बलरामपुर में पाकिस्तानी झंडा लहराया गया, विश्व हिंदू महासंघ जिला अध्यक्ष ने जताया आक्रोश
बलरामपुर । जनपद बलरामपुर के उतरौला तहसील में गत दिनों एक वायरल वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के साथ पाकिस्तानी झंडा लहराया गया, जिस पर विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर के जिला अध्यक्ष चौधरी विजय सिंह कड़ी आपत्ति जताई है श्री सिंह ने कहा कि इस देश में विदेशी मानसिकता और विचारधारा के लोगों के लिए कोई जगह नहीं होनी चाहिए देश की अखंडता और सौहार्द के लिए खतरा बताते हुए कहा कि प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की कि संबंधित युवक की तत्काल पहचान कर उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए तथा उसके खिलाफ राष्ट्रविरोधी गतिविधियों के तहत मामला दर्ज किया जाए, विश्व हिंदू महासंघ के जिला अध्यक्ष ने चेतावनी देते हुए कहा कि प्रशासन ने यदि त्वरित कार्यवाही नहीं की तो विश्व हिंदू महासंघ सड़कों पर उतरकर आंदोलन भी कर सकता है उन्होंने कहा कि ऐसे कार्यों से हमारे देश को आजाद कराने वाले स्वतंत्रता सेनानियों तथा सेना कभी अपमान होता है।
Sep 07 2025, 18:02