प्रधानमंत्री मोदी का जीवन एक साधक एवं प्रेरणादायक : अनुपमा जायसवाल
बलरामपुर। कोई जन्मदिन केक काटकर मनाता है, कोई नोटों की माला पहनकर या सैफई महोत्सव कराकर,लेकिन देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गरीबों के बीच रहकर रक्तदान,स्वच्छता जैसे सेवा कार्यों के माध्यम से अपना जन्मदिन मनाते हैं। उनका जीवन एक साधक का है और युवाओं के लिए प्रेरणास्त्रोत है। यह बातें अटल भवन में सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि,उत्तर प्रदेश सरकार की पूर्व मंत्री एवं बहराइच की विधायक अनुपमा जायसवाल ने शुक्रवार को कहीं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का जन्म 1950 में एक गरीब चाय बेचने वाले परिवार में हुआ था,लेकिन बचपन से ही उनमें राष्ट्र सेवा का भाव था। उन्होंने असंभव माने जाने वाले राम मंदिर निर्माण को साकार कर राम भक्तों के लंबे इंतजार को खत्म किया। साथ ही काशी विश्वनाथ,केदारनाथ और उज्जैन कॉरिडोर के निर्माण से उत्तर से दक्षिण को जोड़ने का कार्य किया।
पूर्व मंत्री जायसवाल ने कहा कि सर्जिकल स्ट्राइक,एयर स्ट्राइक और ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से पीएम मोदी ने भारत की सैन्य ताकत का लोहा दुनिया से मनवाया। सदर विधायक पलटू राम ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत में एक नई क्रांतिकारी इबारत लिखी जा रही है,जिसमें राष्ट्र सर्वोपरि है और व्यक्ति सबसे पीछे।
पूर्व विधायक गैसड़ी शैलेश कुमार सिंह 'शैलू' ने कहा कि पीएम मोदी ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय के सिद्धांत को धरातल पर उतारते हुए समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा जिलाध्यक्ष रवि मिश्रा ने की। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी को विश्वभर में शांति दूत के रूप में देखा जा रहा है और अब तक 34 देशों द्वारा उन्हें सर्वोच्च सम्मान मिल चुका है। महिलाओं के प्रति सम्मान प्रकट करते हुए मोदी ने “स्वस्थ नारी,सशक्त परिवार” का नारा दिया।
इस अवसर पर प्रबुद्ध सभा के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अविनाश मिश्रा,संयोजक डॉ.तुलसीष दुबे,राजेंद्र सिंह,डॉ. देवेश चंद्र श्रीवास्तव,रघुनाथ अग्रवाल,भूषण जायसवाल,मंगल बाबू आदि को भाजपा जिलाध्यक्ष ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम में समाजसेवी शिवम जायसवाल,उतरौला अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता,ब्लॉक प्रमुख हेमंत जायसवाल,महिपाल चौधरी,जिला उपाध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी,आद्या सिंह,राम प्रसाद सिंह,जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू,बिंदु विश्वकर्मा,मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष ललिता तिवारी, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष संदीप वर्मा, डॉ. अजय सिंह पिंकू,जिला मंत्री अवधेश तिवारी तरुण, सुनीता मिश्रा, संयोजक अवधेश पांडेय,अमरनाथ शुक्ला,संजय शर्मा,अजय मिश्रा,नंदिनी शुक्ला,अब्दुल अजीज खान,मंजू तिवारी,साधना पांडे,अंशुमान शुक्ला और आलोक रंजन पांडे सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
Sep 20 2025, 15:25