विकासखंड तुलसीपुर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव कार्यशाला की बैठक संपन्न

बलरामपुर ।त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर भाजपा ने पूरे जिले में जिला स्तर से लेकर नगर और ग्राम स्तर तक कार्यशाला आयोजित की, तुलसीपुर कैंप कार्यालय उदय टावर स्थित में बैठक की। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में स्थानीय विधायक कैलाश नाथ शुक्ला जिला महामंत्री विष्णु देव गुप्ता, जिला मंत्री राम प्रसाद सिंह, अवधेश त्रिपाठी, मंडल अध्यक्ष लाल नगर महंत राम गुप्ता, मंडल अध्यक्ष तुलसीपुर विश्राम सिंह तथा समस्त वार्ड के संयोजक सहसंयोजक प्रभारी तथा भारी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इसी क्रम में तुलसीपुर नगर मैं सेवा पखवाड़ा की कर योजना की तैयारी स्थानीय विधायक द्वारा की गई।

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव एवं सेवा पखवाड़ा को लेकर उतरौला में भी परिचयात्मक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला महामंत्री वरुण सिंह मोनू विशिष्ट अतिथि के रूप में महिला मोर्चा की कार्य समिति सदस्य अवध क्षेत्र झूमा सिंह ब्लॉक प्रमुख हेमेंद्र जायसवाल कार्यालय मंत्री शैलेंद्र सिंह कार्यक्रम का संचालन ओम प्रकाश त्रिगुणात्मक ने किया,।

ग्रामीण पत्रकारों के कल्याण हेतु जिला प्रशासन से की गई मांग मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन

बलरामपुर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को एक ज्ञापन प्रेषित कर ग्रामीण पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। एसोसिएशन का कहना है कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी आमजन की समस्याओं को उठाकर शासन-प्रशासन तक पहुँचाते हैं तथा विकास योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में सेतु का कार्य करते हैं।

एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकारों के हित में निम्नलिखित मांगों पर विचार किया जाना आवश्यक है –

1. पेंशन योजना – 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सक्रिय पत्रकारों को पेंशन का लाभ दिया जाए।

2.

2. बीमा योजना – ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए, ताकि आकस्मिक स्थिति में उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके।

3. आयुष्मान भारत योजना – मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए, जिससे वे और उनका परिवार निःशुल्क कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकें। इसके लिए समाचार पत्रों में कार्यरत संवाददाताओं की सूची जिला सूचना कार्यालय से प्रमाणित की जा सकती है

4. कार्यालय भवन का आबंटन – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को लखनऊ में शासन की ओर से कार्यालय हेतु भवन (दारुलसफा अथवा OCR में) आवंटित किया जाए, जिससे प्रदेश स्तरीय बैठकें एवं सुदूर जनपदों से आए पत्रकारों के ठहरने की समस्या का समाधान हो सके

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि शासन ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर जल्द ही सकारात्मक निर्णय करेगा।

पखवाड़ा अभियान के अंन्तर्गत नगर मंडल कार्यशाला का भव्य आयोजन।

बलरामपुर ।सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत आज नगर मंडल की एक महत्वपूर्ण कार्यशाला का आयोजन नगर स्थित पार्टी कार्यालय में किया गया। कार्यशाला में सदर के लोकप्रिय विधायक पलटूराम ने अध्यक्षता की कार्यक्रम की मुख्य अतिथि जिला महिला मोर्चा अध्यक्ष ललिता तिवारी रही।

इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं सेवा पखवाड़ा अभियान के जिला सह-संयोजक बृजेंद्र तिवारी,जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह बैस,नगर अध्यक्ष आनंद राज,महामंत्री द्वय जयन्त सिंह धर्मू एवं मनीष तिवारी,नगर उपाध्यक्ष अनन्य गौरव एवं सुनील कसेरा,मंत्री संजय गुप्ता,तरंग श्रीवास्तव,मनोज यादव व अशोक गौतम प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का संचालन नगर कार्यक्रम संयोजक सपना पांडे,शरद गुप्ता एवं अविनाश शुक्ल द्वारा किया गया। कार्यशाला में सेवा पखवाड़ा के उद्देश्यों,कार्यक्रमों और उनके प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत चर्चा की गई।

सदर विधायक पलटूराम ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा संकल्पों का उल्लेख करते हुए कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे सेवा पखवाड़ा को एक जन-आंदोलन का रूप दें। उन्होंने कहा कि भाजपा केवल एक राजनीतिक दल नहीं,बल्कि सेवा,समर्पण और राष्ट्र निर्माण का माध्यम है।

जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा ललिता तिवारी ने महिलाओं की भागीदारी को लेकर विशेष रूप से कार्यकर्ताओं को प्रेरित किया और कहा कि सेवा के हर अभियान में महिला मोर्चा अग्रणी भूमिका निभा रहा है।

कार्यक्रम में स्वच्छता,स्वास्थ्य,पर्यावरण संरक्षण,वृहद वृक्षारोपण,आयुष्मान कार्ड वितरण जैसे कई विषयों पर योजनाएं प्रस्तुत की गईं। उपस्थित सभी कार्यकर्ताओं ने सेवा पखवाड़ा को सफल बनाने का संकल्प लिया।

कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि डीपी सिंह बैस ने किया।

नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से जनता में आक्रोश।

बलरामपुर । स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही से तुलसीपुर नगर में चोरी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन लगाम लगाने से कोसों दूर बना है

दिनदहाड़े नई-नई तकनीक से कोरिया की घटनाएं बढ़ रही है जानकी मंदिर के पास हमारे गले से सोने का चैन रिक्शे पर बैठने वाली महिलाओं ने गायब कर दिया और दो महिलाओं को एक महिला सिपाही पड़कर ले जा रही है इस तरह से थाना मोड़ के पास से लेकर नई बाजार चौक और कस्तूरबा मोड तक खुलेआम चोरी करने वाले लोगों का वर्चस्व कायम है

तमाम शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस के आंख और कान दोनों बंद नजर आते हैं

अभी पिछले महीने में कस्तूरबा मोड़ के पास दिल्ली सेल कपड़े वाली दुकान से हजारों रुपए का सोने का सामान देवीपाटन निवासिनी सुमन गुप्ता पत्नी रामदास गुप्ता की दुकान के अंदर से किसी चोर किस्म की महिला द्वारा पूरी पर्श ही गायब कर दिया गया था जिसमें 8000 रुपया तथा कई अदद सोने के समान रखे हुए थे पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत किया गया लेकिन आज तक गायब सामान का पता पुलिस विभाग द्वारा नहीं लगाया जा सका इस तरह से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है और पुलिस विभाग इस चोरी की घटनाओं को केवल अफवाह बताकर मामले को रफा दफा कर देती है और पीड़ित परिवार जिसका रुपया पैसा सामान गायब होता है वह हाथ पर हाथ रखकर केवल रो रो कर अपना आत्मा किसी तरह से समझा बुझा लेता है व्यापार प्रत्येक मंडल में कोतवाली पर जाकर दुकानदार और पब्लिक के सुरक्षा की मांग की है

‌विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर ने मनाया राष्ट्र संत अवैद्यनाथ जी की पुण्यतिथि

बलरामपुर।12 सितंबर सामाजिक समरसता हिंदवत का प्राण है गोष्ठी के साथ मनाई गई राष्ट्रीय संत पूज्य अवैद्यनाथ जी की 11वीं पुण्यतिथि इस अवसर पर विश्व हिंदू महासंघ के प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा को रामवापुर पेट्रोल पंप से सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ सैकड़ो वाहनों के साथ उनका स्वागत कर एक शोभा यात्रा (रैली) बलरामपुर कलश चौराहा, बलरामपुर चौक नई बाजार हनुमानगढ़ी मंदिर होते हुए बाया पुरानी बाजार जरवा रोड लाल चौराहा से देवीपाटन मंदिर तक भारत माता की जय पीठाधीश्वर जिंदाबाद नगर नारों से गूंजता रहा यात्रा शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर पहुंचकर लोगों ने माता जी का दर्शन किया।

मुख्य अतिथि दिग्विजय सिंह राणा मंडल प्रभारी राकेश दुबे प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह आदि ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की तत्पश्चात राष्ट्रीय संत अवैद्यनाथ जी की चित्र पर चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि दी गई इसके बाद संगठन का ध्वज गीत गया गया।

कार्यक्रम में रवि प्रताप सिंह राधेश्याम कौशल सुनीता सिंह, योगेंद्र सिंह पप्पू रामकिशन चौधरी प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक मंडल प्रभारी राकेश दुबे अपने-अपने विचार रखें कार्यक्रम की अध्यक्षता चौधरी विजय सिंह ने की तथा सफल मंच संचालन मिथिलेश गिरी बाबा ने किया। मुख्य अतिथि तथा मुख्य वक्ता प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा ने अपने उद्बोधन में सरल भाषा में सभी से एक जुट होकर रहने की अपील की तथा जाति पाणि उच्च नीच अगडा पिछड़ा से दूर रहने की बात की उन्होंने सभी से एक होकर अपने हिंदुत्व की संस्कृति को बचाने तथा एक जुट रहने की अपील की।

कार्यक्रम में प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक प्रदेश मंत्री भानु प्रताप सिंह देवीपाटन मंडल प्रभारी राकेश दुबे नवनियुक्त जिला प्रभारी योगेंद्र सिंह पप्पू जिला महामंत्री रामकिशुन चौधरी नवनियुक्त मातृशक्ति जिला प्रभारी अर्चना सिंह विशिष्ट अतीत में भाजपा की वरिष्ठ नेत्री झूम सिंह, जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी जिला उपाध्यक्ष बसंत पांडे जिला अध्यक्ष धर्माचार्य प्रकोष्ठ पंडित मातेश्वरी प्रसाद त्रिपाठी जिला उपाध्यक्ष रवि प्रताप सिंह जिला उपाध्यक्ष मितेश गिरी जिला संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह जिला मंत्री राधेश्याम कौशल जिला कोषाध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा जीवनलाल गुप्ता ब्लॉक अध्यक्ष गैडास बुजुर्ग राजकुमार सिंह ब्लॉक अध्यक्ष गैसड़ी मनोज वर्मा ब्लॉक अध्यक्ष शिवपुरा विकास कुमार मिश्रा जिला मंत्री नाम बाबू चौरसिया तुलसीपुर नगर अध्यक्ष राधेश्याम पांडे सुशील ईशा देव आर्य पंचम कश्यप सहित नगर की पूरी टीम तथा सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता वी श्रोता उपस्थित रहे।

लायंस क्लब इंटरनेशनल बलरामपुर द्वारा सेंट जेवियर्स स्कूल में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित,मेधावी छात्र-छात्राएं भी हुए सम्मानित।

बलरामपुर, 11 सितंबर।

लायंस क्लब इंटरनेशनल बलरामपुर द्वारा सेंट जेवियर्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में एक भव्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकों को शिक्षा के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान और विशिष्ट प्रयासों के लिए "शिक्षक सम्मान 2025" से सम्मानित किया गया। साथ ही जनपद स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के छात्र वीरभद्र त्रिपाठी और छात्रा साइना मिश्रा ने किया। शुभारंभ मां शारदे के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुआ,जिसे मुख्य अतिथि लायन परमजीत सिंह (वॉइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर),विद्यालय प्रबंध समिति की संयुक्त निदेशिका सुजाता आनंद एवं प्राचार्य आसिम रूमी ने संयुक्त रूप से किया।

इस मौके पर लायंस क्लब इंटरनेशनल बलरामपुर के अध्यक्ष लायन प्रीतपाल सिंह,सचिव लायन प्रद्युमन सिंह,लायन अरुण गुप्ता,लायन अशोक गुप्ता,लायन आशुतोष अग्रवाल एवं लायन श्रवण जी सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्य अतिथि लायन परमजीत सिंह ने छात्रों को लायंस क्लब इंटरनेशनल के इतिहास,सामाजिक दायित्वों और योगदानों की जानकारी दी। उन्होंने छात्रों से क्लब की सहयोगी इकाई लियो क्लब से जुड़ने का आग्रह करते हुए सामाजिक कार्यों में भागीदारी के लिए प्रेरित किया।

विशिष्ट शिक्षकों का हुआ सम्मान

कार्यक्रम में अध्यापक संजय सिंह तोमर को हिंदी विषय में,रिजवाना सिद्दीकी को अंग्रेजी में,अमन जयसवाल एवं आशीष श्रीवास्तव को सामाजिक विषयों में उत्कृष्ट योगदान हेतु सम्मानित किया गया। सभी को उपहार भेंट कर सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

मेधावी छात्र-छात्राएं भी हुए सम्मानित

विद्यालय की छात्रा दिव्यांशी कसौंधन,मोहम्मद माज,रितिषा उपाध्याय एवं विशाल मिश्रा, जिन्होंने जनपद की वरीयता सूची में स्थान प्राप्त किया,उन्हें भी पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया।

विद्यालय के प्राचार्य आसिम रूमी ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए शिक्षकों और छात्रों को सम्मानित करने हेतु आभार व्यक्त किया। उन्होंने सम्मानित शिक्षकों के 100% परीक्षा परिणामों की सराहना की और उनके योगदान की प्रशंसा की।

शिक्षक समाज की धुरी: सुजाता आनंद

विद्यालय प्रबंध समिति की सह निदेशिका सुजाता आनंद ने लायंस क्लब की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि "शिक्षक समाज की धुरी होते हैं,उनका सम्मान करना समाज के भविष्य को सम्मान देना है।" उन्होंने सभी सम्मानित शिक्षक-छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की और क्लब के समस्त पदाधिकारियों के प्रति आभार जताया।

कार्यक्रम के अंत में विनीत रायजादा,विद्यालय के शिक्षकगण,छात्र-छात्राएं और अभिभावकगण उपस्थित रहे। समारोह पूरे गरिमामयी वातावरण में संपन्न हुआ।

75वेप्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा,आयोजित होंगे विविध कार्यक्रम

बलरामपुर। भारतीय जनता पार्टी कार्यालय अटल भवन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले सेवा पखवाड़ा को लेकर एक जिला कार्यशाला आयोजित की गई।

कार्यशाला को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय उपाध्यक्ष एवं जिला प्रभारी राहुल रस्तोगी ने बताया कि 17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस पखवाड़े में सेवा,समर्पण और सामाजिक जागरूकता से जुड़े विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

उन्होंने कहा कि इस बार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 75वां जन्मदिवस है,जिसे पार्टी सेवा पर्व के रूप में मना रही है। इस दौरान रक्तदान शिविर,स्वच्छता अभियान,नमो मैराथन,स्वास्थ्य शिविर,चित्रकला प्रतियोगिता, तथा 25 सितम्बर को पंडित दीन दयाल उपाध्याय की जयंती पर बूथ स्तर पर संगोष्ठी और 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती पर विशेष स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

जिला प्रभारी ने बताया कि इन कार्यक्रमों को सफलतापूर्वक संपन्न कराने हेतु विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं,और उनसे अपेक्षा है कि वे अपने-अपने दायित्वों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करें। साथ ही,उन्होंने बूथ स्तर तक सेवा पखवाड़ा की पहुंच सुनिश्चित करने पर बल दिया।

इस अवसर पर तुलसीपुर विधायक कैलाशनाथ शुक्ला ने कहा कि सभी कार्यकर्ता प्रधानमंत्री के 75वें जन्मदिन के इस आयोजन को ऐतिहासिक और सफल बनाने में अपनी पूरी भागीदारी निभाएं।

भाजपा जिलाध्यक्ष रवि कुमार मिश्रा ने मुख्य अतिथि राहुल रस्तोगी का स्वागत करते हुए कार्यशाला की प्रस्तावना प्रस्तुत की और सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा रखी।

नगरपालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि अनूप चंद्र गुप्ता ने समस्त पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताया

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का सात सूत्रीय मांग पत्र मुख्यमंत्री के नाम 16 सितंबर को जिलाधिकारी को सौप जाएगा

बलरामपुर।10 सितंबर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई के पत्रकार आगामी 16 सितंबर को दोपहर 11:00 बजे जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश को सात सूत्री मांग पत्र सौंपेंगे।इस दौरान अपने अपने जिला अध्यक्षों के साथ तहसील अध्यक्ष व पदाधिकारी सहित दर्जनों पत्रकार सामूहिक रूप से मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपेंगे।

इस क्रम में जनपद बलरामपुर जिला अध्यक्ष शीतला प्रसाद मिश्र के नेतृत्व में जिलाधिकारी बलरामपुर को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपेंगे, ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की तरफ से मांग पत्र में पत्रकारों के हित और सुरक्षा से जुड़े मुख्य बिंदु शामिल किए गए हैं,।

मुख्य मांगों में राजधानी लखनऊ में कार्यालय हेतु भवन का आवंटन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान भारत योजना का लाभ, बीमा और पेंशन में शामिल किए जाने, प्राथमिक की दर्ज कराए जाने के पूर्व अनिवार्य जांच, तथा तहसील स्तर पर अधिकारियों के साथ नियमित बैठकें आयोजित करने की मांग की गई है, इसके अलावा प्राकृतिक आपदा या दुर्घटना में अमृत पत्रकारों के परिजनों को ₹500000 की तत्काल सहायता तथा मुख्यमंत्री राहत कोष से 20 लख रुपए तक की आर्थिक मदद देने का प्रस्ताव रखा गया है वहीं फर्जी पत्रकारों की पहचान कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करने की भी मांग प्रमुखता से उठाई गई है।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन का कहना है कि इन मांगों को पूरा होने से न केवल ग्रामीण पत्रकारों को सम्मान और सुरक्षा मिलेगी बल्कि समाज में निष्क्रिय पत्रकारता भी सक्रिय होकर समाज को लाभ पहुंच सकेगी ।

‌‌मित्र राष्ट्र नेपाल में उथल-पुथल नौजवानों के आगे सरकार ने टेके घुटने, प्रधानमंत्री सहित राष्ट्रपति का इस्तीफा

* गोली चलने से 23 मारे गए तथा 200 से ऊपर घायल,सत्ता परिवर्तन होना तय, सेना भी संभाल सकती है कमान

जय सिंह

 बलरामपुर । मित्र राष्ट्र नेपाल के अंदर 26 हटाए जाने के विरोध में धरना प्रदर्शन के दौरान काठमांडू में मारे गए लोगों के प्रति नेपाली नागरिकों में नेपाल सरकार के खिलाफ गुस्सा हो चुका है जो नेपाल देश के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति के आवास के अंदर पहुंच कर अपना गुस्सा दिखाने पर उतारू हो गए हैं। प्रधानमंत्री पूर्व प्रधानमंत्री व राष्ट्रपति भवन को आपके हवाले कर दिया। प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांग कर जनता के सामने आने की आवाज उठा रहे हैं नेपाल देश के अंदर फैली इस घटना से भारत नेपाल बॉर्डर पर भारतीय सुरक्षा व्यवस्था की एजेंसियां एवं सशस्त्र सीमा सुरक्षा बल के जवान काफी मात्रा में इन बॉर्डर एरिया में तैनात दिखाई दे रहे हैं ।

भारत के पड़ोसी देश नेपाल के राजधानी काठमांडू के अंदर 2 दिन से चल रहे धरना प्रदर्शन के दौरान नेपाली सैनिक के बंदूक से अब तक 23 लोगों की मौत होने पर पूरे नेपाल के अंदर लोगों का गुस्सा नेपाल सरकार के खिलाफ पैदा हो जाने से उत्तर भारत के भारत नेपाल बॉर्डर के कोयलावासा, बलरामपुर , रुपईडीहा, बहराइच, बढ़नी, सिद्धार्थ नगर सहित विभिन्न स्थानों पर भारत देश के सुरक्षा बल शक्ति के साथ तैनात होकर भारत नेपाल आवागमन करने वाले लोगों पर कड़ी नजर रखे हुए हैं और भारत में सीमा पर चौकसी बढ़ा

 दी गई है।

भाजपा मंडल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजक बैठक में सेवा पखवाड़ा,पंचायत चुनाव व योजनाओं की समीक्षा

बलरामपुर।भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह और क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा का बलरामपुर में एक दिवसीय संगठनात्मक प्रवास सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर एम.एल.के.पी.जी. कॉलेज के सभागार में मंडल अध्यक्ष एवं शक्ति केंद्र संयोजकों की विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में आगामी सेवा पखवाड़ा,त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव,तथा सरकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार से जुड़े विषयों पर विस्तृत चर्चा की गई।

बैठक की शुरुआत भारत माता,पं.दीन दयाल उपाध्याय एवं डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्रों पर दीप प्रज्वलन व पुष्पांजलि के साथ हुई। इसके पश्चात वंदे मातरम् के साथ बैठक की औपचारिक शुरुआत की गई।

संगठन महामंत्री धर्मपाल जी ने कहा कि भाजपा आज विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी है,और उसकी शक्ति का मूल स्रोत शक्ति केंद्र संयोजक हैं।

> "शक्ति केंद्र संयोजक हमारे संगठन का प्राण हैं और यह संगठन का पावर सेंटर होते हैं," उन्होंने कहा।

उन्होंने मंडल अध्यक्षों व संयोजकों से आवाहन किया कि वे बूथ स्तर पर सरकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने में सक्रिय भूमिका निभाएं।

धर्मपाल जी ने आगामी सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर - 2 अक्टूबर) को प्रभावशाली ढंग से मनाने,मतदाता पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से संचालित करने,तथा पंचायत चुनावों की तैयारी में संगठनात्मक मजबूती को प्राथमिकता देने की बात कही।

क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा ने कहा कि कार्यकर्ता संगठन की रीढ़ होते हैं। उन्होंने नए मतदाताओं को जोड़ने,फर्जी व मृत मतदाताओं को हटाने,तथा पन्ना प्रमुखों के साथ संवाद मजबूत करने पर जोर दिया।

बैठक का संचालन करते हुए जिला प्रभारी राहुल राज रस्तोगी ने कार्यक्रम की प्रस्तावना प्रस्तुत की।जिलाध्यक्ष रवि मिश्र ने अपने उद्बोधन में कहा कि बलरामपुर भाजपा संगठन पूरी ऊर्जा के साथ सेवा पखवाड़ा व चुनावों के लिए तैयार है।

इस बैठक में सदर विधायक पल्टूराम,तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ल,उतरौला विधायक राम प्रताप वर्मा,पूर्व विधायक शैलेष सिंह शैलू,चेयरमैन डॉ.धीरेन्द्र प्रताप सिंह धीरू,चेयरमैन रवि वर्मा,प्रिंस वर्मा,ब्लॉक प्रमुख शक्ति सिंह,पंकज सिंह,महिपाल चौधरी,पूर्व अध्यक्ष राकेश सिंह,प्रदीप सिंह,डॉ. जेपी पांडेय,डीपी सिंह बैस,विनय मिश्रा,ललिता तिवारी,मंजू तिवारी,आद्या सिंह पिंकी,बंदना पासवान समेत जिले भर के मंडल अध्यक्ष,शक्ति केंद्र संयोजक,मोर्चों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।