सड़क कट जाने से कई गांव में जल भराव ग्रामीण परेशान जानवरों को विशेष दिक्कत
बलरामपुर । तुलसीपुर से इटवा मार्ग लिंक मार्ग कैलाशगढ़ से हरहटा सहित तमाम गांव को जोड़ने वाला मार्ग है जो पी डब्लू डी सड़क मार्ग बरसात और बाढ़ के पानी से कट जाने के कारण तमाम गांव जल भराव की चपेट में आ गए हैं बताया जाता है कि हर वर्ष बरसात में इस निचले मार्गो पर जल भराव की स्थिति रहती है जिससे आसपास के गांव का आवागमन बंद हो जाता है हर हटा गांव निवासी भोला सरोज ब्लॉक उपाध्यक्ष विश्व हिंदू महासंघ बताते हैं कि हरहटा गांव के उत्तर साइड में जल भराव के कारण कंपोजिट विद्यालय, गवर्नमेंट हाई स्कूल बंद हो गया है जिससे शिक्षार्थियों को विशेष परेशानी का सामना करना पड़ रहा है भोला सरोज ने यह भी बताया कि जल भराव के वजह से जहां विद्यालय बंद है वहीं गांव से बाहर जाने का आवागमन भी प्रभावित है ग्रामवासी भोला सरोज बृजेश सरोज जोगिंदर चौधरी चौहान पप्पू सोनकर राजन सरोज राजू प्रसाद अनिल यादव सोनू यादव विनय यादव आदि ने शासन प्रशासन से मांग की है कि इस पर ध्यान दिया जाए जिससे कटी सड़क का निर्माण यथाशीघ्र हो सके जिससे जहां आवा गमन प्रारंभ होगा वहीं पशुओं को चारा पानी भी मिलने का प्रबंध हो सकेगा समाचार लिखे जाने तक कोई जनहानि नहीं हुई है।
Sep 19 2025, 17:37