ग्रामीण पत्रकारों के कल्याण हेतु जिला प्रशासन से की गई मांग मुख्यमंत्री को संबोधित दिया ज्ञापन
बलरामपुर।ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने जिला प्रशासन के माध्यम से शासन को एक ज्ञापन प्रेषित कर ग्रामीण पत्रकारों के हित में कई महत्वपूर्ण मांगें रखी हैं। एसोसिएशन का कहना है कि ग्रामीण अंचलों में कार्यरत पत्रकार कठिन परिस्थितियों में भी आमजन की समस्याओं को उठाकर शासन-प्रशासन तक पहुँचाते हैं तथा विकास योजनाओं को जनता तक पहुँचाने में सेतु का कार्य करते हैं।
एसोसिएशन ने कहा कि पत्रकारों के हित में निम्नलिखित मांगों पर विचार किया जाना आवश्यक है –
1. पेंशन योजना – 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के सक्रिय पत्रकारों को पेंशन का लाभ दिया जाए।
2.
2. बीमा योजना – ग्रामीण पत्रकारों को शासन स्तर से बीमा योजना में शामिल किया जाए, ताकि आकस्मिक स्थिति में उन्हें आर्थिक सहयोग मिल सके।
3. आयुष्मान भारत योजना – मान्यता प्राप्त पत्रकारों की तरह ही ग्रामीण पत्रकारों को भी आयुष्मान भारत योजना का लाभ मिलना चाहिए, जिससे वे और उनका परिवार निःशुल्क कैशलेस इलाज प्राप्त कर सकें। इसके लिए समाचार पत्रों में कार्यरत संवाददाताओं की सूची जिला सूचना कार्यालय से प्रमाणित की जा सकती है
4. कार्यालय भवन का आबंटन – ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश को लखनऊ में शासन की ओर से कार्यालय हेतु भवन (दारुलसफा अथवा OCR में) आवंटित किया जाए, जिससे प्रदेश स्तरीय बैठकें एवं सुदूर जनपदों से आए पत्रकारों के ठहरने की समस्या का समाधान हो सके
ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने उम्मीद जताई कि शासन ग्रामीण पत्रकारों की समस्याओं को गम्भीरता से लेकर जल्द ही सकारात्मक निर्णय करेगा।
Sep 17 2025, 09:42