मंत्री ने महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ योजनाओं की समीक्षा की
![]()
पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंशन योजना से कोई भी पात्र महिला वंचित न रहे सभी पात्र महिलाओं को अनिवार्य रूप से करायें लाभान्वित
बाल वाटिका हेतु चिन्हित एवं संचालित केन्द्रों पर बच्चों की संख्या को बढ़ाये जाने हेतु सभी आवश्यक कार्यवाही करने के लिए कहा
ऑंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट बनाये जाने हेतु कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के दिए निर्देश
संजय द्विवेदी प्रयागराज।मंत्री महिला कल्याण बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग उ0प्र0बेबी रानी मौर्य रविवार को महिला कल्याण विभाग एवं बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग के मण्डलीय अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए संचालित योजनाओं की समीक्षा की।उन्होंने सभी सम्बंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि आप सभी दृष्टिकोण अपनाते हुए सेवाभाव के साथ कार्य करें।बैठक में महिला कल्याण विभाग के मुख्यमंत्री बाल योजना (कोविड-19)मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य पीएम केयर्स फॉर चिल्डेन योजना स्पांसरशिप योजना वन स्टॉप सेंटर मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना पति की मृत्यु उपरांत महिला पेंशन योजना की बिंदुवार समीक्षा करते हुए योजना के क्रियान्वयन के बारे में जानकारी प्राप्त की।उप निदेशक प्रोबेशन के द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना(कोविड-19)एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना सामान्य से सम्बंधित लाभार्थिंयों के खाते में निर्धारित धनराशि नियमित रूप से आनलाइन माध्यम से प्रेषित की जाती है। पति की मृत्यु के उपरांत महिला पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए मंत्री ने कहा कि इस योजना से कोई भी पात्र महिला वंचित न होने पाये सभी पात्र महिलाओं को अनिवार्य रूप से लाभान्वित करायें।उन्होंने वन स्टॉप सेंटरों पर सभी आवश्यक सुविधाएं सुनिश्चित बनाये रखने के लिए कहा।मंत्री ने बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग से सम्बंधित योजनाओं की समीक्षा की।बैठक में जिला कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा बताया गया कि मण्डल के सभी जनपद में एफ0आर0एस0 में 75 प्रतिशत से अधिक की प्रगति किये हैं तथा जनपद- फतेहपुर प्रतापगढ़ कौशाम्बी एवं प्रयागराज में बेसिक शिक्षा विभाग से विद्यालयों की पेयरिंग के अंतर्गत प्राप्त विद्यालयों में बाल वाटिका का संचालन किया जा रहा है जिस पर सन्तोष व्यक्त करते हुए मंत्री के द्वारा निर्देशित किया गया कि बाल वाटिका हेतु चिन्हित एवं संचालित केन्द्रों पर बच्चों की संख्या बढ़ाये जाने हेतु नई पहल करते हुए सी0एस0आर0 फंड आदि का उपयोग कर इन केन्द्रों पर गतिविधि के साथ खेल-खेेल में बच्चों को सिखानें पर जोर दिया जाये एवं सी0एस0आर0 फंड का उपयोग कर उन्हें नई-नई रेसीपी से निर्मित व्यंजन/चाकलेट विस्किट आदि उपलब्ध कराते हुए और आकर्षक बनाया जाये तथा इन केन्द्रो पर पोषण वाटिका आदि का निर्माण कर स्मार्ट बनाया जाये।मण्डलीय जनपदों द्वारा सक्षम ऑगनबाड़ी केन्द्र के तौर पर ऑंगनबाड़ी केन्द्रों को स्मार्ट बनाये जाने हेतु विभाग द्वारा एल0ई0डी0 टी0बी0 की आपूर्ति व इंस्टालेशन का कार्य चल रहा है जिसे जल्द ही पूर्ण कराने के निर्देश मंत्री द्वारा दिये गये।नीति आयोग के द्वारा जनपद प्रयागराज के आकांक्षात्मक विकास खंड बहरिया एवं कोरांव को क्रमशः गोल्ड व सिल्वर पुरस्कार मिलने तथा जनपद कौशाम्बी के मंझनपुर व कनैली विकास खंड को पुरस्कृत होने पर मंत्री ने संतोष व्यक्त किया और अच्छे कार्य हेतु शुभकामना दी।बैठक में महिला कल्याण के डिप्टी डायरेक्टर चारों जनपदों के जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
![]()
Sep 15 2025, 10:48