पौधे हमारे जीवन का आधार हैं: संजय सिंह
सुल्तानपुर। राणा प्रताप पी.जी. कॉलेज परिसर में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण एवं हरित परिसर अभियान के तहत रूद्राक्ष का पौधा रोपण किया गया। इस कार्यक्रम में कॉलेज के अध्यक्ष संजय सिंह एडवोकेट ने रूद्राक्ष का पौधा लगाते हुए इसके महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि पौधे हमारे जीवन का आधार हैं और रूद्राक्ष न केवल धार्मिक दृष्टि से बल्कि औषधीय एवं पर्यावरणीय दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी माना जाता है।अध्यक्ष संजय सिंह ने विद्यार्थियों से भी अपील की कि वे एक-एक पौधा लगाकर उसकी देखभाल करें, तभी पौधारोपण का वास्तविक उद्देश्य पूरा होगा। इस तरह का प्रयास न केवल पर्यावरण को संरक्षित करेगा, बल्कि आने वाली पीढ़ियों के लिए भी स्वच्छ और हरित वातावरण उपलब्ध कराएगा। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रबंधक बालचंद्र सिंह, प्राचार्य प्रो. डी.के. त्रिपाठी सहित कॉलेज परिवार के अन्य शिक्षक एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। सभी ने पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेकर पर्यावरण संतुलन बनाए रखने और हरित परिसर निर्माण का संकल्प लिया।
*इतिहास किसी भी समाज और राष्ट्र की आत्मा है- प्रो शैलेन्द्र प्रताप सिंह*
सुलतानपुर,इतिहास संकलन समिति काशी प्रांत के विचार गोष्ठी का आयोजन राणा प्रताप स्नातकोत्तर महाविद्यालय सुलतानपुर के प्राचीन इतिहास विभाग में सम्पन्न हुआ। यह कार्यक्रम बाबा आप्टे साहब की स्मृति में आयोजित किया गया ।24 अगस्त 2025 से 31 अगस्त 2025 के बीच मनाया जाने वाला यह विचार गोष्ठी समर्पण दिवस के रूप में नामित किया गया। बाबा आमटे के चित्र पर पुष्प अर्चन करते हुए महाविद्यालय के प्राचीन इतिहास विभाग के अध्यक्ष एवं इतिहास संकलन समिति के अध्यक्ष प्रोफेसर शैलेंद्र प्रताप सिंह जी ने कहा कि इतिहास किसी भी समाज और राष्ट्र की आत्मा है । भारत का इतिहास लंबे समय तक औपनिवेश दृष्टिकोण से प्रभावित रहा। अंग्रेजी इतिहासकारों ने भारत के अतीत को इस प्रकार प्रस्तुत किया कि वह यूरोपीय शासन की विशेषता और भारतीय समाज के कमजोरी को सिद्ध कर सके । इस प्रकार इतिहास लेखन भारतीय जनता की वास्तविक उपलब्धियां को दबाने और उन्हें आत्मत गौरव से वंचित करने का साधन बना किंतु अवसर आ गया है कि हम सभी लोग इस बिंदु पर विचार करते हुए इतिहास के पुनरलेखन की तरफ और एक नए भारत के निर्माण में अपना योगदान दे। डॉ विनय कुमार विश्वकर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इतिहास लेखन के प्राच्यवादी दृष्टिकोण साम्राज्यवादी दृष्टिकोण व विभाजनकारी देश का उल्लेख किया गया है।यूरोपीय इतिहासकार ने भारत में अपनी सत्ता को मजबूत करने के लिए इतिहास को एक उपकरण के रूप में उपयोग किया। डॉ प्रभात कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि इतिहास का पुनर्लेखन कोई मिथक गढ़ने की प्रक्रिया नहीं हैं बल्कि नए साक्ष्यों और वस्तुनिष्ठ दृष्टिकोण के आधार पर अतीत का पुनर्मूल्यांकन करना है। यह राष्ट्रनिर्माण और सांस्कृतिक चेतना दोनों के लिए अनिवार्य है। धन्यवाद ज्ञापित करते हुए डॉ शिव भोले मिश्रा ने भी अपने विचार रखें।
*लखनऊ में नगर विकास/उर्जा मंत्री श्री ऐ के शर्मा से कादीपुर विधायक राजेश गौतम ने मुलाक़ात,सूरापुर पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि बढ़ाने कि मांग की*
आज लखनऊ में नगर विकास/उर्जा मंत्री श्री ऐ के शर्मा से मुलाकात कर विधानसभा क्षेत्र कादीपुर के करौंदी कलां व तवक्कलपुर नगरा सूरापुर के पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने पर मंत्री जी को पुष्प गुच्छ भेंट कर क्षेत्रवासियों के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित किया।
पावर स्टेशन कि कुल बजट 4.15 करोड़ रुपए है। मा0 मंत्री जी ने अतिशीघ्र कार्य प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। पावर स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से क्षेत्रवासियों को बिजली की समस्या से मिलेगी निजात।

#भाजपा_कादीपुर #विधानसभा_क्षेत्र_कादीपुर_191 #विकसित_कादीपुर #पावर_स्टेशन_क्षमता_वृद्धि #करौंदी_कलां_पावर_स्टेशन #तवक्कलपुर_नगरा_सूरापुर_पावर_स्टेशन _________________........
राजेश गौतम विधायक - 191 विधानसभा कादीपुर - सुल्तानपुर राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अनुसूचित मोर्चा ______________________
*पशु सहायक की बड़ी लापरवाही,दो बछड़ों की ली जान,दी दवा की गलत डोज*
सुल्तानपुर जिले के कोतवाली लम्भुआ
थाना क्षेत्र के स्थानीय पशु चिकित्सालय में तैनात पशु सहायक ने पशुपालक के बछड़ों को कीड़े मारने की दवा अधिक मात्रा में दे दी। जिससे पहले ही खुराक में दो बछड़े तड़पने लगे। बीते रविवार को एक बछड़े ने तोड़ा दम,तो वही सोमवार को दूसरे बछड़े ने अपना दम तोड़ दिया। पशुपालक उन्हें बचाने के लिए पशु अस्पताल ले गए,लेकिन उनकी जान नहीं बचा पाऐ। सर्वोदय नगर निवासी द्वारिका प्रसाद अग्रहरि के पास कई गोवंश हैं। उनके यहां मौजूद दो गायों ने 45 व 28 दिन पहले बछड़ों को जन्म दिया था। बीते शनिवार को द्वारिका प्रसाद अग्रहरि ने स्थानीय पशु चिकित्सालय पहुंच कर कीड़े मारने की दवा मांगी। इसपर पशु सहायक श्री सिंह ने उन्हें दवा दी। उन्होंने बछड़ों के लिए बड़े मवेशियों को दी जाने वाली खुराक पिलाने को बताई।  शनिवार की शाम द्वारिका ने दोनों बछड़ों को दवा पिलाई,तो उनकी हालत बिगड़ गई,और रविवार को एक बछड़े को लेकर वे पशु चिकित्सालय पहुंचे,तो वहां कोई नहीं मिला,जहां उसने रविवार को दम तोड़ दिया। सोमवार को सुबह से ही दूसरे बछड़े की हालत बिगड़ी,तो उसे भी लेकर पशु चिकित्सालय पहुंचे। लेकिन इलाज के बावजूद उसे बचाया नहीं जा सका।
*यूरिया के लिए किसानों की लगी लम्बी कतार,बरसात में भी करते रहे अपने नंबर का इंतजार,पुलिस ने संभाली कमान*
सुलतानपुर,बल्दीराय तहसील क्षेत्र में यूरिया की कमी को देखते हुए किसानों में भारी मायूसी थी,इसी बीच क्षेत्र के साधन सहकारी समितियों पर यूरिया की आपूर्ति हो जाने की खबर मिलते ही क्षेत्र के किसानों का हुजूम उमड़ पड़ा, देखते ही देखते सुबह से समितियों पर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। कुछ लाइन में तो कुछ बिना लाइन के यूरिया लेने की होड़ शुरू हो गई। पानी की बरसात में भी किसानों ने हिम्मत नहीं हारी,धक्का मुक्की चलती रही। लेकिन किसान डटे रहे। जब वही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाला,तो वही बेकाबू भीड़ थमती नजर आई नहीं आ रही थी। वहीं उप जिलाधिकारी प्रवीण कुमार के साथ साधन सहकारी समिति के एडी सीओ भी मौके पहुँच कर का जायजा लिया। किसान आंशिक रूप से खाद पाकर ही अपने घर वापस लौटे। किसान अपने अपने खेतों में खाद छिड़कने की तैयारी में भागते नजर आए। साधन सहकारी समिति देहली में तहसील प्रशासन की तरफ से राजेंद्र लेखपाल तथा ऐंजर साधन सहकारी समिति में संदीप लेखपाल को पर्यवेक्षक के रूप में लगाया गया था।तहसील क्षेत्र में बाटने वाली सभी समितियों पर लंबी कतारें लगी रही।लाइनों में भीगते रहे किसान।....... साधन सहकारी समिति नेवादा में बड़ी संख्या में किसान भीगते नजर आए। फिर भी एक-एक बोरी से ही किसानों को इस भीड़ से संतोष करना पड़ा। साधन समिति के सचिवों से बात की गई तो उन्होंने बताया की एक-एक बोरी दे कर सभी किसानों को संतुष्ट किया गया। शेष आपूर्ति में बचे किसानों को प्रयाप्त मात्रा में खाद दिए जाने का आश्वासन दिया। किसी भी किसान को खाद के लिए भटकना नहीं पड़ेगा। खाद पर्याप्त मात्रा में अब उपलब्ध है। अन्नदाता किसानों की मानें तो इतनी खाद ऊंट के मुंह में जीरा है। लेकिन क्या करें,कहते है भागो भूत,लगोटी ही सही।तहसील बल्दीराय,अरवल बाजार, बौरहवा,देहली बाजार यूरिया वितरण का निरीक्षण एंव कार्यवाही की गई। इस मौके पर दूरदराज से आए हुए किसानों को एक-एक बोरी देकर सब किसानों को संतुष्ट किया गया है।
*पुलिस की पत्नी ने एसपी ऑफिस के सामने किया हंगामा*
रिपोर्ट:लालजी सुल्तानपुर में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला दुधमुंही बच्ची को लेकर एसपी ऑफिस के सामने सड़क पर बैठ गई और हंगामा करने लगी। आरोप है कि विवाह के बाद आरोपी सिपाही दूसरी महिला के साथ रह रहा है,इस बात की जानकारी लगते ही महिला पहुंची एसपी ऑफिस और हंगामा करने लगी। इसकी जानकारी लगते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। आनन फानन में महिला पुलिस बुलाया गया,फिर उसे भिजवाया गया,वही पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है। दरअसल बल्दीराय थाना क्षेत्र के बल्लीपुर में अभिषेक यादव नाम के सिपाही की तैनाती है। इसकी पति मायके में अपने दुधमुंही बच्ची के साथ रहती है। अचानक आज अभिषेक यादव की पत्नी पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने सड़क पर बैठ गई और हंगामा करने लगी। एसपी ऑफिस के सामने हंगामे की खबर जंगल में आग की तरह फैल गई। आनन फानन में महिला पुलिसकर्मी उसे जबरन उठाकर पुलिस के आलाधिकारियों के पास ले गई। लेकिन वहां से असंतुष्ट महिला बाहर निकली और परिसर में ही बच्ची सड़क पर लिटाकर नीम के पेड़ के पास पहुंची और अपने दुपट्टे से फंदा बनाने लगी। ऐसा करते देख महिला पुलिस कर्मियों ने उसे पकड़ लिया। आनन फानन महिला थानाध्यक्ष को बुलाया और उसे अपने साथ ले गई। बताया जा रहा है कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है। फिलहाल पुलिस के आलाधिकारी मामले में बोलने से कन्नी काट रहे हैं।
*यूरिया की रैक पहुंची सुल्तानपुर,अब किसानों को मिलेगी बड़ी राहत,नहीं होंगी कोई परेशानी*
रिपोर्ट:लालजी सुल्तानपुर,यूरिया की किल्लत झेल रहे अब किसानों के लिए बड़ी खुशखबरी है। सुल्तानपुर रेलवे की गुड्स साइडिंग लोको कॉलोनी पर इंडोरमा कंपनी की 18,000 क्विंटल यूरिया की रैक जिले में पहुंच गई है। वही अधिकारियों की मौजूदगी में खाद को ट्रकों पर लोड कराते हुए साधन सहकारी समितियों और निजी उर्वरक विक्रेताओं के दुकानों पर सीधे भेजा जा रहा है। आज सोमवार से समितियों से खाद का वितरण किया जाएगा। जिले में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए प्रशासन अलर्ट हो गया है। डीएम कुमार हर्ष के निर्देश पर एडीएम (एफआर) एस.सुधाकरन व जिला कृषि अधिकारी सदानंद चौधरी ने लोको रेलवे की गुड्स साइडिंग पर पहुंचकर खाद की रैक का किया निरीक्षण। इसके बाद पयागीपुर चौराहा स्थित पीसीएफ गोदाम पहुंचाया गया। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने स्टॉक रजिस्टर का मिलान कर खाद की सप्लाई और उपलब्धता का पूरा लेखा-जोखा का मिलान कराया। सुल्तानपुर जिला कृषि अधिकारी श्री चौधरी ने बताया कि इंडोरमा कंपनी की एक रैक यूरिया 18,000 क्विंटल आ गई है। इसमें से 9,100 क्विंटल 69 साधन सहकारी समितियों और 8,900 क्विंटल यूरिया 107 निजी विक्रेताओं के दुकानों तक भेजी जा रही है। दो दिन में इफको कंपनी की एक रैक यूरिया और आने वाली है। अब खाद के लिए किसानों को परेशानी नहीं उठानी पड़ेगी। कृषि विभाग ने इन समस्याओं से निपटने के लिए जारी किया हेल्पलाइन नंबर। कृषि विभाग की ओर से उर्वरक की समस्या के लिए दो हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। किसान 9473702495 व 6388975658 नंबर पर अपनी शिकायत दर्ज कराकर तत्काल समाधान प्राप्त कर सकते हैं। किसानों की ओर से की गई शिकायत का तत्काल निस्तारण कराया जाएगा।
*यूपी के लाल और प्रदेश के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला पहुंचे लखनऊ हुआ जोरदार स्वागत,कई कार्यक्रमों होंगें शामिल*
लखनऊ निवासी यूपी के लाल और प्रदेश के पहले अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला लखनऊ पहुंचे यूपी के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया लखनऊ में शुभांशु का रोड शो चल रहा है,जनता कर रही है भव्य स्वागत आज कई कार्यक्रमों में..

*राशन का ई-केवाईसी अब नौ दिनों में करानी होगी पूरी*
रिपोर्ट : लालजी जनपद सुल्तानपुर में सितंबर माह का राशन अब वितरण यूनिट के आधार पर किया जाएगा। सरकारी राशन कार्ड धारकों को दूकानों पर 31 अगस्त तक ई-केवाईसी कराने वाले कि यूनिट की गणना एक सितंबर को की जाएगी। अंत्योदय के लाभार्थियों के राशन में कोई कटौती नहीं की जाएगी। हालांकि कार्डधारकों को बची हुई यूनिट का ई-केवाईसी कराना अनिवार्य होगा। जिले में लगभग उन्नीस लाख लोगों को राशन वितरित किया जा रहा है। इसमें पंद्रह लाख से अधिक लोगों की ई-केवाईसी हो चुकी है। करीब साढ़े तीन लाख लोगों की ई-केवाईसी अभी तक लंबित है। सूत्रों कि माने तो इसमें अधिकांश लोग बाहर रह रहे हैं। इसकी वजह से उनकी केवाईसी नहीं हो सकी है। विभागीय अधिकारियों को ऐसे लोगों द्वारा जानकारी दी गई है,लेकिन उनके नाम नहीं कट सके हैं। इसमें अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बनी है। शासन ने 31 अगस्त तक राशन कार्ड में दर्ज प्रत्येक सदस्यों की ईकेवाईसी प्रक्रिया पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं। इसके बाद प्रत्येक यूनिट का सत्यापन किया जाएगा। जिला पूर्ति अधिकारी जीवेश कुमार मौर्य ने बताया कि कुछ राशन की दुकानों पर ई-केवाईसी का कार्य शुरू कराया गया है। एक साथ मिलेगा दो माह का राशन सितंबर के राशन को वितरित करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त भूपेंद्र एस चौधरी ने सभी जिला पूर्ति अधिकारियों को सितंबर माह में ही अक्तूबर का राशन वितरण का निर्देश दिया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने इसकी पुष्टि की है।
*मुख्य विकासाधिकारी अंकुर कौशिक की बड़ी पहल,अब लगेगी विकास भवन में लिफ्ट,दिव्यांगों एवं बुजुर्ग लोगों को मिलेगी बड़ी राहत*
रिपोर्ट : लालजी सुल्तानपुर जनपद के विकास भवन में अब दिव्यांगों और कर्मचारियों को बड़ी सुविधा मिलने वाली है। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक की पहल पर शासन ने लगभग एक करोड़ अठ्ठासी लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया है। इस धनराशि से विकास भवन में लिफ्ट लगाई जाएगी। जिससे दिव्यांगजनों व बुजुगों तथा विभागिये कर्मचारियों को ऊपर आने जाने में किसी प्रकार की असुविधा नही होंगी। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने जनपद का कार्यभार संभालने के बाद से विकास भवन को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैश करने की दिशा में ही लगातार प्रयास किया है। श्री कौशिक ने शासन को पत्र लिखकर लिफ्ट लगाने की मांग की थी,जिस पर अब उन्होंने सज्ञान में लिया है। वही जिला विकास अधिकारी ने शनिवार को विकास भवन एवं परिसर का निरीक्षण कर लिफ्ट के लिए स्थान चिन्हित किया। इस दौरान ग्रामीण अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता ऋषभ पटेल और नाजिर मनोज मौजूद रहे। जिला विकास अधिकारी ने बताया कि लिफ्ट का काम जल्द ही शुरू किया जाएगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है। शौचालयों का भी होगा कायाकल्प,निरीक्षण के दौरान यह भी सुनिश्चित किया गया है कि विकास भवन में लंबे समय से खराब पड़े शौचालयों का भी उच्च स्तरीय मरम्मत कराई जाएगी। इन्हें हाईटेक बनाया जाएगा। प्रतिदिन सफाई कर्मियों की तैनाती कर इन्हें साफ-सुथरा रखा जाएगा। इससे महिला व पुरुष को सुविधा मिलेगी। मुख्य विकास अधिकारी अंकुर कौशिक ने कहा कि “दिव्यांग विभाग" की ओर से प्राप्त बजट से लिफ्ट का काम जल्द ही शुरुआत कराया जाएगा। जिसकी देखरेख जिला विकास अधिकारी करेंगे। हमारा लक्ष्य है कि विकास भवन को हर तरीके से आधुनिक और सुविधाजनक बनाया जाए,ताकि आने-जाने वाले फरियादियों के साथ साथ अधिकारीयों एवं कर्मचारियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो।