स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ (IJU) में पत्रकारों को मिली जिम्मेदारियां
रायपुर- स्टेट वर्किंग जर्नलिस्ट यूनियन छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पी सी रथ ने राज्य में संगठन को विस्तार देते हुए प्रदेश के सभी जिलों में कार्यकारिणी गठन को गति देने के लिए जिला प्रभारी व राज्य पदाधिकारियों (संगठन) की नियुक्ति की है। उक्त जानकारी देते हुए प्रदेश संगठन सचिव सुधीर आज़ाद तम्बोली ने बताया कि पत्रकार व पत्रकार हितों के लिए समर्पित राष्ट्रीय संस्था इंडियन जर्नलिस्ट्स यूनियन ( आई जे यू) के छत्तीसगढ़ संगठन द्वारा रायपुर जिला इकाई की घोषणा, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तथा प्रभारी रायपुर जिला दिलीप साहू द्वारा एक सितंबर को किया गया, प्रदेश के शेष संभाग व अन्य सभी जिलों में नवनियुक्त पदाधिकारी/ प्रभारी ( संगठन ) इसी क्रम में जल्द ही कार्यकारिणी का गठन करेंगे।
इन्हें मिली जिम्मेदारी:
कोरिया जिला : राज्य उपाध्यक्ष चंद्रकांत पारगिर (सांध्य दैनिक छत्तीसगढ़) सह-सचिव प्रशांत मिश्रा
जशपुर जिला: राज्य उपाध्यक्ष संतोष चौधरी (एएनआई), सह-सचिव दीपक सिंह (न्यूज 18)
सूरजपुर जिला: जिला प्रभारी नीरज सिंह (रफ्तार न्यूज)
जांजगीर चाम्पा जिला प्रभारी प्रकाश रात्रे
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला : राज्य उपाध्यक्ष अमित पाण्डेय (भास्कर डिजिटल), सह-सचिव हेमंत पाल (पंजाब केसरी)
कांकेर जिला : राज्य उपाध्यक्ष सतीश यादव, सह-सचिव योगेंद्र सिंह बैस को मनोनीत किया गया है।
जिला प्रभारी व पदाधिकारियों की घोषणा करते हुए अध्यक्ष पीसी रथ ने कहा कि पत्रकारों व पत्रकार हितों के लिए राज्य में बहुत कुछ किया जाना बाक़ी है, जिसमें हम पत्रकार सुरक्षा कानून, अधिमान्यता तथा सम्मान निधि के नियमों का सरलीकरण, स्वास्थ्य सुविधा जैसी महत्वपूर्ण मांगे शामिल है, जिसके लिए हम सभी पत्रकार साथी मिल कर जल्द ही कुछ बेहतर करने का प्रयास करेंगे।






































रायपुर- अनुपम वर्मा कृत सुधाराज फिल्म्स के बैनर तले निर्मित फ़िल्म मोही डारे-2 शुक्रवार 22 अगस्त को रिलीज हो रही है, फ़िल्म में करण खान व शालिनी विश्वकर्मा की जोड़ी मुख्य भूमिका में है साथ ही संजय महानंद, नितेश कॉमेडियन, अलकरहा टुरा झरनेश की तिकड़ी दर्शकों को गुदगुदाएगी। संगीतकार,गीतकार सुनील सोनी के निर्देशन में मिलन स्टूडियो कटक में मोही डारे2 के गानों की रिकार्डिंग हुई है, मोही डारे 2 के गीतों को यूट्यूब में लोगो द्वारा बहुत पसंद किया जा रहा है। अनुपम वर्मा के निर्देशन में 2013 में मोही डारे रिलीज हुई थी जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था, एक दशक बाद अनुपम वर्मा के निर्देशन में मोही डारे2 आ रही है, जिसका इंतजार दर्शकों को लंबे समय से है
Sep 05 2025, 23:32
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
20.9k