बरसों से उपेक्षित पूर्वा मार्ग का भव्य उद्घाटन विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने किया ।

बलरामपुर ।तुलसीपुर आदर्श नगर पंचायत के पुरवा मार्ग पर जर्जर सड़क के पुनरुद्धार से आवागमन सु चारू होगा तथा शहर में जाने के लिए वाहनों को भी असुविधा नहीं होगी देहात से आने वाले राहगीरों को भी साफ सुथरी सड़क से नगर में प्रवेश का अवसर मिलेगा उक्त विचार भाजपा विधायक कैलाश नाथ शुक्ला ने इटवा चौराहे से पुरवा मार्ग के पुनरुद्धार होने पर उद्घाटन करते हुए व्यक्त की। उक्त सड़क वर्षों से उपेक्षित होने से आवागमन में परेशानी होती थी।

नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कहकशा फिरोज ने बताया कि यह उनके पति फिरोज पप्पू का ड्रीम प्रोजेक्ट था जो आज पूरा हुआ 700 मीटर लंबी तथा सात मीटर चौड़ी सड़क व इंटरलॉकिंग का निर्माण हुआ है। निर्माण पर कुल एक करोड़ 30लाख रुपए लागत आई है। उन्होंने जन समुदाय से अपील की कि सड़क के रखरखाव में आप सभी का योगदान अपेक्षित है। प्रतिनिधि अदनान फिरोज व अधिशाषी अधिकारी प्रवीण कुमार दूबे ने विधायक कैलाश नाथ शुक्ला को माल्यार्पण व बुके देकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर भाजपा के जिला महामंत्री विष्णुदेव गुप्ता बनारसी लाल मोदनवाल देवीपाटन वार्ड सभासद मीना किन्नर अब्दुल कुड्डूस शमशुद्दहा रामदयाल सोनी विवेक मोदनवाल अरशद परवीन शिवकुमार आसिफ मोहम्मद लइक संतोष यादव सहित वार्डवासी डॉ वलीउल्ला नियाज़ वारिस अरशद कमाल इमरान सफीक

तहव्वर सलाउद्दीन नदीम

अहमद सलीम सुनील यादव कलीम खान व गोली के अलावा नगर पंचायत के सभी कर्मी सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।

आगामी नवरात्रा दुर्गा पूजा के संदर्भ में केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति तुलसीपुर में सफाई सुरक्षा विद्युत व्यवस्था की मांग की।

बलरामपुर। तुलसीपुर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति ने सोमवार से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्रि एवं दुर्गा पूजा के अवसर पर साफ-सफाई व नगर में स्थापित पूजा पंडालों पर समुचित व्यवस्था की मांग को लेकर आठ सूत्रीय मांग पत्र उप जिलाधिकारी राकेश कुमार जयंत को सौंपा।

मांग पत्र समिति के अध्यक्ष दिलीप कुमार गुप्ता द्वारा दिया गया। इसमें प्रमुख रूप से नगर में स्थित सभी मांस-मछली की दुकानों को नवरात्रि के दौरान बंद रखने, प्रत्येक पूजा पंडाल के आसपास नियमित साफ-सफाई कराने, प्रतिमा विसर्जन स्थल पर प्रकाश एवं पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की गई है।

साथ ही विसर्जन मार्ग पर बने गड्ढों को शीघ्र दुरुस्त कराने, विसर्जन के दिन नगर के प्रमुख चौराहों व सड़कों पर पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था करने तथा महानवमी के दिन होने वाले भंडारों की पवित्रता बनाए रखने के लिए विशेष व्यवस्था करने पर जोर दिया गया।

इसके अतिरिक्त पूजा पंडालों पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सुरक्षा हेतु ठोस कदम उठाने की भी मांग की गई है, ताकि श्रद्धालु नवरात्रि उत्सव को हर्षोल्लास के साथ मना सकें।

समिति ने मांग पत्र की प्रतिलिपि क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभारी निरीक्षक व अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को भी प्रेषित की है, जिससे समय रहते आवश्यक व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जा सके l

बलरामपुर नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक

बलरामपुर। नगर कोतवाली परिसर में दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर हुयी पीस कमेटी की बैठक आज दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को लेकर दुर्गा पूजा समितियों के साथ मीटिंग करते हुए आगामी 22 सितंबर से प्रारम्भ हो रहे दुर्गा पूजा नवरात्रि पर्व को शांतिपूर्वक मनाने व 2 अक्टूबर को मूर्ति विसर्जन को समय रहते हुए विसर्जन करने पर चर्चा हुई बलरामपुर नगर से बिजलीपुर मंदिर तक रोड पर चुना व पानी का छिड़काव किया जाएगा।

जिसमें दर एसडीएम हेमंत कुमार गुप्ता व नगर कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने पीस कमेटी बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा की दुर्गा पूजा नवरात्री पर्व को आपसी भाई चारे और सौहार्द से मनायें तथा मूर्ति विसर्जन अपने निर्धारित समय से करें जिसमें केंद्रीय समन्वय समिति के कार्यकारी अध्यक्ष अविनाश मिश्रा, चेयरमैन प्रतिनिधि डीपी सिंह,तुलसीश दुबे,अंकुर चौहान, रवीन्द्र गुप्ता कमलापुरी गौ सेवक,शाबान अली,सुभाष अग्रवाल,पवन कुमार शर्मा,विक्की शर्मा,मो कुमैल रिंकू सभासद,शानू सभासद,नगर पालिका अधिशासी अधिकारी लाल चंन्द मौर्य,भगवतीगंज पुलिस चौकी के प्रभारी शिव लखन सिंह,भानु तिवारी,संतोष गुप्ता,शिवम मौर्या,अंकित त्रिपाठी,वकील अंसारी,राकेश गुप्ता व नगर के सम्मानित लोग काफी संख्या में मौजूद रहे।

संचारी दस्तक अभियान की बैठक नगर पालिका परिषद बलरामपुर में सम्पन्न।

स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका सहित 9 विभागों की सक्रिय भागीदारी

बलरामपुर। जनपद बलरामपुर में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु आगामी अक्टूबर माह में चलाए जाने वाले संचारी दस्तक अभियान की तैयारी हेतु नगर पालिका परिषद के सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. राघवेंद्र शर्मा एवं डॉ.सुरेंद्र दुबे द्वारा की गई।

बैठक में बताया गया कि यह अभियान हर वर्ष चार-चार माह के अंतराल पर चलाया जाता है,जिसके तहत जनपद स्तर पर विभिन्न विभागों की समन्वित भागीदारी सुनिश्चित की जाती है। इस बार के अभियान में स्वास्थ्य विभाग,नगर पालिका,शिक्षा विभाग, ICDS,पंचायती राज,पशुपालन,नगरी निकाय,जल निगम सहित कुल 9 विभागों की सक्रिय भागीदारी रहेगी।

नगर क्षेत्र में विशेष तैयारी

बैठक के दौरान नगर क्षेत्र में साफ-सफाई,कीटनाशक छिड़काव,जल जमाव की निकासी,तथा जनजागरूकता अभियान को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। नगर पालिका को निर्देशित किया गया कि नालों व नालियों की नियमित सफाई सुनिश्चित की जाए।

कीटनाशकों का छिड़काव,विशेषकर मलेरिया व डेंगू की रोकथाम हेतु प्राथमिकता पर किया जाए।

जिन सार्वजनिक नलों से पीने योग्य जल उपलब्ध नहीं है,उन पर लाल रंग से ‘क्रॉस’ चिन्हित किया जाए,जिससे आमजन को सचेत किया जा सके।

नगर की पेयजल टंकियों की नियमित सफाई,गलियों और मोहल्लों में झाड़ियों व घास की कटाई तथा नियमित फॉगिंग सुनिश्चित की जाए।

बीमारियों से बचाव हेतु जनजागरूकता ज़रूरी

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल अधिकारी डॉ मीनाक्षी चौधरी एनयूएचएम ने कहा कि "संचारी दस्तक" अभियान का मुख्य उद्देश्य है संचारण से फैलने वाली बीमारियों,जैसे मलेरिया,डेंगू,चिकनगुनिया आदि की रोकथाम। ये बीमारियाँ आमतौर पर मच्छर,मक्खियों जैसे वाहकों के माध्यम से फैलती हैं,जो गंदगी और रुके हुए पानी में पनपते हैं। अतःस्वच्छता,जागरूकता और सतर्कता अत्यंत आवश्यक है।

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि ने दिए निर्देश

नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री डीपी सिंह बैस ने बैठक में सभी विभागों को स्पष्ट निर्देश दिए कि संचारी दस्तक अभियान को अत्यंत गंभीरता व प्राथमिकता से लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि अभियान की सफलता के लिए आवश्यक है कि:

सभी कर्मचारी नियमित रूप से क्षेत्र में कार्य करें।

फॉगिंग व दवा छिड़काव समय पर और प्रभावी ढंग से किया जाए।

जल भराव की समस्या वाले क्षेत्रों में त्वरित निकासी की व्यवस्था की जाए।

अभियान का प्रचार-प्रसार प्रभावी ढंग से किया जाए,जिससे आमजन तक इसकी जानकारी पहुंचे।

बैठक में नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से फार्मासिस्ट समीर अहमद सिद्दीकी,इंद्रेश वर्मा,शिक्षा विभाग से अरुण मिश्रा,जीरो डोजर संस्था से सबीना जी,तथा नगर पालिका के संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक का उद्देश्य था सभी विभागों के बीच समन्वय स्थापित कर अक्टूबर माह में संचालित किए जाने वाले अभियान को सफल बनाना।

संचारी दस्तक अभियान के अंतर्गत घर-घर जाकर जागरूकता अभियान,मच्छरों के प्रजनन स्थलों की पहचान,तथा सामुदायिक सहभागिता के माध्यम से रोग नियंत्रण का प्रयास किया जाता है।

प्रधानमंत्री मोदी का जीवन एक साधक एवं प्रेरणादायक : अनुपमा जायसवाल

बलरामपुर। कोई जन्मदिन केक काटकर मनाता है, कोई नोटों की माला पहनकर या सैफई महोत्सव कराकर,लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के बीच रहकर रक्तदान,स्वच्छता जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका जीवन एक साधक का है और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह बातें अटल भवन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि,उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री एवं बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल ने शुक्रवार को कहीं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 1950 में एक गरीब चाय बेचने वाले परिवार में हुआ था,लेकिन बचपन से ही उनमें राष्ट्र सेवा का भाव था। उन्होंने असंभव माने जाने वाले राम मंदिर निर्माण को साकार कर राम भक्तों के लंबे इंतजार को खत्म किया। साथ ही काशी विश्वनाथ,केदारनाथ और उज्जैन कॉरिडोर के निर्माण से उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का कार्य किया।

पूर्व मंत्री जायसवाल ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पीएम मोदी ने भारत की सैन्य ताकत का लोहा दुनिया से मनवाया। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में एक नई क्रांतिकारी इबारत लिखी जा रही है,जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि है और व्यक्ति सबसे पीछे।

पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह 'शैलू' ने कहा कि पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विश्वभर में शांति दूत के रूप में देखा जा रहा है और अब तक 34 देशों द्वारा उन्हें सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए मोदी ने “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” का नारा दिया।

इस अवसर पर प्रबुद्ध सभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा,संयोजक डॉ.तुलसीष दुबे,राजेंद्र सिंह,डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव,रघुनाथ अग्रवाल,भूषण जायसवाल,मंगल बाबू आदि को भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।

कार्यक्रम में समाजसेवी शिवम जायसवाल,उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल,महिपाल चौधरी,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,आद्या सिंह,राम प्रसाद सिंह,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,बिंदु विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, डॉ. अजय सिंह पिंकू,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, सुनीता मिश्रा, संयोजक अवधेश पांडेय,अमरनाथ शुक्ला,संजय शर्मा,अजय मिश्रा,नंदिनी शुक्ला,अब्दुल अजीज खान,मंजू तिवारी,साधना पांडे,अंशुमान शुक्ला और आलोक रंजन पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।

यूपी बलरामपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई थाना महाराजगंज तराई क्षेत्र में गोवंश वध प्रकरण का खुलासा 7अभियुक्त गिरफ्तार

बलरामपुर। 19 सितंबर जनपद के महाराजगंज तराई क्षेत्र में पुलिस की बड़ी कार्रवाही ,गोवंश वध प्रकरण में 7 अभियुक्त गिरफ्तार दो अभियुक्त घायल मुख्य आरोपी समीउल्लाह व शौकत अली पुलिस की मुठभेड़ में घायल हो गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना महाराजगंज तराई पुलिस को मिली गुप्त सूचना पर कार्रवाई हुई जिसमें 15 किलो गौ मांस बरामद हुआ दो इसतेमाली चाकू मांस काटने वाला लकड़ी का ठिहा तराजू तथा अन्य समान पुलिस ने जप्त किया है सभी 7 अभियुक्त गिरफ्तार कर लिए गए हैं जिम दो मुठभेड़ में घायल अवस्था में है गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ अपराधिक इतिहास भी मिला है।

पुलिस अधीक्षक विकास कुमार के निर्देश पर अभियान चलाया गया पुलिस का कहना है कि जनपद में गोबध व गोवंश तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

सनातन जागृती मंच के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि से पूर्व रक्त दान का एक शिविर का आयोजन

बलरामपुर।19 सितंबर सनातन जागृति मंच तुलसीपुर ने शारदीय नवरात्र के पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुखदेव आर्य और संयोजक दिलीप कुमार गुप्त ने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जगराम ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान सबसे महान और निस्वार्थ कार्यों में से एक है जो जीवन बचाने के लिए रक्तदान का महत्व एकजुटता और एक छोटे से प्रयास के गहन प्रभाव का सार प्रस्तुत करता है। चाहे आप पहली बार रक्तदाता बनने पर विचार कर रहे हों या एक अनुभवी रक्तदाता हों, ये उद्धरण आपकी भावना को जागृत करेंगे और रक्तदान के जीवन रक्षक कार्य को प्रोत्साहित करेंगे।

रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के बारे में कुछ बिंदुओं को बतया

रक्तदान का मतलब सुई नहीं, बल्कि दिल है - एक-एक बूंद बचाकर रखना।आपका रक्त दूसरे की नसों में प्रवाहित हो सकता है; जीवन का उपहार साझा करें।एक जीवन बचाना एक विरासत है - नायक बनें, रक्तदान करें।रक्तदान में कुछ भी खर्च नहीं होता, लेकिन इसे प्राप्त करने वालों के लिए यह सब कुछ होता है।

इस दौरान लगभग दर्ज़नों लोगों ने रक्तदान किया

इस दौरान अमित कशौधन संदीप सोनी रोहित शर्मा उदय अग्रहरि गुप्ता विनोद गुप्ता शुभम पांडे राकेश शुक्ल अंकित गुप्त अभय साहू राजू अग्रहरि संदीप बरनवाल विष्णु गुप्त सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

सड़क कट जाने से कई गांव में जल भराव ग्रामीण परेशान जानवरों को विशेष दिक्कत

बलरामपुर । तुलसीपुर से इटवा मार्ग लिंक मार्ग कैलाशगढ़ से हरहटा सहित तमाम गांव को जोड़ने वाला मार्ग है जो पी डब्लू डी सड़क मार्ग बरसात और बाढ़ के पानी से कट जाने के कारण तमाम गांव जल भराव की चपेट में आ गए हैं बताया जाता है कि हर वर्ष बरसात में इस निचले मार्गो पर जल भराव की स्थिति रहती है जिससे आसपास के गांव का आवागमन बंद हो जाता है हर हटा गांव निवासी भोला सरोज ब्लॉक उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ बताते हैं कि हरहटा गांव के उत्तर साइड में जल भराव के कारण कंपोजिट विद्यालय, गवर्नमेंट हाई स्कूल बंद हो गया है जिससे शिक्षार्थियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भोला सरोज ने यह भी बताया कि जल भराव के वजह से जहां विद्यालय बंद है वहीं गांव से बाहर जाने का आवागमन भी प्रभावित है ग्रामवासी भोला सरोज बृजेश सरोज जोगिंदर चौधरी चौहान पप्पू सोनकर राजन सरोज राजू प्रसाद अनिल यादव सोनू यादव विनय यादव आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस पर ध्यान दिया जाए जिससे कटी सड़क का निर्माण यथाशीघ्र हो सके जिससे जहां आवा गमन प्रारंभ होगा वहीं पशुओं को चारा पानी भी मिलने का प्रबंध हो सकेगा समाचार लिखे जाने तक कोई जनहानि नहीं हुई है।

शरदीय नवरात्रि,रामलीला एवं दशहरा पर्व को लेकर जल निगम को मिला निर्देश

नगरपालिका क्षेत्र के सभी पूजा स्थलों व जुलूस मार्गों को गड्ढा मुक्त करें

बलरामपुर।शरदीय नवरात्रि,दुर्गा पूजा,रामलीला और दशहरा जैसे महत्वपूर्ण पर्वों को दृष्टिगत रखते हुए नगर क्षेत्र में आमजन की सुविधा एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु विशेष तैयारियाँ की जा रही हैं। आदर्श नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ के निर्देशन में उनके प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने जल निगम के अधिकारियों,कर्मचारियों व संबंधित ठेकेदारों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि नगर क्षेत्र में सीवर लाइन एवं जल पाइप लाइन बिछाने के बाद बने गड्ढों को अविलंब भरकर स्थल को दुरुस्त किया जाए।

प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के दौरान नगरवासी बड़ी संख्या में पूजा स्थलों,रामलीला मंचों व विसर्जन स्थलों पर एकत्र होते हैं। ऐसे में मार्गों पर गड्ढों की स्थिति दुर्घटनाओं को न्योता दे सकती है। अतः जल निगम द्वारा जहां-जहां पाइपलाइन व सीवर कार्य के चलते सड़कों की खुदाई हुई है,वहां तत्काल गड्ढा मुक्त अभियान चलाया जाए।

चिन्हित किए गए प्रमुख मार्ग:

दशहरा जुलूस मार्ग:

सिटी पैलेस से बड़ा पुल होते हुए चौक

सिटी पैलेस से मेजर चौराहा होते हुए चौक तक

चौक से बीर विनय चौराहा,पीपल तिराहा,स्टेडियम, बड़ा परेड तक दुर्गा विसर्जन मार्ग:

भगवतीगंज से बीर विनय चौराहा

कचहरी से बीर विनय चौराहा

एमएलके कॉलेज से बीर विनय चौराहा तक

बीर विनय चौराहा से चौक,गर्ल्स कॉलेज चौराहा

देवी दयाल तिराहा से बड़ा पुल,चौक होते हुए मेजर चौराहा

काली माईथान से एमएलके कॉलेज,

नगर क्षेत्र के दोनों रामलीला मंच,

सभी दुर्गा पूजा पंडाल स्थल भी गड्ढा मुक्त किए जाएं।

नगर पालिका ने कहा कि सभी संबंधित मार्गों एवं स्थलों का स्थलीय निरीक्षण कराकर तत्काल मरम्मत कार्य प्रारंभ किया जाए ताकि नगर की जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व उल्लासपूर्ण एवं सुरक्षित वातावरण में संपन्न हो सके।

इस अभियान में नगर पालिका प्रशासन,जल निगम व अन्य निर्माण एजेंसियों के तालमेल से काम किया जाएगा,ताकि समयबद्ध तरीके से सभी कार्य पूरे हों।

भूकम्प, औद्यौगिक (रसायन) एवं अग्निकाण्ड से बचाव को लेकर राज्य स्तरीय मॉक एक्सरसाइज कल, तैयारियां पूरी

बलरामपुर।राहत आयुक्त कार्यालय एवं उत्तर प्रदेश राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देशन में शुक्रवार 19 सितम्बर को जिले में राज्य स्तरीय मॉक अभ्यास का आयोजन किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने बताया कि औद्यौगिक रसायन खतरे से बचाव सम्बन्धी मॉकड्रिल नगर की बलरामपुर चीनी मिल के केमिकल डिवीजन में होगी।

इसी प्रकार तहसील तुलसीपुर में तहसील की बिल्डिंग में आग लगने की घटना पर बचाव एवं सीएचसी तुलसीपुर में भूकम्प से उत्पन्न हुई मेडिकल इमरजेन्सी की मॉकड्रिल होगी। तहसील उतरौला में मो0 यूसुफ उस्मानी इंटर कालेज में भूकम्प से स्कूली बच्चों के बचाव की मॉकड्रिल के साथ उन्हें बचाव के तरीकोें क्या करें-क्या न करें आदि के बारे में बताया जाएगा।

जिलाधिकारी ने मॉक अभ्यास के सफल आयोजन के लिए अपर उपजिलाधिकारी मनोज कुमार सरोज का जिला इमरजेन्सी ऑपरेशन का इंचार्ज, एसडीएम सदर हेमन्तु गुप्ता को बलरामपुर चीनी मिल की मॉकड्रिल का नोडल एवं एसडीएम तुलसीपुर राकेश जयन्त को तहसील तुलसीपुर में आयोजित होने वा एवं एसडीएम उतरौला को उतरौला में होने वाली मॉकड्रिल का नोडल नामित करते हुए जिम्मेदारी सौंपी है तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ज्योति राय को ओवर ऑल नोडल अधिकारी एवं जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह को ओवर ऑल समन्वय का दायित्व दिया है तथा समस्त सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने के आदेश निर्गत किये हैं।

बताते चलें कि जनपद बलरामपुर भूकम्प की संवेदनशीलता के दृष्टिगत जोन-4 में आता है। भूकंप, औद्योगिक रसायन और आग की सुरक्षा पर मॉक ड्रिल आयोजन का मुख्य उद्देश्य विभिन्न आपदाओं से निपटने की तैयारियों को परखने और आम नागरिकों व कर्मचारियों को जागरूक करने के लिए किया जाता है, जिसमें विभिन्न एजेंसियां शामिल होती हैं जिसमें अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ जनसामान्य को आपदाओं के बारे में जानकारी देने के साथ ही प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वास्तविक संकट के समय वे शांत और प्रभावी ढंग से प्रतिक्रिया दे सकें. यह ड्रिल कर्मचारियों को प्रशिक्षित करती है कि वे भूकंप, आग और रासायनिक रिसाव जैसी आपात स्थितियों में खुद को और दूसरों को कैसे बचाएं, और कैसे एक सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा हों. इस मॉकड्रिल में अग्निशमन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, परिवहन, शिक्षा, नगर निकाय, आपूर्ति विभाग, एनसीसी, सेना, पीडब्लूडी, विद्युत विभाग एवं आपदा मित्र सहित अन्य सम्बन्धित विभागों की सहभागिता रहेगी।

निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर हेमन्त गुप्ता, जिला आपदा विशेषज्ञ अरूण सिंह, तहसीलदार सदर विश्व दीपक त्रिपाठी, अग्नि शमन अधिकारी अंकित कुमार, सुरक्षा अधिकारी बलरामपुर चीनी मिल्स संजीव मिश्रा सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।