बैठक राष्ट्रीय संत की पुण्यतिथि तिथि मनाने पर युद्ध स्तर की तैयारी
बलरामपुर । विश्व हिंदू महासंघ बलरामपुर द्वारा राष्ट्रीय संत अवेद्यनाथ जी की 11वीं पुण्यतिथि भव्य रूप में मनाई जाएगी जो कि शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर स्थित गोरक्ष मंडपम में 12 सितंबर को मनाई जाएगी इसको लेकर तुलसीपुर में एक आवश्यक बैठक की गई जिसकी अध्यक्षता चौधरी विजय सिंह ने किया। इस अवसर पर कार्यक्रम के रूपरेखा और तैयारी के बारे में पूरी चर्चा की गई चर्चा में किस ब्लॉक से कितनी मोटरसाइकिल कितनी गाड़ियां तथा कितने बैनर झंडा और कितने लोग होंगे इस पर विशेष बल दिया गया कार्यक्रम मैं सह भोज का भी कार्यक्रम शामिल है इस कार्यक्रम में प्रदेश के कई बड़े पदाधिकारी भी पधार रहे हैं जिसमें मुख्य अतिथि शक्तिपीठ देवी पाटन मंदिर के महंत योगी मिथलेश नाथ होंगे तथा मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश महामंत्री दिग्विजय सिंह राणा की गरिमामय उपस्थित व प्रदेश अध्यक्ष सोशल मीडिया गंगा शर्मा कौशिक तथा प्रदेश उपाध्यक्ष भानु प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष बस्ती अखिलेश सिंह ,होंगे कार्यक्रम प्रात: 10:00 बजे प्रारंभ हो जाएगा जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी ने लोगों से अपील किया है कि कार्यकर्ता व दर्शक कार्यक्रम के पूर्व पहुंचने की कृपा करें उक्त कार्यक्रम की जानकारी जिलाध्यक्ष ने जिला मीडिया प्रभारी जय सिंह को दी है।
उक्त बैठक में नगर अध्यक्ष राधेश्याम पांडे, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेश कुमार गोयल जिला उपाध्यक्ष मिथिलेश गिरी जिला मंत्री राधेश्याम कौशल जिला अध्यक्ष मातृशक्ति सुनीता तिवारी जिला संगठन मंत्री सुग्रीव कश्यप सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Sep 07 2025, 18:00