सनातन जागृती मंच के तत्वावधान में शारदीय नवरात्रि से पूर्व रक्त दान का एक शिविर का आयोजन
बलरामपुर।19 सितंबर सनातन जागृति मंच तुलसीपुर ने शारदीय नवरात्र के पूर्व रक्तदान शिविर का आयोजन कर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई ,कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि सुखदेव आर्य और संयोजक दिलीप कुमार गुप्त ने दीप प्रज्वलित करके किया कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच के अध्यक्ष जगराम ने किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संयोजक दिलीप कुमार गुप्ता ने कहा कि रक्तदान सबसे महान और निस्वार्थ कार्यों में से एक है जो जीवन बचाने के लिए रक्तदान का महत्व एकजुटता और एक छोटे से प्रयास के गहन प्रभाव का सार प्रस्तुत करता है। चाहे आप पहली बार रक्तदाता बनने पर विचार कर रहे हों या एक अनुभवी रक्तदाता हों, ये उद्धरण आपकी भावना को जागृत करेंगे और रक्तदान के जीवन रक्षक कार्य को प्रोत्साहित करेंगे।
रक्तदान के माध्यम से जीवन बचाने के बारे में कुछ बिंदुओं को बतया
रक्तदान का मतलब सुई नहीं, बल्कि दिल है - एक-एक बूंद बचाकर रखना।आपका रक्त दूसरे की नसों में प्रवाहित हो सकता है; जीवन का उपहार साझा करें।एक जीवन बचाना एक विरासत है - नायक बनें, रक्तदान करें।रक्तदान में कुछ भी खर्च नहीं होता, लेकिन इसे प्राप्त करने वालों के लिए यह सब कुछ होता है।
इस दौरान लगभग दर्ज़नों लोगों ने रक्तदान किया
इस दौरान अमित कशौधन संदीप सोनी रोहित शर्मा उदय अग्रहरि गुप्ता विनोद गुप्ता शुभम पांडे राकेश शुक्ल अंकित गुप्त अभय साहू राजू अग्रहरि संदीप बरनवाल विष्णु गुप्त सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Sep 19 2025, 17:40