झुमरी तिलैया में कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत कथा की शुरुआत, भक्ति और उल्लास में डूबा शहर कलश यात्रा के साथ हुई श्रीमद्भागवत कथा की भव्य शुरुआ
धार्मिक आस्था और भक्ति के रंग में डूबा शहर उस समय आध्यात्मिक माहौल से सराबोर हो गया जब श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ की शुरुआत कलश यात्रा के साथ की गई। यह कलश यात्रा कोडरमा रेलवे स्टेशन स्थित काली मंदिर से कथावाचक आचार्य रामकरण सहल एवं अनुप जोशी, नीलम जोशी यजमान के रूप में शामिल होकर प्रारंभ हुई। शोभायात्रा स्टेशन रोड, झंडा चौक होते हुए कार्यक्रम स्थल श्री अग्रसेन भवन पहुंची। इस दौरान पूरा वातावरण “राधे-राधे” और “गजब मेरे खाटू वाले” जैसे भक्ति गीतों से गूंजता रहा। कलश यात्रा में महिलाओं ने पारंपरिक राजस्थानी, हरियाणवी परिधानों में भाग लिया वहीं श्रद्धालु पुरुष एकरूपता के साथ पीला कुर्ता-पजामा धारण किए हुए थे। भक्ति और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला। दोपहर 3 बजे से प्रारंभ हुई कथा के पहले दिन आचार्य सहल ने कथा महात्म्य के अंतर्गत ज्ञान, वैराग्य और भक्ति का महत्व बताते हुए कहा कि “इस दिव्य भागवत ग्रंथ में ज्ञान है, वैराग्य है और भक्ति भी है। इसमें अनुराग भी है और वैराग्य भी।” उन्होंने गोकर्ण और धुंधकारी की कथा सुनाते हुए समझाया कि जब हमारे भीतर गऊ माता के समान सुनने की आदत होती है तो हम गोकर्ण बन जाते हैं, और जब हमारा आचरण व व्यवहार दूषित होता है तो हम धुंधकारी के समान बन जाते हैं। इस प्रकार पहले दिन की कथा में आचार्य सहल ने भागवत महात्म्य के दिव्य संदेश से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। भागवत में शामिल .पंडित बिकास भट्ट, अरविन्द, भगवान दीन मिश्रा,प्रभुनाथ पाण्डेय, बजरंगी शर्मा, अमरनाथ मिश्रा, नितेश चंद्रवंशी, पूर्व डीआरएम धनबाद के.के.अग्रवाल,लड्डु गोपाल राजगढ़िया, गौपाल शर्मा,कैलाश जोशी, शुशील जोशी,पवन जोशी, महेंद्र जोशी, राधेश्याम जोशी,विजय जोशी, लाला जोशी, मनोज जोशी, नरेन्द्र जोशी, चन्द्रशेखर जोशी,श्रेअंश जोशी, धीरज जोशी,केशव जोशी, ईशान जोशी, प्रवीण जोशी,संजय शर्मा, नरेन्द्र पाल, अरुण मोदी, संजय बनर्जी, पुष्पा जोशी,रीता शर्मा, संगीता शर्मा,किरण जोशी,सरोज जोशी, मंजु जोशी, ललीता शर्मा,रज्जु शर्मा,बेबी शर्मा, सुजाता जोशी, सीमा सहल,सरोज पांडेय, रुक्मणी जोशी,मोनीका शर्मा,,शालिनी शर्मा, नैना जोशी,मुस्कान शर्मा, दिलीप मजुमदार,बिनोद सिन्हा, उपेन्द्र पाण्डेय, राजीव तिवारी,आदि सैकड़ो भक्त शामिल हुए।
सवर्ण एकता मंच कोडरमा की 31अगस्त के बैठक की तैयारी की हुई समीक्षा
सवर्ण एकता मंच कोडरमा की आगामी 31 अगस्त को झुमरी तिलैया में होने वाली बैठक की तैयारी हेतु गुरुवार को झुमरी तिलैया स्थित साहू धर्मशाला में समाज के अग्रजनों की एक समीक्षा बैठक हुई। बैठक में गया कि 31 अगस्त को झुमरी तिलैया स्थित साहू धर्मशाला में सवर्ण एकता मंच की आयोजित बैठक में सवर्ण समाज के प्रबुद्ध जनों को बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जायेगा। बैठक में सवर्ण एकता मंच के सुचारू रूप से चलने की प्रक्रिया, समस्याओं के निदान और एकजुटता बनाए रखने की कोशिश पर विचार किया जायेगा। 31 अगस्त को होने वाली बैठक का समय 10:30 बजे से रखा गया है! समीक्षा बैठक में रामचंद्र सिंह, दीनानाथ पांडेय ,विक्रम सिंह परिमल, नीरज कर्ण, दिनेश सिंह ,विजय सिंह, राजेंद्र सिंह, शिवलाल सिंह, विनय कुमार बेलू, विजय सिंह, दिनेश सिंह, अमर कुमार सिंह, शिवेंद्र सिन्हा सहित अन्य मौजूद थे।
पीपल और आम का बिरवा लगाने नगर से तीस किलोमीटर दूर गोहाल पहुंची पर्यावरण चिंतकों की टीम ऑक्सीजनदायी पीपल लगाना हमारी प्राथमिकता - भारत विकास परिष
हमारा नया भारत हरा-भरा होना ही चाहिए - एक वृक्ष दस पुत्र समाना के अभियान मंत्र के साथ बुधवार की अहले सुबह स्थानीय क्लोरोफिल स्कूल के निदेशक अजय अग्रवाल पर्यावरण टोली के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण करने जयनगर-गोहाल स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान पहुंचे।* पर्यावरण टोली में तिलैया से संपर्क प्रमुख दिलीप सिंह, जयनगर से मुकेश राणा एवं सुनील यादव सहयोग कर रहे थे। राजकीय पॉलिटेक्निक के छात्र-छात्राएं एवं एनसीसी के कैडेट वृक्षारोपण करते हुए काफी उत्साहित दिखे। *दिन भर के कार्यक्रम में* पीपल, आम, अमरूद और गुलमोहर के कुल 32 पौधे राजकीय पॉलिटेक्निक संस्थान के परिसर में लगाए गए जिनमें पांच पौधे पीपल के हैं। *सेमिनार हॉल में छात्र-छात्राओं को एवं एनसीसी के कैडेट्स को संस्थान के शिक्षकों की उपस्थिति में मुकेश राणा, दिलीप सिंह एवं अजय अग्रवाल ने अपने देश का अच्छा नागरिक बनने के लिए, स्वामी विवेकानंद की शिक्षाओं के आलोक में भी प्रेरक संबोधन दिया।* *व्याख्याता एवं एनसीसी ऑफिसर संतोष कुमार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि क्लोरोफिल के निदेशक अपने विद्यालय के नाम के अनुकूल पूरे जिले में हरियाली फैलाने में लगे हुए हैं* और वे अपने साथ गोबर की खाद और माली को भी साथ लेकर चल रहे हैं। व्याख्याता सोहन टोप्पो, कार्यालय सहायक आदित्य भगत, छात्रावास वार्डन रीता शर्मा, केयरटेकर ललिता कुमारी, विक्की यादव, रंजीत कुमार, एनसीसी कैडेट अंडर ऑफिसर पवन तिर्की, सीनियर गर्ल्स कैडेट अनन्या नाथ एवं अन्य छात्र-छात्राओं ने उत्साह पूर्वक वृक्षारोपण अभियान में भाग लिया। भारत विकास परिषद के अध्यक्ष अरुण ओझा ने धन्यवाद करते हुए कहा कि *इस वृक्षारोपण अभियान का सारा खर्च क्लोरोफिल स्कूल ने वहन किया है।* संस्थान के प्राचार्य डॉ. अयोध्या कुमार के प्रति आभार प्रकट करते हुए पर्यावरण संयोजक अजय अग्रवाल ने कहा कि *वृक्षारोपण अभियान में ऑक्सीजनदायी पीपल लगाना हमारी प्राथमिकता है।* वीडियो कॉल पर प्राचार्य डॉक्टर अयोध्या कुमार ने कहा कि भारत विकास परिषद के तत्वावधान में वृक्षारोपण के लिए कार्य कर रहे पर्यावरण टोली के सदस्यों की जितनी भी प्रशंसा की जाए कम है। उन्होंने भारत विकास परिषद के प्रयासों की सफलता के लिए शुभकामनाएं दी।
हजारीबाग जिला में कुजू क्षेत्र के दाडी स्थित होटल आम्रपाली में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि आपकी विकास पार्टी के द्वारा मांडू विधानसभा अंतर्गत हजारीबाग जिला में कुजू क्षेत्र के दाडी स्थित होटल आम्रपाली में कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर आपकी विकास पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा मौजूद रहे। वही कार्यकर्ता सम्मेलन में पार्टी संगठन को मजबूत बनाने की दिशा में चर्चा हुई। इस दौरान भारी संख्यां में ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन सहित अन्य पार्टियों को छोड़कर लोग आपकी विकास पार्टी का दामन थाम लिया है। इस दौरान पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वाले लोगों का केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने माला पहनकर एवं उपहार के तौर पर बैग देकर सम्मान देने का काम किया। वही संबोधन में केंद्रीय अध्यक्ष गुलाम मुस्तफा ने कहा कि लगातार जिस प्रकार से आपकी विकास पार्टी झारखंड के तमाम जिलों में बुनियादी समस्याओं को अपनी आवाज देने के साथ-साथ जनता के समस्याओं का समाधान पल भर में निकलने का कार्य कर रही है। जिसके कारण लगातार लोग आपकी विकास पार्टी की ओर अपना कदम बढ़ाते हुए पार्टी में शामिल होकर पार्टी के लिए समर्पित भाव के साथ कार्य करने की इच्छा जाता रहे हैं। वही लोकहीत में कार्य करने और आवाज उठाने के कारण लोग लगातार आपकी विकास पार्टी से जुड़ने के फलस्वरूप आपकी विकास पार्टी मजबूत होती चली जा रही है। आने वाले लोकसभा विधानसभा में एक मजबूत पार्टी बनकर उभरेगी। आपकी विकास पार्टी का दामन थामने वाले लोगों में मोहम्मद अरबाज हैदर, मोहम्मद अकरम अंसारी, मोहम्मद अल्ताफ राजा, मोहम्मद रयूब अंसारी, अजय करमाली, इमरान अंसारी, सज्जाद अंसारी, गुलबुद्दीन, अब्दुल हफीज, मोहम्मद जावेद आलम, सहित कई अन्य के नाम शामिल है।
रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा दिशा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 31 अगस्त को शिव वाटिका में
रोटरी क्लब कोडरमा के द्वारा दिशा करियर काउंसलिंग प्रोग्राम का आयोजन दिनांक 31 अगस्त को शिव वाटिका में किया जाएगा दिशा करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का काउंसलिंग ऍमबीए श्री मनोज चौधरी कोलकाता करेंगे अपने विश्वसनीय परामर्श के द्वारा भविष्य निर्माण मे 20000 से अधिक छात्रों को उन्होंने अपना मार्ग निर्देशन दिया है परामर्श के रूप में 12 वर्षों से अधिक का अनुभव है पश्चिम बंगाल आकाश इंस्टीट्यूट के हेड के रूप में 7 वर्षों तक काम किया पश्चिम बंगाल बिहार असम आदि प्रदेशों में कई सरकारी संगठनों को अपना परामर्श निर्देशन मनोज चौधरी जी ने दिया कार्यक्रम के परियोजना निदेशक आशीष खेतान ने बताया कि इस कार्यक्रम में 8 से 12 क्लास के बच्चे अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं विशेषज्ञ काउंसलिंग के द्वारा अपने लक्ष्य का निर्धारण कर सकते हैं बच्चे अपने करियर को किस दिशा में ले जाना चाहते हैं पढ़ाई के क्रम में आने वाले परेशानी को किस प्रकार दूर कर सकते हैं आपसी संवाद मार्गदर्शन विशेषज्ञ की सलाह से शिक्षा के क्षेत्र में अपने भविष्य का निर्धारण कर सकते हैं पब्लिक रिलेशन के डायरेक्टर नवीन जैन ने कहा कि कॉलेज के छात्र छात्राएं भी अपने भविष्य के विकल्पों का मूल्यांकन कर सलाह प्राप्त कर सकते हैं अपने भविष्य के लक्ष्य निर्धारण के लिए इस कार्यक्रम का हिस्सा बने मोबाइल नंबर 9334365552 पर संपर्क करके अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं
कोडरमा में बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन कोडरमा में बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन
कोडरमा में बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन कोडरमा में बैंक मित्र फेडरेशन ऑफ़ इंडिया का राष्ट्रीय अधिवेशन  आयोजित किया गया। जहां देश भर से आए हुए बैंक मित्र शामिल हुए। अधिवेशन के माध्यम से बैंक मित्र और बैंक के बीच शामिल किए गए कंपनियों को हटाने और बैंक मित्र के घट रहे कमिशन को फिर से बढ़ाए जाने और एक उचित मानदेय सरकार के द्वारा तय किए जाने को लेकर रणनीति बनाई गई। राष्ट्रीय महाधिवेशन में देश के कोने-कोने से बैंक मित्र शामिल हुए और अपनी मांगो को लेकर आवाज बुलंद की। दो सत्रों में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में पहले सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कोडरमा विधायक डॉ नीरा यादव शामिल हुई। अधिवेशन में मंच के माध्यम से बैंक मित्रों ने बताया कि वे लोग वित्तीय समावेशन में भूमिका निभा रहे हैं और केंद्र में मोदी सरकार के आने के बाद उन लोगों ने जन धन योजना के तहत घर-घर जाकर देश के हर एक व्यक्ति का बैंक खाता खोलने के सपने को साकार किया था शुरुआती दिनों में उनके लिए उचित मानदेय तय किया गया था और उन्हें कमीशन भी अच्छा मिल रहा था लेकिन वर्तमान समय में उनके द्वारा लोगों को 45 अलग-अलग प्रकार की सुविधा दी जा रही है और घर-घर तक लोगों को बैंकिंग सुविधा भी प्रदान किया जा रहा है, लेकिन सुविधाएं बढ़ाने के साथ उनका कमीशन कम हो रहा है। जिससे देश भर में बैंक मित्रों की संख्या भी घट रही है। महाधिवेशन में बैंक मित्र फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुमार गुप्ता और संगठन मंत्री सह प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार बरनवाल समेत अन्य पदाधिकारी भी शामिल हुए। विधायक डॉ नीरा यादव ने बैंक मित्रों की समस्याओं को जायज बताते हुए, उनकी मांगो का समर्थन किया। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बैंक मित्रों ने बिचौलिया वाद को खत्म कर लोगों तक सरकार द्वारा भेजे थे प्रतिशत लाभ को पहुंचने में अहम भूमिका निभाई है और आज भी निभाते आ रहे हैं। वही संगठन मंत्री अजय कुमार बरनवाल ने कहा कि गांव गांव और घर-घर तक बैंकिंग सुविधा का लाभ वर्षों से लोगों को देते आ रहे हैं, लेकिन महंगाई बढ़ने के साथ उनका कमीशन घट रहा है, लेकिन अब उनकी समस्याओं को लेकर सरकार को रणनीति बनानी होगी, नहीं तो आने वाले समय में उनका आंदोलन और धारदार होगा।
दरबार अनोखा, मेरी दादी अनोखी झुंझुनू वाली की हर बात अनोखी भादी अमावस्या महोत्सव के तहत मंदिरों व घरों में आज होगी
दरबार अनोखा, मेरी दादी अनोखी झुंझुनू वाली की हर बात अनोखी, जब भी आता हूँ दरबार मे इनके मै खो जाता हूँ श्रृंगार इनके...... किसने सजाया मैया तुझको बड़ी प्यारी लागे...., कीर्तन कि है रात दादी आज थाने आनो है...दिवाने है दादी हम दादी के हम तो मतवाले है सुनो जी हम तो दादी वाले है जैसे मधुर भजनों से शुक्रवार की देर शाम श्री राणी सती दादी मंदिर का आंगन गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने भक्ति रस में डूबकर दादी जी की महिमा का गुणगान किया। आकर्षक श्रृंगार, सवामणी का भोग, दीप ज्योति और भजनों की अनूठी संध्या ने वातावरण को आध्यात्मिक बना दिया।महोत्सव समिति के तत्वावधान में भादी अमावस्या महोत्सव के चार दिवसीय कार्यक्रम के तीसरे दिन मंदिर प्रांगण में देर शाम से ज्योति के साथ भजनों का आरंभ हुआ। दादी जी का अलौकिक श्रृंगार कर सवामणी प्रसाद चढ़ाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत पूजा-अर्चना से हुई, जिसे आचार्य अनिल मिश्रा ने संपन्न कराया। यजमान के रूप मे संध्या- संजय खे़मानी उपस्थित थे.।कोलकाता से आई भजन गायिका प्रियंका सोनकर ने दादी जी पर आधारित भजन प्रस्तुत कर भक्तों को भक्ति के सागर में गोता लगवाया। मंदिर परिसर को आकर्षक प्रकाश सज्जा से आलोकित किया गया। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी किया जा रहा है।शनिवार सुबह 4 बजे मंगला आरती, धोक पूजन और पाटा पूजन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत होगी। इसके बाद खीर–पूड़ा का प्रसाद वितरित किया जाएगा। झुमरी तिलैया, कोडरमा, डोमचांच के साथ-साथ राजस्थानी समाज के घरों में भी पूजा-अर्चना और मंगल पाठ का आयोजन किया जाएगा। देर शाम मंदिर परिसर में भक्ति कार्यक्रम व विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा नृत्य-नाटिका का आयोजन होगा जिसे जिसका संचालन प्रेरणा शाखा के द्वारा संचालित किया जाएगा। समापन महाआरती विजय उपाध्याय के द्वारा कराया जाएगा।इधर शुक्रवार देर शाम श्री राम-जानकी अपार्टमेंट में विनोद बजाज के निवास स्थल पर दादी जी का श्रृंगार कर भक्ति जागरण की शुरुआत हुई। कोलकाता की जय शर्मा व स्थानीय भजन गायक मंडली ने देवी-देवताओं पर आधारित भजन प्रस्तुत कर श्रद्धालुओं को झूमने पर विवश कर दिया।
डीवीसी केटीपीएस के सीएचपी सम्मेलन कक्ष में एक ईआरपी एसएपी अंतिम उपयोगकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित
डीवीसी केटीपीएस में ईआरपी एसएपी अंतिम उपयोगकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम 18 से 22 अगस्त 2025 तक डीवीसी केटीपीएस के सीएचपी सम्मेलन कक्ष में एक ईआरपी एसएपी अंतिम उपयोगकर्ता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन 18अगस्त 2025 को मनोज कुमार ठाकुर, मुख्य महाप्रबंधक एवं प्रमुख कार्यकारी अधिकारी, डीवीसी केटीपीएस द्वारा किया गया। केटीपीएस के कुल 30 वरिष्ठ अधिकारियों और अधिकारियों ने इन सत्रों में सक्रिय रूप से भाग लिया। प्रशिक्षण का प्रदर्शन श्री ऋतंकर दास, एसएपी विश्लेषक, डेलॉइट और श्री अमित कुमार महतो, एसएपी वरिष्ठ सलाहकार, डेलॉइट द्वारा किया गया। प्रशिक्षण के दौरान निम्नलिखित विषयों पर बहुमूल्य जानकारी प्रदान की गई: एसएपी एस/4एचएएनए पीएम/ईएएम निवारक रखरखाव लॉग कैप्चर करें टीईसीओ (तकनीकी पूर्णता) ये सत्र अत्यधिक संवादात्मक थे और प्रतिभागियों की एसएपी-आधारित रखरखाव और संचालन की समझ को बढ़ाया। कार्यक्रम का कुशल समन्वयन श्री अंशु कुमार सिन्हा, प्रबंधक (आईटी) द्वारा किया गया। यह प्रशिक्षण उन्नत ईआरपी समाधानों के माध्यम से वित्त, आपूर्ति श्रृंखला, मानव संसाधन और अन्य कार्यात्मक क्षेत्रों में संगठनात्मक व्यवसाय प्रबंधन को सुदृढ़ करने के लिए डीवीसी की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।
पहली से 12वीं तक के विद्यार्थियों की सितंबर में होगी अर्द्धवार्षिक परीक्षा
कोरोना महामारी के बाद सरकारी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षा फिर से शुरू होगी। झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (जेसीईआरटी) ने पहली से 12वीं तक की परीक्षा सितंबर में कराने की घोषणा की है। हालांकि, आठवीं कक्षा के लिए प्रश्नपत्र झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) उपलब्ध कराएगा। कोरोना काल में स्कूल स्तर पर परीक्षाएं आयोजित की जाती थीं, जहां प्रश्नपत्र व्हाट्सएप के जरिए भेजे जाते थे। इसबार विद्यार्थियों को विभागीय स्तर से प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए जेसीईआरटी ने सभी जिलों से स्कूलवार और क्लासवार बच्चों की संख्या मांगी है। ई-विधावाहिनी पोर्टल पर यह संख्या अपलोड कराई जा रही है, ताकि उसी आधार पर छपाई कर जिला स्तर पर प्रश्नपत्र और उत्तर पुस्तिका भेजी जा सके। शैक्षणिक कैलेंडर 2025-26 के अनुसार, अर्द्धवार्षिक परीक्षा 8 से 13 सितंबर तक होगी। टाइम टेबल जल्द जारी किया जाएगा। नए सत्र की शुरुआत अप्रैल 2025 से ही सामान्य रूप से हुई है। अब से समय पर अर्द्धवार्षिक और वार्षिक परीक्षाएं आयोजित होंगी, जिससे शैक्षणिक सत्र पहले की तरह नियमित रहेगा।
डीवीसी केटीपीएस में सीपीआर प्रशिक्षण सत्र
सैनिक भवन, सीआईएसएफ परिसर, डीवीसी केटीपीएस में कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) पर एक प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। कार्यक्रम में सीपीआर की विशेषताओं, हृदय संबंधी आपात स्थितियों की पहचान, संबंधित गतिविधियों और परिचालन प्रक्रियाओं पर ध्यान केंद्रित किया गया। सत्र का संचालन केटीपीएस के वरिष्ठ प्रबंधक स्वास्थ्य सेवा डॉ. परमवीर कुमार ने किया, जिन्होंने अपनी मेडिकल टीम शिल्पी हलदर और रूपेश कुमार के साथ मिलकर जीवन रक्षक तकनीक का सक्रिय रूप से प्रदर्शन और व्याख्या किया। कार्यक्रम का समन्वयन सीआईएसएफ केटीपीएस के निरीक्षक सरोज शाह द्वारा अच्छी तरह से किया गया तथा इसमें सीआईएसएफ कार्मिकों और स्टाफ सदस्यों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखी गई। प्रशिक्षण में हृदय संबंधी आपात स्थितियों के दौरान जीवन बचाने में सीपीआर के माध्यम से समय पर हस्तक्षेप के महत्व पर प्रकाश डाला गया तथा ऐसी गंभीर स्थितियों से प्रभावी ढंग से निपटने के लिए प्रतिभागियों के बीच जागरूकता बढ़ाई गई।