नगरपालिका द्वारा दुर्गा पूजा,दशहरा एवं रामलीला की तैयारियों को लेकर बैठक सम्पन्न
बलरामपुर।आदर्श नगरपालिका परिषद बलरामपुर के अध्यक्ष डॉ. धीरेन्द्र प्रताप सिंह ‘धीरू’ की अध्यक्षता में नगर क्षेत्र में शारदीय नवरात्र,दुर्गा पूजा,दशहरा एवं रामलीला पर्व को भव्य व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने हेतु एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।इस बैठक में दुर्गा पूजा,दशहरा,रामलीला समितियों के पदाधिकारियों सहित विभिन्न सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने प्रतिभाग किया।
बैठक में त्योहारों के दौरान नगर में उत्पन्न होने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे साफ-सफाई,विद्युत व्यवस्था,सुरक्षा,यातायात,जलनिकासी,पंडाल स्थल की व्यवस्था आदि — पर विस्तार से चर्चा की गई। सभी समितियों एवं संगठनों ने अपने-अपने सुझाव प्रस्तुत किए,जिस पर अध्यक्ष डॉ.धीरू ने तत्परता से समाधान के निर्देश अधिकारियों को दिए।
डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि "नवरात्रि और दशहरा हमारे सांस्कृतिक और धार्मिक जीवन के प्रमुख पर्व हैं। इन आयोजनों को सुरक्षित,व्यवस्थित एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराना हमारी प्राथमिकता है। नगर पालिका प्रशासन हर संभव सहयोग देगा।"
बैठक में शामिल प्रमुख लोग:
महंथ गेल्हापुर बृजानन्द,महंथ सोनू गिरी,रामलीला समिति अध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव,अविनाश मिश्रा,डीपी सिंह बैस,संजय शर्मा,रासबिहारी शुक्ल,विजय अग्रवाल,मंगल प्रसाद,अशोक आर्य,शिव प्रसाद द्विवेदी,डॉ.राकेश चन्द्र श्रीवास्तव,डीएन सिंह,पाटेश्वरी प्रसाद गुप्ता,सुनीलगुप्ता,डॉ.जेपी तिवारी,सभासदगण एवं नगर के गणमान्य नागरिक।
बैठक के अंत में यह सुनिश्चित किया गया कि सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे,जिससे नगरवासियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो और पर्व का आयोजन गरिमा एवं श्रद्धा के साथ सम्पन्न हो सके।
3 hours ago