मंत्री एवं सदर विधायक पल्टूराम ने एक प्रेस वार्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आभार जताया।

शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल

जयसिह

बलरामपुर । शक्तिपीठ देवीपाटन तुलसीपुर उत्तर प्रदेश का एक प्रमुख धार्मिक तीर्थ स्थल है, जहां शारदीय नवरात्रि पर्व के दौरान देश के कोने -, कोने से श्रद्धालुओं का आगमन होता है । यह शक्तिपीठ भारत के 51 शक्तिपीठों में से एक है, जहां देवी सती का वाम स्कंध गिरा था।

नवरात्रि पर्व की तैयारियां

नवरात्रि पर्व को लेकर देवीपाटन मंदिर में तैयारियां जोरों पर हैं। मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन ने श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध किए हैं¹ ² ³:

- सुरक्षा व्यवस्था: मंदिर परिसर में सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी की जाएगी और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की जाएगी।

- स्वच्छता और पेयजल: मंदिर परिसर की विशेष सफाई और सजावट कराई जा रही है श्रद्धालुओं की हर सुविधा मंदिर और जिला प्रशासन की दृष्टि में है। चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के साथ पेयजल आदि आवश्यक व्यवस्थाओं के साथ मेला

परिसर में वाहन पार्किंग की व्यवस्था भी रहेगी।

श्रद्धालुओं की सुविधा

श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रशासन ने निम्नलिखित प्रबंध किए हैं। नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं को लाने और ले जाने के लिए बसों और ट्रेनों के माध्यम से परिवहन की सुचारू व्यवस्था संचालित हैं।

नवरात्रि पर्व का महत्व हिंदू धर्म में बहुत अधिक है। इस दौरान श्रद्धालु देवी दुर्गा की पूजा-अर्चना करते हैं और व्रत रखते हैं। देवीपाटन शक्तिपीठ नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति का केंद्र बना हुआ है।

इस शब्द की देवीपाटन में एक अखंड धूना सदियों से जलता हुआ बताया जा रहा है जहां दर्शन के लिए श्रद्धालु अपनी मनौतिया मानकर फल प्राप्त करते हैं

इस प्रकार, शक्तिपीठ देवीपाटन में सदैव की तरह पुनः इस नवरात्रि पर्व के दौरान श्रद्धालुओं की विशेष आस्था और श्रद्धा दिखेगी और बड़ी संख्या में भक्तगण मां पाटेश्वरी का दर्शन करेंगे।मंदिर और जिला प्रशासन श्रद्धालुओं की सुविधा और सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंध में जुटा हुआ है।

अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका माता भगवती देवी शर्मा के 99 वें

बलरामपुर।21 सितंबर

अखिल विश्व गायत्री परिवार की संस्थापिका परम वंदनीय माता भगवती देवी शर्मा के 99 वें जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया।इस पावन अवसर पर शाखा तुलसीपुर द्वारा जनपद स्तरीय रक्तदान शिविर का आयोजन गायत्री मंदिर के प्रांगण में किया गया ।

रक्तदान शिविर का शुभारंभ क्षेत्रीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ. विकल्प मिश्रा , भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद प्रभारी गुलाबचंद भारती और गायत्री शक्तिपीठ के मुख्य प्रबंध ट्रस्टी राजीव गोयल जी के संयुक्त तत्वाधान में गायत्री मंत्र के उच्चारण के साथ किया गया।

विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने गायत्री परिवार की प्रशंसा करते हुए कहा कि गायत्री परिवार निरंतर सामाजिक सरोकारों से जुड़कर के अपनी सेवाएं निरंतर प्रदान करता रहा है। रक्तदान शिविर आयोजित करके गायत्री परिवार ने सबसे उत्तम कार्य किया है। गायत्री परिवार के वरिष्ठ एवं भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जनपद प्रभारी गुलाबचंद भारती ने बताया की सेवा संवेदना प्रोजेक्ट के तहत रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है।

गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शन प्रदीप गोयल जी ने बताया कि यह रक्तदान शिविर न सिर्फ हमारे जनपद में हो रहा है बल्कि उत्तर प्रदेश के सभी जनपदों में एक साथ प्रांत स्तर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक तुलसीपुर के विकल्प मिश्रा जी ने गायत्री परिवार के सेवा संवेदना के तहत चलाए जा रहे इस रक्तदान शिविर की भूरि भूरि प्रशंसा की और भविष्य में भी ऐसे आयोजन चलाए जाने की बात कही। रक्तदान शिविर के प्रथम दाता गायत्री परिवार के युवा मार्गदर्शन प्रदीप गोयल का गायत्री मंत्र पट्टिका के द्वारा स्वागत और सम्मान किया गया।

रक्तदान शिविर में प्रदीप गोयल, संजय गुप्ता, राजीव गोयल, निधि गोयल ,नीतू श्रीवास्तव ,अजय कुमार ,सुमन शिवम सोनी, वरुण लाट हरसिल खंडेलवाल, कृष्णकांत मिश्रा, शुभंकर, महेश कसौधन, सुमित जांगिड़,इंदू सिंह ,रितेश अग्रवाल, रिमझिम अग्रवाल, नैंसी गोयल ,पीयूष जायसवाल समेत 34 लोगों ने रक्तदान किया।

यह रक्तदान शिविर अखिल विश्व गायत्री परिवार एवं मारवाड़ी युवा मंच के साथ कशोधन समाज के संयुक्त सहयोग से संपन्न हुआसंयुक्त ।

कार्यक्रम में मंदिर परिव्राजक राम भारती गोस्वामी, अशर्फीलाल,नीरज गुप्ता, सुषमा गुप्ता ,मीनू गुप्ता, आलोक कसौधन आदि की विशेष उपस्थिति रही ।

विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर टीम ने महाराजगंज पुलिस का सम्मान किया

बलरामपुर 21 सितंबर गत दिनों थाना महाराजगंज क्षेत्र में शिवा नगर के पास गौवंश का वध करने तथा गौ मांस मिलने की सूचना पर थाना महाराजगंज तराई तुलसीपुर जिला बलरामपुर टीम की अगुवाई में 7 गौ हत्यारो को मौके पर गौ मांस के साथ घर दबोचा गया, गौ हत्या अधिनियम के अंतर्गत प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए गौ हत्यारो को जेल भेज दिया, लोगों ने बताया कि बलरामपुर तेजतर्रार एसपी विकास कुमार के नेतृत्व में पूरे जिले में बेहतर व्यवस्था की जा रही है, तेजतर्रार महाराजगज थानाअध्यक्ष अखिलेश पांडे तथा उनकी टीम ने मौके पर पहुंचकर जहां गौ हत्यारे को पकड़ा वही मुठभेड़ में दो अपराधी घायल भी हुए, विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर की टीम ने इनकी तारीफ करते हुए इन्हें अंग वस्त्र व मिठाई खिलाकरसम्मानित किया।

इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह, मातृशक्ति प्रकोष्ठ की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता तिवारी, उपाध्यक्ष मिथिलेशगिरी, मंत्री राधेश्याम कौशल, संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप, जिला उपाध्यक्ष जीवनलाल गुप्ता सहित कई कार्यकर्ताओं ने महाराजगंज पुलिस की पूरी टीम का अंग वस्त्र पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत व सम्मान किया।

बरसों से उपेक्षित पूर्वा मार्ग का भव्य उद्घाटन विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने किया ।

बलरामपुर ।तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत के पुरवा मार्ग पर जर्जर सड़क के पुनरुद्धार से आवागमन सु चारू होगा तथा शहर में जाने के लिए वाहनों को भी असुविधा नहीं होगी देहात से आने वाले राहगीरों को भी साफ सुथरी सड़क से नगर में प्रवेश का अवसर मिलेगा उक्त विचार भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने इटवा चौराहे से पुरवा मार्ग के पुनरुद्धार होने पर उद्घाटन करते हुए व्यक्त की। उक्त सड़क वर्षों से उपेक्षित होने से आवागमन में परेशानी होती थी।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कहकशा फिरोज ने बताया कि यह उनके पति फिरोज पप्पू का ड्रीम प्रोजेक्ट था जो आज पूरा हुआ 700 मीटर लंबी तथा सात मीटर चौड़ी सड़क व इंटरलॉकिंग का निर्माण हुआ है। निर्माण पर कुल एक करोड़ 30लाख रुपए लागत आई है। उन्होंने जन समुदाय से अपील की कि सड़क के रखरखाव में आप सभी का योगदान अपेक्षित है। प्रतिनिधि अदनान फिरोज व अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कुमार दूबे ने विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता बनारसी लाल मोदनवाल देवीपाटन वार्ड सभासद मीना किन्नर अब्दुल कुड्डूस शमशुद्दहा रामदयाल सोनी विवेक मोदनवाल अरशद परवीन शिवकुमार आसिफ मोहम्मद लइक संतोष यादव सहित वार्डवासी डॉ वलीउल्ला नियाज़ वारिस अरशद कमाल इमरान सफीक

तहव्वर सलाउद्दीन नदीम

अहमद सलीम सुनील यादव कलीम खान व गोली के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आगामी नवरात्रा दुर्गा पूजा के संदर्भ में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति तुलसीपुर में सफाई सुरक्षा विद्युत व्यवस्था की मांग की।

बलरामपुर। तुलसीपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने सोमवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर साफ-सफाई व नगर में स्थापित पूजा पंडालों पर समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत को सौंपा।

मांग पत्र समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से नगर में स्थित सभी मांस-मछली की दुकानों को नवरात्रि के दौरान बंद रखने, प्रत्येक पूजा पंडाल के आसपास नियमित साफ-सफाई कराने, प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

साथ ही विसर्जन मार्ग पर बने गड्ढों को शीघ्र दुरुस्त कराने, विसर्जन के दिन नगर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा महानवमी के दिन होने वाले भंडारों की पवित्रता बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त पूजा पंडालों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई है, ताकि श्रद्धालु नवरात्रि उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।

समिति ने मांग पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभारी निरीक्षक व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भी प्रेषित की है, जिससे समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा सके l

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा।

जिसमें दर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता व नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें केंद्रीय समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह,तुलसीश दुबे,अंकुर चौहान, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शाबान अली,सुभाष अग्रवाल,पवन कुमार शर्मा,विक्की शर्मा,मो कुमैल रिंकू सभासद,शानू सभासद,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंन्द मौर्य,भगवतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव लखन सिंह,भानु तिवारी,संतोष गुप्ता,शिवम मौर्या,अंकित त्रिपाठी,वकील अंसारी,राकेश गुप्ता व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका परिषद बलरामपुर में सम्पन्न।

स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका सहित 9 विभागों की सक्रिय भागीदारी

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु आगामी अक्टूबर माह में चलाए जाने वाले संचारी दस्तक अभियान की तैयारी हेतु नगर पालिका परिषद के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं डॉ.सुरेंद्र दुबे द्वारा की गई।

बैठक में बताया गया कि यह अभियान हर वर्ष चार-चार माह के अंतराल पर चलाया जाता है,जिसके तहत जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों की समन्वित भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। इस बार के अभियान में स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका,शिक्षा विभाग, ICDS,पंचायती राज,पशुपालन,नगरी निकाय,जल निगम सहित कुल 9 विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

नगर क्षेत्र में विशेष तैयारी

बैठक के दौरान नगर क्षेत्र में साफ-सफाई,कीटनाशक छिड़काव,जल जमाव की निकासी,तथा जनजागरूकता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नालों व नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

कीटनाशकों का छिड़काव,विशेषकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम हेतु प्राथमिकता पर किया जाए।

जिन सार्वजनिक नलों से पीने योग्य जल उपलब्ध नहीं है,उन पर लाल रंग से ‘क्रॉस’ चिन्हित किया जाए,जिससे आमजन को सचेत किया जा सके।

नगर की पेयजल टंकियों की नियमित सफाई,गलियों और मोहल्लों में झाड़ियों व घास की कटाई तथा नियमित फॉगिंग सुनिश्चित की जाए।

बीमारियों से बचाव हेतु जनजागरूकता ज़रूरी

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी एनयूएचएम ने कहा कि "संचारी दस्तक" अभियान का मुख्य उद्देश्य है संचारण से फैलने वाली बीमारियों,जैसे मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया आदि की रोकथाम। ये बीमारियाँ आमतौर पर मच्छर,मक्खियों जैसे वाहकों के माध्यम से फैलती हैं,जो गंदगी और रुके हुए पानी में पनपते हैं। अतःस्वच्छता,जागरूकता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दिए निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डीपी सिंह बैस ने बैठक में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संचारी दस्तक अभियान को अत्यंत गंभीरता व प्राथमिकता से लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि:

सभी कर्मचारी नियमित रूप से क्षेत्र में कार्य करें।

फॉगिंग व दवा छिड़काव समय पर और प्रभावी ढंग से किया जाए।

जल भराव की समस्या वाले क्षेत्रों में त्वरित निकासी की व्यवस्था की जाए।

अभियान का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किया जाए,जिससे आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचे।

बैठक में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश वर्मा,शिक्षा विभाग से अरुण मिश्रा,जीरो डोजर संस्था से सबीना जी,तथा नगर पालिका के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य था सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर अक्टूबर माह में संचालित किए जाने वाले अभियान को सफल बनाना।

संचारी दस्तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर जागरूकता अभियान,मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान,तथा सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से रोग नियंत्रण का प्रयास किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी का जीवन एक साधक एवं प्रेरणादायक : अनुपमा जायसवाल

बलरामपुर। कोई जन्मदिन केक काटकर मनाता है, कोई नोटों की माला पहनकर या सैफई महोत्सव कराकर,लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के बीच रहकर रक्तदान,स्वच्छता जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका जीवन एक साधक का है और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह बातें अटल भवन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि,उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री एवं बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल ने शुक्रवार को कहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 1950 में एक गरीब चाय बेचने वाले परिवार में हुआ था,लेकिन बचपन से ही उनमें राष्ट्र सेवा का भाव था। उन्होंने असंभव माने जाने वाले राम मंदिर निर्माण को साकार कर राम भक्तों के लंबे इंतजार को खत्म किया। साथ ही काशी विश्वनाथ,केदारनाथ और उज्जैन कॉरिडोर के निर्माण से उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का कार्य किया।

पूर्व मंत्री जायसवाल ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पीएम मोदी ने भारत की सैन्य ताकत का लोहा दुनिया से मनवाया। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में एक नई क्रांतिकारी इबारत लिखी जा रही है,जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि है और व्यक्ति सबसे पीछे।

पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह 'शैलू' ने कहा कि पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विश्वभर में शांति दूत के रूप में देखा जा रहा है और अब तक 34 देशों द्वारा उन्हें सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए मोदी ने “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” का नारा दिया।

इस अवसर पर प्रबुद्ध सभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा,संयोजक डॉ.तुलसीष दुबे,राजेंद्र सिंह,डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव,रघुनाथ अग्रवाल,भूषण जायसवाल,मंगल बाबू आदि को भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी शिवम जायसवाल,उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल,महिपाल चौधरी,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,आद्या सिंह,राम प्रसाद सिंह,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,बिंदु विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, डॉ. अजय सिंह पिंकू,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, सुनीता मिश्रा, संयोजक अवधेश पांडेय,अमरनाथ शुक्ला,संजय शर्मा,अजय मिश्रा,नंदिनी शुक्ला,अब्दुल अजीज खान,मंजू तिवारी,साधना पांडे,अंशुमान शुक्ला और आलोक रंजन पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।