साई कॉलेज के एलुमिनी मीट में पूर्व छात्रों ने विद्यार्थियों को किया प्रेरित
अम्बिकापुर- अपने विद्यार्थी जब समाज के लिये कुछ बेहतर करते हैं तो महाविद्यालय परिवार को सुकून मिलता है। उनकी कामयाबी हमे प्रेरित करती है। यह बातें श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में आयोजित एलुमिनी मीट के दौरान शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कही। उन्होंने कहा कि हमे युवाओं के विकसित भारत और विकसित छत्तीसगढ़ बनाने के संकल्प सुन कर खुशी होती है। आपने जो देश-प्रदेश के लिये सोचा है निश्चित ही वह पूरा होगा।
इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती ओर श्री साई नाथ की तस्वीरों पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। अतिथियों एवं पूर्व छात्र-छात्राओं को पुष्पगुच्छ और बैच लगा कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि एलुमिनी हमारी ताकत और पहचान हैं। उनकी कामयाबी हमारे लिये पाथेय है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति, उद्योग, सेना, प्रशासन आदि क्षेत्रों में हमारे विद्यार्थी अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर रहे हैं।
सरगुजा के स्नेक मैन सत्यम द्विवेदी ने कहा कि यह महाविद्यालय हमे अनुशासित जीवन सिखाता है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि आपका परिश्रम आने वाले समय में सार्थकता प्रदान करेगा। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पार्षद शुभम जायसवाल ने महाविद्यालय से प्राप्त नेतृत्व क्षमता की तारीफ की।
पार्षद प्रियंका गुप्ता ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में समाज को सीखने और समझने का जो अवसर मिला, वह मेरे लिये निर्णायक साबित हुआ। पूर्व छात्र सिर्द्वार्थ सर्राफ ने सेहत के लिये सभी का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि विकसित भारत, विकसित छत्तीसगढ़ के लिए स्वस्थ युवा का होना आवश्यक है।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्राध्यापक देवेन्द्र दास सोनवानी तथा डॉ. जगमीत कौर ने आभार प्रकट किया। इस अवसर पर एलुमिनी प्रभारी डॉ. आर.एन शर्मा, रेडक्रॉस प्रभारी एलपी गुप्ता तथा सभी प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
Sep 13 2025, 17:00