नगर में बढ़ रही चोरी की घटनाओं से जनता में आक्रोश।
बलरामपुर । स्थानीय पुलिस प्रशासन की लापरवाही से तुलसीपुर नगर में चोरी की घटनाएं लगातार देखने को मिल रही है जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन लगाम लगाने से कोसों दूर बना है
दिनदहाड़े नई-नई तकनीक से कोरिया की घटनाएं बढ़ रही है जानकी मंदिर के पास हमारे गले से सोने का चैन रिक्शे पर बैठने वाली महिलाओं ने गायब कर दिया और दो महिलाओं को एक महिला सिपाही पड़कर ले जा रही है इस तरह से थाना मोड़ के पास से लेकर नई बाजार चौक और कस्तूरबा मोड तक खुलेआम चोरी करने वाले लोगों का वर्चस्व कायम है
तमाम शिकायत के बावजूद भी स्थानीय पुलिस के आंख और कान दोनों बंद नजर आते हैं
अभी पिछले महीने में कस्तूरबा मोड़ के पास दिल्ली सेल कपड़े वाली दुकान से हजारों रुपए का सोने का सामान देवीपाटन निवासिनी सुमन गुप्ता पत्नी रामदास गुप्ता की दुकान के अंदर से किसी चोर किस्म की महिला द्वारा पूरी पर्श ही गायब कर दिया गया था जिसमें 8000 रुपया तथा कई अदद सोने के समान रखे हुए थे पीड़ित परिवार द्वारा स्थानीय थाने पर लिखित शिकायत किया गया लेकिन आज तक गायब सामान का पता पुलिस विभाग द्वारा नहीं लगाया जा सका इस तरह से चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है और पुलिस विभाग इस चोरी की घटनाओं को केवल अफवाह बताकर मामले को रफा दफा कर देती है और पीड़ित परिवार जिसका रुपया पैसा सामान गायब होता है वह हाथ पर हाथ रखकर केवल रो रो कर अपना आत्मा किसी तरह से समझा बुझा लेता है व्यापार प्रत्येक मंडल में कोतवाली पर जाकर दुकानदार और पब्लिक के सुरक्षा की मांग की है
Sep 14 2025, 15:32