साई कॉलेज में मना शिक्षक दिवस, उपहार प्रदान कर शिक्षकों को दी शुभकामनाएं
अम्बिकापुर- शिक्षक अपने दायित्वों के निर्वहन के लिए जाना जाता है। उसके परिश्रम से समाज और राष्ट्र का निर्माण होता है। यह बातें शुक्रवार को श्री साई बाबा आदर्श महाविद्यालय में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय शासी निकाय के अध्यक्ष विजय कुमार इंगोले ने कही।
प्राध्यापकों को शिक्षक दिवस की शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि श्री साई कॉलेज का विद्यार्थी महाविद्यालय में ज्ञान प्राप्त करने के लिए आता है और हमारे प्राध्यापक अपने शैक्षिक दायित्वों का पूरी तरह से निर्वहन करते हैं। उन्होंने अपनी शिक्षा से समाज को अद्भूत प्रेरणा देने वाले डॉ. भीमराव अम्बेडकर के उद्धरण से सभी को अवगत कराया। इससे पहले अतिथियों ने मां सरस्वती, श्री साई नाथ और सर्वपल्ली राधाकृष्णन् के तस्वीर पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्राचार्य डॉ. राजेश श्रीवास्तव ने कहा कि शिक्षक में जब गुरूत्व आ जाये तो वह पूर्ण हो जाता है। शिक्षक हमेशा के गुरू के स्तर को प्राप्त करना चाहता है, इसीलिये उसे समाज में श्रेष्ठ और आदर्श सम्मान प्राप्त है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी का प्रथम विकल्प शिक्षक बनना होना चाहिए और शिक्षक चयन के लिए भारतीय शिक्षा सेवा होना चाहिए।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय शिक्षा नीति के प्रभारी डॉ. आर.एन. शर्मा ने कहा कि शिक्षा व्यवसाय नहीं समर्पण है और आप सभी वह वेतनभोगी मजदूर नहीं है। शिक्षक अपने ज्ञान से मर्यादित है। उसका दायित्व है कि वह आने वाली पीढ़ी को अपने से बेहतर बनाये।
अतिथियों को आभार प्रकट करते हुए मीनल सिंह ने कहा कि आपके कर्तव्यों से हमारा जीवन बनता है। कार्यक्रम के दौरान प्रबंधक विजय कुमार इंगोले ने सभी को उपहार प्रदान कर तथा केके काटकर शिक्षक दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम का संचालन विधि पांडेय, अदिति, अनुष्का परिहार, निशा निषाद ने किया।
डॉ. श्रीराम बघेल के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम के दौरान फिजीकल साईंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. शैलेष देवांगन, लाइफ साईंस विभाग के अध्यक्ष अरविन्द तिवारी, वाणिज्य एवं प्रबंधन विभाग के अध्यक्ष राकेश कुमार सेन, कम्प्यूटर एंड आईटी विभाग के अध्यक्ष डॉ. विवेके कुमार गुप्ता, शिक्षा विभाग के अध्यक्ष डॉ. दिनेश शाक्य तथा सभीा प्राध्यापक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
गुरू की महिमा से सजा रंगारंग कार्यक्रम
शिक्षक दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में गुरू की महिमा श्रेष्ठता के पायदान पर दिखी। एक ओर जहां कबीर वाणी में...बलिहारी गुरू आपनो गोविन्द दियो बताय की प्रस्तुति शानदार रही तो दूसरी ओर ये तो सच है कि भगवान है गीत पर स्लाइड शो प्रस्तुत किया गया। गणेश वन्दना और बरसो रे मेघा बरसो पर विद्यार्थियों ने ताल से ताल मिलाया।
Sep 06 2025, 15:43